पैसिव इनकम कैसे कर सकते है|passive income meaning in Hindi

पैसिव इनकम कैसे कर सकते है?


बढ़ती मेहगाई और महामारी के प्रकोप ने मनुष्य के जीवन को खोखला कर दिया हर इंसान धन की अधिकांश उपलब्धता के कारण जैसे तैसे परिवार को पाल रहा है|जो लोग किसी जॉब में है या प्राइवेट में वे उस कमाई से संतुष्ट नहीं है पूरी तरह से ऐसे में वे चाहते है कोई अन्य इनकम साइड से होती रहे तो ऐसे में एक नयी इनकम स्रोत है पैसिव इनकम कहते है? पैसिव इनकम क्या होती है? नौकरी करने के साथ ये संभव है? क्या हम नौकरी करने के साथ या ये संभव है?


पैसिव इनकम क्या होती है?


क्या हम नौकरी भी करते रहे और कुछ साइड से धन भी आता रहे ये संभव है? आपको कुछ साइड से कोई स्कील डेवलप करना होगा जिससे आप जॉब के साथ या एक्टिवली कार्य ना करना पढ़े आज डिजिटल दुनिया का ज़माना है जब से नेट आया है तब से साइड इनकम के सोर्स बढ़ गए है|आज के इस लेख में आपको पैसिव इनकम की जानकारी देंगे उसके अन्य पहलुओं को जानेगे चलिए शुरू करते है|


   Table of Content 
  ----------------------------

1-पैसिव इनकम क्या है

2-एक्टिव इनकम क्या है

3-पैसिव इनकम के फायदे

4-पैसिव इनकम के उदाहरण

5-पैसिव इनकम आइडियाज ये है

5.1-ब्लॉगिंग

5.2-कार में विज्ञापन चलाना

5.3-एफिलिएट मार्केटिंग से धन

5.4-वेंडिंग मशीन को शुरू करके

5.5-प्रॉपर्टी को किराये पर देकर

5.6-शादी की ड्रेस किराये पर देकर

5.7-शेयर मार्किट निवेश के द्वारा

5.8-छत पर मोबाइल टॉवर को लगाकर

5.9-मल्टी लेवल मार्केटिंग के द्वारा

5.10-यूट्यूब से पैसिव इनकम

5.11-फ्रेंनचाइसी के द्वारा

5.12-इंजील इन्वेस्टमेंट के द्वारा

5.13-गाड़ी किराये पर देकर

5.14-क्रिप्टोकरेंसी के द्वारा

5.15-ऑनलाइन फोटो बेचकर

5.16-रेसिपी बुक सेल करके

5.17-इंस्टाग्राम स्पोंसर के द्वारा

5.18-ड्रापशिपिंग के द्वारा

5.19-टेंट का काम

5.20-अमेज़न के पब्लिक बनकर

6-स्टूडेंट के लिए ज़रूरी क्यों

7-जॉब वाले के लिए ज़रूरी क्यों

8-गाँव वालों के लिए ज़रूरी क्यों

9-FAQ

10-CONCLUSION 


पैसिव इनकम क्या है|passive income meaning in Hindi 


पैसिव इनकम आपके लिए नया शब्द होगा? चलिए बताते है इसके बारे में उससे पहले हम आपको एक्टिव इनकम क्या होती है बता देते है जिससे आपको पैसिव टर्म को समझने में आसानी हो|एक्टिव इनकम नाम से ही मालूम चल रहे है एक्टिव यानि चालू अर्थ है जब कोई इंसान किसी कार्य को कर रहे है उसके बदले में उसको कुछ धन प्राप्त हो रहा है यही एक्टिव इनकम इसके आलावा वे इनकम जिसमे हम एक्टिवली वर्क नहीं करते है उसको पैसिव इनकम कहते है|




एक्टिव इनकम क्या है?


अगर बात हो रही है तो पैसिव इनकम की तो आपको एक्टिव इनकम की जानकारी अवश्य होनी चाहिए|पैसिव इनकम का अर्थ होता है जब आप किसी काम को एक्टिव तरीके से करते है उसके बदले में आपको पैसा प्राप्त होता है एक्टिव इनकम में आता है|



पैसिव इनकम क्या होती है?



उदाहरण जैसे कोई मजदूर जब किसी काम को करता है पूरा होने के बाद ही उसको मजदूरी के रूप में कुछ पैसे प्राप्त होते है इसी को एक्टिव इनकम कहते है|

ये आप जब तक काम करते है एक्टिव होकर तब तक पैसा मिलता है बीमार होने या अन्य किसी कारण से आप काम पर नहीं जा सकते है तो आपको पैसा नहीं आता है तो आपको एक ऐसी इनकम को पैदा करना पड़ता है|

जो आप बिना काम करें भी पैसा आता रहे क्यूंकि हर समय इंसान कार्य ही कर सकता है बढ़ती उम्र के साथ हमारे शरीर की क्षमता कम होती जाती है ऐसे में पैसिव इनकम एक उजाला है जिससे हम निश्चिन्त रहे धन आये|

पैसिव इनकम के फायदे?


• एक बार किसी कार्य को सीखकर उस पर अच्छे तरीके से करना ही पैसिव इनकम में आता है ये बढ़ती उम्र में लाभ देता है|

• अन्य इनकम से स्टूडेंट अपनी पॉकेट मनी निकाल सकता है, या जॉब करने वाला आपने बच्चो को अच्छी शिक्षा यही पैसिव इनकम का गुण है|

• आप रात में सोते हुए पैसे कमाते है|

• ये भविष्य को सिक्योर करती है|


• आप कही पर भी जा सकते है और इससे आपका भी चलता रहता है और घूम भी लेते है परन्तु जॉब में जायेगे तो ही पैसा आएगा नहीं तो नहीं आएगा|
• ये आपको चिंतामुक्त करती है|


पैसिव इनकम के उदाहरण --


• बिल्डिंग को रेंट पर देना

• रियल एस्टेट बिज़नेस करना


पैसिव इनकम आइडियाज ये है ---


1)- ब्लॉगिंग


ब्लॉॉगिंग लेखन की कला है इसके द्वारा आप अपने विचारों, रोचक जानकारी, कोई जानकारी अपने अनुभव या अन्य जानकारी को एक ब्लॉग पर लिखकर डाल सकते है ब्लॉग के लिए आपको एक वेबसाइट को ओपन करना होगा ब्लॉग के चलने या ट्रैफिक आने पर आप गूगल एडसेंस से आप विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते है|



पैसिव इनकम क्या होती है?
ब्लॉगिंग पैसिव इनकम का अच्छा माध्यम 
                      

ब्लॉग के सफल होने पर आप उस ब्लॉग को ऑटो मोड में भी कर सकते है आप उस पर अगर 3 महीने काम नहीं करेंगे फिर भी आपको इनकम होंगी ये पैसिव इनकम का अच्छा तरीका है लोग ब्लॉग से लाखो महीने के कमा रहे है|


2)- कार में विज्ञापन चलाना?


आपने कई कार में किसी भी कंपनी का विज्ञापन लगा देखा होगा ये भी पैसिव इनकम का अच्छा तरीका है पुराने समय में आपने किसी स्कूटर पर उसकी स्टेपनी पर कुछ विज्ञापन ज़रूर देखे होंगे ये भी एक पैसिव इनकम का उदाहरण था आज भी चल रहा है|

3)- एफिलिएट मार्केटिंग से धन?



आज ये काफ़ी ज़्यादा अच्छा पैसिव इनकम सोर्स है इसमें किसी प्रोडक्ट का लिंक होता है अगर कोई इंसान लिंक ओपन करके खरीद लेता है तो जिसने लिंक (वेबसाइट) से भेजा है उस प्रोडक्ट की खरीद का कमिशन मिल जाता है|आप अपने ई,- बुक्स भी सेल कर सकते है एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये|



4)- वेंडिंग मशीन को शुरू करके?


आप कभी एयरपोर्ट या रेलवे में गए होंगे वहाँ पर एक बॉक्स में काफ़ी सारे आइटम खाने के होते है इन को खरीदने के लिए आपको पैसे किसी इंसान को देने की ज़रूरत नहीं होती है मशीन में आप नबर सेलेक्ट करें जिसमे आइटम रखा है पैसे डालिये मशीन अपनी साइकिल के द्वारा आपका सामान नीचे मशीन के ड्राप बॉक्स में डाल देता है|इस मशीन में आटोमेटिक सामान बिकता है ये भी पैसिव इनकम का बहमूल्य तरीका है|आजकल घरों में किसी ना किसी काम पर वेल्डिंग की ज़रूरत होती है|



पैसिव इनकम क्या होती है?


5)- प्रॉपर्टी को किराये पर देकर?


ये तरीका काफ़ी पुराना है लेकिन आज भी काफ़ी प्रचलन में चल रहा है सही समझें प्रॉपर्टी को किराये पर देने का|अगर आपके घर में कई कमरे है या फिर कई मंजिल कि बिल्डिंग है तो आप इनको इसको खाली ना रखकर इससे कुछ इनकम जनरेट भी कर सकते है|


पैसिव इनकम क्या होती है?



किराये पर देकर हर महीने आपको एक पैसिव इनकम आती है आप इस इनकम को किसी दूसरी जगह पर इन्वेस्ट कर सकते है|

इसके अलावा आप अपनी दुकान को किराये पर भी दे सकते ओर कई लोग इस प्रॉपर्टी को किराये पर देकर लाखो रूपए कमा रहे है क्यूंकि उनकी ऑनरोड घर है वे बैंक को किराये पर देकर इससे पैसे कमा सकतें है इसलिए प्रॉपर्टी का सोर्स भी बेहतररिन पैसिव इनकम का स्रोत है|



6)- शादी की ड्रेस किराये पर देकर?


भारत में शादी हर सीजन में होती है आप ऐसा भी कह सकते है ये त्योंहारो का देश है यहाँ पर शादीयों मे लोग महगे महगे सूट शेरवानी,, लेहगा ड्रेस पहनते है ऐसे में इनको कुछ समय के लिए इन पर पैसा खर्च करना व्यर्थ ही धन की बर्बादी है|

आप इन ड्रेस को रेंट पर देने का काम भी कर सकते है आपको अपने पास हर तरह की ड्रेस वैरायटी को शॉप में रखना है |एक एक हज़ार रूपए तक आपको किराये के रूप में मिल जाते है ये पैसिव का अच्छा स्रोत है अगर आप इस तरह के काम में शौक रखते है तो आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है|



7)- शेयर मार्किट निवेश के द्वारा?


आज के समय में शेयर मार्किट काफ़ी अच्छा पैसिव इनकम का जरिया बनता जा रहा है कुछ आसान स्टेप को करके भी आप पैसिव इनकम के रास्ते खोल सकते है|


आपको केवल एक डिमेट अकाउंट को खोलना है और शेयर खरीद सकते है आपकी जानकारी के लिए बता दू अगर आपको शेयर मार्किट में डर लगता है इन्वेस्ट करते समय आप डेमो अकाउंट से सीख सकते है बाद में जानकारी होने पर कर सकते है ये पैसिव इनकम का अच्छा जरिया है|



8)- छत पर मोबाइल टावर को लगाकर?

आज जैसे जैसे इंटरनेट तेजी से पैर पसार रहा है इससे जुड़े स्रोत भी बढ़ते जा रहे है अगर देखे मोबाइल में इंटरनेट मोबाइल टावर की सहायता आता है ऐसे में आप इसका लाभ उठा सकते है|

पैसिव इनकम क्या होती है?



आप छत खाली है तो इस पर ेज मोबाइल टावर को इंस्टाल करवा सकते है इसके लिए कुछ नियमो का पालन करना होता है मोबाइल कंपनियों की|इससे हर महीने आपको लाखो रूपए की एक पैसिव इनकम आने लगेगी आपको यकीन नहीं होगा की आपके पैसे बैंक खाते में कहाँ से आ रहे है|

शहरो के अलावा अब कई छोटे सिटी में भी मोबाइल टावर लग रहे है आपके पास छत पर स्थान खाली है और चाहते है इसका इस्तेमाल हो तो आज ही मोबाइल टावर लगवाने के लिए अप्लाई करें


इन्हे भी पढ़े -घर बैठे पैसे कमाए 


9)-MLM (मल्टी लेवल मार्केटिंग)के द्वारा?


आज डिजिटल का ज़माना है हर तरह जे कामऑनलाइन पर हो रहे है इसका फायदा है ये समय और धन की बचत तो करता है इस भागती दौड़ती लाइफ में हम चाहते है हमें घर पर सब सुविधाएं मिल जाए|


आप आपने द्वारा किसी प्रोडक्ट को बेचते है दूसरा ख़रीदकर तीसरे व्यक्ति को बेचता है इस तरह एक चैन बन जाती है जब जब उनसे कोई शॉपिंग करेगा आपको उसका कमिंशन मिलता रहेगा ये पैसिव इनकम का बेहतरीन स्रोत है|वेस्टीज और एमवेय कंपनी इसके कुछ उदाहरण है|

10)- यूट्यूब से पैसिव इनकम?


आज हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है वे भी कही जाए बिना घर बैठे तो अभी यू ट्यूब सबसे ज़्यादा प्रचलन में है क्यूंकि इससे पैसिव इनकम के कई सारे स्रोत है एफिलियेट मार्किट, स्पॉन्सरशिप, ब्रांड, ई-बुक बेचकर आदि कई सारे पैसिव इनकम के स्रोत है|



11)- फ्रेंचाईसी के द्वारा?


अभी हर प्रोडक्ट की कंपनी सर्विस वारंटी देती है प्रोडक्ट के साथ लोगो की संख्या भी इनको ज़्यादा खरीद रही है ऐसे में कंपनी इतने सारे काम नहीं कर पाती है वे अपने काम को कम करने के लिए फ्रेंनचासी अन्य व्यक्ति फर्म को दे देती है कुछ शर्तो के द्वारा इससे वे कंपनी के प्रोडक्ट को ठीक करने का वादा करती है इससे कंपनी उसको कुछ इनकम हर महीने देती है तो इस तरह ये पैसिव इनकम का अच्छा है|

अगर आप टेक्निकली किसी काम में एक्सपर्ट है तो आप किसी भी कम कंपनी की फ्रेंनचाइसी ले सकते है इसके लिए आपको कुछ शर्तो का पालन करना होगा|

12)- इंजेल इन्वेस्टमेंट के द्वारा?


ये इनकम स्रोत भी काफ़ी अच्छा चल रहा है अभी छोटे छोटे स्टार्टअप आज कई कंपनी को विकसित कर रहे है ये केवल 
ऐंजिल इन्वेस्टर के मदद से हो रहा है|

कोई छोटे इन्वेस्टर जिनके पास पैसा है वे अपने को बड़ा करने ले लिए उनसे कुछ धन इन्वेस्ट करवाते है जिससे वे आगे बढ़ सके|इससे उन लोगो को फायदा होता है जो थोड़ा बहुत इन्वेस्ट कर सकते है तो ये इनकम स्टार्टअप को बढ़ावा दे रही है mba चायवाला हो या अन्य स्टार्टअप जो आज छोटे से उठकर काफ़ी सफल हो रहे है आपको भी अगर इनसे पैसा कमाना है तो बेहतरीन तरीका है पैसिव इनकम का|

13)- गाड़ी किराये पर देकर?


आज कल शहरो में लोग अपनी गाड़ी को कम इस्तेमाल करते है वे रेंट या ओला अन्य गाड़ियों का प्रयोग कर रहे है इससे उनकी सुरक्षा, समय दोनों ही बच जाते है|

आप भी इनका फायदा पैसिव इनकम के रूप में कर सकते है आपके पास गाड़िया है तो आप रेंट पर दे सकते है जिससे आपको महीने के एक फिक्स इनकम पैदा होने लगेगी|

अपनी गाड़ी को किसी कॉल सेंटर या ऑफिस में लगवा सकते है इससे आपको चिंता नहीं करने गाड़ी भी कम चलेगी और आपको नुक्सान नहीं होगा|

14)- क्रिप्टोकरेंसी के द्वारा?


आज इसका काफ़ी चर्चा हो रही है ये पैसिव इनकम का अच्छा स्रोत है ये एक तरह की डिजिटल करेंसी होती है जिसका पूरा विवरण दर्ज होता है आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं पडती है|

ये भी काफ़ी अच्छा है हाँ आप इसलिए नहीं करना अच्छा है जानकारी होने के बाद ही आप इसमें इन्वेस्ट करें|


15)- ऑनलाइन फोटो बेचकर?



ये पैसिव इनकम आपकी हॉबी के ऊपर निर्भर करती है यदि आपको अच्छी  पेंटिंग बनानी आती है तो आप इसको एक पैसिव इनकम को जनरेट में इस्तेमाल कर सकते है|

आप इस पेंटिंग को ऑनलाइन या ऑफलाइन भी सेल कर सकते है काफ़ी कंपनी इस कार्य को कर रही है जो काफ़ी छोटे लेवल से आज शिखर तक पहुंची है आप भी इससे पैसिव इनकम जनरेट करना शुरू कर सकते है शुरुआत में मेहनत लगेगी बाद में आपको बैठे बैठे पैसे आने शुरू हो जायेगे|



16)- रेसिपी बुक सेल करके?


ये भी पैसिव इनकम का अच्छा स्रोत है अगर आपको कुकिंग में इंटरस्ट है तो आप ब्लॉग बनाकर भी काफ़ी पैसे कमा सकते है|

ब्लॉग की कामयाबी लोगो के बाद पॉपुलर होने पर आप अपनी रेसिपी बुक को लिख सकते है इससे आपको काफ़ी अच्छी पैसिव इनकम जनरेट हो सकती है|

17)- इंस्टाग्राम स्पॉन्सर के द्वारा?


अभी सोशल मीडिया काफ़ी चर्चा में है पॉपुलर भी है इंस्टाग्राम भी इनमे से एक एक आप यहाँ पोस्ट वीडियोस को बनाकर अपना एक ब्रांड बना सकते है फॉलोवर बनने के बाद आपको इंस्टाग्राम स्पोंसर मिल जाती है वे भी ब्रांड के आपको इसके अच्छे पैसे पैदा हो सकते है|

ये काफ़ी अच्छा स्रोत है पैसिव इनकम का आप भी शरू कर सकते है|

18)- ड्रापशिपिंग के द्वारा?


ड्रापशिपिंग आज काफ़ी पॉपुलर हो रहा है जब से डिजिटल ऑनलाइन का ज़माना आया है हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है ऐसे में ड्रॉपशिपिंग का नाम आता है|

ये एक रिटेल सिस्टम होता है इसके अंतर्गत कभी सेलर के पास स्टॉक नहीं होता है जब कोई ख़रीदार मांग रहा हो तो नहीं मिलता है ड्रापशिपिंग के ज़रिये आप काफ़ी अच्छी पैसिव इनकम कर सकते है|

सेलर के पास प्रोडक्ट उपलब्ध ना होने पर वे आर्डर की डिटेल मैन्युफैक्चर, थोकव्यापारी, या अन्य को जानकारी देकर उस प्रोडक्ट को सीधे ही ग्राहक तक भेजनें को कहती है आप भी इस तरह ड्रॉपशिपिंग करके पैसिव इनकम को जनरेट कर सकते है|

19)- टेंट का काम?


ये भी काफ़ी पुराना और आज भी प्रचलन में चलने वाला पैसिव इनकम स्रोत है आप टेंट की दुकान से शादी समारोह या अन्य पर ज़रूरी टेंट, बर्तन, मेज, कुर्सी और अन्य सामान को दे सकते है रेंट पर ये भी आपको एक बार के इन्वेस्ट में पैसिव इनकम करके देगा|

20)- ऐमज़ॉन के पार्टनर बनकर?

ये भी काफ़ी अच्छा पैसिव इनकम है आपक ऑनलाइन पर कुछ प्रोडक्ट को सेल करना पड़ता है जब जब वे बिकता है आपको इसका कमिशन मिलता है काफ़ी लोग इससे इनकम कर रहे|


स्टूडेंट के लिए ज़रूरी क्यों है?


आज डिजिटल ज़माने में जैसे जैसे इनकम साधन आये है लोगो के कमाने के रास्ते भी खुल रहे है तो स्टूडेंट क्यों पीछे रहे|आज स्टूडेंट ऑनलाइन पर जाकर अपनी पढ़ाई के साथ कुछ पैसिव इनकम को भी पैदा कर सकते है|

अपनी स्कील को पहचान करके कार्य करें तो सफलता मिलेगी कुछ बच्चो को वीडियो एडटिंग को शौक होता है वे पढ़ाई करने के साथ कुछ समय देकर इनसे काम कर सके है जैसे फाईवर,अपवर्क, फ्रीलेंसर ऑनलाइन प्लेटफार्म से यहाँ आपको रजिस्टर करना है आपको क्लाइंट ढूढ़ने है अपनी प्रोफाइल को बनाकर यहाँ से आपको थोड़ा बहुत काम मिलना शुरू हो जायेगा|

इस तरह पढ़ाई के साथ साथ 2 घंटे निकालकर इन काम को करें जिससे आपके पास पैसिव इनकम आये पॉकेट खर्च निकल सके और नई स्कील में  ही इम्प्रूवमेन्ट भी आये तो स्टूडेंट पढ़ाई करने के साथ पैसिव इनकम को कर सकते है|

जॉब वाले के लिए ज़रूरी क्यों है?


अगर आप किसी जॉब में है और चाहते है कोई पैसिव इनकम हो तो आप अपने अंदर कोई स्कील को ढूढ़े या सीखे|आपको जॉब के बाद काफ़ी समय मिल जाता है आप उस समय को व्यर्थ ही टीवी या यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर वीडियोस देखकर बर्बाद करते है|

आप जैसे लिखने में अच्छे है या वीडियो में किसी टेक्निकल क्षेत्र की अच्छी जानकारी रखते है तो आप एक ब्लॉग बना सकते है और या यूट्यूब पर चैनल बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है व्यूज आने पर वीडियोस से आपको गूगल एडसेंस से काफ़ी अच्छे पैसे मिलते है इस तरह पैसिव इनकम को कर सकते है|




गाँव वालों के लिए ज़रूरी क्यों है?


गाँव में इनकम का स्रोत खेती होता है वे केवल इक्टिव होता है जिसे लोग कर रहे है लेकिन अगर आप चाहे तो पैसिव को भी गाँव में कर सकते लेकिन स्मार्ट सोच से चलिए जानते है --

• गाँव में तम्बाकू की खेती होती है, सरसो की होती है, गेहूं की आदि की इसको आप स्टोर करके रख सकते है दाम बढ़ने पर आप  इसके अच्छे मूल्य पर बेच सकते है इस तरह आप पैसिव को जनरेट का कर सकते है|


FAQ-- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन1)- पैसिव इनकम क्या है?

उत्तर - ऐसी इनकम जिसमे आपको एक बार मेहनत करनी पडती है रिजल्ट आने लगता है हमेशा काम नहीं करना पड़ता है ब्लॉॉगिंग, रियल एस्टेट आदि|


प्रशन2)- पैसिव इनकम के फायदे?

उत्तर - ये आपको दिमागी चिंता से मुक्ति देती है, लगातार काम करने से आजादी देती है|

प्रशन3)- एक्टिव इनकम क्या होती है?

उत्तर - एक्टिव इनकम आप एक्टिव रहते है काम करते है फिजिकल रूप से आपको पैसा आता है एक्टिव इनकम के साथ हमें पैसिव इनकम को भी करना चाहिए जिससे भविष्य बेहतर बने|

निष्कर्ष - Conclusion


इस लेख में आपको बताया की पैसिव इनकम क्या होती है? पैसिव इनकम एक्टिव इनकम से बेहतर क्यों मानी जाती है? कौन से ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके इनकम के पैसिव के इसके अलावा पैसिव इनकम स्टूडेंट के लिए ज़रूरी, जॉब, गावे के लोगो के लिए ज़रूरी कैसे है इन्ही बातो को आपने सीखा |वैसे हमें एक्टिव इनकम के अलावा पैसिव इनकम पर जोर देना चाहिए जिससे कभी समस्या होने पर यदि हम काम ना कर पाए तो आपके पास पैसा आता रहे बिना काम किये|पैसिव इनकम पैदा करने में आपको समय लगता है एक बार की मेहनत आपको जिंदगी भर धन देगी तो आपको पैसिव इनकम को करना चाहिए|आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आया हो तो शेयर करें|

                                                        



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.