2022 Me kaun sa skill sikhen|स्किल कौन सा सीखें
कौन सी स्कील सीखे|पैसे कैसे कमाए?
आज हर कोई इंसान पैसा कमाना चाहता है चाहे वे स्टूडेंट हो या हाउस वाइफ, या अन्य आदमी इसके पीछे कारण है मेहगाई इतनी बढ़ गई है खर्चे आसमान छू रहे है इसलिए हर कोई पैसा कमाने व ज़्यादा कमाने की चाह रखता है|
पैसा कमाने पर हम अपनी इच्छाओ की पूर्ति घूमने फिरने विदेश यात्रा बड़े बड़े होटल, अच्छा घर बनाने, अच्छी स्टडी करने व लाइफ में एक बड़ा आदमी बनना होता है|पैसा सब कमाना चाहता है परन्तु कुछ लोग असफल हो जाते है कि क्यूंकि उनके पास कोई स्कील नहीं होती है|
स्कील का अर्थ है हमारे पास ऐसा कौशल जिसे हम एक कार्य के अलावा ऐसा कार्य सीख ले जिनसे पैसे कमा सके जैसे स्टूडेंट अगर ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे है बी.ए. की वे रेगुलर कॉलेज नहीं जाते है है|
वे अपना कुछ समय निकालकर 2 घंटे एनीमेशन का कोर्स, वीडियो एडिटिंग का कोर्स या ब्लॉगिंग जैसी स्कील में महारत हासिल कर सकते है स्कील कैसे सीखें इस स्कील के सीखने के बाद आप इससे पार्ट टाइम काम कर सकते है जॉब या रेगुलर जॉब से अच्छा पैसा कम सकते है|
लोग आज इस तरह की स्कील के मास्टर बनकर लाखो रूपए महीने के कमा रहे है घर बैठे परन्तु शुरू में काफ़ी मेहनत करनी पडती है स्कील को सीखने में आप मेहनत से पीछे ना हटना|
आज हम आपको स्कील के बारे में बात करेंगे स्कील कैसे सीखे चलिए जानते है|
Table of Content
------------------------------
1-सेल्फ डेवलपमेंट स्किल
2-सेल्फ केयर स्कील
3-बैलेंस बनाकर रखे
4-लक्ष्य की सैटिंग करना
5-प्रॉब्लम सोलविंग
6-नेटवर्क को जाने
7-टाइम मैनेजमेंट
8-ब्लॉॉगिंग
9-ब्लॉॉगिंग कौन कौन कर सकता है
10-वीडियो एडिटिंग
11-वेब डिज़ाइन
12-पॉडकास्ट
13-पढ़ाई के साथ स्कील कैसे सीखे
14-अन्य लोग भी कर सकते जिनके पास स्किल है पहले से
15-FAQ
16-CONCLUSION
सेल्फ डेवलेपमेंट स्कील - self developement skill
--------------------------------------------------------------------
सेल्फ का मतलब स्वंयम होता है डेवलपमेंट यानि विकास इसका साधारण शब्दों में अर्थ समझें तो अपने आप का विकास बड़ा अजीब सा लग रहा होगा लेकिन मै सही कर रहा हूँ आगे चलकर आपको समझ आ जायेगा|
किसी भी व्यक्ति के जीवन मै सफलता तभी हासिल होती है जब वे अपने दिमाग़ को अच्छे से इस्तेमाल करता है पूरी प्लानिंग और अपने जीवन के गोल को निर्धारित करके चलता है|
चाहे वे स्टूडेंट हो या अन्य क्षेत्र जॉब करने वाला व्यक्ति सभी इसी गिनती के अंतर्गत आते है अगर एक बात कहू लोग इसी कमी के कारण फेल हो जाते है इस सेल्फ डेवलपमेंट आपके जीवन की दिशा को बदलकर रख देता है चलिए ये जानते है ये भी एक स्कील होती है जो हमारे जीवन को सफल बनाती है|
काम तो आप तभी कर सकेंगे जा आपको आर्गेनाइजेशन आएगी समय का महत्त्व कैसे करना है जीवन मै बैलेंस कैसे बनाकर रखना है कई महत्वपूर्ण पहलू है तेजी से स्वंयम सेल्फ डेवलपमेंट को बढ़ाने के कुछ बाते पॉइंट्स बता रहा हूँ ध्यान से देखियेगा|
इन्हे भी पढ़े -इंस्टाग्राम से पैसा कमाए
सेल्फ केयर स्किल|सेल्फ केयर skill
सेल्फ केयर डेवलपमेंट मै सबसे ज़रूरी चीज होती है सेल्फ केयर क्यूंकि हमें अपने आप से कार्य करवाने या करने है दिमाग़ को बेहतर ढंग से इसलिए हमेशा अपनी सेल्फ केयर करने की सोचे|नकरात्मक सोचो से अपने दिमाग़ को हमेशा दूर रखे जिससे आप सकारात्मक सोच वाले बने क्यूंकि आपका मनोबल बढ़ेगा तो आप अच्छा बेहतर कार्य करेंगे इसलिए सेल्फ केयर अति आवशयक है|
बैलेंस बना कर रखे -
वैसे तो जिंदगी में बैलेंस की काफ़ी महत्ता है हमें अपने प्रोफेशनल काम के साथ और जो स्कील सीख रहे है उसके बीच समजस्य होना ज़रूरी है तभी अब इन दोनों कामों को कर पायेगी जैसे स्टूडेंट पढ़ाई करने के साथ जब ये स्किल को सीख लेते है तो उनके जीवन में सफलता की पहली सीधी शुरू हो जाती है|
इन्हे भी पढ़े- 2022 में ऑनलाइन पढ़ाई ऐसे करें सफल होंगे
> लक्ष्य की सैटिंग करना
जीवन में अगर आप सफलता पाने की चाह रखते है तो आपका एक लक्ष्य अवश्य होना चाहिए लक्ष्य का सही अर्थ है किसी कार्य को करने की वे क्रिया है जिसे वे ऐसे तरीके से करें जिसे वे पूरे दिल मन से कर सके इसी को लक्ष्य कह सकते है|सेल्फ विकास में गोल काफ़ी मायने रखता है अगर जीवन का कोई लक्ष्य नहीं है|
तो आप कभी सफलता की सीधी पर नहीं चढ़ पाएंगे ये नहीं कि आपको डॉक्टर बनना है पर आप नहीं बन सकते है क्यूंकि आपके माता पिता कह रहे है ये गोल लक्ष्य आपकी रूचि पर भी निर्भर करता है|
यदि आप किसी दबाव में आकर अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर होते है तो आप सफलता चूम नहीं सकेंगे आप भले ही छोटी नौकरी किसी स्थान पर करें या फिर अपना कार्य को परन्तु आप ऐसा कार्य करें कि उस कार्य को आपसे अच्छा ना कर सके|
लक्ष्य निर्धारत करना मेरे हिसाब से अत्यंत ज़रूरी है एक उदाहरण के तौर पर आपको किसी स्थान पर जाना होता है तो आप उस स्थान पर जाने का पूरा रोडमैप तैयार करते है मै बस जाऊंगा उसके बाद रिक्शा लेकर कुछ दूरी पैदल चलने के बाद घर पहुंच जाऊंगा|
दूसरी तरफ अगर आप बिना सोचे समझें घर कि ओर निकल जाते है बिना रोडमैप बनाये (कैसे कैसे जाना ) तो आप मंज़िल तक पहुंच लेकिन रास्ते मै मुश्किलें व समय ज़्यादा लगेगा|
इसलिए लक्ष्य गोल को अपने जीवन मै लाये ताकि आप सफल इंसान ओर अपने आप क सेल्फ डेवलप कर सके|
इन्हे भी पढ़े - व्लॉग क्या होता है
> प्रॉब्लम सोलविंग|PROBLEM SOLVING
जब तक जिंदगी है प्रॉब्लम आती जाती रहेगी वही बात है प्रशन कि संख्या हमेशा रहेगी पर उत्तर भी आपको मिलेगा हमेशा प्रॉब्लम का सलूशन ढूढ़ने के प्रीति काम करें प्रॉब्लम आने पर ये ना कहे सारी प्रॉब्लम मेरे साथ ही क्यों आती है|
घर परिवार, ऑफिस सभी जगह मुश्किलें आपको परेशान करने कि कोशिश करेगी आप झुकना मत उसका समाधान करने कि कोशिश करना|सेल्फ विकास मै ये प्रॉब्लम सोलविंग काफ़ी मायने रखता है|
जब आपके सामने प्रॉब्लम आती है तो हम घबराते जाते है हम सोचते है ये कार्य कितना कठिन है मै कैसे पूरा कर सकूगा, क़्या कितना समय लगेगा अन्य कई प्रकार के सवाल जवाब आप अपने दिमाग़ से पूछ लेते है परन्तु समाधान का उत्तर दिमाग़ से नहीं पूछते है यही गलती आप लोग करते है|
ये कार्य मैं नहीं कर सकता हूँ परन्तु ऐसा बिल्कुल नहीं है आप कर सकते हूँ परन्तु ऐसा बिल्कुल नहीं है आप कर सकते है आपने अपने दिमाग़ से पहले ही कह दिया कि मैं नहीं कर सकूगा कोई काम ओर मुश्किल बिल्कुल कभी नहीं होता है बस हम उसकी शुरुआत ही ना करें ये सबसे बड़ी समस्या प्रथम होती है|
उदाहरण के तौर पर आपको दिल्ली से चंडीगढ़ जाना है रोड के रास्ते क़्या आपको दिल्ली से चंडीगढ़ दिखा गया या बीच मैं पड़ने वाले रास्ते नज़र आ गए नहीं आये ना इसी तरह जब कोई प्रॉब्लम आती है तो हम शुरू ही नहीं करते हमें एक स्टेप चलना चाहिए ताकि आगे का समझ आये कई बार शुरू करने पर कार्य आसान लगने लगता है फिर उससे आसान|
हो सकता है दिल्ली से निकलते समय जाम या रोड प्रॉब्लम हो आगे बढ़ने पर रोड जाम ना मिले इसलिए प्रॉब्लम सॉल्व करने से आप अपने सेल्फ विकास को मजबूत बना सकते है|जानते है कैसे ---
.
> स्टूडेंट जब एग्जाम हाल मैं होते है क्वेश्चन पेपर आता है तो आप पहला सवाल देखकर सोचते है मुश्किल है आगे वाले प्रशनो को भूलकर परेशान हो जाते मैंने तो सब पड़ा था आया ही नहीं हम सारे सवाल को नहीं पड़ते है जो आसान होते है उसे नहीं करते है ये हमारी सबसे बड़ी समस्या होती है हम प्रॉब्लम खुद बनाते है |
इसलिए आप शुरू मैं उन प्रशनो का ही उत्तर करें जो अच्छे से आता हो धीरे धीरे जो प्रशन मुश्किल लग रहे थे आने लगेंगे|क्यूंकि कुछ सवाल करने पर आपका मनोबल मजबूत हुआ प्रॉब्लम हाँ हल हुआ इसी तरह से आप प्रॉब्लम सोलविंग करेंये आप हर क्षेत्र में कर सकते है|
नेटवर्क को जाने
एक बात सही कही है नेटवर्क ही नेटवर्थ है यानि आप जितने लोगो को अपने बिज़नेस ना अन्य कार्य में जोड़ते है तो आपको कुछ फायदा होगा धन का भी होगा अगर प्रोफेशनल है|जब से डिजिटल दुनिया में व मोबाइल क्रांति आई है हम सब इंटरनेट से जुड़ते जा रहे है क्यूंकि मोबाइल भी एक नेटवर्क कि अंदर ही कार्य करता है|
हम ज़्यादातर काम ऑनलाइन हो रहे है ये एक तरह का नेटवर्क के अंतर्गत काम करता है जैसे हम कोई सामान ऑनलाइन लेते है तो अगर हम उस ऐप का लिंक अपने दोस्त को भेजे अगर वे उस ऐप के लिंक से कुछ ख़रीदारी कर लेता है तो आपको उसका कमिशन मिल जायेगा बिना कुछ किया|
इसके अलावा डिजिटल में अभी एफिलिएट मार्केटिंग करके उस नेटवर्क से काफ़ी पैसा कमा सकते है यदि आपने अपनी वेबसाइट पर लिंक दिया है किसी होम प्रोडक्ट का वे ख़रीदारी करता है तो आपका कमिशन आएगा, रिकरिंग कमिशन ये सभी नेटवर्क बनने से होंगे कई सारे प्लेटफार्म युट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंकडिन, फेसबुक आदि नेटवर्क बढ़ाने के ज़रिये है|
ऑफलाइन में भी नेटवर्क बनते है अगर आपकी कोई दुकान है काफ़ी पुरानी आपके नेटवर्क काफ़ी लोगो से बन गए होंगे जो दूर दूर से आता होगा ओर दूसरों को भी बताता होगा|नेटवर्क में आपकी स्कील कार्य करती है जैसे अपने प्रोडक्ट अच्छी कीमत पर बेचना, स्वभाव आपका, टाइम टेबल शॉप का, अन्य फैक्टर भी कार्य करते है|
इन्हे भी पढ़े - डेली पैसे कैसे कमाए
टाइम मैनेजमेंट|TIME MANAGEMENT
समय किसी के लिए नहीं रुकता है इसलिए टाइम का मैनेजमेंट करना बहुत ज़रूरी है कौन सा कार्य जिस अवधि पर करना है सुबह जी दिनचर्या से लेकर रात तक के सारे क्रियाकलाप कि रुपरेखा आप पेपर में लिख सकते है इससे आपको फायदा ये होगा कि आप को अगले दिन कि प्लानिंग में ये सोचना नहीं पड़ेगा कि क़्या काम करना है किस समय में|
टाइम मैनेजमेंट के फायदे काफ़ी बड़े आप कई प्रोजेक्ट को एक साथ कर सकते है लक्ष्य को निर्धारित करने कि रुपरेखा टाइम मैनेजमेंट से भी संभव हो पाती है|
टाइम मैनेजमेंट के कुछ उदाहरण इस तरह है ---
> कुछ ऑनलाइन पर्सन यू ट्यूब भी करते है ब्लॉगिंग इसके साथ वे जॉब भी करते है सभी को 24 घंटे मिलते है ये ज़रूरी है आप समय का इस्तेमाल काम है कर रहे है या फिर व्यर्थ कि काम में ये बात हमेशा ध्यान रखिये अगर आप टाइम मैनेजमेंट को ताकत को समझ गए तो आप ज़रूर एक दिन सफल हो जायेगे|
> टाइम मैनेजमेंट स्टूडेंट कि लाइफ को भी अच्छा कर देता है वे इसके प्रयोग से पढ़ाई के साथ साथ अन्य स्कील को डेवलप भी कर सकते है|
कौन सा स्किल सीखें|KAUN सा SKILL SIKHEN?
ये बात बता दू सिम्पल या कौशल आप कोई सा भी सीखे उससे पूर्व अपने दिमाग़ में ये बात रखे कि मुझे किसमे रूचि है आप पसंद के हिसाब से स्कील को चुने अन्यथा आप अच्छे ढंग से लम्बे समय तक नहीं कर सकेंगे|
यहाँ हम आपको कुछ स्कील कि जानकारी दे रहे है अगर आपने सीख लिया तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है सफलता की राह में असफलता दूर दूर तक नज़र नहीं आएगी|
(¡)- ब्लॉगिंग|BLOOGING
ये एक लेखन की कला है जो कोई काफ़ी चर्चा में है
इंसान अपनी जानकारी या विचारों को ऑनलाइन प्लेटफार्म के मध्यम से शेयर करता है इसको करने का ये उद्देश्य शुरू में था लोग इस ब्लोगर प्लेटफार्म पर आकर अपनी जानकारी को लिख देते थे दिनचर्या लिखना दूसरे लोग इनको पड़ते थे|
परन्तु डिजिटल ज़माना आया लोगो के दिमाग़ में बदलाव आया आज ब्लॉॉगिंग काफ़ी अच्छा इनकम सोर्स बन गया है लोग इससे महीने के लाखो रूपए कमा रहे है ओर अन्य तरीके इसमें मौजूद में को धन की बढ़ोतरी में भूमिका निभा रहे है|
इन्हे भी पढ़े - ब्लॉगिंग के फायदे
ब्लॉॉगिंग कौन कौन कर सकता है?
ब्लॉॉगिंग ज्ञान का भंडार है ज्ञान को कोई भी कही भी किसी भी उम्र में हासिल कर सकता है कोई पाबंदी नहीं है हाँ ब्लॉॉगिंग कोई एक रात में पैसे कमाने का खेल नहीं है कि आपने आज ब्लॉग शुरू किया काल से खाते में पैसे अबे शुरू हो गए ऐसा नहीं है ये CHINESE बम्बू ट्री कि तरह है वे बीज बोने पर 4 साल तक ज़मीन से ऊपर नहीं आता है |
पांचवे साल वे इतना बढ़ जाता है कि वे देखते देखते 90 फ़ीट कि ऊंचाई तक पहुंच जाता है तिम उसी तरह ब्लॉॉगिंग का क्षेत्र भी ऐसे ही है आपको धैर्य, समय देना पड़ता है रिजल्ट तभी आते है|
• स्टूडेंट पढ़ाई के बाद कुछ समय निकालकर इसको कर सकते है इससे पढ़ाई में मदद भी मिलेगी आप ब्लॉग आपने रूचि सब्जेक्ट का बना लीजिए जिसमे आपको अच्छी जानकारी हो|दूसरे लोग उस विषय में ढूढ़ रहे हो|
• टेक्निकल पर्सन कोई काम कर रहा हो वे इसको कर सकता है क्यूंकि टेक्निकली ज्ञान ओर लोगो को वे अपने माध्यम से पंहुचा सकता है|
• कोई हाउस वाइफ जो कुक जानती हो वे अपना फ़ूड ब्लॉग बना सकती है नये नये पकवान कि रेसिपी ब्लॉग में लिख कर दूसरों को बता सकती है|
> आपने किसी कंपनी में कार्य किया आप उसकी जानकारी के रूप में शेयर कर सकते है जिससे अन्य लोगो को जानकारी मिले|
(¡¡)- वीडियो एडिटिंग|video Editing kaise sikhen
जब से ऑनलाइन प्लेटफार्म ग्रो हुआ है तब से वीडियो एडिटिंग का क्षेत्र भी बढ़ता जा रहा है जहा देखो उधर इधर हर जगह कोई ना कोई इंसान वीडियो बनाता दिखा जायेगा यूट्यूब, इंस्टाग्राम रील, व्लॉग वी डियोस आदि ऐसे में वीडियो एडिटिंग का काम शुरू हो जाता है?
क़्या होता है वीडियो एडिटिंग? कैसे सीखे वीडियो एडिटिंग? वीडियो एडिटिंग नाम से पता चल रहा है वीडियो एडिट यानि जोड़ना वीडियो को इसी को वीडियो एडिटिंग कहते है|जो लोग वीडियो बनाते है हर जगह शूट करते है हर शहर में बाद में वे एक वीडियो में इसको जोड़ देते है|
एक उदाहरण से जानते है पहले फिल्मे बनती थी आज भी इस फ़िल्म में कुछ वीडियो शूट इंडिया में होता था कुछ लन्दन में अन्य जगह इस वीडियो को एक फ़िल्म में जोड़कर ही दिखाना होता था|इस तरह से छोटी छोटी वीडियो शूट को कई पार्ट में जोड़ना ही वीडियो एडिटिंग कहलाता है आप समझ गए होंगे|
आज यू ट्यूब, इंस्टाग्राम रील के लिए वीडियो एडिटिंग करने वालो कि काफ़ी मांग हो रही है इस काम के बदले में काफ़ी पैसा भी एडिटर को मिल रहा है अगर आप इस स्कील को सीख जाते है तो आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते है|इस तरह कुछ जगह से आपको ऑनलाइन काम मिलता है
• फ्रीलेंसर
• अपवर्क
• फाईवर
ऐसे कई नेटवर्क है जो काफ़ी सारे काम देख मिल सकते है आप सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल बना लीजिये अपना प्रोफाइल ऐड कर दीजिये जिसको एडिटिंग करवानी होंगी वे आ जायेगा आपके पास आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते है|
इन्हे भी पढ़े - घर बैठे पैसे कमाए
(¡¡¡) - वेब डिज़ाइन|WEB DESIGN
टेक्नोलॉजी जबसे आई है हर कोई ऑनलाइन अपने बिज़नेस को बढ़ाने में लगा हुआ हुआ अब सारा कार्य ऑफलाइन तरीके से समाप्त होकर ऑनलाइन आता जा रहा है फिर वे सब्ज़ी ख़रीदारी हो, राशन, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि को हम घर बैठे आसानी से मगवा लेते है?
ऐसा कैसा हुआ आपने कभी सोचा है? हम आपको इसकी जानकारी दे रहे है इन सभी कार्यों को जो करता है उनका WEB DESIGNER कहते है ये वे लोग है जो आपकी दुकान के सामान की बिक्री के लिए आपकी वेबसाइट बना देते है अब जब ऑनलाइन कोई ख़रीदार आएगा तो आपका प्रोडक्ट ले जायेगा!+
कुछ वेबसाइट आज जीरो से चलकर शिखर तक जा पहुंची है इसी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपने काम को लेकर आप भी आईये मीशो इसका जीता जगता उदाहरण है जिसने कुछ समय में बाजार में अच्छी मार्किट लो बना लिया है|
पोडकास्ट|पॉडकास्ट
ये अभी काफ़ी चर्चोओ में है इसमें कुछ यूटुबर ये इसको अभी शुरू किया हर इस पोडकास्ट में यू टुबर किसी शकसियत का इंटरव्यू लेते है उनके जीवन के संघर्ष के समय को लोगो तक वीडियो के माध्यम से देते है|इसको देखकर लोग इंस्पायर हो रहे है काफ़ी ज़्यादा|
आप भी इस स्कील को कर सकते है एक छोटा सा पहले यू ट्यूब चैनल बनाये उसके बाद कुछ सब्सक्राइबर होने पर आप एक पोड कास्ट को भी साथ साथ कर सकते है इसमें इनकम लाखो में है मै आपको पहले भी बोल चुका हूँ अब भी बोल रहा हूँ ये एक रात मै पैसा आने वाला बिज़नेस बिल्कुल भी नहीं है|
पढ़ाई के साथ स्किल कैसे सीखें
पढ़ाई करना काफ़ी मुश्किल कार्य मानते है कुछ स्टूडेंट इसको आसान मानते है क्यूंकि उनका मनोबल कमजोर नहीं है वे कर सकते है उनका मन कहता है|इसलिए आप भी पढ़ाई के साथ एक नई स्किल को पैदा करो जिससे आप पढ़ाई के साथ कुछ कमा सको ओर एक सफल इंसान भविष्य में बन पाओ|
• स्टूडेंट पढ़ाई के साथ ब्लॉॉगिंग कर सकते है चाहे वे किसी भी विषय की पढ़ाई क्यों ना कर रहे हो अगर आप मेडिकल स्टूडेंट है तो आप ब्लॉॉगिंग में स्टूडेंट को ये बता सकते है की मेडिकल फील्ड की क्वालिफिकेशन क़्या है? मेडिकल फील्ड में कौन कौन से कोर्स है जिनको आप कर सकते है या अन्य जानकारी जो मेडिकल में लोग जानना चाहते है|
.• कुछ स्टूडेंट मैथ में काफ़ी अच्छे होते है वे अपने हुनर को ब्लॉगिंग के माध्यम से मैथ के ट्रिक बता सकते है अगर ऐसा करेंगे तो सबसे पहले ओर लोगो स्टूडेंट को सहायता मिलेगी मैथ सब्जेक्ट में|इस तरह आप ज़्यादा फेमस हो जाने पर इससे पैसा या ऑनलाइन क्लास करके चार्ज कर सकते है!|
अन्य लोग भी कर सकते है जिनके पास स्कील है पहले से?
• कृषक अपने खेती के कुछ जानकारी अपने ब्लॉग पी लिख सकते है जिसमे फसल में कौन सा कीटनाशक अच्छा होता है कौन सी खेती करे जिसमे ज़्यादा मुनाफा पैदा है|
• अगर आप किसी मोबाइल शॉप पर कार्य करते है आपको सभी मोबाइल मुख्य रूप से एप्पल फ़ोन की जानकारी है तो उसके बारे में tips एंड ट्रिक अपने ब्लॉग पर लिख सकते है जिस जानकारी के कारण लोग परेशान है उनकी मदद हो जाएगी|
• आप एसी, फ्रिज रिपेरिंग करते है ब्लॉग पर उसमे आने वाली समस्याओं की जानकारी दे सकते है इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम के रिव्यु कौन सा फ्रिज अच्छा है 10000/- कीमत में कौन सी मशीन लेनी चाहिए सेमी आटोमेटिक आदि की जानकारी ब्लॉग पर लिखहै आप एफिलिएट मार्किट से फ्रिज रिव्यु से करके पैसे काम सकते है|
अतः आप पढ़ाई करने के साथ अपने अंदर इन स्कील को पैदा कर लेते है तो मेरा यकीन है आप पढ़ाई समाप्त होने से पूर्व ही अच्छे पैसे ऑनलाइन कमा सकेंगे जो आपके भविष्य परिवार के लिए बेस्ट होगा यही सफलता आपकी होंगी|
FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन-1) स्कील से आप क़्या समझते है?
उत्तर - स्कील का हिंदी मतलब कौशल होता है आप अंदर ऐसा हुनर जो आप अपने अंदर पैदा कर सकता है वे बोलने वाला भी हो सकता है जिसे स्पीकिंग स्कील भी कहते है या आप एक डॉक्टर है आप एक अच्छे बैडमिंटन खिलाडी भी है ये आपका एक स्किल है जो अपने अलग से सीखा है आप स्कील कई प्रकार के सीख सकते है आपको समय ओर धन दोनों खर्च करने होंगे हाँ रिजल्ट की आशा करना आपके हाथ में नहीं है आपके स्मार्ट वर्क ओर हार्ड वर्क पर निर्भर है|
प्रशन-2)- स्कील सीखने में कितना समय लगता है?
उत्तर - ये समय आपके स्किल या कोर्स पर निर्भर करता है|हो सकता है ये 2 महीने का हो सकता है या फिर 15 दिन का भी सकता ये पैसे वाला भी हो सकता है ओर बिना पैसे का भी|
प्रशन-3)- बिना डरे कैसे बात करें?
उत्तर - किसी भी इंसान की सफलता में सबसे बड़ी चीज होती है वे बिना डरे बात करता है कॉन्फिडेंस से उसका मनोबल मजबूत होता है इसके होने के कारण कई है शुरू से घर पर बच्चे का मनोबल बढ़ाया गया हो कई पेरेंट बोलते है बच्चो को बोलते है ये काम तुमसे नहीं होगा, ऐसे कई प्रशन उसको डरा देते है जिससे वे अच्छे से कार्य नहीं कर पाता है|बिना डरे आप काम ऐसे कर सकते है? कुछ लोग किसी काम को शुरू करने से पहले सोचने लगते है ये काम मुझसे नहीं होगा, ये डर की निशानी होती है आप कार्य शुरू करें होना ना होना अलग बात है|
निष्कर्ष-conclusion
इस लेख में आपको स्कील के बारे में बताया आप इसे कैसे सीख सकते है या स्कील सीखने केक़्या क़्या फायदे आपको होंगेओर स्टूडेंट पढ़ाई के साथ इन स्किल को कैसे सीखे बताया है जिससे वे पढ़ाई के साथ पैसे कमा सके|
आपका.... मित्र
Post a Comment