स्मार्ट वर्क कैसे करें|smart work kaise kare?
स्मार्ट वर्क कैसे करें?
स्मार्ट वर्क क़्या होता है? स्मार्ट वर्क ऐसा कार्य होता है? स्मार्ट वर्क शारीरिक रूप से कम प्रयास करके दिमाग़ का प्रयोग सही तरीके और प्लानिंग से जो कार्य हो वे काम जो कम समय में हो जाए उसको स्मार्ट वर्क कहते है|जो प्लानिंग के अनुरूप कम समय में बेहतर रिजल्ट देता है कम प्रयासों से ज़्यादा आउटपुट देना ही स्मार्ट वर्क के अंदर आता है|अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए हमारे अपने दिमाग़ पर निर्भर रहना पड़ता है ये ज़रूरी है इनको किस तरह इस्तेमाल कर रहे है|हमारा दिमाग़ हमारे से छल करता है है वे चीज़े हमें कभी भी नहीं बताता है जो हम जानना चाहते है|
जैसे अगर आपको 1 लाख रूपए महीने के कमाने है तो ये आपको जब तक उसका ज्ञान नहीं देगा जब तक कि आप उस पर ध्यान या प्रेशर नहीं देंगे|स्मार्ट वर्क कैसे करें कुछ लोग अपने दिमाग़ को कम इस्तेमाल करते है अगर आपको सफलता पानी है तो आपको कुछ तरीको से स्मार्ट वर्क करना होगा चलिए आपको कुछ तरीको कि जानकारी दे रहे है|
जिसे आप अपने दिमाग़ से करके कुछ स्मार्ट कार्य कर सकते है लोग ज़्यादातर कार्य हार्डवर्क से ही करते है उनको सफलता नहीं मिल पाती है|हार्डवर्क के साथ स्मार्टवर्क करना जी पड़ता है चलिए आर्टिकल में आपको स्मार्ट वर्क कि कुछ बात बता रहे है|
Table of Content
-----------------------------
1-हार्ड वर्क क्या होता है
2-हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क में क्या अंतर होता है
3-स्मार्ट वर्क की शुरुआत कैसे होनी चाहिए
3.1-अपनी जानकारी का केंद्र बिंदु बनाये
3.2-अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकले
3.3-पुराने कार्यों पर विचार करें
3.4-अपनी कमजोरी को ताकत बनाये
3.5-ध्यान एकाग्रता से काम करें
3.6-एक अच्छा माहौल बनाये
3.7-किसी काम को एक साथ ना करें
3.8-कार्य को बिना सोचे ना करें
3.9-हर काम से कुछ सीखे
3.10-स्मार्ट वर्क के फायदे?
4-FAQ
5-CONCLUSION
हार्ड वर्क क्या होता है?
ऐसा कार्य जो बिना प्लानिंग के किया जाए जिसको करने में ज़्यादा मेहनत और समय लगता हो ऐसे कार्य को हम हार्ड वर्क कह सकते है|हार्ड वर्क में सफलता को कोई निश्चित नहीं होती है हो भी सकती है अथवा नहीं भी|
हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क में क्या अंतर होता है?
1)- हार्ड वर्क में आपका समय बर्बाद होता है जबकि स्मार्ट वर्क में समय बचता है|
2)-हार्ड वर्क में लोगो की संख्या अधिक होती है जबकि स्मार्ट वर्क में लोगो की संख्या काम या ना के बराबर होती है|
3)- सफलता निश्चित नहीं होती है हार्ड वर्क में स्मार्ट वर्क में सम्भावनाये बढ़ जाती है निश्चित तो नहीं कह सकते है|
4)- हार्ड वर्क में जल्दबाज़ी होती है जबकि स्मार्ट वर्क में प्लानिंग और कार्य की रूप रेखा से कार्य किये जाते है|
5)- हार्ड वर्क को कम पढ़े लिखें लोग करते है ज़्यादातर जबकि स्मार्ट वर्क पढ़े लिखें लोग ज़्यादा करते है|
6)-हार्ड वर्क में दुर्घटना की सम्भावना अधिक होती है जबकि स्मार्ट वर्क में कम|
7)- हार्ड वर्क में आप कम कार्य करवा पाते है जबकि स्मार्ट वर्क में कम समय में अधिक काम होता है|
8)- कुछ बच्चे 10 घंटे रोज़ाना पढ़ने के बाद एग्जाम में टॉप नहीं कर पाते है जबकि कुछ 4 घंटे पढ़ाई करके भी टॉप कर जाते है अंतर इनमे 10 घंटे वाला हार्ड वर्क करता है उनको नहीं पड़ता समझ के जो एग्जाम में आने वाले है जबकि 4 घंटे वाला सिलेबस के अकॉर्डिंग पढ़ाई करता है टॉप आ जाता है इसको स्मार्ट वर्क कहते है|
9)- हार्ड वर्क करने ज़्यादा लोग होते है जबकि स्मार्ट वर्क वाले कम होते है|
10)- शारीरिक क्षमता कम हो जाती है जबकि स्मार्ट वर्क में नहीं होती है|
इन्हे भी पढ़े - घर बैठे पैसे कैसे कमाए
स्मार्ट वर्क की शुरुआत कैसे होनी चाहिए?
आप कोई भी कार्य कर रहे है तो उस काम को बिना सोचे समझें शुरू ना करें ये हार्ड वर्क की गिनती में आ जायेगे|आप कार्य से पूर्व प्लान बनाये इस कार्य को कैसे, करना है? कितने दिन में कर लुगा?
क्या क्या समस्याएं आ सकती है क्यों ये काम शुरू कर रहा हू क्या ये पैसे के लिए है या किसी ओर लाभ के लिए कुछ ऐसी बातो को लेकर प्लान करें विचार करें? और कुछ बड़े लोग की सलाह भी ले सकते है|
जिससे आप जो भूल रहे है उसमे सुधार कर सके दूसरे लोगो से अलग कार्य करें क्यूंकि आप जिस क्षेत्र में कार्य करने की सोच रहे है|आपसे पहले लोग कर रहे है हाँ आप उनसे बेहतर क्या काम नया काम करेंगे जो लोग पसंद करें|
वही स्मार्ट वर्क की गिनती में आता है काम की सफलता मेहनत और दिमाग़ से तो होती ही है लेकिन इसमें एक बिंदु जोड़ना चाहुँगा वे है आपको अपने ऊपर विश्वास है क्यूंकि अगर ये नहीं है तो आप असफल हो सकते है|
आत्मविश्वास ही सफलता की सीढ़ी आपको जल्द पहचान लेना होगा|वही कार्य को टीम के अनुसार करें कुछ लोग बड़े काम को रूप तो कर देते है लेकिन वे काम अकेले का संभव नहीं होता है|
इसलिए कार्य से पूर्व एक टीम बनाये जो आपको गाइड करें या ना करें आपका हौसला ज़रूर बढ़ायेगी|
इन्हे भी पढ़े - बिजली की बचत कैसे करें
1)- अपनी जानकारी का केंद्र बिंदु अपनाये?
अपने लक्ष्य और सफलता पाने की चाह हर व्यक्ति के अंदर होती है कुछ कारण से ही वे असफल हो जाते है लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए आपका एक मुख्य केंद्र बिंदु होता है अगर कोई इंसान अपने गोल या किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पॉजिटिव नहीं है तो वे नाकामयाब हो जायेगा|
इसमें आप जब भी किसी कार्य को करें हमेशा एक केंद्र बिंदु बनाये हमें उसको पाना ही है|किसी एक क्षेत्र में अपने जानकारी को बढ़ाये कई तरह की फील्ड में अपने जानकारी को बढ़ाये कई तरह की फील्ड छोड़ते पकड़ते रहने पर आपका ध्यान सही हो पाता है|
इन्हे भी पढ़े -पैसिव इनकम क्या होती है
2)- अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकले?
ज़्यादातर लोग सफलता प्राप्त करने के बाद अपने आप को आराम में रख लेते है वे सोचते है हमने अपने जीवन में जो पाना था पा लिया परन्तु सफलता का अपना गतंव्य स्थान नहीं होता है|
वे एक जगह पर नहीं रूकती है इसलिए मनुष्य को आगे जीवन में बढ़ना है तो आज ही कम्फर्ट जोन को छोड़ने पर ही मिली है क्यूंकि आप अगर सब सुख सुविधाओं में रहेंगे तो आपके मन में कभी भी कुछ करने को इच्छा नहीं होगा क्यूंकि मन कहेगा सब कुछ तो मिल गया है|
3)- पुराने कार्यों पर विचार करें?
सफल इंसान अपने पिछले फेलिएर से कुछ ना कुछ सीखता ही है आज तक जो भी इंसान कामयाबी तक पंहुचा है वे गिरकर सीखा है कई बार असफलताये भले ही उसे कामयाबी ना दे पाए तो किन्तु पुरानी फेलिएर के एक्सपीरियंस को वे अपने नये कार्यों में जोड़कर कई चीजो को हासिल कर पाता है वे कहते है न गिरने से गिरकर उठने वाला बड़ा होता है|
इन्हे भी पढ़े -2022 के बिज़नेस आईडिया
4)- अपनी कमजोरी को ताकत बनाये?
सफलता आपको तभी मिलती है जब हम लगातार किसी कार्य को बिना हौसला किये करते है हमारे मन में हमेशा कई हज़ार बार विचार आते है जिससे हमारा मनोबल कमजोर होने लगता है|
जब हम किसी कार्य को शुरू करते है तो जोश में होते लक्ष्य के प्रति परन्तु कुछ समय बाद हम कमजोर ये सोचना व्यर्थ है आप अपनी कमजोरी को ताकत बना सकते है क्यूंकि पानी दिखने में कमजोर होता है पत्थर के सामने लेकिन बार बार पानी पत्थर पर गिरकर उसमे छेद कर देने की ताकत रखता है इसलिए सदैव अपनी कमजोरी को ताकत बनाये|
5)- ध्यान एकारता से कार्य करें?
हमेशा लगातार कोई भी कार्य आपको सफलता के शिखर पर पंहुचा सकता है कहते है न कांसिस्टेंसी इज द किंग सही बात है उसका लगातार करें थोड़ा करें ज़्यादा करेंगे एक समय में कुछ दिनों बाद करेंगे तो आप फेल हो सकते है|इसलिए सफलता के
लिए प्रयास रत रहे सफलता दूर नहीं आपसे|
6)- एक अच्छा माहौल बनाये?
एक अच्छा माहौल का अर्थ होता है सकारात्मक सोच का माहौल होना अक्सर मैंने देखा कई लोग स्मार्ट वर्क करने में असफल हो जाते है माहौल अच्छा नहीं होता है चाहे कितनी भी प्लानिंग क्यों ना करी हो|
स्मार्ट वर्क करने में नकारात्मक लोग आपको बार बार कहेगे कि ये काम काफ़ी मुश्किल है हम तो नहीं कई पाए तुम भी छोड़ दो तो ऐसी डिसट्रक्शन से आपको हट जाना है इसलिए स्मार्ट वर्क के लिए अच्छा माहौल होना अत्यंत ही आवशयक है|
इन्हे भी पढ़े - पढ़ाई में मन कैसे लगाए
7)-किसी काम को एक साथ ना करें?
अगर आप कोई काम कर रहे है तो तो एक साथ काम को ना करें इससे अधिक काम होने के कारण आप बोर हो जायेगे इसके अलावा इसको आप छोटे छोटे समय बीच बीच में करने का प्रयास करें इससे आपका काम अच्छा होगा|
वही लगातार काम करने के कारण आपके काम में गलती हो सकती है इससे पूरा जो काम किया था वे ख़राब हो जाता है इसलिए आप स्मार्ट वर्क के तरीके को अपनाये बीच बीच
ब्रेक लेकर काम करें|
8)- कार्य को बिना सोचे ना करें?
अगर आप किसी कार्य को करते है बिना सोचे समझें जो उस कार्य में सफलता इस तरह है अँधेरे में तीर चलाने के समान है लग गया तो किस्मत है तो आपको इस तरह से बचना है
कार्य से पूर्व एक कार्य की रुपरेखा तैयार कर ले ऐसा करने से आपको ध्यान रहेगा की किस काम को मैंने ज़्यादा बेहतर ढंग से करना है किस पर काम जोर देना है तो प्लानिंग के बिना किया गया कार्य सफलता की ओर ले जाता है स्मार्ट वर्क से दूर
9)- हर काम से कुछ सीखे?
वो कहते है ज्ञान हर जगह है ले लो बस आपको लेना आना चाहिए आप अपने पिछले किये गए कार्य को याद करें उसकी लिस्ट बना लीजिये क्या कमी रह गयी है|आप सुधार करें|
अगर आप किसी जगह कोई काम देख रहे होता हुआ तो आपको उसको बारीकी से देखना है कैसे हो रहा है तर्क अपने दिमाग़ में लगाए क्यूंकि कही ना ऐसा करने से ककी ना कोई काम आपके काम से जुड़ता दिखेगा|ऐसा ना सोचे उसको देखने से सीखमे से मुझे क्या फायदा होगा मेरा काम तो इससे अलग होता है|
10-स्मार्ट वर्क के फायदे?
आज का समय टेक्नोलॉजी का ज़माना है पहले जैसा नहीं कि किसी काम को करने में घंटो लगते थे मनुष्य अपने कुछ प्रयासों से स्मार्ट तरीके से घर बैठे काम कर रहा है करवा रहा है ये संभव स्मार्ट वर्क से हुआ है|
आज कंप्यूटर से आपका समय बचता है लेकिन कुछ लोग आज भी इससे दूर है वही पुराने तरीको को अपना रहे है ये हार्ड वर्क है इससे समय तो लगता ही है साथ मेहनत भी इसलिए स्मार्ट वर्क कम समय में कार्य को करता है इसके फायदे निम्न है-
• समय बचने पर आप परिवार के साथ घूमने जा सकते है|
• कुछ लोग बिजी लाइफ में भी तनावमुक्त रहते है इसका मुख्य कारण उनका स्मार्ट वर्क ही है|
• इससे कार्य में कुशलता आती है व गलती कि सम्भावना कम हो जाती है|
• स्मार्ट वर्क आप प्लानिंग से करते है जिससे रिजल्ट भी अच्छे आते है वही बिना सोचे समझें किया गया कार्य मेहनत वाला तो होता है साथ सफलता कि सम्भावना भी कम होती है|
• दूसरों लोगो से आपकी वैल्यू ज्यादा होती है|
• स्मार्ट वर्क से आपके प्रमोशन कि सम्भावना बढ़ जाती है क्यूंकि आप कंपनी के लिए फायदा कर रहे है|
• कम समय में सफलता के शिखर पर पहुंच जाते है|
लगातार प्रयासरत रहे
लगातार कार्य भी आपके कार्य को स्मार्ट बना देता हैं शुरू मे भी कार्य स्मार्ट नहीं होता हैं समय के साथ अच्छा होता हैं इससे कार्य में एक्सीलेंस आता है|
FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन1)- स्मार्ट वर्क कैसे किया जाता है?
उत्तर - स्मार्ट वर्क में कांसिस्टेंसी और धैर्य होता है जल्दबाज़ी स्मार्ट वर्क को फिनिश कर देता है|
प्रशन2)- स्मार्ट वर्क स्टूडेंट कैसे करें?
उत्तर -- स्टूडेंट टाइम टेबल करें, सुबह जल्दी उठकर स्टडी करिये स्टडी और पढ़ाई को एकांत में पढ़िए ग्रुप डिस्कशन करने से आप स्मार्ट कार्य कर सकते है!|
प्रशन-3)- हार्ड वर्क क्या होता है?
उत्तर -इसमें शारीरिक रूप से मेहनत होता है बिना सोचे समझें इसी को हार्ड वर्क कहते है|
प्रश्न-4)-स्मार्ट वर्क प्रभावशाली कैसे करें?
उत्तर -समय से पहले कार्य पूरा करें और प्लानिंग से करना चाहिए|
निष्कर्ष -- CONCLUSION
इज लेख में आपको बताया कि आप स्मार्ट वर्क कैसे करें कुछ 5 मन्त्र को बताया है जिसमे कांसिस्टेंसी (लगातार कार्य करना) जो सफल बना देती है एक कार्य को निश्चित निर्धारित समय पर करते है|स्मार्ट वर्क कैसे किया जाता है अगर आप सीख गए तो सफल होने से कोई नहीं रोक सकेगा|आपका कोई कमेंट हो तो आप ज़रूर बताए और पसंद आये तो शेयर करना|
Post a Comment