मोबाइल फ़ोन हैक होने से कैसे बचाये|mobile phone hack hone se kaise bachaye?
मोबाइल फ़ोन हैक होने से कैसे बचाये?
जैसे जैसे इंटरनेट के क्षेत्र में प्रगति हो रही है वैसे वैसे मोबाइल की मांग भी बढ़ रही है इसके कारण हैक होने की समस्याये भी बढ़ रही है|मोबाइल को हैक होने से कैसे बचाये आप अपने मोबाइल को हैक होने से बचा सकते है?
कौन लोग मोबाइल को हैक कर सकते है किस तरह हम अपने मोबाइल को सुरक्षित रखे? ताकि मोबाइल मे स्टोर डाटा लीक या चोरी ना हो इससे हैक होने से हमारी सारी व्यक्तिगत जानकारिया भी चोरी हो जाती है|
आपको हम आज मोबाइल हैक होने से सम्बंधित सारी जानकारिया देंगे आज शायद ही कोई आदमी शेष ही होगा जिसके पास एक अच्छा फ़ोन ना होगा क्यूंकि इसको चलाना आसान होता है|
जिससे वे डेली लाइफ के सारे कार्य को समय बचत के साथ करते है एक बात ध्यान रखनी चाहिए आज मोबाइल जितना सरल उतना ही समस्याओं को बड़ा सकता है छोटी छोटी गलतियों के कारण आपको नुक्सान हो सकता है अक्सर कुछ लोग जानकारी के अभाव मे मोबाइल सुरक्षा के बारे मे नहीं जानते है|
लोग मोबाइल से मुख्य रूप से कार्य करते है जैसे बैंक खाता की जानकारी, otp, मोबाइल नंबर, ईमेल्स, एड्रेस आदि कोमोबाइल फ़ोन के साथ जोड़ना चाहते है यदि आप अपने मोबाइल ठीक से इस्तेमाल नहीं करते है तो अपने बैंक खाते की जानकारी हैकर के पास जा सकती है|
बैंक भी कहते है मैसेज के द्वारा सूचित करती है आप अपनी बैंक की निजी जानकारी को मोबाइल से ना दे क्यूंकि बैंक इस तरह से जानकारी नहीं मांगती है|इस लेख मे आपको हैक से बचा सकते है तो चलिए जानते है ----
Table of Content
----------------------------
1-मोबाइल मे स्ट्रॉन्ग या जटिल पासवर्ड लगाए
2-मोबाइल को समय पर अपडेट करें
3-बाहरी 3rd ऐप से बचकर रहे
4-वाईफाई का इस्तेमाल पब्लिक जगह ना करें
5-मोबाइल की एक्स्ट्रा फीचर को बंद रखिये
6-आप बिना परमिशन के एप्लीकेशन इंस्टाल ना करिये
7-इनक्रिप्शन को ऑन करें
8-मोबाइल की ज़रूरी ऐप को लॉक करिये
9-मोबाइल लप रूट करने से बचिए
10-मोबाइल का बैकअप समय पर लेते रहिये
11-केसे मालूम होगा मोबाइल हैक हो गया है
12-मोबाइल फ़ोन को सुरक्षित कैसे रखे बताए
13-OTP के द्वारा मोबाइल को हैक करना
14-हैक के बारे मे अन्य जानकारी आप देख सकते है
15-फीचर कीपेड मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करें
16-FAQ
17-CONCLUSION
1- मोबाइल मे स्ट्रॉन्ग पासवर्ड लगाए?
आज के समय मे मोबाइल की बेसिक जानकारी को सुरक्षित रखना अत्यंत आवशयक है खासकर बैंक से सम्बंधित तो हमें स्ट्रॉन्ग पासवर्ड लगाना चाहिए|जब कभी हैक भी हो जाता है तो पासवर्ड की जानकारी हैकर चोरी कर सकते है बैंक के भी निर्देश है की हर समय अंतराल पर पासवर्ड को बदले|
ऐसा करना से आपका फ़ोन सुरक्षित रहता है अनलॉक कई व्यक्ति नहीं कर सकता है इसलिए आप मोबाइल मे स्ट्रॉन्ग पासवर्ड को लगाए जिससे हैक ना हो पाए|
इन्हे भी पढ़े -ऑनलाइन शॉपिंग वाले ध्यान दे
2-मोबाइल को समय पर अपडेट करते रहे?
आप मोबाइल को समय समय पर हैक करते रहे ऑपरेटिंग सिस्टम मे आपको नोटिफिकेशन आता है एक समय के बाद|कुछ गोपनीय जानकारियो को हैकर आसानी से ढूढ़ लेते है अगर आप अपडेट करते नहीं तो आपकी जानकारी मिनटो मे आपसे दूर हो सकती है|
3- बाहरी 3rd पार्टी ऐप से बच कर रहे?
आज कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिन्हे लोग काफ़ी समय से यूज़ कर रहे है इस कारण हैकर की नज़र रहती है वे उन एप्लीकेशन के द्वारा समय समय पर लिंक भेजते है लोग जाने अनजाने मे इन लिंक को ओपन करके इन ऐप को इंस्टाल कर लेते है मोबाइल मे|
इस गलती है कारण आपकी निजी जानकारिया हैकर के पास चली जाती है वे आपके खाते तक पहुंचकर आपको कंगाल कर जाते है इसलिए आप इन बात का ध्यान रखे|
4- वाई फाई का इस्तेमाल पब्लिक जगह ना करें?
आप हर समय घर पर नहीं रह सकते है आपको बाहर जाने की ज़रूरत पडती है आजकल हर जगह वाई फाई की सुविधा उपलब्ध हो रही है पब्लिक प्लेस मे हम कभी अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते है बैंक लॉगिन या पैसे ट्रांसफर करने के लिए इन चीज़ो पर तेज नज़र हैकर की रहती है|
वे ये आपकी ट्रांसजक्शन का कॉपी कर लेते है और खाते से पैसे निकाल लेतें है बिना आपकी अनुमति से|इसलिए संभव हो आपको वाईफाई को पब्लिक स्पेस मे मोबाइल का इस्तेमाल ना करें घर आकर कर सकते है या अपने नेटवर्क से ये बेहतर रहेगा|
5- मोबाइल की एक्स्ट्रा फीचर को बंद कर दे?
फीचर हमारे मोबाइल की क्वालिटी को बढ़ा देती है जैसे दूसरे के मोबाइल मे कैमरा अच्छा है ये उसकी फीचर हुई वही आपके मोबाइल का कैमरा ठीक ठाक नही है|
अगर बात करें तो स्मार्ट फ़ोन मे फीचर ज़्यादा होती है एक कीपैड मोबाइल की तुलना मे अगर देखे तो स्मार्ट फ़ोन मे कनेक्टिविटी कई तरीके से होती है|जिससे आपको सरलता से काम कर सकते है जैसे हॉट स्पॉट, वाई फाई नेटवर्क,ब्लूटूथ आदि होते है|.
आवश्यकता ना होने पर आप फ़ोन ले फीचर को बंद कर सकते है इन सब के इस्तेमाल से एक हैकर आसानी से डाटा चोरी कर सकता है वे उस समय करता है जब आपका ब्लूटूथ ऑन होता है, हॉट स्पॉट बंद कर दे|
कुछ लोग जानकारी ना होने पर गलती से ऑन कर लेते है इन फीचर को इसलिए जानकारी ना होने पर आप इस्तेमाल ना करें|
6-आप बिना परमिशन के ऐप इंस्टाल ना करें?
जब आप कोई ऐप इंस्टाल करते है किसी गलत ऐप को तो उसमे अनुमति की फीचर नहीं होती है इसके अलावा जब ऐप डाउनलोड करें करें तो परमिशन को बाईपास ना करें|
ऐसा करने से आपकी सुरक्षा को खतरा होता है|
7- इनक्रिप्शन को अनेबल करें?
स्मार्टफोन और आई फ़ोन जैसे मोबाइल मे ये फीचर काफ़ी महत्वपूर्ण होती है इसके इनक्रिप्शन अनेबल करने से कोई भी हैकर बिना पासवर्ड की जानकारी के अभाव मे आपके डाटा को चोरी नहीं कर सकता है अगर लोग ये नहीं जानते है तो आज ही से अपने मोबाइल मे इसे प्रयोग करें|
8- कुछ ज़रूरी ऐप को लॉक करें?
हम अपने मोबाइल का तो लॉक कर लेते है परन्तु कुछ ज़रूरी ऐप को नहीं करते है जिससे आपका डाटा या अन्य समस्या आ सकती है|आप इसमें पैटर्न या पिन पासवर्ड का प्रयोग किया जाता है|
इसके अलावा मोबाइल me कुछ एप्लीकेशन होती है जिन्हे हमें सुरक्षित करना पड़ता है नहीं करने से हमें काफ़ी हानि नुक्सान हो सकता है|मोबाइल बैंकिंग करने पर बैंक अपनी एप्लीकेशन मे पासवर्ड की सुविधा देती है जिससे हैकरदूर रहते है यदि आप मोबाइल के साथ अपनी ऐप को भी सुरक्षा प्रदान करना चाहते है तो आपको भी लॉक करना चाहिए इससे फायदा ये योगा कि अगर कभी मोबाइल का पासवर्ड चोरी भी हो जाए तो हैकर आपकी निजी जानकारी को ले ना सकेगा क्यूंकि मोबाइल मे ऐप लॉक है|
इस बैंक कंपनी बैंक एप्लीकेशन मे ज़्यादातर mpin का पासवर्ड देती है इसकी अनुमति के बाद ही हम बैंक खाते का लेन देन कर सकते है जो काफ़ी सुरक्षित है आपके लिए|
9- रूट करने से बचना चाहिए?
रूट कई लोग अपने स्मार्ट फ़ोन को कर देते है जिनका नुक्सान हमें उठाना पड़ता है आपको रूट करने की क्रिया से परहेज करना चाहिए जिससे आपको नुक्सान ना हो|
क्यूंकि रूट की प्राप्ति या करने से आपको समय समय पर कोई मोबाइल अपडेट की सूचना प्राप्त नहीं हो पाती है जिससे मोबाइल मे वही पुरानी चीजे होने के कारण हैकर उनका लाभ उठाकर आपके मोबाइल से ज़रूरी डाटा चुरा सकते है|
संभव हो आप रूट को ना करें जिससे आपको किसी भी तरह का नुक्सान ना हो|
10- मोबाइल का बैकअप समय समय पर लेत
मोबाइल मे डाटा काफ़ी ज़्यादा होता है और आवशयक भी तो इसमें आपकी इसकी सुरक्षा का ख्याल रखना अत्यंत ज़रूरी बन जाता है इसलिए आप समय समय पर मोबाइल डाटा को बैकअप लेते रहे साथ ही कुछ ख़राब डाटा जो प्रयुक्त मे नहीं है आप उसको डिलीट कर दे इससे आपका स्टोरेज भी बना रहेगा और मोबाइल मे डाटा भी सेव रहेगा|
कैसे मालूम होगा मोबाइल हैक हो गया है?
अगर आपको हैक होने से पहले की पता चल जाए तो आपका डाटा या अन्य गोपनीय जानकारी चोरी होने से बच सकती है इसका आप एक अनुमान ही लगा सकते है जिसकी जानकारी बता रहे है जो इस प्रकार से है ---
• मोबाइल की बैटरी ज़्यादा गर्म होने लगती है|
•मोबाइल चलाने पर वे हैंग होने लगता है|
•इससे इंटरनेट की खपत बढ़ने लगती है|
• आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री वा मोबाइल फ़ोन अपने आप बंद चालू होने लगता है|
•मोबाइल का उपयोग ना करने पर डाटा का समाप्त होना|
• अनावशयक ऐप को मोबाइल से डिलीट करें|
मोबाइल फ़ोन को सुरक्षित कैसे रखे बताए?
मोबाइल फ़ोन कई बार हैक होना कुछ गलतियों के कारण भी हो जाता है जो इस प्रकार से है ---
• आप अपना मोबाइल चालाक या अनजान व्यक्ति को ना दे वे आपसे कॉल करने के बहाने ले सकता है क्या आपसे ही कभी मोबाइल फ़ोन माँगा है कॉल के लिए कमेंट करके बताना दोस्तों मेरे साथ तो हुआ है लेकिन आप ना दे इससे डाटा चोरी हो सकता है|
•एंटी वायरस को अपने मोबाइल मे इंस्टाल करें जिसे जानते हो सुरक्षित हो|
• OTP के द्वारा मोबाइल हैक करना?
मोबाइल मे otp एक फाइनल सुरक्षा होता है इसके बाद हमारे खाते से पैसे डैबिट होते है ये सुरक्षा बैंक कम्पनिया अपने ग्राहकों को देती है लेकिन मेरे कुछ दोस्त इससे अनजान होंगे उनको फायदा होगा बता रहा हू|
हैकर आपके मोबाइल मे लिंक भेजते है कहते है सर अपने बैंक खाते के मोबाइल नंबर को अपडेट कर ले लास्ट डेट आज ही है हम बिना सोचे समझें जल्दबाज़ी मे इस लिंक को ओपन कर लेते है इतने मे वे हैकर आपसे कुछ जानकारी मांगता है आप अनजान होते है वे कई गोपनीय जानकारी उसको दे देते है मोबाइल नंबर हैक होने से हैकर को OTP अपने ही नंबर पर प्राप्त होता है जिससे है बैंक को खाली कर देता है हैकर इससे बचने के लिए आप OTP से हैक कर सकते है गोपनीय जानकारी को ना दे आप सुरक्षित रह पाते है|
हैक के बारे मे अन्य जानकारी आप देख सकते है ---
1- बाजार में धोखाधड़ी चल रही है जब से इंटरनेट आया है ये ठगी ऑफलाइन को छोड़कर ऑनलाइन प्लेटफार्म की ओर आ गयी है|कुछ ऐप ही है है एंटीवायरस ओर क्लियर केशे जो काफ़ी नुक्सान पहुंचा सकती है|
कुछ लोग तो पढ़े लिखें ऐसा करते है लेकिन अनजान भी है तो जानकारी प्राप्त कर ले दोस्तों से पूछ ले जो जानकारी रखते है|जिस ऐप पर आपको शक हो उसको कभी भी गलती से मोबाइल में डाउनलोड इंस्टाल ना करें|
आप उस ऐप का रिव्यु या रेटिंग की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है जिससे आपको काफ़ी हद तक मालूम चल जायेगा|
2- आपको इससे बचने के लिए समय समय पर कम्पनिया अपनी ऐप को अपडेट करती रहती है जिससे उसमे बग के कारण कोई समस्या उत्पन्न ना हो|
इसके अलावा आप अपने मोबाइल से नेट बैंकिंग का पासवर्ड भी समय समय पर बदले ऐसा करने से हैकर किसी तरह का धन का नुक्सान नहीं कर पाएंगे|
आप अपना मोबाइल फ़ोन भी अनजान लोगो को ना दे इससे आपकी कुछ खास गोपनीय जानकारी हैकर के पास पहुंच सकती है|
3- कुछ समय से ऐप का ज़माना आया है लोग व्हाट्सप के अलावा कई नई ऐप को भी अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टाल करते है या किसी लिंक के माध्यम से ये ठीक नहीं है|
अगर हो तो आप गलत ऐप का इस्तेमाल ना करें आप बैंक का जो सही ऐप हो बैंक के द्वारा बताया गया ही इस्तेमाल करें|यदि आपके व्हाट्सप या मैसेज पर कोई किसी तरह का मैसेज आता है तो आप लिंक को ओपन ना करें ओर ना ही इंस्टाल करें|
4- आज काफ़ी जगह मार्किट, हो या मॉल या मेट्रो स्थान हो सभी जगह वाई फाई सुविधा उपलब्ध है जिससे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है|
आप आवशयक हो तभी इस वाई फाई नेट से इंटरनेट का लाभ उठाये नेट बैंकिंग, ओर बैंक सम्बंधी किसी भी डिटेल का बदलाव यहाँ ना करें घर पर इंटरनेट से करें|.
फीचर कीपैड मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करें?
अगर बात करें तो स्मार्टफोन मे मोबाइल हैक होता जबकि छोटे कीपेड मे ये हैक होने की समस्या नहीं आती है इसलिए जिस मोबाइल मे बैंक का सम्बन्ध मैसेज आते हो उसको कीपेड रखे|छोटे कीपैड मे हैक की सम्भावना ना के बराबर होती है|
FAQ-- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Q- मोबाइल को हैक से कैसे बचाये?
Ans-आप पब्लिक प्लेस पर मोबाइल नेट बैंकिंग कार्य ना करें|
Q- क्या आपको किसी लिंक को ओपन करना चाहिए?
Ans- नहीं ओपन करना चाहिए इससे आपका नुक्सान हो सकता है|
Q- कैसे पता करें मोबाइल हैक है या नहीं?
Ans- इसकी पहचान आप आसानी से कर सकते है--
• यदि आपके मोबाइल मे लॉगिन होने के बहुत सारे मैसेज आपके पास आ रहे है तो सीधा संकेत होता है कि आपका मोबाइल हैक हो गया|
Q-कौन सा ऐप मेरे फ़ोन को हैकर्स से बचा सकते है?
Ans- एंटी वायरस नोरटन मोबाइल सिक्योरिटी, avast मोबाइल सिक्योरिटी, Avira आदि कुछ एंटी वायरस है जो आपके मोबाइल को वायरस से बचाते है|
निष्कर्ष - Conclusion
इस लेख में आपको बताया फ़ोन हैक होने से कैसे बचाये जब कभी भी बाजार में जाते है वाई फाई का प्रयोग ना करें खासकर नेट बैंकिंग की सुविधा का प्रयोग ना करें आवशयक हो तो अलग बात है|
Post a Comment