Communication skill ko kaise badaye|कम्युनिकेशन स्कील को कैसे बढ़ाये
कम्युनिकेशन स्किल को कैसे बढ़ाये?
आज हर व्यक्ति जिसे देखो कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाता दिखा रहा है क्या होता है? कम्युनिकेशन स्कील को कैसे बढ़ाये?क्यूंकि आजकल का ज़माना डिजिटल होता जा रहा है यूट्यूब पर आज वीडियो बनाने के लिए भी कम्युनिकेशन की आवश्यकता है|इसके अलावा अगर जॉब या इसका कोर्स कर रहे है आपको आगे सफल होने के लिए एक अच्छी
कम्युनिकेशन स्कील की आवश्यकता पडती है|
बच्चा हो या बड़ा या किसी कंपनी का मालिक सबको कम्युनिकेशन सीखने की चाहता होती है इस आर्टिकल में आपको हम अपने कम्युनिकेशन की कुछ बारीकी कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाने के उपाय बताने जा रहे है|
ये जानकारी आपको काफ़ी लाभदायक देंगे|कम्युनिकेशन वैसे तो हर क्षेत्र के लिए उपयोगी होती है यही सोच कर हम हर व्यक्ति जो इसको सीखना चाहता बताने वाले देर ना करके शुरू करते है|
कम्युनिकेशन स्कील क्या है?
बात करें तो अंग्रेजी में हम कम्युनिकेशन को बात चीत की संज्ञा दी जाती है कम्युनिकेशन की बात करें तो ये बोलने की कला है अगर आप इसको अगर सीख जाते है तो आप सफल हो जाएगे इसलिए कम्युनिकेशन को बढ़ाना है|
आपको ज़्यादा सुनने का महत्व दीजिये अगर सामने वाला बोल रहा है तो आप भी साथ में नहीं बोलिये उसकी बात पूरी होने के बाद ही अपने विचार उस तक रखिये इस प्रकार अगर आप इस तरह से करेंगे तो ये टूवे कांम्युनिकेशन होगी|साधारण शब्दों में ये कम्युनिकेशन स्किल प्रभावशाली बोलचाल का तरीका है अगर आप सीख गए तो लोग आपसे इम्प्रेस होंगे हर क्षेत्र में सफल होंगे|
उसने कहा अपने सुनकर होना जवाब कम्युनिकेशन में टूवे का काफ़ी योगदान है इसलिए ज़्यादा सुने और कम बोले सफल इंसान की पहचान है|
कम्युनिकेशन के प्रकार क्या होते है?
कम्युनिकेशन एक काफ़ी महत्वपूर्ण माध्यम होता है हमें सफलता दिलाने में अगर बात करें तो ये मुख्य तीन प्रकार का होता है जो निम्न है ---
1- मौखिक रूप से कम्युनिकेशन होना?
ये संचार की सबसे ज़्यादा प्रयोग होने वाला तरीका होता है इसमें एक से ज़्यादा लोगो के बीच बातचीत होती है|अगर बात करें ये मोबाइल फ़ोन के द्वारा की गयी बातचीत|
किसी व्यक्ति का उत्तर आप बोलकर दे सकते है ये काफ़ी प्रभावी ढंग होता है लेकिन ये कम्युनिकेशन काफ़ी सही तरीके से होना चाहिए|
इन्हे भी पढ़े -2022 में स्मार्ट वर्क कैसे करें
2- लिखित कम्युनिकेशन तरीका?
इसका सबसे अच्छा उदाहरण फैक्स होता है जो लिखित रूप में एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से पहुँचता है समय की बचत होती है|इसमें एक भेजने वाला होता है और दूसरा प्राप्त करने वाला तभी ये पूरा होता है आसानी से|
इसमें कई भाषा का ज्ञान होना ज़रूरी होता है ताकि कम्युनिकेशन में बाधा उत्पन्न ना हो|अगर आज bhi ये संचार माध्यम कार्य कर रहा है ये एक गोपनीय संचार का बेहतर तरीका होता है|तकनीकी विकास भले हो गया हो आज भी लोग न्यूज़ पेपर पड़ते है|
3- अमौखिक तरीका?
ये ना तो बातचीत करके होता है ना ही लिखित रूप में ये बिना बातचीत से, शब्दों को बॉडी लैंग्वेज को समझकर उत्तर दिया जाता है बॉडी लैंग्वेज में आई कांटेक्ट से आपकी अच्छी परसनेलिटी का आभास हो जाता है|
ये तरीका ह्यूमन साइकोलॉजी में इसी अंतर्गत बॉडी लैंग्वेज का ज्ञान प्राप्त किया जाता है बिना बोले|ये प्रभावशाली तरीके है|
कम्युनिकेशन पहुंचाने वाले साधनों के प्रकार क्या है?
मास कम्युनिकेशन के द्वारा?
•आज टेक्नोलॉजी आने से इसका प्रचार वा प्रसार काफ़ी हो गया है शुरुआत में रेडियो इन कार्यों को करते थे न्यूज़ विदेशो से सुनने को मिलती थी फिर टीवी आये इन्होने चित्रों के माध्यम से न्यूज़ को दिखाया|
अब इंटरनेट की उपलब्धता के कारण सोशल मीडिया काफ़ी एक्टिव हो गया है कही की न्यूज़ सेकंड में आ जाती है मोबाइल पर यूट्यूब अन्य और प्लेटफार्म की सहायता से जो काफ़ी महत्वपूर्ण हो रहा है इससे लोगो में जागरूकता का विकास हुआ है|
ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से?
दो या उससे अधिक लोगो में बातचीत का ढंग जो एक ग्रुप रूप में हो और उसमे किसी समस्या को लेकर बात हो सभी आपने विचारों सुझावों को प्रभाशाली तरीके से जवाब दे|इसमें एक ग्रुप कुछ देर बात करें अन्य दूसरा अपनी बात को रखे ऐसा ना हो दोनों एक साथ बोले इससे ग्रुप चर्चा का हल नहीं होगा|
इन्हे भी पढ़े- परीक्षा में अच्छे अंक लाने के उपाय
कम्युनिकेशन की महत्ता?
वैसे इसके बिना हमारे जीवन में सफलता नामुमकिन सी लगती है ये हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कुछ जगह के उदाहरण दे रहे है जो है ---
1-कुछ बच्चे पढ़ाई के साथ अच्छा कम्युनिकेशन स्कील नहीं रखते इससे वे हमेशा निराश दिखते है दुखी मन से कार्यों को करते है जिससे कार्य कुछ ठीक नहीं हो पाते है|
वही कुछ बच्चो को स्कील अच्छा होता तो इन बच्चो पर टीचर भी विशेष रूप से ध्यान देते है वे उनका होनहार मान लेते है जबकि उनका आत्मविश्वास अच्छा है कम्युनिकेशन स्कील अच्छी है परन्तु पढ़ाई में उन बच्चो से कमजोर है जीना स्किल ठीक नहीं है|
इसलिए स्कील आपको महत्व देता है आप सबसे पहले इन पर कार्य करें सारे काम अपने आप होने लगेंगे चाहे पढ़ाई क्यों ना हो|.
2- प्रोफेशनल, जॉब लाइफ में?
ये आपके प्रोफेशनल करियर में मिल का पत्थर साबित हो सकता है जब आप किसी जॉब को करते है तो आपको प्रमोशन पढ़ाई के आधार पर तो मिलता ही है इसके अलावा आपका कम्युनिकेशन स्किल भी इसमें योगदान निभाता है|
आप एक लीडर, या अन्य कॉन्टेॉलिंग पद पर जा सकते है क्यूंकि आपके अपनी बातो से उन पर प्रभाव डाल सकेंगे|कुछ कंपनियों में जॉब कम्युनिकेशन के आधार पर दी जाती है या कोर्सेस मांगते है|
इन्हे भी पढ़े - इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाने वाली कुछ बेहतरीन किताबें?
किताबें हमारे व्यक्तित्व का विकास करती है इसके साथ संचार को बढ़ाने में इन पुस्तकों का महत्व है --
• भाषण कला - महेश शर्मा
• बोलचाल की कौशल कला - रमेश सनवाल
• संचार के मूल सिद्धांत -- ओम प्रकाश सिंह
1)- ध्यान बटाने वाली चीज़ो को दूर रखे|
2)- अपनी बारी बोलने का इंतेज़ार करें?
3)- स्माइल करें हमेशा?
4)- आँखों में आंखे मिलाकर बात करें?
5)- हमेशा बात करने वाले से बार बार नाम से पुकारे?
6)- बात करने वाले व्यक्ति के स्वभाव को जानना?
कम्युनिकेशन स्किल कैसे बढ़ा सकते है?
वैसे तो कम्युनिकेशन स्किल हमारे स्कूल में उपलब्ध होना चाहिए धीरे धीरे लोग इस विषय की ओर ध्यान दे रहे है जिससे वे एक एक अच्छी जॉब के लिए अप्लाई कर रहे है चलिए आपको इसको बढ़ाने की कुछ टिप्स देने जा रहे है --
• शब्दों की समझ अच्छे से रखे- भाषा शैली में शब्दों का महत्व काफ़ी ज़्यादा होता अगर आप इनका इस्तेमाल करना सीख जाते है तो आप हर क्षेत्र में कामयाब होते जायेगे|
कौन सी बात किसके सामने कब करनी है कुछ बोलना है माइंड को किस बात से दूर रहना है आदि|
• कई भाषाओ की जानकारी बढ़ाये रखे-अच्छी कम्युनिकेशन स्कील में आपको कई भाषाओ की जानकारी होनी चाहिए हिंदी के अलावा इंग्लिश, उर्दू, साउथ की कुछ भाषा का ज्ञान होना चाहिए|यदि आपको किसी राज्य में जॉब के लिए जाना है तो आपको अगर अन्य भाषा की जानकारी होंगी तो आपको लाभ होगा|
• पूरा आत्मविश्वास रखे - कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाने में आत्मविश्वास काफ़ी ज़रूरी होता है यदि आपके अंदर किसी कार्य करने का मान नहीं करता है आप सोचते रहते है क्या ये काम हो पायेगा|
ऐसा इसलिए होता है कि आत्मविश्वस्स में कमी होती है आत्मविश्वास का साधारण अर्थ अपने ऊपर भरोसा होता है यदि आप किसी काम को करने से पहले ही सोच लेते है ये मुझसे नहीं हो पायेगा तो इसलिए आप इसको बढ़ाने का प्रयास करें इसको करने से कम्युनिकेशन स्कीलए भी बढ़ेगा|
• सदा बोलने जा प्रयास करते रहे- बातचीत करने से आपके कम्युनिकेशन स्कील में सुधार होता है आप किसी के सामने जाने पर बेझिझक बात कर सकते है इसलिए सदा बोलने कि आदत डाले|
• नेगेटिव बातो से दूर रहे - अगर आपको कामयाब होना है तो आपको नेगेटिव बातो से दूर रहना उन लोगो से काफ़ी दूरी बनाये रखे जो नेगेटिव हो|
नेगेटिव लोग वे होते है जो किसी काम को करने से पहले ही बोलते है ये नहीं हो सकता है ओर अगर आप करेंगे तो बोलेगे हमने किया था तुम नहीं कर पाओगे|एक कहावत है नेगेटिव लोग 10 किमी तक के लोगो को ख़राब सोच का बनाने में योगदान देता है|
इन्हे भी पढ़े - घर बैठे पैसे कैसे कमाए
1- ध्यान बटाने वाली चीज़ो से दूर रहे?
यदि आप एक स्टूडेंट है तो आपके अपने पास ऐसी चीज़ो को रखने से परहेज करना चाहिए जिससे ध्यान बटे|खासकर मोबाइल आपको बाधा दे सकता है नकारात्मक लोगो के विचारों की उत्पत्ति भी आपके सकारात्मक सोच को प्रभावित कर सकती है|
जिसके आपके बोलने में आत्मविश्वास में कमी सकती है ग
तो आप ऐसे विचारों से बचे|
2)- अपनी बारी का इंतेज़ार करें तब बोले?
एक अच्छी व सही कम्युनिकेशन स्किल का ये गुण होता है एक व्यक्ति बात कर रहा है तो दूसरे व्यक्ति को उसकी बात को सुनना चाहिए बीच बीच में नहीं बोलना चाहिए|
अगर आप ऐसा करते है तो इस तरफ की कम्युनिकेशन को काफ़ी अच्छा कहाँ जाता है कम बोलने वाले को काफ़ी ज़्यादा लाभ होता है क्यूंकि आप उस समय वे चीज़े सुन पाते है जो ज़्यादा बोलने वाला व्यक्ति नहीं सुन पाता है|
3- स्मइल करें हमेशा?
हमेशा खुश रहे इससे आपके पास नकारात्मक प्रवृति पैदा नहीं होंगी इसके साथ जब आप खुश रहते है तो आपको दिमाग़ को नये नये विचार पैदा होते है जिससे आप कुछ बेहतरीन चीज़े कर पाते है जो स्माइल के बिना नहीं कर पाते है|
स्माइल से शरीर के सभी अंग बेहतर काम करते है जिससे आपको ऊर्जा का विकास होता है कोई भी काम आपको कठिन नहीं लगता है वे सरल ही दिखता है|
आँखों से आईज कांटेक्ट की बात करें?
आपको हमेशा आईज कांटेक्ट पर ध्यान देना पड़ती है क्यूंकि उसके बिना जो फ्रिज गया है m|
बात करने वाले व्यक्ति स्वभाव को जानना अगर आप इस तरह से लेते है|
• कम्युनिकेशन स्कील में ये ज़रूरी है कि आप बात पूरे रखे किसी व्यक्ति के सामने आधी बात या अधूरा ज्ञान किसी काम का नहीं होता है कुल मिलाकर उस कम्युनिकेशन का कोई रिजल्ट नहीं आ सकता है जिसमे ज्ञान पूरा ना मिले इसलिए बात पूरी करें|
• बेहतर ढंग से सुने ये कम्युनिकेशन स्कील कि एक महत्वपूर्ण चीज है क्यूंकि जब सामने वाला व्यक्ति बोल रहा होता है तो वे जानकारी से परिपूर्ण होता है उसकी दी गई जानकारी को हमें ध्यान पूर्वक सुनना चाहिए|
यदि हम उसकी बात चीत के दौरान बोल जाते है गलत है|उस इंसान कि बात होने पर आप उससे सवाल और जानकारी प्राप्त कर सकते है इसलिए किसी को भी पहले सुने बीच में बोलकर अवरुद्ध पैदा ना करें ये स्कील को समाप्त कर देता है|
• सही शब्दों का प्रयोग कम्युनिकेशन स्कील को बेहतर बनाता है यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार कि बात चीत में गलत बात कह रहा है तो इससे स्कील में बाधा हो सकती है इस संभव हो तो बात चीत में सहेज शब्दों का प्रयोग करें|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q- अच्छा कम्युनिकेशन क्या है?
Ans-एक व्यक्ति बोल रहा है तो दूसरे को सुनना चाहिए बिना बोले ये अच्छा कम्युनिकेशन है|
Q-संचार कौशल कैसे बढ़ाये?
Ans-नेगेटिव लोगो से दूर रहे, नेगेटिव विचारों को दिमाग़ मै ना आने दे, आत्मविश्वास रखे, आदि|
Q-घर बैठे पैसा कैसे कमाए?
उत्तर -आप ऑनलाइन प्लेटफार्म से पैसे क़मा सकते है ब्लॉगिंग सीखकर, वीडियो एडिटिंग,यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम आदि से घर बैठे आप घर बैठे अच्छे पैसे क़मा सकते है|आपको इन स्किल को 3 महीने अच्छे से सीखना होगा|
निष्कर्ष-conclusion
मै उम्मीद करता हूँ आपको ये लेख अच्छा लगा होगा इसमें कम्युनिकेशन स्कील को कैसे वढाये इसे सीखकर आप अपने व्यक्तित्व को बदल सकते कम्युनिकेशन स्तर को अच्छे से बनाने के लिए आप बॉडी लैंग्वेज को सुधारे, आत्मविश्वास को ना खोये, अपनी बात को नम्रता पूर्वक बताए इन कई बातो को अगर आप अच्छे से पालन कर लेते है तो आप अच्छी कम्युनिकेशन स्कील में महारत हासिल कर लेगे|
आपका... मित्र
•
Post a Comment