10+ तरीके फ्रिज कभी ख़राब नहीं होगा?
फ्रिज की सुरक्षा कैसे करें?
फ्रिज की सुरक्षा कैसे करें?आज घर घर में फ्रिज मौजूद है क्यूंकि इसके बिना रह पाना आज के दौर में नामुमकिन सा लगता है घर के खाने पीने के सामानो के साथ हम कई प्रकार की वस्तुओ को भी स्टोर कर सकते है|
जिससे वे लम्बे समय बची रहती है फ्रिज बिजली से चलता है और मैकेनिकल सिद्धांत पर कार्य करता है|इसलिए इसमें प्रॉब्लम आना आम बात है अगर बात करें छोटे फ्रिज में कम समस्या आती है इसका सिस्टम सरल होता है|
जबकि फ्रॉस्ट फ्री और साइड बाई साइड में ज़्यादा आती है धन भी मरम्मत में ज़्यादा खर्च होता है|इसके साथ सभी फ्रिजो की देखभाल काफ़ी ज़रूरी होता है जिससे वे बिना रुके चलता रहे लेकिन कुछ समस्या को हम रोक नहीं सकते है|
फ्रिज में कूलिंग की समस्या भी आती है ज़्यादातर इसके अलावा कंप्रेसर से जुडी समस्याएं भी आती है आज के इस आर्टिकल में हम आपको फ्रिज की सुरक्षा कैसे करें और आपको कौन कौन से उपाय कर सकते है फ्रिज की सुरक्षा हेतु जिससे वे ख़राब ना हो|कई और सवालों को की जानेगे जो अक्सर आपके मन में होते है आप पूछ नहीं पाते चलिए जानते है|
1- फ्रिज को उचित वोल्टेज पर ही चलाये?
जब हम कई नया या पुराना फ्रिज खरीदकर लाते है तो फ्रिज को सीधे प्लग में लगाकर चालू कर देते है|फ्रिज चल जाता है कूलिंग भी आ जाती है हम जानते है हमारे यहाँ लोड (पावर) का ज़्यादा रहता उतार चढ़ाव होता रहता है|
इस कारण वोल्टेज किसी समय कम ज़्यादा होती रहती है इसके कारण फ्रिज हमारा बार बार ट्रिप करता है हमें पता तब चलता है तब फ्रिज कूलिंग करना बंद कर देता है|
कैसे पहचाने यदि फ्रिज के पीछे कट कट की आवाज़ आती है तो फ्रिज जल्द बंद कर दे कम वोल्टेज के कारण फ्रिज कंप्रेसर में लगा ओवरलोड प्रोटेक्टर बार बार बंद चालू होता है ये कंप्रेसर की वाइंडिंग को बचाने का काम करता है|एक समय के बाद ये ओवरलोड ख़राब हो जाता है|
इसलिए फ्रिज में ऐसी समस्या आये तो आप फ्रिज को बंद कर दे फ्रिज के पीछे कंप्रेसर चलने पर आवाज़ आती है अगर आवाज ना आये तो आप फ्रिज को तुरंत बंद कर दे और एक अच्छे फ्रिज मैकेनिक को बुलाकर चैक करवाये|
2- फ्रिज में गैस चार्जिंग ठीक सही मात्रा में करवाये?
फ्रिज रिपेयर के समय कभी कभी मैकेनिक फ्रिज में गैस चार्ज ज़्यादा या कम कर देता है वैसे फ्रिज में सही मात्रा में गैस डलती है ये गैस के ऊपर निर्भर करता किसी गैस का प्रेशर ज़्यादा होता है किसी का कम|
इस कारण से कंप्रेसर के ऊपर लोड पड़ने लगता है वे गर्म होकर ट्रिप मारने लगता है ज़्यादा गैस चार्ज होने पर सक्शन लाइन में बर्फ आ जाती है और कम होने पर कंडसर कॉइल कम गर्म होती है और फ्रीज़र में कूलिंग कुछ भाग में आती है कुछ में नहीं|
ज़्यादा गैस होने पर आप मैकेनिक से गैस थोड़ी निकलवा ले कम होने पर गैस चार्ज करवाये|ये समस्या होने पर फ्रिज को बंद कर दे जब तक मैकेनिक ना आये क्यूंकि कंप्रेसर गर्म हो जायेगा|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज साइड से गर्म क्यों होती है
3- फ्रिज में कौन सी चीज नहीं रखनी चाहिए?
फ्रिज में कूलिंग अच्छी कूलिंग अगर आप चाहते है तो फ्रिज में गर्म चीज़ो को रखने से बचे कुछ लोग गर्म दूध या अन्य गर्म सामान को स्टोर कर देते है|ऐसा करने से फ्रिज की कूलिंग तो कम हो जाती है बिजली बिल भी बढ़ने लगता है|
इसलिए आप गर्म चीज़ो को रखने से बचे कई बार कंप्रेसर अधिक लोड के कारण भी ख़राब हो जाता है|
4- फ्रिज की साइड गर्म क्यों होती है?
यदि आपके फ्रिज में साइड में गर्म हो रहा है तो आप इसको असामान्य मानने लगते है परन्तु जबकि ये फ्रिज की एक सामान्य घटना है|अगर साइड गर्म रहेगी तो कूलिंग अंदर फ्रिज में आती है साइड ठंडी है तो कूलिंग फ्रिज में नहीं होंगी|
आपको बता दे आज कल के फ्रिजो में कंडसर कॉइल फ्रिज की अंदर बॉडी में लगी आ रही है पुराने फ्रिज में ये फ्रिज के बेक साइड में लगी होती है कंडसर कॉइल का काम वैपर में तरल में बदलना होता है ये नेचुरल हवा से ठंडा होता है|.
कुछ लोग फ्रिज को कवर कर देते है जिससे कंडसर की गर्मी नहीं निकल पाती है इस कारण से कूलिंग कम होने लगती है और कंप्रेसर का लोड बढ़ता है वे बार बार ट्रिप होने लगता है कई दफा ये ख़राब भी हो जाते है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज वारंटी और गारंटी
5- क्या हर रात फ्रिज बंद करना ठीक है?
कुछ लोगो का प्रशन होता है फ्रिज रात में बंद करना ठीक है क्या? तो आज में आपको इसका एक दम सीधा होता दूंगा यदि आपके फ्रिज में खुश भी ख़राब होने वाला सामान स्टोर नहीं रखा है तो आप फ्रिज रात में बंद कर सकते है|
दूसरी बात यदि थोड़ा रखा है तो आप फ्रिज को बिजली बचाने के चककर में बंद ना करें इसके तापमान सैटिंग को 2 नंबर पर सेट कर दे जिससे फ्रिज भी चलता रहे बिजली भी ना खर्च हो|
6- फ्रिज की गैस चार्जिंग के समय कुशल मैकेनिक से ठीक करवाये?
आजकल के फ्रिज में कई प्रकार की ज्वलनशील गैसो को प्रयोग हो रहा है जिसमे R600a और हाइड्रोकार्बन मुख्य है इन गैसो को फ्रिज में गैस डालने से पूर्व अच्छे से इसके सिस्टम को वैक्यूम करना चाहिए जिससे कूलिंग भी हो|
आप इसमें लीकेज टेस्टिंग के दौरान N2 गैस का प्रयोग करें 50 psi या कुछ ज़्यादा रखे 200 psi करने पर फ्रीज़र की पाइपलाइन फट सकती है या फ्रीज़र में ज़्यादा प्रेशर के कारण ख़राब फुल जाता है इसलिए इन कार्यों से बचे वैक्यूम कार्य करें जिससे चोकिंग और कूलिंग की समस्या ना रहे|
आप कंपनी के मैकेनिक से इस कार्य को करवा सकते है क्यूंकि वे बेहतर ट्रेनिंग किये होते है उनको जानकारी पूरी होती है हाँ लोकल में आपकी जान पहचान का है मैकेनिक तो आप करवा सकते है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज चालू नहीं हो रहा है
7- फ्रिज को गारंटी के दौरान कहा से ठीक करवाये?
कुछ लोग फ्रिज ख़राब होने पर जल्दबाज़ी में लोकल मैकेनिक से ठीक करवा लेते है ऐसे में कंपनी की गारंटी बाधित हो जाती है क्यूंकि गारंटी में आप बाहर से करवाते है तो कंपनी गारंटी समाप्त कर देती है||
इसलिए आप गारंटी के समय में कंपनी से संपर्क करें इसके साथ फ्रिज का बिल साथ रखे क्यूंकि बिना बिल के बड़े व छोटे ख़राब पार्ट्स नहीं बदले जा सकते है|
इसलिए हमेशा फ्रिज लाने पर बिल को ईमेल पर भेज दे और प्रिंट निकाल कर रख के इससे आपको ख़राब के समय परेशानी नहीं होंगी|
• गारंटी के समय फ्रिज का बिल साथ रखे क्यूंकि बिल के बिना फ्रिज ठीक नहीं हो पायेगा|
• गारंटी में आप बाहरी लोकल मैकेनिक से ठीक ना करवाये इससे वारंटी ख़राब हो सकती है|
8- स्टेबलाइज़र को फ्रिज के ऊपर ना रखे?
फ्रिज में स्टेबलाइज़र का काम वोल्टेज कम ज़्यादा होने पर फ्रिज को सुरक्षित करना होता है अक्सर इस कारण से कंप्रेसर या रिले ओवरलोड ख़राब हो जाता है|
ज़्यादातर घरों में स्टेबलाइज़र फ्रिज के ऊपर रख दिया जाता है परन्तु ये ठीक नहीं है क्यूंकि स्टेबलाइज़र चलने पर थोड़ा बहुत गर्म होता है जैसा की आप जानते है फ्रिज के ऊपर बहुत सारा सामान रखा होता है और ऊपरी सतह प्लास्टिक की होती है|
स्टेबलाइज़र ख़राब होने पर गर्म होने लगता है ये इतना गर्म हो जाता है जिससे फ्रिज की बॉडी पिघल जाती है और आग लगने का खतरा पैदा हो जाता है आप इसको दीवार पर लगाए ये ठीक है|
कई जगह मैंने इस कारण से फ्रिज जलते हुए देखे है आप भी ऐसा ना करें जिससे आपके फ्रिज में किसी तरह की समस्या ना आये|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज करंट क्यों मारता है
9- फ्रिज कैसे साफ करें?
फ्रिज की साफ सफाई काफ़ी महत्त्व रखती है जिससे वे हमेशा नया बना रहे और लम्बे समय तक कूलिंग करता रहे|
• फ्रिज में कूलिंग अच्छी रहे इसके लिए आप फ्रिज के कंडसर कॉइल को साफ करे|
• फ्रिज के अंदुरुनी और बाहरी भाग को किसी भी केमिकल से साफ ना करें इससे फ्रिज का ओरिजनल पेंट हट जाता है|
• फ्रिज में ड्रेन चोक ना हो इसके ड्रेन पाइप में गुनगुना पानी डाले|
10- फ्रिज को हमेशा सही समय पर डिफ़्रॉस्ट करें?
फ्रिज में कूलिंग सही हो इसके लिए सही समय पर डिफ़्रॉस्ट करें हर 15 दिन में डायरेक्ट कूल फ्रिज में ये मैन्युअल होती है इसमें डिफ़्रॉस्ट बटन को अंदर की तरफ करना पड़ता है इससे कंप्रेसर बंद हो जाता है फ्रिज का तापमान बढ़ने पर ये बटन बाहर आ जाता है|
डायरेक्ट कूल में ज़्यादा बर्फ जमने पर हम बर्फ को हटाने के लिए नुकिली चीज जल्दबाज़ी में प्रयोग करते है इससे फ्रीज़र में छेद हो जाता है गैस सारी निकल जाती है कई बार कंप्रेसर ख़राब हो जाता है इसलिए डिफ़्रॉस्ट करें गलत तरीके का इस्तेमाल ना करें इससे फ्रिज सुरक्षित रहता है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q- फ्रिज में कौन सी चीज़े नहीं रखनी चाहिए?
Ans-फ्रिज में गर्म वस्तुओ को रखने से बचे इससे फ्रिज का तापमान बढ़ जायेगा कंप्रेसर देर तक चलेगा कूलिंग कम हो जाएगी इसलिए आप गर्म सामान को ना रखे|
Q-क्या सर्दी में फ्रिज बंद कर देना चाहिए?
Ans-सर्दी में अक्सर बंद कर देते है फ्रिज ज़रूरत नहीं पडती है आप बंद ना करें फ्रिज का तापमान 2 नंबर पर सेट कर दीजिये इससे फ्रिज में चलता रहेगा और ख़राब भी नहीं होगा|
सर्दियों में फ्रिज बंद करने से कंप्रेसर का आयल इसके पार्ट्स में हम जाता है एक स्लज बना देते है काफ़ी समय बाद चलाने से गैस चॉक हो जाती है क्यूंकि आयल जमा होता है ठंडक कम हो जाती है इस समस्या से बचने के लिए आप फ्रिज को सर्दी में बंद ना करें|
Q- क्या फ्रिज हमेशा ऑन रखना चाहिए?
Ans -जी हाँ इससे फ्रिज में कोई समस्या नहीं बिल्कुल नहीं आती है|
Q-फ्रिज गैस गैस चॉक कैसे होती है?
Ans-फ्रिज को बंद करने पर सर्दी में, नमी आ जाने से, कंप्रेसर ख़राब होने पर, फ़िल्टर या कैपिलरी ट्यूब चॉक होने पर चोकिंग की समस्या आ सकती है|
निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया की फ्रिज की सुरक्षा कैसे करें? फ्रिज में कई समस्याएं आती है सबसे ज़्यादा कूलिंग ना होना होती है, चौकीग, फ्रिज में स्टेबलाइज़र ऊपर टॉप पर नहीं रखना चाहिए, वोल्टेज ठीक होनी चाहिए, गैस ठीक मात्रा में चार्ज हो, फ्रिज साइड से गर्म क्यों होता है? क्या रात में फ्रिज बंद करना ठीक है? गैस चार्जिंग कहा से करवाये,गारंटी में फ्रिज कंपनी से करवाये या लोकल से, आदि कुछ जानकारी को आपको बताया है अगर आपका कोई प्रशन हो कमेंट करें पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment