ऑनलाइन शॉपिंग के फ्रॉड से बचने के बेहतरीन तरीके|कौन से है जान ले?

 ये ऑनलाइन शॉपिंग टिप्स जानने ज़रूरी है?


जब से डिजिटल सब कुछ हुआ है ज़माना बदल गया है हर कोई ऑनलाइन प्लेटफार्म का भरपूर फायदा उठा रहा है वे अपने रोज़गार को ऑफलाइन से ऑनलाइन शिफ्ट कर रहा है जिससे बिज़नेस ग्रो करें|


ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे?


परन्तु ऑनलाइन जितना अच्छा है उतना ही नुकसादायक है अगर उसको ठीक तारीके से इस्तेमाल ना किया जाए ऑनलाइन ख़रीदारी के वैसे कुछ नियम होते है जो लोग जानते है उनके लिए ठीक है मेरे कुछ दोस्त नहीं जानते उनके लिए फायदेमंद है|

ऑनलाइन फ्रॉड का क्षेत्र निरन्तर विकास कर रहा है साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन पैर पसार रहा है वैसे इनका कोई निश्चित समय नहीं होता है परन्तु ये लोग काफ़ी रिसर्च के बाद काम शुरू करते है खासकर ये फेस्टिवल सीजन पर एक्टिव होते है लोगो के पास पैसा आता है खाते में|

चलिए टॉपिक पर आते है आज हम आपको ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय बटाने जा रहे है जो आपके काफ़ी काम आएंगे जिससे आप धन बचा सकेंगे तो चलिए जानते है|


     
       Table of Content
      -----------------------------

1- ऑनलाइन फ्रॉड क्या होता है|

2-फर्जी ऑनलाइन वैबसाइट बनाकर फ्रॉड|

3-इन तरीको से ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते है|

4-ये ऑनलाइन शॉपिंग टिप्स जानने आपको ज़रूरी है|

5-HTTPS वेबसाइट पर ही शॉपिंग करें|

6-एक अलग बैंक के खाते का इस्तेमाल करें|

7-अपने खर्चो पर नज़र रखे|

8-बैंक में अपडेट कराये या डुक्यूमेंट्स बदलवाये|

9-ईमेल फिशिंग से बचकर दूर रहे|

10-पासवर्ड आप हर महीने बदले|

11-अपने कार्ड की डिटेल ना सब्मिट ना करें|

12-olx जैसी अन्य प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन पेमेंट देने से बचे|

13-ऑनलाइन फ्रॉड के नये तरीके

14-FAQ 

15-CONCLUSION 


 ऑनलाइन फ्रॉड क्या होता है?


ये साइबर क्राइम की गिनती में आता है जब हम कोई सामान ऑनलाइन किसी गलत लिंक से खरीद लेते है और हमारे पैसे भी चले जाते है वे सामान भी नहीं मिल पाता है जो बताया था|

या किसी मैसेज की द्वारा हमें सूचना भेजी जाती है आपकी लॉटरी निकली है आप इस लिंक पर जाकर क्लेम करके अमाउंट को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते है|कुछ लोग लालच में बिना जानकारी से लिंक के चककर में फस्कर अपने लाखो रूपए गवा देते है ये सभी तरीके ऑनलाइन ठगी के अंदर आते है|


2- ऑनलाइन लाइन फ्रॉड किस समय ज़्यादा एक्टिव रहता है?

ये अधिकतर फेस्टिवल सीज़न पर होता है वैसे किसी भी समय हो सकता है निश्चित समय कहना ठीक नहीं|.

3- ये ऑनलाइन फ्रॉड कौन से कौन सी जगह होते है ज़्यादातर?आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ लोग आजकल सबसे ज़्यादा सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग कर रहे है वे हर समय इस पर अपना ज़्यादा समय बिताते है इसका फायदा फ्रॉड करने वाला अच्छे से जानता है अधिक डिस्काउंट देकर विज्ञापन में लुभाते है लोग सोचे बिना इतना सस्ता मिल रहा है ले लेते है यही लालच महगा पड़ जाता है|



 फर्जी ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर फ्रॉड?


ये फ्रॉड करने वाले नकली वेबसाइट हुबहू बना लेते है जैसे बड़ी बड़ी शॉपिंग साइट होती है अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि कई तरह की लोग इसको आसानी से समझ ही नहीं पाते है और फ्रॉड का शिकार हो जाते है|.


इन तरीको से ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते है|


ऑनलाइन सिस्टद्म जितना सुविधाजनक है उतना ही चिंतजनक ही है अगर सावधानी बिना जानकारी के अभाव में होता है तो आपको काफ़ी नुक्सान होने की सम्भावना बढ़ जाती है आपको इससे बचने के उपाय बताने जा रहे है जो निम्न है ---


1- आप ऑनलाइन ख़रीदारी करते समय उस वेबसाइट का url को चैक कर लीजिये अगर वे सिक्योर होंगी तो उसमे लॉक का निशान दिखेगा|URL/https:// होना चाहिए ये सुरक्षित करता है वेबसाइट को लेकिन फ्रॉड की वेबसाइट सिक्योर नहीं होती है लॉक नहीं बना होगा आपको उस लॉक को क्लिक करना है आपको जानकारी हो जाएगी|

2- आप ऑनलाइन शोपिंग केवल मशहूर वेबसाइट से करें किसी लिंक के द्वारा ओपन हो रही वेबसाइट से दूर रहे और लोगो को भी इसकी सलाह दीजिये|

3- आप किसी भी लिंक को ओपन ना करें  मोबाइल पर आने पर क्यूंकि वे अपनी वेबसाइट पर जाकर वेरिफिकेशन करवाएगा और आपका नंबर कॉपी करके आपके खाते से पैसे साफ कर देंगा|
4- आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो समय समय पर अपना नेटबैंकिंग पासवर्ड को बदलते रहे जिससे आपको सुरक्षा मिल जाए|

5- ऑनलाइन कालिंग में अपने बैंक डाटा किसी को भी शेयर ना करें क्यूंकि ये सब बैंक कंपनी भी कहती है|

ये ऑनलाइन शॉपिंग टिप्स जानने आपको ज़रूरी है?


आज डिजिटल के ज़माना है हर व्यक्ति घर बैठे बैठे शॉपिंग करता है ये जितना सुविधाजनक है उतना ही असुरक्षित है आज हम इसे के बारे मे बात करेंगे अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है तो सावधानी से ट्रांसजक्शन करें क्यूंकि जाने अनजाने से किया गया कार्य आपको फ्रॉड के खतरे की तरह पंहुचा सकता है तो चलिए आपको बताते है समय बर्बाद ना करते हुए|


HTTPS वेबसाइट पर ही शॉपिंग करें?

आज हर काम ऑनलाइन के माध्यम से लेन देन हो रहे है जिससे काफ़ी सारे मामले फ्रॉड के आ रहे है आपकी जानकारी के लिए बता देता हू आप किसी की वेबसाइट पर जाए किसी भी कार्य से कुछ देखना हो, फॉर्म भरना हो अन्य काम तो आपको ये चैक करना है वेबसाइट सिक्योर हैँ|


ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे?



क्या आपको समझ आया सिक्योर यानि वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं क्यूंकि ये काफ़ी महत्वपूर्ण हो जाता है अगर वेबसाइट खोलने पर लॉक का निशान आता है तो साइट ठीक है नहीं आये तो ठीक नहीं है|

वही HTTPS वेबसाइट सुरक्षित होती है जबकि HTTP असुरक्षित होती है इसलिए जो वेबसाइट ठीक नहीं होंगी तो HTTP होंगी जिसमे लॉक का निशान नहीं होगा|

इसलिए आप शॉपिंग ना अन्य कार्य किसी भी वेबसाइट पर करें तो लॉक निशान चैक करें जैसे आपने कोई वेबसाइट ओपन करी सबसे ऊपर वेबसाइट के नाम से पहले लॉक आएगा तो वे ठीक है|


एक अलग बैंक खाता रखे?



लोग खाते मे अपनी कमाई का सारा लेन देन बचत खाते मे रखते है जिससे ज़रूरत पड़ने पर निकाल सके यदि आप इन बचत खाते का प्रयोग किसी ख़रीदारी या लेन देन मे करते है जो ऑनलाइन से किया जा रहा है तो आपको आपको इसके स्थान पर एक नया खाता खोलना चाहिए|


ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे?


इससे कभी भी आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते है तो आप ध्यान रखे|आप अपने मोबाइल में एयरटेल ऐप को डाउनलोड कर सकते है क्यूंकि एयरटेल ऐप एक सुरक्षित ऐप होती है इस ऐप में आपका बिना परमिशन के खाते से पैसे नहीं निकाल सकते है|इसके अलावा बैंक भी अपनी मोबाइल बेकिंग ऐप ग्राहकों को देता है वे भी सुरक्षित है|


अपने खर्च पर नज़र रखे?


आप अपने बचत खाते हो दूर रखे लिए आपके क्रेडिट कार्ड है तो आप इसका प्रयोग कर सकते है इससे आपको इसमें 1 महीने की स्टेटमेंट आती है आपको आसानी से पता चल जाता है मैंने क्या क्या सामान ख़रीदा है|

ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे?

वही बचत खाते में हर कोई नेटबैंकिंग नहीं चलाता है जिसके कारण आपको अनुमान लगाना काफ़ी मुश्किल कार्य हो जाता है कि कितना खर्च हुआ है इसी का फायदा कुछ ऑनलाइन ठग लेतें तो आप हर महीने कि बैंक स्टेटमेंट जो घर आती है ध्यान से देखे|

बैंक में अपडेट कराये या डॉक्यूमेन्ट बदलवाएं?


जब आप कोई भी कार्ड डैबिट या क्रेडिट कार्ड लेते है तो आपको उस समय जानकारी के रूप में कोई प्रूफ देने पड़ते है आधार या डुक्यूमेंट अन्य यदि आप अपना एड्रेस या मोबाइल बदल रहे है तो इसकी सूचना तुरंत बैंक को दे जिससे वे समझ जाए आप ददूसरे स्थान पर रहने लगे है|

आप हर हफ्ते में अपने खाते कि जानकारी लेन देन की ले सकते है आप बैंक से एटीएम से मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते है चैक पर नज़र रखे आप मोबाइल बैंकिंग की लेन देन करते समय ट्रांसजेक्शन को अच्छे से चैक कर ले|

ईमेल फिशिंग से बचकर दूर रहे?


फिशिंग से धोखेबाजी या फ्रॉड जैसी घटनाये काफ़ी सामने आती रहती है ये ईमेल के माध्यम से एक फ़साने वाली होती है ये अधिकतर फेस्टिवल सीजन में आती है जब फ्रॉड वालों को पता होता है की लोगो के बैंक खातों में बोनस आने वाला है|


कई बार मैसेज झूठा आता है करोड़पति कांटेस्ट में आपको एक लकी ड्रा में निकली है राशि को निकालने के लिए 10000 रूपए एडवांस देने होंगे ये झांसा होता है|


वे कई बार फ्रॉड किसी भी लिंक को भेज सकते है जब ग्राहक इसको ओपन करता है तो कंपनी की वेबसाइट खुल जाती है लेकिन ये नकली होती है|आप जाने अनजाने में इसको यूज़ कर लेते है बाद में नुक्सान उठातें है|


आप इन लिंक पर अपने ईमेल आई.डी. और पासवर्ड को डालते है तो आपको मोबाइल नंबर, पासवर्ड, डैबिट, क्रेडिट कार्ड, जन्मदिन तारीख इन सभी की जानकारी जो गोपनीय होती है वे फ्रॉड करने वाले के पास चली जाती है |


आपके पास भी otp आता उसके पास भी क्यूंकि आपका मोबाइल नंबर कॉपी या चोरी हो चुका होता है अभी कई तरह की घटनाये ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बढ़ रही है आपको सावधान रहना है|


पासवर्ड आप हर महीने बदले?


आप किसी भी ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित रहना चाहते है तो आप नेटबैंकिंग या अन्य का पासवर्ड हर महीने ही बदल दे जिससे आपको परेशान ना होना पड़े|

अपने कार्ड की डिटेल ना सबमिट ना करे?


आजकल लोग ऑफलाइन से ज़्यादा भरोसा ऑनलाइन पर करते है यहाँ पर आपको हर तरह की वेरिएटी भी मिलती है और रिटर्न पॉलिसी भी अच्छी होती है|
जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करें अपने कार्ड से तो हमेशा कार्ड की डिटेल को सेव ना करें इससे भी आपका नुक्सान हो सकता है|

Olx जैसी अन्य प्लेटफार्म पर ऑनलाइन पेमेंट देने से बचे?


आज घर बैठे हम किसी भी सामान को खरीद वा बेच सकते है काफ़ी सारी ऐप में जिसमें घरेलू आइटम होम अप्लीलायंस या अन्य को आपको इनकी ख़रीदारी करते समय कुछ सावधानीया बरतनी है|


अभी मेसे फ्रेंड के साथ एक दो घटनाये हुई है olx जो एक सेल परचेज वेबसाइट है उसने स्कूटी यहाँऑनलाइन स्कूटी खरीदने के लिए देखी काफ़ी नयी थी म मॉडल भी अप था इस लालच में आकर सोचा अच्छी और सस्ती मिल रही है|

उसने मैसेज से संपर्क किया जिसकी स्कूटी थी उसका उत्तर जल्द आया बोला सर आपको लेनी है लेकिन आपको टोकन अमाउंट 1000/- रूपए फ़ोनपे करने होंगे उसके बाद स्कूटी के पेपर रेडी होंगे उसने बिना किसी पूछे जानकारी लिए बिना तुरंत भेजे भेज दिए उसके बाद जिस नंबर से मैसेज आया था उसका मोबाइल बंद आने लगा तो ये फ्रॉड काफ़ी हो रहे है|

 वेबसाइट वाले भी आपको मैसेज के द्वारा सूचना देते है आप लेन देन करें इस तरह डिलीवरी के समय दे बैंक जानकारी को शेयर ना करें otp,कार्ड नंबर आदि|olx या अन्य प्लेटफार्म को सही से इस्तेमाल करेंगे तो ये आपको फायदा देंगे अन्यथा नुक्सान|

ऑनलाइन फ्रॉड के नये तरीके?


जैसे जैसे मोबाइल इंटरनेट का क्षेत्र विस्तार हो रहा है वैसे वैसे इससे जुडी ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाये भी निरंतर विकसित हो रही है आज कई तरह के नये नये तरीके ठगी के निकाल लिए आपको बचकर लेन देन को करना है चलिए जानते है ---


• जो लोग फ्रॉड होते वैसे हूबहू वेबसाइट नकली वेबसाइट को बना लेते है ये देखने में ओरिजनल वेबसाइट ही तरह ही दिखती हैq|

• इन वेबसाइट को बड़े ही आसानी से कई प्लेटफार्म से कुछ शर्तो को पूरा करके अप्रूव करवा लेते है जिससे वे सर्च इंजन के मुख्य पेज पर रैंक करने लगते है|

•इन पर कई ऑफर सस्ते दामों में सामान मिल जाता कुछ लोग जानते होंगे जैसे किसी चीज़ को खरीदना होता है तो हम अक्सर प्रोडक्ट को सर्च करते है उसमे कुछ वेबसाइट ऐसी होती जो सुनने में नयी लगती है|


 परन्तु प्रोडक्ट के दाम फेमस वेबसाइट से 60% कम होते है साथ ही ऑफर 1 घंटे मात्र है लिमिटेड स्टॉक 1 लेफ्ट आदि जानकारी जिससे हम प्रभावित होते है हम जाने अनजाने में लालच में आकर यहाँ से शॉपिंग कर लेते है बाद में इसका नुक्सान उठाना पड़ता है|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?



Q- ऑनलाइन फ्रॉड कैसे होते है?

ANS-गलत लिंक आपके मोबाइल नंबर पर भेजकर, बैंक की जानकारी साझा करने पर अधिकतर फ़्रॉड होते है|

Q- ऑनलाइन फ्रॉड को कैसे रोके?

Ans-इसका बचाव ही सुरक्षा है हमें जागरूक होना पड़ेगा सतर्क होंगे तभी ये कम होगा|

Q-ठगी होने पर क्या करें?

उत्तर - आपको 1930नंबर पर कॉल करनी है|


Q-धोखे बाज बैंक खाते को क्यों खोलते है?

उत्तर - वे चुराए धन को कई खातों में डालते है तो इसको हम इसमर्फ़ीग भी कहा जाता है|

निष्कर्ष - Conclusion


इस लेख में आपको बताया की ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे? आपको किसी भी अनजान लिंक को ओपन नहीं करना है किसी भी साइट पर जाकर ये चैक करना है वे सिक्योर है अथवा नहीं, अपने बैंक पासवर्ड को नियमित समय पर बदलते रहे और अपनी बैंक जानकारी को अपने पास रखे किसी को ना दे इन सभी बातो को अगर आप पालन कर लेते है तो आप बच सकते है और धन बच पाएंगे|


       इन्हे भी पढ़े --


                                 • घर बैठे पैसा कैसे कमाए
                                 • मोबाइल हैक होने से बचाये


                                                     




                                                     


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.