फ्रीज़र लीक हो गया है चाकू लगने पर|फ्रीज़र नया लगावाये या पुराना?

फ्रीज़र लीक हो गया है चाकू लगने पर?


सिंगल डोर फ्रिज में आवश्यकता से अधिक बर्फ जमने पर कूलिंग तो प्रभावित होती ही है साथ ही कई बार ज़्यादा बर्फ को छूटाने के चक्कर में हम इसमें छेद हो जाता है तो अगर आपके फ्रीज़र लीक हो गया है चाकू लगने पर क्या करें आपको आज सीखने को मिलेगा|

फ्रिज में छेद हो गया है कैसे ठीक करें? आमतौर से हमारे घरेलू में डायरेक्ट कूल फ्रिज इस्तेमाल होता है और फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज इसमें बर्फ ज़रूरत से ज़्यादा जमती है तो इस बर्फ को डिफ्रॉस्टिंग मेथड से पिघला दिया जाता है|

फ्रीज़र में छेद हो गया हैं क्या करें?

अगर बात करें तो सिंगल डोर फ्रिज में बर्फ को हटाने के लिए जो डिफ्रॉस्टिंग मेथड प्रयोग होता है वे मैन्युअली होता है जबकि फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में आटोमेटिक बर्फ को हटा दिया जाता है|समस्या जो आती है क्यूंकि फ्रीज़र इसका ओपन प्लेट और ट्यूब टाइप होता है|

कई बार बर्फ ज़रूरत से ज़्यादा जम जाती है हम डिफ्रॉस्टिंग भी करते है परन्तु नहीं होता है इस जमे बर्फ को हटाकर हम इसमें रखे जमे बर्फ के डिब्बे को निकालना चाहता है जल्दबाजी में हम उस बर्फ को हटाते है तो नुकिली चीज उस फ्रीज़र के पाइप पर लग जाती है छेद हो जाता है|

 


आज के इस आर्टिकल में हम आपका फ्रिज में आइस बॉक्स में छेद क्यों होता है? इसको कैसे रोके यदि छेद हो जाए तो कैसे ठीक करें? क्या इससे कंप्रेसर ख़राब हो सकता है कितना खर्चा आता है आदि सवालों कि जानकारी मिलेगी इसलिए देर न करते हुए शुरू करते है|


                Table of Content
               -----------------------------

1-कौन से फ्रिज में आइसबॉक्स में छेद हो जाता है

2-फ्रिज के आइसबॉक्स में छेद होने के कारण

3-कैसे रोके छेद होने को

4-आइसबॉक्स में छेद हो जाने पर क्या करना चाहिए

5-आइसबॉक्स में छेद हो जाने पर फ्रीज़र को रिपेयर करवाये या नया डलवाये

6-घर पर हीं फ्रीज़र की लीकेज को कैसे ठीक करें

7-गोदरेज एल्युमीनियम की लीकेज को कैसे ठीक करें

8-गोदरेज एल्युमीनियम पेस्ट को कैसे फ्रीज़र पर लगाना है

9-फ्रीज़र रिपेयर वाला लीक तो नहीं होगा

10-फ्रिज में बार बार गैस लीकेज हो रही है क्या कारण है

11-क्या रिपेयर फ्रीज़र की गैस गारंटी ग्राहक को दे सकते है

12-क्या फ्रीज़र में नुकिली चीज लगने पर कंप्रेसर ख़राब हो जाता है

13-क्या कंपनी फ्रीज़र में नुकिली चीज लगने पर रिपेयर करती है या नया लगाती है

14-फ्रीज़र की लीकेज कैसे चेक करें

15-फ्रीज़र में छेद होने से कंप्रेसर ख़राब हो सकता है

16-क्या फ्रीज़र छेद वाले फ्रिज को खरीद सकता हू ठीक हू

17-FAQ

18-CONCLUSION 



1)- कौन से फ्रिज में आइस बॉक्स में छेद हो जाता है?


अगर देखे तो डायरेक्ट कूल फ्रिज का फ्रीज़र प्लेट और ट्यूब टाइप होता है जब बर्फ में ज़रूरत से ज़्यादा बर्फ इस पर जम जाती है तो हम इसे हटाने का प्रयास करते है|ये फ्रिज साधारणतया सिंगल डोर होता है डबल डोर का फ्रीज़र कवर होता है इसलिए आइस बॉक्स मे छेद होने की सम्भावना ना के बराबर होती है|




2)- फ्रिज के आइसबॉक्स में छेद होने के कारण?


अगर डोर फ्रिज में जब बर्फ ज़्यादा जम जाती है तो हम डिफ्रॉस्टिंग मेथड का प्रयोग करते है परन्तु कुछ लोग इसकी जानकारी के अभाव में या जल्दबाज़ी के कारण बर्फ को हटाने के लिए किसी नुकिली वस्तु का प्रयोग करते है जिससे इसके फ्रीज़र लाइन में छेद हो जाता है - कारण

> डिफ्रॉस्टिंग करा नहीं है-फ्रिजर मे ज़्यादा बर्फ जमने से एक बर्फ की चादर बन जाती है इससे फ्रिज मे स्पेस कम हो जाते है और बर्फ के जमे कटोरे निकालने मे भी समस्या आने लगती है|

इस मोटी जमीं बर्फ को आप आसानी से आप हटा सकते है डिफ़्रॉस्ट तरीके से इस विधि को हर 15 दिन मे करें|डिफ्रॉस्टिंग करने से आपके फ्रिज मे एक सामान ठंडक आती है साथ मे इससे फ्रिज चलने पर बिजली बचत भी होती है|


> डिफ्रॉस्टिंग कितने समय बाद करें- फ्रिज मे ये तरीका डायरेक्ट कूल फ्रिज मे होता है फ्रीज़र जी बर्फ हटाने के लिए संभव हो तो आप हर 15 दिन के बाद डिफ्रॉस्टिंग करें|

> थरमोस्टेट ख़राब है- यदि डायरेक्ट कूल मे ज़्यादा बर्फ आ रही है तो इसका कारण थरमोस्टेट खराबी भी हो सकता है|

> थर्मल फ्यूज निकल गया है -डायरेक्ट कूल फ्रिज मे यदि ज़्यादा मात्रा मे बर्फ फ्रीज़र मे आ रही है तो थरमोस्टेट का थर्मल फ्यूज फ्रीज़र से निकल गया है ये बल्ब फ्रीज़र के आउटलेट यानि पर लगाया जाता है|ये सिरा लास्ट मे ब्रेजिंग किया होता है कंपनी का इसमें गैस वोलाटाइल लिक्विड लगा होता है कई बार गैस निकल जाने पर भी फ्रीज़र की तो तब भी बर्फ फ्रीज़र मे आती है|



कैसे रोके छेद होने को?


> समय पर डिफ्रॉस्टिंग करें- फ्रीज़र मे जल्दबाज़ी बर्फ निकालने की ज़रूरत ना हो इसके लिए आप डिफ्रॉस्टिंग फ्रिज मे ठीक टाइम पर करें हर 15 दिन के उपरांत कर सकते है|

> जल्दबाज़ी ना करें-फ्रीज़र मे बर्फ हटाने मे जल्दबाज़ी ना करें इसके साथ आप किसी भी नुकिली वस्तु का प्रयोग बर्फ के लिए ना करें फ्रीज़र लीक हो सकता है क्यूंकि फ्रीज़र एल्युमीनियम धातु का होता है जो काफ़ी कमजोर होता है ज़रा सा मेटल लगने पर निशान आ जाते|


फ्रीज़र में छेद हो गया हैं क्या करें?


> बर्फ ज़्यादा जमीं हो तो डिफ़्रॉस्ट करें नहीं-हमेशा जब भी फ्रीज़र मे ज़रूरत से ज़्यादा बर्फ आ रही है तो आप किसी किसी दूसरे तरीके का प्रयोग ना करें बर्फ को हटाने के लिए ये गलत है कंपनी कहती है आप डिफ़्रॉस्ट करके बर्फ को हटाए|

> फ्रिज थोड़े समय तक बंद करें- फ्रीज़र मे चाकू लगने पर आपको फ्रिज बंद करना चाहिए अथवा नहीं? इसका उत्तर है आप बंद कर दे इससे फ्रीज़र मे जो छेद हो गया है यहाँ से फ्रीजर का पानी पाइपलाइन के द्वारा कंप्रेसर मे जा सकता है|

कंप्रेसर मे एक बूंद पानी भी चला जायेगा तो इसकी मोटर वाइंडिंग ख़राब हो जाएगी तो फ्रीज़र मे छेद होने पर आप तुरंत बंद करें|

आइस बॉक्स में छेद हो जाने पर क्या करना चाहिए?


सर्वप्रथम अगर छेद हो जाता है तो आप फ्रिज को बंद कर दे क्यूंकि गैस लीक हो जाने से ठंडक नहीं होंगी बंद करने से फायदा ये होगा कि फ्रीज़र का पानी कंप्रेसर में नहीं पहुंच पायेगा|जिससे कंप्रेसर में समस्या ख़राब नहीं होगा पानी जाने से आपका फ्रिज|


आइस बॉक्स में छेद होने पर फ्रीज़र को रिपेयर करवाये या नया डलवाये?


आइसबॉक्स में छेद हो जाने अबआपके सामने जो रास्ता है क्या इसके फ्रीज़र में छेद को क्या रिपेयर किया जा सकता है अथवा नहींअगर आपके आसपास कोई एल्युमीनियम ब्रेजिंग करता है है तो आप इस फ्रीज़र को ठीक करवा सकते है|जिसमे आपके कम पैसो में काम हो जाता है वही आप चाहते नया फ्रीज़र लेना तो आपको कुछ पैसे खर्च होंगे फ्रिज 190 लीटर का है तो फ्रीज़र आपको 900 से 1200 रूपए के बीच में मिल जाता है|

घर पर ही फ्रीज़र की लीकेज को कैसे ठीक करें?


यदि आप चाहते है अपने फ्रिज को ठीक करना तो आप कर सकते है इसके लिए आपको बाजार एसी मार्किट जाना है|शॉप पर जाकर आपको गोदरेज कंपनी का पेस्ट मांगना है बोलना है एल्युमीनियम फ्रीज़र मे लीकेज को जोड़ने वाला पेस्ट ये आपको मात्र 70/- रूपए मे मिल जायेगा|

गोदरेज एल्युमीनियम पेस्ट को कैसे फ्रीज़र पर लगाना है?


इस पेस्ट की दो डिब्बी होंगी आपको बराबर मात्रा मे अपनी आवशयाक्तानुसार मिक्स कर लेना है फ्रीज़र मे लगाने से पहले आप फ्रीजर को सही से साफ कर ले जिससे फ्रीज़र पर लगा तेल हट जाए अब किसी पतली पत्ती से लीकेज वाली जगह पर लगाकर छोड़ देना है|

लगभग 4 घंटे तक इस पर हाथ ना लगाए संभव हो आप रात के समय लगाकर छोड़ दे जिससे अच्छे से सुख जाए ऐसा करने से पेस्ट मजबूत पकड़ कर लेगा और लीकेज नहीं होगा|


फ्रीज़र रिपेयर वाला लीक तो नहीं होगा?


कुछ लोगो के मन मे संखा होती है कि कुछ समय बाद फ्रीज़र लीक हो जायेगा इससे सारी गैस लीक हो जाएगी तो क्या ऐसा होगा? इसका सही उत्तर मे दूंगा आपको रिपेयर फ्रीज़र के चलने कि सम्भावना वैसे तो कम होती है मेरे अनुभव के अनुसार एल्युमीनियम ब्रेजिंग करवाने पर सही से उस स्थान पर लीक नहीं होंगी|
. हाँ फ्रीज़र अधिक पुराना होने पर इसका मेटल कमजोर हो सकता है अगर ज़्यादा पुराना फ्रीज़र है तो मे आपको सलाह दूंगा की नया फ्रीज़र को लगाए ये उचित रहेगा|

फ्रिज मे बार गैस लीक हो रही है क्या कारण है?


अगर आपने आपने चाकू लगे फ्रीज़र को रिपेयर करवाया है तो सम्भावना होती है गैस लीक इसी स्थान से हो क्यूंकि कई बार रिपेयर वाले स्थान पर लीक नहीं होती है दूसरे जगह हो जाती है|


क्या रिपेयर फ्रीज़र (नुकिली चीज लगे) की गैस वारंटी दे सकते है?

अगर आपको अपने किये गए कार्य पर भरोसा है तो आप दे सकते है इससे पहले आपको एक बात बोलना चाहता हूँ यदि आप मैकेनिक हो तो आप केवल उस स्थान की दे जिस पर आपने कार्य किया है जिस जगह कार्य ब्रेजिंग ना करी हो ना दे|

और आप कस्टमर को भी इस बात की जानकारी अवशय दे क्यूंकि मेरे अनुभव के अनुसार कभी कभी फ्रीज़र मे अन्य स्थान पर लीक हो जाती है ग्राहक कहता है आपने दी है तो ग्राहक को पहले बता दे ताकि बाद मे किसी तरह का झगड़ा ना हो आपकी आपके काम पर असर हो|

क्या फ्रीज़र में नुकिली चीज लगने पर ग्राहक का कंप्रेसर ख़राब हो जाता है?

कई बार ऐसा देखा गया है चाकू लगने पर रिपेयर कार्य हो जाता है फ्रिज मे कूलिंग भी आ जाती है 8 या 10 दिन बाद ग्राहक आपसे शिकायत करता है फ्रिज चल रहा है परन्तु फ्रीज़र मे बर्फ नहीं जम रही है|

उनकी बताई जानकारी पर आप चौक जाते है यदि आप नया नया काम सीखा है फ्रिज का|मेरे जो भाई पुराने होंगे उनको पता होगा अच्छे से कई बार चाकू लगने से फ्रीज़र का पानी कंप्रेसर की वाइंडिंग को ख़राब कर देता है|

इसलिए रिपेयर कार्य मे ये ग्राहक को अवशय बताए सर मैंने ठीक कार्य किया है अक्सर दुर्भाग्यवश फ्रीज़र का पानी कंप्रेसर मे चला जाता है इससे ग्राहक को रहेगा की समस्या आ सकती है और नहीं भी|



क्या कंपनी फ्रीज़र मे नुकिली चीज लगने पर रिपेयर करती है अथवा नया लगाती है?


फ्रीज़र मे चाकू लगने पर कंपनी फ्रीज़र को रिपेयर कार्य नहीं करती है वे नया फ्रीज़र इसके स्थान पर लगाती है इस कारण से कंपनी का खर्च लोकल मैकेनिक से ज़्यादा आता है|

फ्रीज़र लीक रिपेयर लोकल मैकेनिक खर्च -फ्रीज़र नया+गैस चार्जिंग+फ़िल्टर चेंज+लेबर चार्ज = 2100/- रूपए

कंपनी का खर्च -- 2800/- रूपए होता है लगभग|


फ्रीज़र की लीकेज कैसे चैक करे?


चाकू वाले फ्रीज़र मे पेस्ट सुख गया अब लीकेज चैक करने की बारी आती है आपको ज़्यादा प्रेशर नहीं डालना है 50 psi या 100 psi प्रेशर पंप की सहायता से प्रेशर डालकर लीक की जांच करें आप सोप सलूशन साबुन झाग विधि से भी लीक उस स्थान पर तो चैक करें अन्य फ्रीज़र पर भी देख ले|



फ्रीज़र में छेद होने से कंप्रेसर ख़राब हो सकता है?


फ्रीज़र में छेद होने से एक होल हो जाता है जिससे गैस निकल जाती है इस छेद के द्वारा फ्रीज़र का पानी यहाँ से पाइपलाइन से होते हुए कंप्रेसर के अंदर पहुंच जाता है|पानी कि एक बूंद भी जाने कंप्रेसर में प्रेशर कम हो जाता है या ख़राब ही माना जाता है क्यूंकि एक नार्मल कंप्रेसर में 500 psi प्रेशर रहता है परन्तु लीक होने पर 200 psi हो जाता है जिसके कारण गर्मियों में बर्फ जमने कि समस्या आती है|

>कंप्रेसर ख़राब होने से कैसे बचाये छेद होने पर
यदि आपको शक हो गया है की पानी कंप्रेसर में चला गया है तो सबसे पहले आप कंप्रेसर का आयल बदल दे जिससे कंप्रेसर की बचने की सम्भावना बढ़ जाती हैं इसके आलावा कंप्रेसर के डोम ऊपरी हिस्से को गर्म कर लीजिये इससे पानी सुख जाएगा फिर पंपिंग की समस्या नहीं आएगी|

क्या फ्रीज़र में छेद वाले फ्रिज को खरीद सकता हूँ? ठीक है?


क्या मै एक पुराना फ्रिज खरीद सकता हूँ जिसमे फ्रीज़र मै छेद हो गया है क्या ऐसा करना सही है? कुछ लोगो का सवाल होता है क्यूंकि उनको ये फ्रिज काफ़ी सस्ता मिल जाता है लगभग 190 लीटर का फ्रिज 1500 रूपए में पुराना ऐसे में कुछ उत्तर को आपको जान लेना चाहिए जिससे आपको फ्रिज लेना चाहिए अथवा नहीं चलिए देखते है ---

• फ्रिज कि कंडीशन को चैक करें खी से गला या जंग तो नहीं लग गया है|

• इसके अंदर के सभी पार्ट्स चिल्लर ट्रे, वेजटेबल बॉक्स आदि सभी सामान उपलब्ध है अंदर कोई प्लास्टिक हिस्सा टूटा तो नहीं है|

• इन सभी बातो के बातो के बाद मै आपको बताता हू कि आपको इसको ठीक करवाने मै कितने रूपए का खर्च आएगा अगर इसका फ्रीज़र बदला जायेगा तो आपके 800/- रूपए खर्च होंगे और अगर फ्रीज़र को रिपेयर करवाना होगा तो आपको 200 रूपए देने होंगे एल्युमीनियम ब्रेजिंग के 1 दो जगह लीकेज है तो|यदि इसमें अगर कभी कभी भी ख़राब हो जाता है पानीजाने के कारण तो नये कंप्रेसर मै आपको 2700/- रूपए देने होंगे|

• अगर फ्रिज कि कंडीशन ठीक है तो आप फ्रिज ले सकते है ठीक रहेगा अगर जंग लगा है डोर मै समस्या है तो आप इस फ्रिज को ना ले|


FAQ-अक्सर पूछे जमे वाले सवाल?


Q-फ्रीज़र मे नुकिली चीज लगने का क्या कारण होता है?

Ans-फ्रीज़र मे चाकू लगने का कारण सबसे पहला कारण जल्दबाज़ी मे बर्फ किसी नुकीली वस्तु से निकालना दूसरा कारण फ्रिज की ज़्यादा जमीं बर्फ को हटाने के लिए डिफ्रॉस्टिंग तरीके का प्रयोग ना करना|

Q-फ्रिज मे नुकिली चीज लगने से फववरा क्या निकलता है?

Ans- फ्रीज़र मे बर्फ जमीं होती है जब आप किसी नुकिली वस्तु का इस्तेमाल बर्फ हटाने के लिए करते है तो जल्दबाज़ी मे ये फ्रीज़र की पाइपलाइन मे लग जाता है जिससे गैस और आयल का फव्वारा निकालने लगता है|

Q- फ्रीज़र फव्वारा आने पर क्या इसको एम-सील से रोक सकते है?

Ans-अक्सर फ्रीज़र मे चाकू लगने पर कुछ लोग तरह तरह की चीज़े लीकेज रोकने मे लगाते है प्रेशर होने के कारण ये सफल नहीं हो पाता है|आप ऐसा कुछ ना लगाए कोई फायदा नहीं होगा आप एक काम करें जो करना चाहिए फ्रिज को बंद कर दे जिससे कंप्रेसर मे पानी ना जाए|

Q-4 फ्रीज़र घर मे रिपेयर का कितना खर्चा आता है?

Ans-इसमें आपका 70 रूपए मे गोदरेज कंपनी का एल्युमीनियम जॉइंट पेस्ट आता है इसको आप साफ करें लगाए 4 घंटे तक लगाकर छोड़ दे ताकि अच्छे से सुख जाए|

Q-नया फ्रीज़र कितने का आता है?

Ans -फ्रिज आपका 190 लीटर जा है तो नया फ्रीज़र 1000/- रूपए का जायेगा कुछ थोड़ा बहुत कम हो सकता है|


Q- फ्रीज़र में होल हो जाने पर कंप्रेसर ख़राब हो जाता है?


उत्तर - फ्रीज़र में होल होने से फ्रीज़र बर्फ का पानी पाइपलाइन से कंप्रेसर में जा सकता है यदि कभी फ्रिज बंद ना करने पर पानी कंप्रेसर में चला जाता है|जिसके कारण कंप्रेसर कि वाइंडिंग सॉर्ट हो सकती है|

अगर आप फ्रिज को तुरंत बंद नहीं करते कंप्रेसर ख़राब हो जाने कि सम्भावना बढ़ जाती है बंद करके कंप्रेसर के ऊपरी हिस्से (डोम) को हल्का गर्म कर ले जिससे कंप्रेसर में पानी गया भी होगा तो सूख जायेगा आप ज़्यादा हीट ना करें समस्या हो सकती है|


Q- फ्रीज़र लीकेज टिप्स?

 Ans-फ्रीज़र में कुछ सावधानीया रखनी चाहिए जिससे फ्रीज़र में बर्फ जमे अच्छे से और लीकेज कि समस्या ना हो अपनाये इन टिप्स को निम्न है --

• फ्रीज़र में जमीं मोटी बर्फ को ना जमने दे समय समय पर डिफ़्रॉस्ट हर 15 दिन में करें ये डिफ़्रॉस्ट विधि मैन्युअल डायरेक्ट कूल फ्रिज में होती है जबकि फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में आटोमेटिक होती है वे भी हर 8 घंटे के बाद|

Q- आपके फ्रिज की गैस लीक क्यों होती है?

Ans- फ्रिज में गैस लीकेज फ्रीज़र में छोटी लीकेज रह जाने के कारण होती है अच्छे से ब्रेजिंग ना होने के कारण तो बिना चेक करें गैस चार्जिंग ना करें इससे पैसे बर्बादी है और कुछ नहीं|

निष्कर्ष 


इस लेख मे आपने जाना फ्रीज़र मे पंचर या छेद को कैसे रिपेयर करें, नया फ्रीज़र बेहतर रहेगा या पुराना, इसके साथ फ्रीज़र मे चाकू ना लगे आप डिफ्रॉस्टिंग तरीके का इस्तेमाल बर्फ को हटाने मे कर सकते है|आपका आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करें लेख पसंद आया हो तो शेयर करें जिससे और लोगो तक ये जानकारी पहुंच सके|
                                                    

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.