जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें|जीवन में आगे बढ़ने के नियम||Best rules of life in hindi|
जीवन में सफलता के लिए क्या करें|Best rules of life in Hindi|सफल जीवन के नियम?
जीवन मे सफलता कैसे प्राप्त करें?आज हर इंसान पैसे को कमाने के लिए एक दूसरे से होड़ लगाए हुए है वे अपना जीवन अच्छे से जीना चाहता है वे चाहता है उसके पास हर वो सामान हो जो अन्य के पास है क्या ये सब चीज़ो को आप सफलता की संज्ञा कहते है|
कुछ लोगो को सफलता का अर्थ ठीक से मालूम नहीं होता है अगर देखे तो सफलता का मायने पैसा ही कमाना होता है चाहे स्टूडेंट हो या कोई व्यक्ति जो जॉब कर रहा है प्राइवेट, वे अपनी लाइफ में संघर्ष का जीवन बिता रहा है|
एक एसी लाइफ नहीं जी पा रहा है जो उसे जीनी चाहिए|अगर आप कुछ बातो को सीख लेगे तो आप सफलता के शिखर तक ज़रूर पहुचेगे|
आज के समय में व्यक्ति की सोच बदलती जा रही वे चाहता है रिटायरमेंट से पहले वे इतना सक्षम हो जाए कि आने वाले 20 साल तक घर बैठे कार्य कर सके इससे उसके पास धन का भी अभाव नहीं रहेगा ओर शारीरिक रूप से भी कार्य करते हुए बीमारी मुक्त रहेगा|
आज हम सफलता के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर करेंगे अगर आपने इसको सीख लिया तो सफलता आपके कदम चूमेगी इन बातो को अच्छे से जानना|
1)- आप सुबह का रूटीन एक दिन पूर्व करें?
सफल इंसान जो भी हुए है या जो आने वाले समय में होने वाले है वे एक दिन पूर्व ही अपने कार्यों को करने की समय सारणी बना लेते है कौन सा कार्य कब करना है इससे टाइम मैनेजमेंट अच्छा होता है आप एक दिन में काफ़ी कार्यों को पूरा कर सकते है|
वही अगले दिन की दिनचर्या कुछ लोग नहीं बनाते है वे सुबह उठकर यही सोचते रहते है कौन सा काम पहले करू ना करू इन मनोस्थिति में फसकर हताश होकर कार्यों को बेहतर ढंग से नहीं कर पाता है|अगर आपको एक सफल इंसान बनना है तो टाइम मैनेजमेंट को अपनाये एक दिन पूर्व ही कार्यों को करने की सूची तैयार करें आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पायेगा आप खुद भी नहीं|
2)-सुबह जल्दी उठने का प्रयास करें?
हर वो शख्श आज कामयाब हुआ है या हो रहा है उसके पीछे सुबह जल्दी उठना ही होगा हम बचपन से अपने माता पिता से सुनते आये है कि सुबह जल्दी उठना बेटा, पढ़ाई करना आदि बातो को सुना है लेकिन अपनाया नहीं है|
सुबह जल्दी उठने को बोलने का कारण है क्यूंकि सुबह हमारा दिमाग़ काफ़ी ऊर्जावान होता है शरीर पूरी तरह से रेस्टफ्री होता है इस कारण से हम अपने कार्यों को अच्छे ढंग से कर पाते है इसलिए आप भी जल्दी ऊठे इसके आलावा एक ज़रूर बात जल्दी उठने वाले इंसान को पूरे दिन में ज़्यादा समय मिल जाता है जो देर तक सोने वाले को नहीं मिलता है क्यूंकि दिन में केवल 24 घंटे का ही समय होता है|
इन्हे भी पढ़े - परसनेलिटी डेवलपमेंट क्या होती है?
3)- अपने लिए कुछ शांत समय निकाले?
मन को शांत करने का मतलब यहाँ पर चुप चाप बैठने से कदापि भी नहीं है इस्लाम अर्थ मेडीटेशन से होता है क्यूंकि हम दिन भर हजारों काम करते है उन कार्यों में हमारे दिमाग़ को काफ़ी मेहनत करनी पडती है अनेक विचारों को देखना पड़ता है|इन सभी को कण्ट्रोल करने लिए कुछ समय मन को शांत करना चाहिए आप एक ऐसे स्थान का चुनाव करें जो शांत हो इसलिए सुबह का समय अच्छा है|
हर दिन करने से मन संतुष्ट रहेगा अनेक विचार सकारात्मक आएंगे इससे आप कई मुश्किल कार्यों को भी आसान कर देंगे|
इसलिए दिन में योगा का समय अवशय निकाले ये आप अकेले या अपने पार्टनर के साथ भी कर सकते है|
4)- अच्छी किताबों को पढ़े?
किताब हमारे जीवन में एक बड़ा बदलाव ला सकती है इसलिए एक दिन में कुछ समय निकलकर कुछ मोटिवेशनल बुक्स को पढ़े जो आपके आत्मविश्वास को बेहतर बना देगा|
5)- प्रयासो को कभी ना छोड़े?
जो इंसान अपने जीवन में सफल हुआ है कही ना कही उसके अनेक प्रयास रहे होंगे उतनी सफलता को पाने में कई ऐसे उदाहरण है जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ा देंगे इसलिए प्रयास करते रहे क्यूंकि गिर कर ही सीखते है जैसे आप साइकिल चलाना सीख रहे है अच्छी साइकिल तभी चला पाएंगे जब आप एक दो बार गिरेगे|इसलिए प्रयास करना हमारा काम है ओर करते रहे सफलता एक दिन अवशय आएगी|
सफल इंसान कौन होते है?
> अगर आपको जीवन में सफलता अर्जित करनी है तो हमेशा अपने अंदर कोई ना कोई स्कील को डेवलप करें आप एक अच्छी बुक पढ़ने का प्रयास करें ये आपको काफ़ी चीज़े सीखा देगी जो किसी ने अपने अनुभव से लिखी है लाखो असफलता के बाद इसलिए बुक हर दिन रीड करें|
> किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति में समय देना पड़ता है कई बार एक बार में सफलता मिल जाती है किसी किसी को ओर किसी को बार बार करने के बाद भी नहीं मिलती है|जैसे उदाहरण के तौर पर वैज्ञानिक किसी शोध कार्यों को करते है उन्हें पता होता है ये मेरे जीवन में पूरा नहीं होगा वे फिर भी कार्य को करते रहते है इसलिए लम्बे समय का सोचे छोटे लक्ष्य ना बनाये छोटे ही रहते है इसलिए लम्बे समय का सोचे जीवन में सफलता एक दिन आएगी|
> दूसरों की मदद करें - हमेशा दूसरों की मदद करते रहे क्यूंकि इससे इंसान आप बेहतर हो जाते है इन कार्यों को करने से ऊपर वाला आपको सफलता तक पहुँचता देता है वे कहते है ना नेकी कर दरया में डाल यानि अच्छे कार्यों को करें परन्तु उससे होने वाले लाभ को ना सोचे इसका लाभ आपको आने वाले समय में मिलेगा एक दिन ये निश्चित है|
> समय का मूल्य समझें ये काफ़ी ज़रूरी है क्यूंकि कहते है गया वक़्त हाथ आता नहीं है समय को अच्छे कार्यों में लगाए किसी स्कील को सीखे स्टूडेंट पढ़ाई के साथ कुछ बहुमूल्य समय कुछ नया सीखने में लगाए मोबाइल गेम आदि में व्यर्थ ही समय बर्बाद ना करें हमेशा समय का सदुपयोग करिये सफलता अवशय मिलेगी|
> अच्छी नींद लीजिये अच्छे सेहत के लिए आप नींद सही लेना काफ़ी अच्छा होता है
> ज़्यादा से ज़्यादा किताबों को पढ़ने का प्रयास करें ये आपके जीवन वा सोच में नये बदलाव लाएगी|
> अच्छी संगति को अपनाये ऐसा करने से आप अपना समय अच्छे नये कार्यों को करने में दे पाएंगे कुछ लोग गलत संगति के कारण अपने लक्ष्य को भूल जाते है कहते है ना एक अच्छा संगति से आप सफलता को पूरा कर सकते है|
बहुत मेहनत करने के बाद भी अगर सफलता ना मिले तो क्या करें?
किसी कार्य मे सफलता का कोई निश्चित समय तय नहीं होता है कुछ लोग कार्य को शुरू तो कर देते है वो चाहते है रिजल्ट तुरंत नज़र आये ऐसा कम ही होता है|
सफलता मे मेहनत के साथ आपको लगातार कार्य करना होता है इसके साथ धैर्य रखना है क्यूंकि सफलता तो मिलेगी आपको बस कार्य को छोड़ना नहीं है|
एक उदाहरण देता हूँ आपको चाइना का बेम्बू ट्री होता है जो आप जब जमीन मे बोते है तो वे साल तक जमीन के ऊपर नहीं आता है|लेकिन वे चौथे साल वे 90 फ़ीट कि ऊंचाई तक पहुंच जाता है क्यूंकि उसने लगातार काम किया अपनी जडे मजबूत करने के लिए ठीक उसी तरह हमें भी लगातार कार्य करते रहना चाहिए रिजल्ट आएगा तो आप एक सफल इंसान हो जायेगे|
क्यूंकि सफल व्यक्ति बार बार असफलताओं के कारण ही सफल होता है आप भी होंगे धैर्य रखना है|ना गिरने से गिरकर उठने वाला महान होता है|
जीवन मे सफलता के उपाय?
जीवन मे सफलता आपके किये गए कार्य का रिजल्ट होता है इसलिए आपको कुछ सकारात्मक सोच रखकर बेहतर तरीके से कार्य करते रहना है|इसके साथ जीवन मे सफलता अर्जित करनी है तो आपको कुछ उपाय अपनाने होते है जो निम्न है -
> हमेशा तनावमुक्त रहे?
दिमाग़ को यदि आपको बेहतर कार्य करवाना होगा तो आपका नकारात्मक सोच को हटाकर सकारात्मक सोच को रखना होगा|इस सब को तभी प्राप्त किया जा सकता है आप अपने आप को तनावमुक्त रखते है|
तनाव आपके आने वाले कार्यों को भी विफल कर देता है जब हम किसी कार्य को कर तो देते है परन्तु उसकी चिंता रहती है हम सफल होंगे अथवा नहीं|
यदि आपने चिंता को दरकिनार कर दिया आपका तनाव भी दूर हो जायेगा इसलिए तनाव से दूर रहे|
नींद को अच्छे से लीजिये?
सोते समय आप दिन मे किये गए कार्य का अवलोकन करना जो गलत हुआ आप उनसे सीख सकते है आगे ना हो पछताये नहीं|रात मे ही आप अगले दिन का प्लान कर ले कौन सा काम कब करना है कैसे करना है आप ऐसा करेंगे तो आप अगले दिन कार्य को शुरू कर देंगे जिससे समय कि बचत होंगी|
यदि रात मे आप इन बातो को सोचकर सोयेगे आज का दिन बेकार गया कल क्या होगा चिंता करेंगे इससे आपकी नींद ही प्रभावित होंगी साथ ही सफलता के रास्ते बंद होने शुरू हो जायेगे|
> हमेशा लिखने की आदत डाले?
आप पढ़ने के साथ आप लिखने की आदत भी बनाये इससे आपके विचार कॉपी पर आ जायेगे इसके साथ आप लिखने को शौक और कैरियर बनाना चाहते है तो ब्लॉॉगिंग शुरू कर दीजिये|आप अपनी जानकारी किसी भी क्षेत्र मे हो इस ब्लॉॉगिंग के माध्यम से लोगो को दे सकते है|
ब्लॉॉगिंग मे अच्छा कार्य करने पर आपको पैसे भी एडसेंस से पैदा होने लगेंगे इसके आलावा दिमाग़ आपका मजबूत होगा काफ़ी चीजो का फायदा लिखने से होगा आप डेली रूटीन डायरी मे भी लिख सकते है|
> सफलता के विचार?
• सफल लोग चीज़ो को अलग ढंग से करते है
• सफलता करने से आती है निरंतर ना करने से असफलता हाथ लगती है
• आपका दिमाग़ कुछ नया देखता है व करता है तो वे तरीका नया होता है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन1)- लाइफ को सक्सेस कैसे बनाये?
उत्तर -- सफलता पाने के लिए टाइम मैनेजमेंट,मोटीवेट रहे ओर नकरात्मक सोच से दूर रहे ये बाते आपको सफल बना सकती है|
प्रशन2)- जीवन में सफलता पाने के लिए क्या आवशयक है?
उत्तर -- लगातार किसी कार्य को करते रहने भले ही आप कितनी बार असफल हो जाए|
प्रशन3)- मेहनती इंसान कैसे बने?
उत्तर - किसी कार्य को करने से मना ना करें चाहे वे सफल हो या नहीं, ओर मेहनती इंसान नकरात्मक विचारों से दूर रहता है ओर किसी भी काम को जब तक करता है जब तक की सफल ना हो जाए, ओर काम होने पर भूख को भी भूल जाता है कार्य की समाप्ति पर करता है इस इंसान को मेहनती कहते है|
प्रशन4)- कौन सा शब्द सफलता की जगह ले सकता है?
उत्तर - किसी भी कार्यों को लगातार करने पर उसमे सफलता अवशय प्राप्त होती है सफलता की जगह एक शब्द ले सकता है वे है कांसिस्टेंसी यानि किसी कार्य को जब तक करना जब तक सफलता ना मिल जाए|हम प्रयास ना करें ये गलत होगा|
प्रशन5)- घर से निकलने से पहले क्या करना चाहिए?
उत्तर -- घर से निकलने से पहले माता पिता को नमन करके जाना चाहिए वे सफलता की पहली सीढ़ी होंगी|
प्रशन6)- कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
उत्तर - उन्ही प्रशनो को करें जो पिछले वर्ष आये हो 10 साल के, आसान प्रश्नों को सबसे पहले तैयार करें क्यूंकि ऐसा करने से आपका आत्मबल बढ़ेगा|
प्रशन-7)- एग्जाम में क्या खाकर जाना चाहिए?
उत्तर - हल्का भोजन करें जैसे दही पोहा आदि ज़्यादा खाने से आपको आलस आएगा जिससे आपका एग्जाम अच्छे से नहीं हो पायेगा कम खाये ये बेहतर रहेगा|
निष्कर्ष -- CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि जीवन में सफल कैसे होना चाहिए आप हमेशा समय सारणी के अनुसार चले, अनुशाशन जीवन में अपनाये,सकारात्मक सोच को रखे, आत्मविश्वास रखे अपने ऊपर की आप एक दिन सफल होंगे प्रयास करते रहे चाहे सफलता मिले ना मिले क्यूंकि एक सफल इंसान के पीछे एक असफलता अवशय होती है आप इन कार्यों को करें समय के साथ पाबंदी से एक दिन सफल होंगे मुझे आपपर पूरा भरोसा है|
Post a Comment