इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए|instagram se paise kaise kamaye?
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
आज इंटरनेट का ज़माना आप गया है क्यूंकि इंटरनेट काफ़ी सस्ता और अच्छा हो गया है इसीके कारण मोबाइल लोग आज मोबाइल ज़्यादा यूज़ पा रहे है|
आज से 10 साल पहले देख तो मोबाइल भी थे लेकिन इंटरनेट महगा होने कम उपयोगिता के कारण इस्तेमाल कम करते थे लेकिन आज नेट सस्ता और अच्छा है कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म आज हमारे सामने है फेसबुक, ट्विटर आदि लेकिन पहले इन सबको मनोरंजन का साधन मानते थे लेकिन आज ये इनकम का जरिया बन गया है|
इनमे से इंस्टाग्राम भी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी आपकी जानकारी के लिए बता दू लोग आज आज इंस्टाग्राम को रील्स बनाने, फोटो भेजनें देखने, स्टोरी शेयर, अन्य उनको लाइक आदि करते है क्या ये केवल मनोरंजन प्लेटफॉर्म मात्र ही रह गया है या और किसी काम का भी है|
इसका सीधा उत्तर है जी नहीं आज इंस्टाग्राम से पैसे भी कमाए जा रहे है अभी कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम से अपनी मोनिटाइज सर्विस को भी शुरू कर दिया है जिससे आप पैसा भी क़मा सकते है वे भी घर बैठे तो क्या आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? तो आपको आज इसका उत्तर निश्चित रूप से मिल जायेगा इस आर्टिकल को बीच में ने छोड़ना पूरा पढ़ना क्यूंकि पैसा कमाना है तो आप ज़रूर पढ़ेगे तो देर ने करते हुए जानते है इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए चलिए शुरू करते है|
Table of Content
----------------------------
इंस्टाग्रान से पैसे कमाने के कुछ तरीके --
1-आप अपने फोटो को बेचकर पैसे कमाए
2-आप इंस्टाग्राम कंसलटेंट बनकर भी कमाए
3-इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर कमाए
4-आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर कमाए
5-आप ब्रांड प्रमोशन कर क़माए
6-वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसा कमाए
7-एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए
8-इंस्टाग्राम स्पॉन्सर से पैसे कैसे कमाए
9-आप फॉलोवर कैसे बढ़ा सकते हो
10 -FAQ
11-CONCLUSION
1-आप अपने फोटो को बेचकर पैसे कमाए?
यदि आपको फोटो खींचने का शौक है आप इसको चाहते है में प्रोफेशन रूप से इससे धन अर्जित करू तो आप इंस्टाग्राम में फोटो शेयर करके पैसे भी क़मा सकते है|
आप अपने कैमरे से अदभुत फोटो खींचीये किसी भी स्थान की जो लोगो ने कम देखी हो जिसको देखने से वे चौक जाये|ऐसा करने से इंस्टाग्राम में देखने पर अगर पसंद आप जाती है तो आपको खरीदने वाला संपर्क करेगा|
वे आपको इस फोटो के मुँह मांगे पैसा भी देगा तो यदि आपके पास अच्छा कैमरा या मोबाइल है तो आप इंस्टा से पैसा कमाने का विचार आज ही मन में लाये क्यूंकि इस कुछ जाता नहीं है केवल धन आताहै|
> 12" रिंग लाइट - ख़रीदे
2-आप इंस्टाग्राम कंसलटेंट बनकर भी कमाए?
आज सोशल मीडिया में इंस्टाग्राम काफ़ी ज़्यादा लोगो को पसंद आप रहा है इसलिए कुछ नये लोग इंस्टाग्राम की जानकारी किसी कंसलटेंट से ले सकते है फॉलोवर कैसे बढ़ाये, लोगो को इंगेज कैसे करें आदि कार्यों के लिए|
इन सभी को बेहतर ढंग से करवाने में एक इंस्टाग्राम कंसल्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है हैं बदले में पैसा भी लेता है अगर आप भी इंस्टाग्राम काफ़ी समय से चला रहे है अच्छे अनुभवी है तो आप कंसल्ट देकर भी पैसा क़मा सकते है|
3-इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर कमाए?
आप को बता दू कुछ लोग अपने बड़े इंस्टाग्राम फॉलोवर वाले चैनल को भी बेच भी देते है जिसमे उनकी काफ़ी सारी इंगेज ऑडीनयंस कनेक्ट होती है|
इस चैनल को जो खरीदता है उसके लिए पैसा कमाना पहले दिन से शुरू हो जाता है क्यूंकि वे अकाउंट पहले से ही अच्छे फॉलोवर के साथ आपको मिला है बस आपको काम निरंतर करना होगा जिससे लोग आपसे कनेक्ट रहे कनेक्ट केवल अच्छे कंटेंट से ही होता है|
जो अकाउंट बेचता है उसका काफ़ी पैसा मिल जाता है वे यही कामो को करके लाखो रूपए कमाता है हा बस खरीदने वाले को इंस्टासाइट के स्क्रीनशॉट को जांचना होता है जिसको वे खरीद रहा है संभव हो तो ख़रीदार कई अकाउंट को देखकर ही एक अकाउंट को चुने जिसमे उसकी रूचि हो|इस तरह आप काफ़ी पैसे कमाने में सक्षम होंगे|
> Apple I phone 14 pro - ख़रीदे
4-अपने प्रोडक्ट को बेचकर कमाए?
आप चाहे किसी भी सोशल प्लेटफार्म से जुड़े क्यों ना हो आपको अपनी ऑडीयंस के मुताबिक एक अच्छा विषय चुनना होता है|जिसके माध्यम से जिसमे यूजर को बेहतर यूज़फुल जानकारी प्राप्त हो|
इस जानकारी को पाकर वे आप पर भरोसा करें जब ये हो जाता है तो आप अपने बनाये किसी भी प्रोडक्ट को बेच सकते है वे भी किसी चिंता के|
मान लीजिये उदाहरण के तौर पर साधारणतया इंस्टाग्राम पर आपका विषय इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र का है अकाउंट बना है और इसमें अच्छे फॉलोवर हो तो कुछ छोटी बड़ी कंपनी आपके संपर्क में आएगी तो इसका लाभ आपको मिलेगा आप अपने प्रोडक्ट जैसे Led बल्ब, प्रोजेकटर, आदि काफ़ी प्रोडक्ट को बेचकर पैसा क़मा सकते है|
इसके अलावा कुछ कंपनी आपसे कोऑर्डिनेशन संपर्क करेंगी जिससे आप बाजार में ब्रांड के रूप में हो जायेगे|आपको बता दू जब से लोग अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाये है जब से उनकी इनकम काफ़ी बढ़ गयी है|यदि आपका प्रोडक्ट काफ़ी अच्छा है ऑफलाइन में तो आप इंस्टाग्राम के माध्यम से बेचकर अच्छा पैसा क़मा सकते है और एक पैसिव इनकम भी भविष्य में विकसित कर सकते है|
5-आप ब्रांड प्रमोशन से कमाए?
आप इंस्टाग्राम से काफ़ी लम्बे समय से किसी अच्छी niche या टॉपिक पर है तो और अपने यूजर को अच्छी जानकारी प्रदान कर रहे है और अच्छे खासे फॉलोवर भी आपके साथ है तो आपको कुछ कंपनी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आपको प्रोडक्ट को प्रमोट करने के पैसे देती है|
यदि आप इंस्टा पर फर्नीचर के अच्छे प्रोडक्ट यूजर को दिखाते है और लोग पसंद भी कर रहे है तो कंपनी अपने कुछ प्रोडक्ट को प्रमोट के पैसे आपको देती है जिससे आप अच्छा पैसा क़मा सकते है|
> Digitek 13" Tripod gorilla - ख़रीदे
6-वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसा कमाए?
आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म को हर क्रिएटर यूज़ कर रहा है उनके काफ़ी सारे अकाउंट है इस कारण से उनको मैनेज करना काफ़ी मुश्किल हो जाता है|
अगर आप एक्टिवली समय पर लोगो के कमेंट का उत्तर नहीं देंगे तो फॉलोवर कम होते चले जायेगे इसी कारण से इन अकाउंट को हैंडल करने के एक असिस्टेंट रखते है कुछ बड़े क्रिएटर इन्ही को वर्चुअल असिस्टेंट कहते है|
साधारण भाषा में क्रिएटर के सोशल प्लेटफार्म को हैंडल करने वाला व्यक्ति ही वर्चुअल असिस्टेंट कहलाता है वे यूजर के कमेंट रिप्लाई करना, Dm मैनेज करना, इंस्टा पोस्ट को समय पर पोस्ट करना आदि को करने में वर्चुअल असिस्टेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है|
आप अगर काफ़ी समय से इंस्टा या अन्य प्लेटफार्म को चला रहे है कुछ इनकम साइड करना चाहते है तो ये काम आपके लिए अच्छा है कुछ समय में आप पैसा क़मा सकते है|
7-एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए?
एफिलिएट मार्केटिंग अन्य मार्केटिंग की तरह ही इसका मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना होता है परन्तु आपको बता दू तो एक बहुत ही बेहतरीन इनकम सोर्स है जिससे लोग काफ़ी पैसा क़मा रहे है इस एफिलिएट मार्किट में हमें किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना होता है ऑनलाइन से इसे बेचने पर कंपनी इसके बदले में कुछ कमिशन देती है ये कमिशन हर एक प्रोडक्ट का अलग अलग होता है|
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना |
जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम फ्रिज में 9% का कमिशन मिलता है जितने मूल्य का फ्रिज होगा|वही कुछ अन्य में आपको 3% या 5% ऐसा हो सकता है आपको बता दू अभी कुछ कम्पनिया एफिलिएट कुछ कर रही है जैसे अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट इसी को एफिलिएट प्रोग्राम कहते है जो कंपनी चलाती है|
आपको इनकी वेबसाइट पर जाकर एफिलिएट प्रोग्राम को साइन अप करके ज्वाइन करना होता है आपको प्रोडक्ट के साथ लिंक मिलता है लिंक को शेयर करना पड़ता है जब कोई इस लिंक को ओपन करके इससे शोपिंग कर लेता है तो ख़रीदारी के बाद आपको उसका कमिशन मिलता है|
जो यूजर इस लिंक से ख़रीदारी करता है उसको भी नहीं पता चलता है कि जिसने लिंक शेयर किया है उसका कोई कमिशन होता है|
8-इंस्टाग्राम स्पोंसर से पैसे कमाए?
आज स्पोंसर पोस्ट से भी काफ़ी पैसे कमाए जा सकते है अगर आपके इंस्टाग्राम में अधिक फॉलोअर है अगर स्पोंसर का मतलब जाने तो किसी कंपनी के द्वारा अपने प्रोडक्ट को बेचने का प्रावधान पैसे देने के रूप में हो तो इसी को स्पोंसर कहते है|
किसी के जितने ज़्यादा संख्या में फ़ॉलोवर होते है उसको उतने ज़्यादा स्पोंसर पोस्ट और बदले में काफ़ी पैसा भी मिलता है इसी कारण लोग इंस्टाग्राम पर अपने ज़्यादा से ज़्यादा फ़ॉलोवर बनाने में लगे रहते है|स्पोंसर मिलने में काफ़ी फैक्टर होते है पोस्ट की क्वालिटी, यूजर जुड़ाव आदि कई बिंदु होते है|
जो स्पोंसर करते है किसी भी कंपनी ब्रांड का वे अपने अकाउंट के माध्यम लिंक के ज़रिये लोगो को प्रोडक्ट को खरीदने की जानकारी देते है|
9-वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ाकर पैसे कमाए?
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट है और उसके अच्छे खासे फॉलोवर दे तो आप इससे लाभ उठा सकते है अगर आपकी वेबसाइट है और ट्रैफिक कम आप रहा है तो अपने इंस्टाग्राम पर लिंक डालकर अच्छा ट्रैफिक ला सकते है|
इस लिंक पर अगर कोई क्लिक करता है तो सीधे आपकी वेबसाइट पर पहुंच जायेगा इससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगेगा|
आप फॉलोवर कैसे बढ़ा सकते है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चाहे इंस्टाग्राम हो या यूट्यूब हो या लिंकडिन इन सभी में आपकी अपनी अच्छी ऑडीयंस बनानी होती है क्यूंकि ज़्यादा ऑडीयंस ही आपके नेटवर्क होती है और नेटवर्क ही आपकी नेटवर्थ है कमाई का जरिया|ये आपके वीडियो या अन्य कंटेंट पर निर्भर करती है कितने सब्सक्राइबर है|
इस तरह इंस्टाग्राम पर आप फॉलोवर बढ़ा सकते है कुछ सरल तरीको को अपनाकर नीचे जानकारी बताई गयी है --
1-कांसिस्टेंसी (लगातार कार्य करना)-वे कहते है ना करत करत अभ्यास के मुर्ख भी विद्वान बन जाता है इसी तरह आप लगातार काम करते है तो लोग आपको पसंद करेंगे कंटेंट से सीखकर जायेगे|साथ ही आपसे वे जुड़ते जायेगे अन्य लोग भी जुड़ेंगे|
बार बार लगातार कार्य कठिन भी करने से सफलता अर्जित कि जा सकती है अगर आप दिन में डेली एक पोस्ट लगातार शेयर करते है तो आपके फॉलोवर ज्यादा जुड़ते जायेगे|
इससे यूजर को ये समझ में आएगा ये पर्सन लगातार पोस्ट शेयर करता है वे पोस्ट का इंतजार करेंगे आप पर भरोसा करेंगे ये केवल तभी संभव है आप लगातार कार्य करें इसलिए फॉलोवर बढ़ाने के लिए पोस्ट को प्रतिदिन रेगुलर निश्चित समय पर शेयर करें सुबह भेज रहे है तो एक टाइम बना ले या रात में तो उसका टाइम बना ले|
2- अच्छे niche (टॉपिक)का चयन करें-एक अच्छा टॉपिक भी आपके फॉलोवर बढ़ाने में सहायता करता है क्यूंकि लोग जिसको ज़्यादा सर्च करते है उसको ज़्यादा लोग देखेंगे इस तरह आपके पास लोग आएंगे और आपके फॉलोवर की संख्या बढ़ेगी|
वही दूसरी तरफ ऐसे टॉपिक को ना चुने जिसमे लोग कम आप रहे हो सर्च कम हो ऐसा करने से आपके फॉलोवर कम होते जाये हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर कार्य करें|
3-हैशटैग काफ़ी पॉपुलर है कंटेंट शेयरिंग करते समय यूट्यूब शॉर्ट्स में हैशटैग के कारण ही वीडियो पर व्यूज अधिक आते है|साधारणतया हैशटैग से ही किसी कीवर्ड की शुरुआत होती है यदि आप फॉलोवर को जल्दी वायरल करना चाहते है तो आपको # हैशटैग को इस्तेमाल करना होगा|यू खे तो इससे व्यूज अधिक आने की सम्भावनाये बढ़ जाती है|तो इसको अवशय याद रखे #हैशटैग को ज़रूर अपनाये|
4-कमेंट करके फॉलोवर को बढ़ाये-कुछ लोग इंस्टाग्राम पर कमेंट का उत्तर देरी से देते है या बिल्कुल भी नहीं देते है तो ऐसा करने से उनके फॉलोवर में कमी आप सकती है ये बात ठीक है|
अगर किसी यूजर ने आपकी वीडियो देखी या कंटेंट पढ़ा उसको कुछ जानकारी समझ नहीं आई तो वे कमेंट करके जानकारी चाहता है ताकि उसकी समस्या का उत्तर मिल जाये|लेकिन कुछ क्रिएटर इंस्टाग्राम कमेंट का उत्तर नहीं देते है यदि आप भी ये गलती कर रहे है तो ध्यान दीजिये इससे आपके फॉलोवर में कमी सकती है|
कुछ बड़े क्रिएटर वर्चुअल असिस्टेंट इसी समस्या को दूर करने के लिए करते है ताकि यूजर के कमेंट का उत्तर ठीक समय पर जल्दी मिल जाये इससे इंगेज मेन्ट में कमी आती है क्रिएटर और यूजर के बीच में तो आप इन बातो का ख्याल रखना|
5-इंस्टाग्राम पर यूजर के साथ जुड़े -यदि आपको अपने फॉलोवर को बढ़ाना है तो इंस्टाग्राम पर लाइव आये उनसे उनके प्रशन के उत्तर दीजिए|यूजर को टिप्स भी दे सकते है जिससे वे अपने इंस्टाग्राम को सफल बना सके|
लाइव आने का आप एक समय रखे इसकी जानकारी आप यूजर से ही पूछे वे किस समय फ्री होते है? इससे आपके यूजर अधिक आएंगे छुट्टी वाला दिन संडे रखिये क्यूंकि इस समय जो जॉब करते है वे भी फ्री होते है या स्टूडेंट भी तो ये काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा|
6-आप कमियों में सुधार करें -कोई भी परफेक्ट नहीं होता है वे सब कुछ सीखता है अपने आस पास से इसलिए आप दूसरे बड़े क्रिएटर को फॉलो करें इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और आप अपनी कमी जो कर रहे है सुधार कर सकते है|
साथ ही जो लोग आज सफल है उनके पीछे सफलता की कहानी को अवशय सुने उन्होंने क्या क्या समस्याएं फेस करें जिससे आप आने वाले समय में बच सके|
7-अच्छी बेहतर पोस्ट शेयर करें -अगर आप चाहते है आपके पास भी अच्छे फॉलोवर हो तो आप भी ऐसा कर सकते है आपको एसी पोस्ट शेयर करनी है जिससे यूजर का फायदा हो जिससे वे कुछ सीख सके|इसके अलावा आप चाहे 2 दिन या हफ्ते में पोस्ट शेयर करें वे क्वालिटी वाली होनी चाहिए और उसमे यूनिक रखे|ऐसा करके आप भी अपने फॉलोवर की संख्या बढ़ा सकते है चाहे आप छोटे इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर ही क्यों ना हो|
8-वीडियो या पिक्चर क्वालिटी अच्छी हो -आपकी चाहे रील्स हो या कोई कंटेंट वे साफ हो दिखने में जिससे देखने वाला यूजर अगर किसी को शेयर भी करें तो देखने वाले को पसंद आये तो इससे भी आप अपने फॉलोवर को बढ़ा सकते है|
FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन 1-इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर पर पैसा मिलता है?
उत्तर -आपके फॉलोवर की संख्या जितनी अधिक होती है उसी पर निर्भर करता है यदि आप पैसा कमाना चाहते है तो आपको अपने इंस्टाग्राम पर कम से कम 10000 फॉलोवर को बनाना ही होगा यया उससे अधिक तभी पैसा क़मा सकते है|
ये डिपेंड करता है आपका ब्रांड और टॉपिक क्या है कितने लोग जुड़े है अकाउंट में इससे भी आपकी इनकम निर्भर करती है क्यूंकि लोगो को आप पर भरोसा है तभी आप अच्छा पैसा क़मा सकते है एक निश्चित पैसा बताना मुश्किल है|कई सेलिब्रिटी एक इंस्टाग्राम की पोस्ट से करोड़ रूपए तक क़मा सकते है|
प्रशन 2-इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते है?
उत्तर -ये आपके क्वालिटी कंटेंट, वीडियो क्वालिटी पर निर्भर करता है जब कोई ब्रांड आपसे किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाता है तो वे पैसा आपको देता है|
प्रशन3-इंस्टाग्राम पर फेमस कैसे बने?
उत्तर-आपको कुछ बातो का ख्याल रखना है अपने अच्छे टॉपिक को चुने, अपनी प्रोफाइल को अच्छे से सेटअप करें, अपनी प्रोफाइल को पब्लिक सैटिंग में रखे ,अपने इंस्टाग्राम को सोशल खाते से अवशय जोड़े आदि कई बातो को ध्यान रखिये|
निष्कर्ष - CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए अभी कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम से अपना मोनीटाइज ऑन कर दिया है अब क्रिएटर इससे पैसे घर बैठे क़मा सकेंगे|इंस्टाग्राम हो या अन्य सोशल प्लेटफार्म सभी में सफलता पाने के लिए आप एक अच्छा क्वालिटी कंटेंट बनाये जिससे यूजर को फायदा हो, पोस्ट को निश्चित समय पर शेयर करें आदि बातो को अपनाकर आप इंस्टाग्राम से अच्छे पैसे क़मा सकते है|
इन्हे भी पढ़े -
---------------
Post a Comment