Purani car kaise kharid|पुरानी कार कैसे ख़रीदे?
पुरानी कार कैसे ख़रीदे?
पुरानी कार कैसे ख़रीदे हर हर कोई अपनी फॅमिली के लिए एक नई अच्छी कार की चाहत रखता है ताकि वेकेंड पर साथ मे घूमने जा सके क्यूंकि बाइक पर जाना एक साथ संभव नहीं हो पाता है|
लेकिन हर कोई कार को सिर्फ ये देखकर पीछे हट जाता है कीमत के कारण सबका अपना अपना बजट होता किसी का बजट ऑडी कार लेने का हो सकता है किसी का फोरचुनर का तो किसी का एक बजट मे नार्मल कार लेने का|
परन्तु ऐसे मे कुछ लोग इस सबको लेने मे भी असमर्थ रहते है वे चाहते है एक सस्ती से अच्छी सी पुरानी सेकेंड हैंड कार मिल जाए अभी दौर बदल रहा है मार्किट मे सेकंड हैंड कार की धूम है लोग नये नये मॉडल ले रहे है तो कुछ लोग पुरानी कार को ले रहे है|
वैसे आमतौर से लोग शौकीया तौर या पुरानी कार सीखने के लिए लेते है ताकि नयी ले सके पुरानी कार कैसे ख़रीदे? क्या क्या देखना चाहिए? कई बातो की जानकारी आपको इस आर्टिकल मे मिलने वाली ताकि आप एक पुरानी कार को खरीद सके तो देर ना करते हुए चलते है विषय की ओर|
1) पुरानी कार कैसे ख़रीदे?
वैसे तो लोग पुरानी कार कम लेते है क्यूंकि इसके पीछे कुछ कारण हो सकते है जैसे इंजन ख़राब ना हो, गाड़ी चोरी की ना हो, गाड़ी मे एक्सीडेंट ना हुआ हो, गाड़ी थर्ड पार्टी की नहीं है आदि प्रशन मन मे उठते है अगर आप पुरानी कार को लेने का मन बना चुके है तो ये लेख आपकी बहुत मदद करेगा इसलिए इसके एक एक पोइटंस को पढ़ना ओर अच्छा लगे तो शेयर करें|
इन्हे भी पढ़े- इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लाइफ कितनी होती है
1)- मॉडल का चुनाव अच्छे से करें?
बाजार मे कई कंपनी है सभी अपने मे मशहूर है इसके आलावा कई मॉडल इनके भी आते है जैसे हैचबेक, कम्पैक्ट एस,यू.वी, सेडेन आदि प्रकार के अपनी परिवार के हिसाब से मॉडल को लीजिये किसी मे 4 लोगो के बैठने की जगह होती है किसी मे अधिक इसलिए इसको देख ले|
इसके अलावा किसी मॉडल की मरम्मत कम होती है साथ ही इसके स्पेयर मिल जाते है आराम से वही किसी मॉडल के नहीं मिलते है क्यूंकि कुछ सेकंड कार के मॉडल बंद हो चुके है इसलिए पार्ट्स की उपलब्धता नहीं है इस पर विचार अवशय करें|
2)- बजट का ख्याल रखे?
किसी भी चीज को लेने से पूर्व आपका एक बजट होना ही चाहिए इससे आप बेवजह धन अधिक खर्च नहीं कर पाएंगे एक बजट बना ले जैसे मुझे एक लाख के अंदर मे कार लेनी है जब ये सोच रखेंगे तो आप 2 लाख की गाड़ी की ओर नहीं देखगे इसलिए बजट काफ़ी ज़रूरी है|ऐसा नहीं है कि आपने 1 लाख का बजट बनाया है ओर कार 5000 ज़्यादा मिल रहे है आप कार ना ले ये सही नहीं है|
3)- टेस्ट ड्राइव को पहली प्राथमिकता दे?
जब आप एक नयी कार लेने जाते है या कोई नया मॉडल लॉन्च हुआ होता है तो कंपनी आपको बोलती है सर इस कार कि टेस्ट ड्राइव ले ले ऐसा करने का उद्देश्य ग्राहक के मन को पक्का करना कि सर आप ये गाड़ी ले सकते है आदि कुछ बाते इसके आलावा आप पुरानी कार लेने पर भी यही रणननीति का पालन करें ताकि कार कि कंडीशन पता चल सके|
टेस्ट ड्राइव करने के निम्न फायदे होते है --
• इससे कार के ससपेंशन ब्रेक, रेस, इंजन की आवाज़वाइब्रेशन आदि की जानकारी मिल जाती है|
• टेस्ट ड्राइव आप लम्बी दूरी की करें ताकि कार के सपैंशन मे कोई कमी होंगी तो पता चल जायेगा गड्डो मे भी टेस्ट ड्राइव ले इसकी जानकारी को पता करने के लिए साथ मे टेस्ट ड्राइव 5 किमी की होनी चाहिए इससे कम नहीं|
इन्हे भी पढ़े- क्यों लोग इलेक्ट्रिक कार नहीं ले रहे है
4)- इसका एक्सटिरियर ओर इंटिरियर को जांच ले?
ये काफ़ी मुख्य बिंदु है जो अक्सर इसको नज़रअंदाज कर देते है ऐसा करने से ये मालूम चल जाता है कि कार का एक्सीडेंट तो नही हुआ है, कार मे पेंट तो नहीं हुआ है, तटायर, बैटरी, निशान तो नहीं है इसके अलावा इंजन चैक करें कही लीकेज के निशान तो नहीं है तेल के सीट आदि के जांच कर ले|
5)- कार के डुक्यूमेंट को चैक करें सावधानी से?
पुरानी कार मे डुक्यूमेंट्स कि जांच काफ़ी ज़रूरी होती है अगर इसमें कुछ जानकारी रह जाती है तो ये समस्या आपके लिए बन सकती है मुख्य इन बिन्दुओ को अवशय देखे --
• कार की रजिस्ट्रेशन कॉपी- आप इसको ओरिजनल ले किसी भी प्रकार की कलर कॉपी या फोटो कॉपी ना ले इसके अलावा ये देख ले कैश ली है या फाइनेंस क्यूंकि कुछ कार फाइनेंस से भी लोग खरीदते है कई बार इसकी पेमेंट अधूरी होती है इसको चैक करें पेमेंट पूरी हो चुकी है अथवा नहीं|
• कार का इंन्शुरन्स- आप इसका पुराना इन्शुरन्स कॉपी ले इससे आपको ये पता चल जायेगा की कोई एक्सीडेंट का मामला तो नहीं है|आपका लाभ होगा की आपको 2500/- से 3500/- रूपए इंन्शुरन्स करवाने मे बच जायेगे ज़्यादातर पुरानी कार मे ये एक्सपायर हो गया होता है फिर भी पूछ ले जिससे कार ले रहे है|
6)- कार को दिन मे ले या चैक करें?
कार बार पुरानी कार लाइट मे ज़्यादा नई दिखती है ऐसे मे हम आपको नुक्सान हो सकती है आप कार के सारे डॉक्यूमेंट व पेमेंट कर आये जब दिन मे कार को देखते है तो आपको पसंद नहीं आती है इसलिए कार दिन मे ख़रीदे खासकर पुरानी|यहाँ नई कार आप कभी भी खरीद सकते है कोई समस्या नहीं होंगी|
इन्हे भी पढ़े- वारंटी और गारंटी में अंतर
7)- मैकेनिक से अवशय एक बार चैक करवाये?
जब भी आप पुरानी कार को ख़रीदे किसी जानकर अच्छे मैकेनिक को साथ लेकर जाए वे इंजन सम्बंधी जानकारी दे सकता है ठीक है या नहीं क्यूंकि ये कार को सबसे महगा ओर ज़रूरी पार्ट होता है एक बार ख़राब हो गया तो काफ़ी लम्बा खर्चा आता है|इसलिए ये समस्या ना आये खरीद के बाद अवशय जांच करवा ले|इसके अलावा अपने किसी दोस्त जिसे कार की अच्छी जानकारी हो खरीदने बेचने की उनको साथ ले जा सकते है वे दोस्त टेस्ट ड्राइव से इंजन की जांच कर लेगा|
8)- सर्विस कोई छूटी तो नहीं है?
कार की सर्विस सही समय पर होना कार इंजन की लाइफ को दोगुना बड़ा देता है आप पुरानी कार की सर्विस चैक को जांच ले सारे हुए है या नहीं आप शोरूम जाकर देखे इससे आपको ये जानकारी मिल जाएगी की कार मे बड़ा काम इंजन सम्बंधित तो नहीं हुआ है या स्पीड़ोमीटर आदि का|
9)- टायर की जांच करवाये या करें?
टायर अधिक पुराने ना हो वैसे कार के टायर की लाइफ 35 से 45 हजार किमी होती है पुराने या ख़राब टायर होने पर आप उनको चेंज करवाते है तो 4 टायर का खर्च अच्छे कंपनी का 10000/- रूपए या अधिक ये कंपनी व मॉडल पर कम ज़्यादा हो सकता है कुछ|इसलिए टायर को चैक कर ले ओर स्टेपनी भी देख ली डिग्गी मे है या नहीं ऑफ टायर जैक है या नहीं देख ले|
10)- कार मे ओरिजनल पेंट है या नहीं?
अक्सर पुरानी कारो मे ये अक्सर देखा गया है कि कार पेंट मिलती है इसका सबसे बड़ा कारण कार मे साइड से एक्सीडेंट हुआ होता है कुछ लोग छिपाने के लिए अलग से कार को पेंट करवा लेते है परन्तु आज ऐसी मशीन आ गई है ये बता देती है कि कार का पेंट ओरिजनल है अथवा नहीं|कार पेंट दोबारा हुआ है आप मालूम नहीं कर पाएंगे|
इन्हे भी पढ़े- इलेक्ट्रिक कार में करंट क्यों आता है
पुरानी गाड़ी फाइनेंस कैसे करवाये?
अक्सर लोग नई गाड़ी खरीदने पर पूरी पेमेंट ना देकर कुछ अमाउंट डाउन पेमेंट डे देते है इसके बाद कार की हर महीने की किश्त जान जाती है और ये किश्त हर महीने की आपके खाते से कटने लगती है ये एक आसान तरीका है जिसमे कार भी ले लेते है और पैसा भी एक साथ नहीं जाता है|
आप सवाल उठता है कि क्या हम अपनी पुरानी कार के लिए भी लोन ले सकते है जी हाँ ले सकते है ये लोन कार की कीमत पर निर्भर करता है कार जितनी मॅहगी होंगी लोन आसानी से मिल जायेगा|क्या कितनी कीमत वाली कार में लोन नहीं मिलता है? इसका उत्तर है मिलता पुरानी कार की कीमत 200000+ में होनी ही चाहिए|कुछ कार कम्पनिया स्पिननी आसानी से लोन करवा देती है यहाँ अच्छी कारे है और बेहतर भरोसे के साथ|
• क्या पुरानी गाड़ी लेना बुरा है?
हम ना चाहकर भी एक पुरानी गाड़ी को ख़रीदे लेते है इसके पीछे इच्छा होती मुझे कार लेनी है चाहे वे मॅहगी हो या नई|इसके आलावा ज़्यादातर लोग अपने कम बजट के अभाव के कारण पुरानी कार लेते है हालांकि कुछ लोग आज भी पुरानी कार को लेने से डरते है लेकिन आज समय बदल गया है हर चीज मे ट्रांसपेरेंसी होती जा रही है|
पहले लोग पुरानी गाड़ी लेने पर अपने साथ एक ऑटो मैकेनिक साथ जाता था वे कार की दशा चलाकर देखता रेस देता था इससे वे इंजन ठीक होने का पता कर लेता है क्या उस समय ये सही हाँ ठीक था लेकिन आज पुरानी गाड़ी लेने जाओगे तो कुछ चीज छुपाते नहीं है कुछ कंपनी जो पुरानी बेचती है जैसे कार्स 24 अपने सारे पेरामीटर टेस्टिंग के अपनी वेबसाइट पर डाल देती है जो सब बिल्कुल सही होते आप इन प्लेटफार्म के माध्यम से कार ले सकते है|
पुरानी गाड़ी आप लोकल डीलर से ना ख़रीदे अच्छे डीलर स्पिननी, cars24, कार देखो आदि कुछ नाम है ये सब पेपर डॉक्यूमेंट्स तैयार करवाके देते इससे ग्राहक का भरोसा नयी कार से बन जाता है आप इन ओल्ड कार डीलर की लोकेशन गूगल पर मालूम कर सकते है|
इसलिए पुरानी गाड़ी लेना सही है आप इसलिए इन पॉइंट्स की जांच करें ताकि आप एक कार के मालिक हो जाए|
>पुरानी कार जान पहचान से ले?
अगर आप पुरानी कार लेने का विचार कर रहे है तो जान पहचान से ले क्यूंकि इससे भरोसा रहता है|आप जिससे लेगे वे आपको ठीक कार देगा और कोई समस्या भी बता देगा छोटी मोटी होने पर|
इससे आपको डुक्यूमेंट बदलवाने में भी कोई समस्या नहीं आएगी और आप जब चाहे उनसे पुरानी कार की जानकारी ले सकते है|इसके अलावा आपको बाजार से सस्ती कार भी मिल जाएगी|
> किसी भी रोड के विज्ञापन से कार ना ख़रीदे?
आपने रोड पर कई सारे कार बेचने व खरीदने के विज्ञापन लिखें देकजे होंगे आपको यहां से कार को खरीदने से बचना है क्यूंकि वे कार को धुलाई करके रखते है जिसके चक्कर में आप आ जाते है|
साथ ही आपको पूरी जानकारी होने पर ही कार को ख़रीदे
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन1)-पुरानी गाड़ी खरीदते समय क्या क्या चैक करना चाहिए?
उत्तर - पुरानी कार लेने से पहले आपको उसकी कीमत, मॉडल, कितने साल चली है, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट किसके नाम है 3rd पार्टी कार तो नहीं है, इंजन लीक तो नहीं है आदि कुछ बिंदु को अवशय देखना चाहिए बाकि विस्तार से ऊपर बताया है आप पढ़ सकते है|
प्रशन2)- मुझे कौन सी कार खरीदना चाहिए?
कार लेना काफ़ी मुश्किल काम होता है जब सेकंड कार लेना हो तो समस्या ओर ज़्यादा हो जाती है आप मारुती की कार ले सकते है क्यूंकि इसके फायदे है पहला इसके पार्ट्स आसानी से मिल जाते है और मरम्मत लागत भी अन्य कार से कम है सर्विस इसकी लोकल से करवाने पर इंजन आयल, एयर फ़िल्टर आदि का खर्चा 3500/- के करीब आता है|
प्रशन3)- सेकंड हैंड कार की कीमत?
उत्तर - सेकंड हैंड कार का सही मुख्य कह नहीं सकते है इसके कई पॉइंट्स होते है जैसे कितने किमी चली है, मॉडल कौन सा है, आदि ज़्यादा चली होंगी और मॉडल समाप्ति होने वाला होगा तो कीमत कम होंगी वही किमी कम चली है और मॉडल ऊंचा नया है तो कीमत अधिक होंगी|इसलिए कीमत सही अंदाजा लगाना मुश्किल है फिर भी एक नार्मल कार 70000/- से शुरू होकर 400000/- रूपए से ऊपर तक मिलती है या इससे अधिक भी मिलती है|
प्रशन4)- कार कैसे ख़रीदा जाता है?
उत्तर - आप कैश या लोन पर खरीद सकते है आसानी से पुरानी या नई कार|
प्रशन5)- क्या एक दम नई कार खरीदना मुश्किल है?
उत्तर - अगर आप चाहते है तो आप पहले एक पुरानी कार खरीद लीजिये उसके बाद सीखने के बाद नयी ले लीजियेगा|
प्रशन6)- मुझे कौन सी कार लेनी चाहिए?
उत्तर -जिसकी कीमत कम हो, मरम्मत लागत कम हो, और सर्विस सेंटर हर स्थान पर उपलब्ध हो|
निष्कर्ष -
इस लेख मे आपको बताया की पुरानी कार कैसे ख़रीदे उनमे क्या क्या चीज़े चैक करें लेने से पहले, वैसे तो कार पुरानी मे कई समस्याएं होती है जिनके कारण लोग इनको बेचते है हाँ कुछ कारण ऐसे भी होते है जिनमें वे एक नई कार ले रहे होते है पुरानी कार को बेचते है|अगर आपका बजट कम है तो आप पुरानी कार लीजिये वे भी किसी सर्टिफाइड डीलर से कई कंपनी के कार्स 2, स्पिननी, ट्रू वैल्यू आदि ये सभी सुविधा देते है कार ट्रांसफर से सम्बंधित आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं पडती है|वही लोकसल डीलर मे ट्रांसफर की कभी कभी समस्या आ सकती है हो सके तो आप अपने जान पहचान से कार लीजिये इससे फायदा होगा आपको वो सही कीमत वा सही कार देगा धोकाधड़ी की समस्या नहीं आएगी इन सभी बातो का पालन करके आप अपने लिए एक पुरानी अच्छी कार चुन सकते है आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करना ओर लेख अच्छा लगे यों शेयर करना|
Post a Comment