हवाई जहाज के टायर क्यों नहीं फटते है?
हवाई जहाज के टायर क्यों नहीं फटते है?
हवाई जहाज काफ़ी शक्तिशाली होता है काफ़ी भारी लोड को वहन करके उड़ता है इसके साथ लैंडिंग के समय अपने इतने भार होने पर टायर को फटने नहीं देता है क्यों होता है?
वही हमारे टायर के टायर फटते ही रहते है ऐसा क्यों होता है कौन सा मटेरियल टायर में प्रयोग होता है इन्ही सभी कारणों की बात आज के इस लेख में करने वाले है तो जानते है हवाई जहाज के टायर क्यों फटते है आपको बताते है|
हवाई जहाज के टायर में कौन सी गैस होती है?
जहाज में टायर में जो गैस प्रयोग होती है वे काफ़ी क्वालिटी वाली प्रयोग होती है आपने शायद सुनी होंगी कुछ को नहीं जानकारी होंगी उनको बता देते है|
. इसमें दो तरह की गैस होती है एक नाईट्रोजन गैस जो की एक अक्रिय गैस होती है जो स्वभाव से काफ़ी ठंडी और हल्की होती है|इसके अलावा दबाव को सेहन का गुण भी इसमें होता है और ड्राई होने के कारण टायर में जंग नहीं लगता है जिसके कारण टायर फटने की सम्भावना ना के बराबर हो जाती है|
और दूसरी हिलियम गैस का प्रयोग होता है जो काफ़ी हल्की गैस होती है आपने अक्सर उड़ते गुब्बारे देखे होंगे इसमें भी हिलियम गैस डली होती है|
हवाई जहाज के टायर क्यों नहीं फटते है?
इसके पहियो में एक स्पेशल मटेरियल का प्रयोग होता है सिंथेटिक रबर इस्तेमाल होती है जो इसको काफ़ी मजबूत बना देते है|
कौन से मौसम में हवाई जहाज के टायर फट सकते है?
बारिश का पानी यदि रवे पर होता है तो ये टायर को आसानी से नुक्सान पंहुचा सकता है बारिश में रनवे पर होने या टायर में जाने से टायर फट सकता है|
.
हवाई जहाज की सबसे पुरानी कौन सी है?
मिशलीन कंपनी है जो हवाई जहाज के टायर बनाने में सबसे ऊपर है अच्छी क्वालिटी के टायर को बनाती है इसको इस क्षेत्र में 110 साल हो गयी है इसके अलावा गुडईयर भी बनाती है|
हवाई जहाज के टायर कब फट सकते है?
हवाई जहाज के टायर साधारण कंडीशन में नहीं फटते है किसी आपातकालीन होने पर जैसे हैवी वेट लैंडिंग करवाने पर और पायलट का अचानक से किसी कारण से 3 फ़ीट की ऊंचाई से ज़मीन पर गिरा देने से भी इसके टायर फट सकते है|.
FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q- हवाई जहाज टायर कौन सी कंपनी आगे है?
Ans- मिशलीन टायर को बने 110 हो चुके है ये हवाई जहाज के टायर बनाने में 1 नंबर कंपनी है|
Q- हवाई जहाज के टायर किस मौसम में अधिक ख़राब या फट सकते है?
Ans-बरसात के मौसम में जगह पानी भर जाता है इसके कारण फटने की संभावना बढ़ जाती है|
Q- कौन सी गैस भरी जाती है इनके टायर में?
Ans-हिलियम
निष्कर्ष -Conclusion
इस लेख में आपको बताया हवाई जहाज के टायर क्यों नहीं फटते है? बरसात के मौसम में टायर को बार बार जहाज से बदला जाता है एक टायर की कीमत लगभग 1500 $ होती है इसके अलावा 4 टायर के अलावा बड़े प्लेन में 16 टायर भी लगे होते है|अगर आपका प्रशन हो तो कमेंट करें और अच्छा लगा हो तो शेयर करें|
आपका... मित्र
Post a Comment