persnality develomemt kya hai|
परसनेलिटी डेवलपमेंट क्या होता है?
आज परसनेलिटी डेवलपमेंट काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है आज हर कोई अपने आप मे बदलाव करने की सोच रहा है इससे होने वाले फायदे अनेक है जैसे बेहेवियर, किसी भी चीज को दिखाने का तरीका,व्यक्तियों से बात करने का तरीका आदि तरीके है जिनको अगर आपने पा लिया आप एक अच्छे व्यक्तित्व की गिनती मे आ जायेगे लोग पसंद करेंगे आपको|
साधारण क्या होती है परसनेलिटी डेवलपमेंट क्या आप जानना चाहते है वैसे हर व्यक्ति अपने इसको डेवलप नहीं करता है वे स्वंयम होता है किसी किसी व्यक्ति मे फिर भी सीखना पड़ता है|
हम अपनी दिनचर्या मे कई लोगो से मिलते है वे अपने बारे मे बताते है आप उनसे कुछ प्रशन पूछते हो ये वार्ता कुछ समय की होती है इसके अलावा कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते है जो काफ़ी प्रभावशाली होते है यही परसनेलिटी डेवलपमेंट मे आता है|
उनकी बात, बॉडी लैंग्वेज, हाथ मिलाना आदि बातो को आपकी तरफ आकर्षित किया इसी कारण से उनसे मिलने की इच्छा रखते है उनकी अच्छी सीख, एक्सपीरियंस ही उनकी अच्छी परसनेलिटी को दर्शाते है|आज ज़माना डिजिटल, तकनीक का है ऑनलाइन का इस कारण से हम कई चीज़े ऑनलाइन के माध्यम से करते है इस कारण से हमें परसनेलिटी डेवलपमेंट की आवश्यकता पडती है ताकि हम लोग पर अपना इंप्रेशन छोड़े|
वे याद रहे ये कही ना कही बिज़नेस ने फायदा करता है आप किसी को प्लान या बिज़नेस मीटिंग करते है कई लोगो के समूह मे आपके विचारों का प्रभाव अगर उन लोगो पर हुआ आपकी बात का फाइनल मे आपको अगली मीटिंग मे बुलाने का वादा किया तो वे आपसे इम्प्रेस हो गए क्यूंकि आपके अंदर परसनेलिटी डेवलपमेंट का गुण निहित था|
आप स्टूडेंट हो या जॉब मे हो या कोई बिज़नेस मैन आदि अच्छी परसनेलिटी का मतलब क्या होता है इसके गुण क्या होने चाहिए आज के इस आर्टिकल मे हम आपको इन्ही बातो को बताने जा रहे है आपको फायदा होगा|
1)- परसनेलिटी डेवलपमेंट का मतलब होता है अपने आचरण मे बदलाव करना, बॉडी लैंग्वेज, व्यवहार, बताने का तरीका लोगो की बातो को सुनकर जवाब देना आदि कुछ चीज़े परसनेलिटी डेवलपमेंट को बेहतर बनाती है|
आपको हमेशा अपने नेचर मे बदलाव करना चाहिए इससे व्यक्तित्व मे सुधार के साथ सकारात्मक प्रभाव डालता है जब आप सकारात्मक सोच को अपनाकर नकरात्मक सोच से दूर रहेंगे तो यही आपकी परसनेलिटी डेवलपमेंट होंगी|
Table of Content
----------------------------
1-लोगो को सम्मान दे
2-एक दूसरे की मदद करें
3-सकारात्मक विचार रखे अन्य के सामने
4-नये लोगो से मिले
5-अपनी राय अन्य व्यक्ति से अलग रखे
6-आप अपनी पसंद के हिसाब से पढ़े
7-तनाव से दूर रहे सफलता पानी है तो
8-अपने आप पर काम करें
9-हमेशा नई चीज़े सीखते रहे
10-अपने आपको किसी से तुलना ना करें
11-अपने आप को ज़्यादा समय दीजिये
12-हल्के दिमाग़ वाले बने
13-हमेशा उत्साह से भरे रहे
14-पर्सनेलिटी डेवलपमेन्ट के लाभ के बारे में जानकारी
14.1-सामाजिक प्राणी
14.2-रिश्तेदारों में आपकी अलग पहचान
14.3-बच्चो के टैलेंट को बढ़ाने में योगदान
14.4-अपने ज्ञान में वृद्धि करें
14.5-हमेशा सतर्कता अपनाये
14.6-दूसरों की आलोचना से बचे
14.7-पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के क्या लाभ होते है
14.8-अपने ज्ञान में वृद्धि करें
15-FAQ
16-CONCLUSION
1)- लोगो को सम्मान दे?
वो कहते है ना आप किसी को सम्मान देंगे तो आपका सम्मान यानि आपका आचरण ही दूसरे व्यक्ति का व्यवहार है|आप चाहे किसी भी जगह हो बाजार, ऑफिस या अन्य जगह पर लोगो से इस प्रकार से बात करें की दूसरे व्यक्ति को लगे वे उनको सम्मान मिल रहा है किसी को नीचा ना दिखाए साथ ही आपसे कोई व्यक्ति छोटा हो या बड़ा सबको एक समान सम्मान देने की कोशिश करें|
2)- एक दूसरे की मदद करें?
किसी की मदद अवशय करें जब कोई परेशान हो इससे उनके दिल मे आपके लिए एक अच्छा व्यक्तित्व साबित होगा|कोई ग़रीब बच्चा जो शिक्षा पाना चाहता है उनके माता पिता सक्षम नहीं है इसके लिए आप उनकी मदद कर सकते जिससे बच्चे का जीवन सफल होगा|
किसी वृद्ध आदमी को सडक पार करवा दीजिये इसके आलावा कुछ मदद देखावे रूप मे ना हो तो बेहतर हो गुप्त दान महा दान की नीति का अनुसरण करके आप इस प्रकार मदद कर सकते है|
इन्हे भी पढ़े- पढ़ाई में मन कैसे लगाए
3)- सकारात्मक विचार रखे अन्य के सामने?
वे कहते है नेगेटिव आदमी 10 किमी के दायरे को समाप्त कर देता है इस दायरे से दूर रहे ऐसे व्यक्तियों से मिले जिनसे आपको कुछ सीखने व जानने को मिले|
सकारात्मक सोच वाला आदमी जीवन मे सफल होता है कुछ समय लगता है|
4)- नये लोगो से मिले?
अच्छे व्यक्तित्व का हमेशा विकास तभी होता है जब आप नये और अच्छे विचार व्यक्ति से मिलते है उनसे सीखकर अपने जीवन मे बदलाव करते है|
अगर आप अच्छे मिलिनीयर लोगो को फॉलो करेंगे तो आप भी अगले व्यक्ति होंगे मिलिनियर उन लोगो से दूर रहे जो नये हो परन्तु नकारात्मक विचार वाले ना हो|
5)- अपनी राय अन्य व्यक्ति से अलग रखे?
किसी की राय काफ़ी मायने रखती है किसी के जीवन को बदलने मे इसलिए उसी इंसान से अपनी जिंदगी के फैसले की राय लीजिये जो आपसे एक कदम ऊपर सोचता हो|
सकारात्मक सोच भी राय को अच्छी करती है इसके आलावा दूसरे व्यक्तियों से क्रिएटिव सोच रखे ये आपको सफलता के शिखर पर ले सकती है\
6)- आप अपनी पसंद के हिसाब से पढ़े?
पसंद हर इंसान की अलग अलग होती है जो आपको पसंद है वे दूसरों को हो सकता हो ना पसंद हो|अगर आपको कोई चीज अच्छी लगती है तो आप अपनी रूचि से पढ़े इससे आप बेहतर और अच्छा कर सकेंगे पसंद ना होने पर किसी चीज मे आपको सफलता नहीं मिल सकती है|
बच्चों को उनके पसंद के हिसाव से करियर चुनने पर जोर दे ना की अपने प्रेसर के कारण बच्चो को आजादी ही ना मिले उन्हें क्या करना है|अतः किसी चीज मे पसंद होने पर आप ज़्यादा कार्य कर सकते है|
7)- तनाव से दूर रहे है सफलता पानी है तो?
तनाव किसी भी व्यक्ति की सफलता मे घुन की तरह है जिसे वे धीरे धीरे समाप्त कर देता है इससे वो नकारात्मक आचरण रखने लगता है ल, किसी कार्य को करने से पूर्व वर हिम्मत हार जाता है|तनाव चिंता के अंतर्गत आती है इससे दिमाग़ स्थिर हो जाता है|
तनाव से आप अपने कार्यों को अच्छे से नहीं कर पाते तो आप इससे मुक्त रहकर कर सकते है इसलिए सफलता के रास्ते मे बाधा है परसनेलिटी डेवलपमेंट को रोक देती है|
इन्हे भी पढ़े- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
8)- अपने आप पर काम करें?
अपने गुणों को पहचानने के लिए अपने मन की सुने कहने का मतलब हैं जब आप ऐसा करेंगे तो आप बेहतर कार्य कर पाएंगे इसके साथ आपका अनुभव भी अन्य लोगो से ज़्यादा होगा|सफलता आपको तभी मिल सकती हैं जब आप अपने आप पर मेहनत करें इसका फायदा आपको मिलेगा सफलता मिलेगी|
9)- हमेशा नई चीज़े सीखते रहे?
हमारी सफलता और परसनेलिटी डेवलपमेंट में एक ही चीज़े बाधा डालती हैं वे हैं नई चीज़ो को सीखने वा समझने में कमी|आप चाहे किसी भी उम्र के क्यों ना हो आप अपने ज्ञान द्वारा नई स्कील को हमेशा विकसित करने पर कार्य करें यदि स्टूडेंट हैं तो पढ़ाओ के साथ कुछ समय निकाले इस खाली समय में आप कंप्यूटर या अन्य स्कील को सीख सकते हैं आप तो ज़्यादातर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी सीख सकते है घर बैठे|थ्री इडियट फ़िल्म का डायलॉग हैं जहा भी ज्ञान मिल रहा हैं बटोल लो फ्री मे टेंशन किस बात की है|
एनीमेशन, ग्राफ़िक्स डिज़ाइन, ब्लॉगिंग ऐसे कार्य आप स्टडी करने के साथ भी कर सकते हैं फ्यूचर में आप इसको अपने कैरियर के तौर पर भी अपना सकते हैं|
इसके अलावा घर की महिलाये भी कुछ नई चीज़े सीख सकती हैं घर के कार्यों को समाप्त करके सिलाई कोर्स इससे वे अपनी पॉकेट मनी निकाल सकती हैं वही जॉब करने वाला व्यक्ति भी 6 बजे ऑफिस से आने के बाद कुछ स्कील को सीख सकता हैं आप नई चीज़े सीखे व्यर्थ में समय बर्बाद ना करें गया वक़्त हाथ आता नहीं|
10)- अपने आप को किसी से तुलना ना करें?
कभी भी किसी इंसान की तुलना अपने साथ ना करें ये जीवन में आपको कभी सफल नहीं होने देगी कुछ लोग किसी कार्य को प्रारभ करते हैं कुछ समय बाद अपने जैसे व्यक्ति को देखते हैं कि वे कितने कम समय में सफल हो गया उसके पास गाड़ी धन सब कुछ हैं मेरे पास नहीं हैं ऐसा सोचकर आप अपने कार्य को छोड़ देते हैं आपका मनोबल कमजोर होने लगता हैं|
परन्तु आप गलत हैं ऐसे विचार आपको अपने दिमाग़ में नहीं लाने चाहिए मै आपसे कुछ सवाल पूछुंगा आप कुछ समझ जाना? आप जिस सफल व्यक्ति कि तुलना अपने आप से कर रहे हैं वे कितने वर्षो से उस कार्य को कर रहा हैं? और आपको कितना समय हुआ हैं इस बात कि तुलना कीजिये?
उसने यहाँ तक पहुंचने मै कितनी मेहनत करी हैं किन किन लोगो के संपर्क मै आकर सीखा हैं ये सारे सवाल आपको अपने आप से एक बार ज़रूर पूछना चाहिए? इसलिए आप कभी तुलना ना कीजिये किसी के साथ और शुरू धन को पाने के लिए परेशान ना हो अपने कार्य को अच्छे से बेहतर ढंग से करिये स्कील पर काम करिये सफलता आपको मिलेगी और अंतिम बात लगातार कार्य करिये से सफलता की असली कुंजी होती हैं|तुलना करना अपने मनोबल को कमजोर करना हैं इससे कार्य मै मन नहीं लगेगा|
11)- अपने आप को ज़्यादा समय दीजिये?
आपने कभी सोचा हैं आपको पूरे दिन मे कितना समय मिलता हैं आपका उत्तर शायद होगा 24 घंटे आप गलत हैं मैं बताता हूँ क्यूंकि इस 24 घंटे मे आप 8 घंटे सो मे बिताते हैं बचे 16 घंटे इसके सारे दिन चर्या के कार्य को करना होता हैं आप अपने लिए कितना समय दे रहे हैं ये काफ़ी महत्वपूर्ण हैं|
हम सारे कार्य खुद करते हैं इसलिए उस की मैनेजमेंट के लिए हमें अपने दिमाग़ पर निर्भर रहना पड़ता हैं इसलिए कुछ समय अपने आप पर लगाए मैं जीवन मे क्या कर रहू क्या इससे मे सफल हो पाऊंगा क्या इससे मेरे परिवार का भविष्य ठीक हो ऐसे अनेको सवाल आप अपने आप से पूछ सकते हैं जिसका उत्तर आपको मिलेगा जब आप समय देंगे अपने आप को|
इन्हे भी पढ़े- पैसिव इनकम क्या होती है
12)- हल्के दिमाग़ वाले बने?
हल्के दिमाग़ का मतलब दिमाग़ खाली या किसी विचार नहीं आने से हैं मतलब आप के अंदर नकारात्मक विचारों की समाप्ति से हैं|आपको एक उदाहरण देता हूँ यदि आपको जीवन मे सफल व्यक्ति बनना हैं तो लोगो की बातो को दिल पर नहीं लेना हैं लोग केहेगे तुझे ये काम ही पसंद आया दूसरा कर लेता हैं दूसरे मे ज़्यादा पैसा हैं|
बार बार आकर आपके काम मे हस्तक्षेप करने की कोशिश करेंगे आपको हमेशा अपने दिमाग़ को सकारात्मक सोच वाला रखना हैं आप सोच ले लोग जितना बोले आपका मनोबल उतना ही मजबूत होना चाहिए अगर आप ऐसा कर लेगे तो आपका मन काम पर अच्छे से लगेगा आप सफल जल्द हो जायेगे|
जैसे अगर एक प्लेन अगर ऊपर उड़ता हैं तो उसे पावर लगानी पडती हैं यदि वे वजन मे कम होगा तो तेज गति से उड़ेगा वा बेहतर कार्य करेगा बिना किसी समस्या के ईधन की खपत भी कम होंगी यही बात इंसान पर लागू होती हैं उसको हल्के रहना हैं नकारात्मक विचारों को ना लाकर इससे आप जल्द सफल होंगे|
13)- हमेशा उत्साह से भरे रहे?
सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति हमेशा अपने कार्य को उत्साह से करता हैं वे सोचता हैं मैंने किसी कार्य को शुरू किया हैं तो मुझे उसमे सफलता एक दिन ज़रूर मिलेगी|उत्साह आपके अंदर हमेशा रहे येसभव नहीं हैं कभी ना कभी उत्साह कमजोर हो भी जाए तो आप कुछ समय बाहर घूम आये ये अच्छा उपाय हैं|
हाँ ये बात सही हैं कि इंसान ले पास धन होता हैं तो वे उत्साह से परिपूर्ण होता हैं घर परिवार मे मे भी ख़ुशी का माहौल होता हैं जिंदगी मे आप सकारात्मक सोच वाले बन जायेगे तो ये सबसे पहले आप मे बदलाव आएगा फिर आप सफल हो जायेगे|
परसनेलिटी डेवलपमेंट के लाभ के बारे मे जानकारी?
इसके फायदे ही फायदे हैं अगर कोई इंसान इसका सीख कर अपनी जीवन मे अपनाता हैं तो आप सफल हो जायेगे|.
1)- हम सामाजिक प्राणी हैं समाज मे सम्मान की दृष्टि उसी व्यक्ति को प्राप्त होती हैं जिसका व्यवहार दूसरे के प्रीति अच्छा रहता हैं ये परसनेलिटी डेवलपमेंट का हिस्सा हैं|
2)- रिश्तेदारों मे आपकी अलग पहचान?
परसनेलिटी डेवलपमेंट यदि आपके पास हैं तो आप रिश्तेदारों मे अपना प्रभाव डाल सकते हैं वे अपनी सही सलाह आपसे जानना चाहेंगे क्यूंकि आपके जानकारी दूसरों से अलग हैं इसको उन्होंने महसूस किया हैं ये तभी संभव होगा जब परसनेलिटी डेवलपमेंट सही होगा|
3)- बच्चो के टैलेंट को बढ़ाने मे योगदान?
कुछ बच्चे जन्मजात प्रीतिभावान नहीं होते हैं वे यहाँ सीखकर आगे बढ़ते हैं इसमें बच्चो के माता पिता का काफ़ी योगदान रहता हैं उनको पता होता हैं कि अगर हम घर से कुछ अच्छा सिखाएंगे तो वे भविष्य मे कुछ बन सकेंगे|
इसलिय बच्चो के इंटरस्ट को पहचाने उनको जबरदस्ती किसी कार्य को ना थोपे इससे उनके परसनेलिटी मे विकास नहीं हो पायेगा|
4)- अप ने ज्ञान मे वृद्धि करें?
यदि आपको सफलता अर्जित करनी हैं तो आप अपने ज्ञान को बढ़ाने पर कार्य करें ये परसनेलिटी डेवलपमेंट से ही संभव हो पायेगा नई नई चीज़ो की स्कील को सीखने पर ध्यान लगाए व्यर्थ मे समय बर्बाद ना करें|
5)- हमेशा सतर्कता अपनाये?
सतर्कता ही बचाव होता है आप हमेशा सतर्क रहे इससे आपको आने वाले समस्या का अंदेशा हो जाता हैं जिससे आप पहले सही तैयार रहते हैं|
6)- दूसरों की आलोचना से बचे?
कामयाब इंसान वही होता हैं जो दूसरों की आलोचना मे समय बर्बादी ना करके अपने समय को कुछ सीखने मे लगाता हैं हम सबको भी समय का पालन करना चाहिए अलग किसी की आलोचना की रहे कोई आपकी भी कर रहा होगा क्या फ़र्क़ हैं उनसे और आप मे इसलिए आलोचना करने से बचे ये परसनेलिटी डेवलपमेंट मे ही आता हैं|
परसनेलिटी डेवलपमेंट का क्या महत्त्व होता हैं?
वैसे तो परसनेलिटी हमारा अच्छे व्यक्तित्व के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण हैं इसके बिना हम अच्छे इंसान तो नहीं बन सकते साथ ही सफल भी नहीं हो पाते|जीवन मे कई तरह की परेशानी आती हैं|
चाहे वे घर की हो या फिर बाहर जॉब से सम्बंधित हो सकती हैं तो इस अवस्था मे आपको परसनेलिटी डेवलपमेंट का सहारा लेना ही पड़ता हैं इसके साथ ये हमारे नकारात्मक विचारों को भी दूर करके सकारात्मक सोच प्रवीरति का बना देता हैं|
किसी भी मुश्किल कंडीशन आने पर हमें एक अच्छा फैसला लेने मे सहायता करता हैं कहने का मतलब हैं डिसिजन मेकिंग मे कोई सा कार्य करना हैं कौन सी बात क़िससे कब करनी हैं आदि को इसके अलावा ये हमार सोच को बदलकर हमें चिंता मुक्त वातावरण प्रदान करता हैं जिससे मनोबल मे तेजी मे बढ़ोतरी होती हैं|
यदि आप ऑफिस मे मैनेजर पद पर हैं तो आपके लिए अपनी फ़ाइल को दिखाने नये नये प्रेजेंट को दूसरे तक पहुंचाने मे इसका काफ़ी योगदान हैं|कहने का मतलब हैं ये हमारे पूरे व्यक्तित्व को एक पिलर प्रदान करता हैं|
बच्चो मे बोलने की कला को विकसित करता हैं वे भी बिना डरे टीचर के द्वारा पूछे प्रशनो का उत्तर सही बिना संकोच को देखते हैं|इसमें उनकी बॉडी लैंग्वेज मे भी फ़र्क़ आता हैं निःसंकोच से पूछे गए उत्तर का जवाब देते हैं सफल होने ही यही पहचान हैं|
परसनेलिटी डेवलपमेंट कोर्स कैसे करें?
वैसे तो कई तरह के कोर्स होते हैं परन्तु सबसे महत्वपूर्ण कोर्स होता हैं जीवन मे बदलाव हेतु हम इसको ही करना भूल जाते हैं|यदि आप सफलता की ऊंचाईयों को पाना चाहते हैं तो आपको एक परसनेलिटी कोर्स को अवशय ही करना चाहिए|
चाहे आप स्टूडेंट हो या किसी भी क्षेत्र से हो आप इसको कर सकते हैं प्रथम फायदा हैं आपका आत्मविश्वास मे वृद्धि होंगी अगर आप इन परसनेलिटी डेवलपमेंट को करना चाहते हैं तो दो प्लेटफार्म हैं|
आपके पास पैसे हैं तो आप ऑफलाइन किसी इंस्टिट्यूट मे जाकर सीख सकते हैं इसके अलावा वही स्कील के कई चीज़े जैसे इंग्लिश स्पीकिंग, कम्युनिकेशन स्कील कोर्स भी होते हैं इसके अलावा आपके पास पैसे कम हैं तो आप मेंटोर प्लान को ज्वाइन कर सकते हैं कुछ पैसे देकर वो भी घर बैठे|
कुछ ऑनलाइन मे यू टुबर आपको ऐसे मिल जायेगे तो इन कोर्स को चला रहे हैं और आपको लगता वे आप उनस इंस्पायर भी हैं|इस तरह आप कोर्स कर सकते इसमें आपको पूरा दिन लगाना नहीं पड़ता हैं आप पढ़ाई व जॉब के साथ भी कर सकते हैं|
परसनेलिटी डेवलपमेंट के क्या लाभ होते हैं?
1)- हम सामाजिक प्राणी हैं समाज मे सम्मान की दृष्टि उसी व्यक्ति को प्राप्त होती हैं जिसका व्यावहार दूसरे के प्रीति अच्छा रहता हैं ये परसनेलिटी डेवलपमेंट का हिस्सा हैं|
2)- रिश्तेदारों मे अलग पहचान- परसनेलिटी डेवलपमेंट स्कील यदि आपके पास हैं तो आप रिश्तेदारों मे अपना प्रभाव डाल सकते हैं|वे अपनी सही सलाह आपसे जानना चाहेंगे क्यूंकि आपकी जानकारी वा सकारात्मक सोच के कारण उनके जीवन मे बदलाव आ रहे हैं|ये सब चीज़े संभव तभी हो पायी हैं जा आपकी परसनेलिटी मे विकास हुआ हैं|
3)- बच्चो के टैलेंट को बढ़ाने मे योगदान -कुछ बच्चे जन्मजात प्रीतिभाशाली नहीं होते हैं वे यहाँ सीखकर अपने कार्यों को सही से करके ये मुकाम हासिल करते हैं|
माता पिता अपने बच्चो को टैलेंट को पहचानने जिसमे उनकी रूचि हो उन्ही कार्यों को करने दे|ये तभी पूरा होगा जब बच्चे मे परसनेलिटी डेवलपमेंट पर कार्य किया होगा|
3)- अपने ज्ञान मे वृद्धि करें?
यदि आपको सफलता अर्जित करनी हैं तो आप अपने ज्ञान को बढ़ाने पर कार्य करें ये परसनेलिटी से ही संभव हो पायेगा|नई नई चीज़ो को स्किल सीखने पर ध्यान लगाए बेकार के कामो से दूर रहे ये आपको असफलता की ओर ले जाएगी|
4)- शरीर व दिमाग़ के लिए उत्तम - शरीर दिमाग़ का अंग हैं यही से सारी गतिविद्यया कण्ट्रोल होती हैं यदि हम शारीरिक रूप से अच्छे हैं अच्छी नींद व नकारात्मक सोच नहीं रखते हैं तो आपको फायदा होगा|ये दोनों एक दूसरे के साथ चलते हैं|
5)- सतर्क रहे सदैव- सतर्क रहने से आपको आने वाली चीज़ो के बारे मे पहले से जानकारी मिल जाती हैं इससे हम प्लान कर लेते हैं कैसे काम करना हैं|यदि हम सतर्क नहीं रहेंगे तो भविष्य मे होने पर क्या करना हैं क्या नहीं|.
6)- दूसरों की आलोचना करने से बचे -सफलता मे ये बाधा के रूप मे आता हैं जब हम किसी कार्य को करने शुरू करते हैं तो लोग हमें नई नई बाते बताते हैं इस काम को ऐसे करलो, तुमसे नहीं होगा, ऐसे तो हर कोई पैसे वाला बन जाता तू बन जा करोड़पति एसी वयाँगात्मक बातो सामने वाले के मनोबल को तोड़ देती हैं|
हमको इनको बातो को सुनना हैं अपने काम पर फोकस करना हैं क्यूंकि जब कोई व्यक्ति सफल होने के मार्ग पर होता हैं तो ये सवाल आते ही हैं|ये आपको परसनेलिटी को बढ़ाकर दूर कर सकते हैं|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
प्रशन1)- अपनी परसनेलिटी कैसे बनाये?
उत्तर - परसनेलिटी मतलब स्वयंम अपना और डेवलपमेंट यानि विकास अपना विकास करना अत्यंत आवशयक है क्यूंकि जब खुद ही अपने विचारों, आचरण, बॉडी लैंग्वेज आदि से दूसरों को प्रभावित नहीं कर सकेंगे लोग आपके पास या इम्प्रेस कैसे होंगे|ज़्यादा लोगो से बात करे वे कैसे बातचीत कर रहे इस सबको नोट करें|इसके साथ नकारात्मक सोच वाले लोगो से हमेशा दूर रहे ये आपकी सफलता मे बाधा है|
प्रशन2)-परसनेलिटी डेवलपमेंट क्यों ज़रूरी है?
उत्तर -इससे आपके अंदर पॉजिटिव सोच आती है, आपका आचरण अच्छा है तो लोग आपस सलाह लेगे, लोग आदर करेंगे, आप बिज़नेस मे सफल होंगे इसके अलावा स्टूडेंट है तो इंटरव्यू मे आपको झिझक नहीं होंगी अगर आपकी परसनेलिटी अच्छी है इसलिए ये काफ़ी महत्वपूर्ण है|
निष्कर्ष -conclusion
इस लेख मे आपको परसनेलिटी डेवलपमेंट की कुछ जानकारी दी वास्तव मे ये आपके जीवन को एक नया रूप देता है, आपके आचरण मे बदलाव आ जाता है मान सम्म्मान से लोग देखने लगते है आपकी कही बात को अपनाते है आपके जैसा बनना चाहते है इनके अलावा सफलता मे ज़रूरी इसलिए है क्यूंकि आपको पहले अपने आप को बदलना होगा फिर लोगो बदलेंगे|
Post a Comment