घर बैठे पैसा कैसे कमाए?

 घर बैठे पैसा कैसे कमाए?


आज के इस लेख में आपको बतायेगे महिलाए घर बैठे पैसे कैसे कमाए ये सवाल अक्सर लोग पूछते है|महिलाओ के लिए भी कोई बिज़नेस आईडिया लाओ जिनसे वे घर बैठे काम करके पैसा कमा पाए|

अगर आप एक स्टूडेंट है या हाउस वाइफ तो आप अपने समय का थोड़ा सा हिस्सा निकालकर इसको कर सकती है ये पोस्ट वैसे तो महिलाओ के लिए है लेकिन पुरुष भी चाहे तो कर सकते कोई समस्या नहीं है|

अगर बात करें तो हर स्थान पर महिलाये आगे है क्यों ना हो वे सभी कार्यों में सफलता पा रही हो कुछ ऐसे तरीके जो महिलाये अपने घर के कार्य करने के साथ साथ भी कर सकता है|

अभी डिजिटल का ज़माना है ऑनलाइन सब कुछ है परन्तु हम आपको ऑफलाइन तरीके भी बतायेगे जो आपको धन कमाने में और अधिक मदद करेंगे|

पढ़ी लिखी महिलाये जॉब कर रही है लेकिन कम पढ़ी लिखी इस बात से ना डरे की वे पैसा नहीं कमा पायेगी गलत बात है बिल्कुल कमा सकती है|

यहाँ उन तरीको को खासकर बताऊंगा जिनको कम पढ़ी लिखी भी आसानी से कर सकेगी पढ़ाई बाधा उत्पन्न नहीं करेंगी|देर ना करते हुए जानते है महिलाये घर पर बैठे पैसे कैसे कमाए? पैसा आज की ज़रूरत है इसके बिना आज जीवन काफ़ी मुश्किल से व्यतीत होता है|

जब भी लॉकडाउन हुआ है हर इंसान चाहता वे घर बैठे पैसे कमा सके तो जानते है विस्तार से पूरा पढ़ना और पसंद आये तो शेयर करना|


इन्हे भी पढ़े - डेली पैसा कैसे कमाए 


महिलाओ के पास दो तरीके है पैसा कमाने के निम्न है --

1- ऑनलाइन प्लेटफार्म

2-:ऑफलाइन प्लेटफार्म

ऑफलाइन तरीके कुछ है --


Table of Content
---------------------------

1-सिलाई का काम सिखाकर

2-सिलाई सेंटर के सफल मूलमंत्र

3-आप योगा क्लास कर सकती है

4-ब्यूटी पार्लर का काम कर सकती है

5-चूड़ी का काम कर सकती है

6-ऑनलाइन तरीके से पैसा कमाना

6.1-आप इंस्टाग्राम से क़मा सकते है

6.2-ब्लॉगिंग करके क़मा सकते है 

6.3-फ्रीलेंसर का काम करके कमाना

6.4-कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाना

7-FAQ 

8-CONCLUSION 


1- आप सिलाई मशीन का काम सीखाकर?


वे कहते थे ना शुरू में रोटी कपड़ा और मकान ये मुलभुत चीज़े होती है किसी भी जवान को अच्छे से जीवन के लिए इसमें से कपड़ा काफ़ी ज़रूरी क्यूंकि हम इसको हमेशा हर समय बदलकर पहनते है|


डेली पैसे कैसे कमाए



ऐसे में सिलाई का काम भी आपको अच्छे पैसे क़माकर दे सकते है आप अगर सिलाई में अच्छे है और खुद भी टेलर का काम करते है तो आपको इधर उधर पैसे कमाने कि आवश्यकता नहीं है आप अपने घर में बैठे बैठे सिलाई का काम सीखाकर भी पैसे क़मा सकते है इसमें आपको अपने काम के आलावा कुछ समय निकालना होता है|

सिलाई मशीन सिखाने में आपको ज़्यादा पैसे खर्च नहीं करने होते है आप चाहे तो पुरानी चलती सिलाई मशीन खरीद सकते है या अपने मित्र से भी ले सकते है|

इसके बाद आपको घर पर एक बोर्ड बनवाना पड़ेगा 150 रूपए का जिसमे कुछ ऐसा लिखा होगा --- सिलाई सेंटर आदि|और आप कुछ विजिटिंग कार्ड भी छपवाल लेना जिससे बाहर के लोगो को भी पता चल जायेगा आप सिलाई मशीन सिखाते है|

सिलाई सेंटर में सफल होने के मूलमंत्र ---


•शुरू में कस्टमर आये तो आप फीस कम रखना|

•आपको ऐसी मशीन रखनी है जो चलने वा सिखाने में सरल हो|

•एक ऐसे स्थान का चुनाव करना जो शांत हो|

•कस्टमर से पूछ लेना उनको कौन सा समय ठीक रहेगा|



2- आप योगा क्लास कर सकती है?


आज हर कोई भागती दौड़ती जिंदगी में काम चिंतित रहता है सेहत को लेकर इस कारण उसका खाना वा पाचन क्रिया अच्छी रहती है ऐसे में शरीर को स्वस्थ रहना अत्यंत आवशयक हो जाता है ऐसे में हमें योगा कि ज़रूरत पडती है|

योगा में कुछ क्रियाये होती है दिमाग़ को शांति ल, शरीर के हर अंग कि कसरत शामिल होती है आज योगा सिखाकर कई लोग महीने का अच्छा पैसा क़मा रहे है अगर आप भी योगा करती है या अनुभव है तो आप योगा के क्षेत्र में आकर अच्छा पैसा क़मा सकती है|


घर बैठे पैसे कैसे कमाए?


अगर आप सोचती है आपके पास कौन आएगा तो आपको अपना यूट्यूब चैनल खोल सकती है आप वीडियो को दिखाकर भी अपनी योगा क्लास कर सकती है कहने का मतलब है अगर आप योगा सिखाना चाहती है तो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्लेटफार्म है|

आज लोग हर तरह कि समस्यायो से घिरे हुए है चाहे वे घरेलू हो ना अन्य तो आपके लिए आज से हीं योगा क्लास को शुरू कर देना चाहिए |अगर ऑनलाइन सीखा रहे है तो ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से भी कर सकते है|


3- ब्यूटी पार्लर की शॉप करना?


आज सुन्दर हर कोई दिखना चाहता है चाहे वे महिला हो या पुरुष तो ऐसे में हम तरह तरह कि क्रीम का इस्तेमाल करते है|वही इसी कमी को पूरा करते है ब्यूटी पार्लर जो अक्सर हमने अपनी गली या बाजार में देखे होंगे|


हमारे यहाँ शादी हो या किसी भी समारोह हो महिलाये दूसरों से ज़यादा खूबसूरत दिखना चाहती है यहाँ पैसो को टेंशन नहीं लेती है बस सुन्दर लगु चाहे कितने भी पैसे क्यों खर्च ना हो जाए|

बस आपको इन बातो का फायदा लेना नार्मल से काम है 250 से 1000 रूपए तक चार्ज करते है कुछ शॉप वाले तो अगर आपको ये काम पसंद है तो आप इसको अपना प्रोफेशन बना सकती है और यकीन मानना कुछ कि समय में आपके पास काफ़ी पैसा होगा तो आज से इस bare में विचार करें|

ब्यूटी पार्लर में सफल होने में मूल मंत्र --

•आप इंटरनेट के माध्यम से टिप्स ले|

•आप सस्ता और अच्छा काम करें|

•हर महीने कुछ ऑफर भी प्रदान करें ग्राहकों को जिससे वे शॉप पर आने पर मजबूर हो|

•दूसरे ब्यूटी पार्लर को देखे वे क्या कर रहे है उनसे अच्छा अलग कार्य करें|

•साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे इससे ग्राहक आता है शॉप पर|
•अच्छे ट्रैनर से सीखे|

• एसी का प्रबंध करें क्यूंकि इससे मेकअप निकल जाता है अधिक तापमान होने पर ये आपके ग्राहक कि संख्या को बढ़ायेगा|

4- चूड़ी का काम करके?


शादी हो या कोई भी समारोह हो महिलाये अपने को सुन्दर व पति के सुहागिन के लिए चुडियो को ज़रूर पहनती है यहाँ तक ना चूड़ी पहनने वाली महिलायो के गलत समझा जाता है|इसलिए चूड़ी का काम आपको अच्छे पैसे क़माकर दे सकता है|


घर बैठे पैसा कमाए?



शहर हो या गाँव हर जगह चूड़ी का बिज़नेस कर सकते है अगर आपकी शॉप भी नहीं है तो घर पर बैठकर भी महिलाये कर सकती है|अगर देखे तो चूड़ी फ़िरोज़ाबाद कि काफ़ी मशहूर होती है कई तरह के डिज़ाइन और आकर्षक कलर में मिलती है|

इस चूड़ी के काम को महिलाये व पुरुष दोनों कर सकते है इसमे आपको किसी भी योग्यता कि ज़रूरत नहीं पडती है अनपढ़ लोग भी चूड़ी को काम करके अच्छे पैसे क़मा सकते है|और ये काम सीजन होली दीवाली पर भी कर सकते हर समय चलने वाला काम है|


अगर आप बाजार मे शॉप करना चाहते है तो चूड़ी के साथ अन्य कॉस्मेटिक का काम भी कर रख सकते है जिससे आपकी दुकान कि कमाई बढ़ने लगती है|ये काम आपको फायदा देगा अगर आप शुरू करते है|


ऑनलाइन तरीके निम्न है ---


1- आप इंस्टाग्राम करके?


आज सोशल नेटवर्क मे इंस्टाग्राम का विशेष स्थान है लोग अभी भी इसको केवल वीडियो देखने वा शेयर करने का प्लेटफार्म हीं मानते है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दू लोग आज इससे लाखो रूपए घर बैठे क़मा रहे है|


इंस्टाग्राम से पैसा कमाए?


लेकिन इसमें आपको अपने फॉलोवर को बढ़ाना होगा जितने होंगे आपको कई तरह के ब्रांड अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के अच्छे खासे पैसे देंगे आपको यहाँ पर रेगुलर वे 


2- ब्लॉॉगिंग करके?


ब्लॉॉगिंग क्षेत्र आज कोई नया नाम नहीं है काफ़ी समय हो गया है जो लोग इससे जुड़े है वे इनसे काफ़ी पैसे कमा रहे है सो सोकर साधारणतया यू कह सकते है ये पैसिव इनकम का स्रोत है|ब्लॉॉगिंग में आप आर्टिकल को लिखकर गूगल पर पब्लिश करतें है|

ब्लॉॉगिंग लेखन की कला है जिसमे आप लिखकर अपने विचारों को दूसरों को शेयर करते है ऐसा करने से आपको पैसा भी अर्न कर सकते है|ब्लॉगिंग एक बिज़नेस की तरह है इसमें सफल होने में समय लगता है लेकिन सीख जाने के बाद आपको काफ़ी सफलता मिलती है लेकिन ब्लॉॉगिंग में धर्य रखना पड़ता है|


ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?


इसके अलावा ब्लॉॉगिंग में किसी भी विषय को चुनकर आपको आर्टिकल लिखने होते है सही विषय या टॉपिक का चुनाव आपके ब्लॉग की कमाई के लिए जिम्मेदार होगा कुछ टॉपिक में आपको 1 दिन के 5-5 डॉलर भी मिल सकते है इसलिए ब्लॉगिंग उसी में आप शुरू करें|

जिसमे आपको जानकारी हो बिना जानकारी होने पर ही आप लम्बे समय तक कार्य कर सकते है|ब्लॉॉगिंग आप फ्री में ब्लॉगर प्लेटफार्म से शुरू कर सकते है और बाद में चाहे तो वर्डप्रेस प्लेटफार्म जो पेड है स्वितच कर सकते है तो आपको शुरू में फ्री में करें और सफल हो तो आगे वर्डप्रेस पर जा सकते है|
.
इसके अलावा ब्लॉॉगिंग में आप ऐड नेटवर्क गुगल एडसेंस से भी पैसे कमा सकते है कंपनी ऐड का कुछ परसेंट कमीशन आपको देता है इसके आलावा आप ब्लॉॉगिंग सीखकर क्युकी जितना सीखेंगे उतना ही कमा सकेंगे|

ब्लॉॉगिंग से और भी तरीके है पैसे कमाने के आप, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है और फ्रीलेंसर, फाइवर आदि प्लेटफार्म पर कंटेंट राइटिंग करके ब्लॉॉगिंग में दिन के आराम से 1000 रूपए कमा सकते है|

3- फ्रेलेंसर का काम?


आज लोग ऑनलाइन के द्वारा पैसा कमाना चाहते है वे भी घर बैठे तो अगर आपके अंदर भी कोई स्कील है हॉबी है या नहीं भी है तो आप सीख सकते है|

अगर आप स्टूडेंट है या जॉब या हाउसवाइफ तो भी आप इस प्लेटफार्म से लाखो रूपए क़मा सकते है वे भी घर मे रहते है हुए|फ्रीलेंसर जिनमें से एक है ये ऑनलाइन कमाने का अच्छा प्लेटफार्म है इसमें आप वीडियो एडिटिंग, कंटेंट राइटर, वेब डिज़ाईनिंग करके इस प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करना होता है वे भी मुफ्त मे यहाँ से जिस क्लाइंट को काम करवाना होगा|

 आपकी आपकी प्रोफाइल देखकर आएगा और इसके बदले मे आपको अच्छे पैसे देगा इसके अलावा और भी है फ्रेलेंसर प्लेटफार्म है अपवर्क और फाईवर ये सभी अच्छे है अगर आप अपने हुनर से कुछ पैसे कमाना चाहते है तो आप इन सब पर काम करके दिन के 1000 या 2000 तक आराम से क़मा सकते है|

4- कंटेंट राइटिंग का काम?


कंटेंट राइटिंग यानि लिखकर भी आप दिन के 1000 या उससे ज़्यादा पैसे आराम से कमा सकते है लेकिन आपको लिखने का शौक होना चाहिए क्यूकि आप एक दिन कर सकते है लेकिन शौक ना होने पर लम्बे समय करने पर बोर हो जायेगे तो आप इस चीज को ध्यान रखे|


ब्लॉगिंग से पैसे कमाए?


कंटेंट राइटिंग काफ़ी विषय में भी हो सकती है टेक्निकल, फ़ूड, मेडिकल आदि कई सारी आपको अपनी शौक के मुताबिक उनका चुनना है एक पर तय करने के बाद आपको अगले स्टेप पर जाना है|आपको कंटेंट राइटिंग का काम कहा से मिलेंगे जिससे हम 1000 डेली कमा सकते है तो आपके पास दो चुनाव होते है चलिए जानते है|


•आप स्टूडेंट है या जॉब या कोई हाउसवाइफ तो आपको दिन में 2 से 3 घंटे निकालने होते है कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो कंटेंट राइटिंग के अच्छे पैसे देते है वे भी रेगुलर, फ्रीलेंसर, अपवर्क, और फाईवर आदि है आपको इनकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना प्रोफाइल बना लेनी है|

अगर किसी को कंटेंट राइटिंग करवानी होंगी तो वे आपसे संपर्क करेंगे मेल के माध्यम से आपको एक बात का ख्याल रखना है शुरू में आप नये हो तो कम पैसो में कर सकते हो आपको अपना भरोसा बनाना है ये व्यक्ति कम पैसो में अच्छा काम करता है ये मूल मंत्र है जो लोग नहीं करते आप करना आपको इसमें सफलता एक दिन मिलेगी|


FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

----------------------------------------------

Q-महिलाये ऑनलाइन कमा सकती है या ऑफलाइन पैसा?

ANS-दोनों जगह हाँ आपको ऑनलाइन आने पर आपको कुछ स्कील को सीखना होगा|

Q-महिलाये जॉब के साथ घर पर काम कर सकती है कुछ?

ANS-आप ब्लॉगिंग या यू ट्यूब कर सकती है इसके अलावा कुकिंग भी कर सकती है|


Q-ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमाए जा सकते है?

Ans-ब्लॉॉगिंग से आप दिन के 1 डॉलर से 100 डॉलर तक या उससे ज़्यादा क़मा सकते है इससे भी अधिक|


निष्कर्ष -


इस लेख में महिलाये घर बैठे पैसे कैसे कमाए आपने सीखा वैसे तो कम पढ़ी लिखी महिलाये ऑफलाइन तरीके को अपनाती है लेकिन उनको ऑनलाइन तरीका को अपनाना चाहिए जिससे वे स्कील सीख कर पैसे कमाए|अगर आप ये लेख पसंद आये तो शेयर करना|


   इन्हे भी पढ़े -


                         

                                                     

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.