मोबाइल फ़ोन के फायदे क्या है|mobile phone के fayde?

 मोबाइल फ़ोन के फायदे क्या है?


बढ़ती टेक्नोलॉजी की ही देन है हम घर बैठे किसी दूर दराज व्यक्ति से घंटो बातचीत कर सकते जी हाँ आप सही समझें मोबाइल फ़ोन की बात कर रहे है|


मोबाइल फ़ोन के फायदे?


आज मोबाइल फ़ोन के बिना रह पाना नामुमकिन सा लगता है क्यूंकि अगर हमारे पास कभी मोबाइल ना रहे किसी कारणवश तो हमारे दिन भर के सारे कामों में ब्रेक लग जाता है|

अतः मोबाइल हर क्षेत्र में हर व्यक्ति ले लिए ज़रूरी है कहने का मतलब ये जीवन का महत्वपूर्ण डिवाइस बन गया है तो इस आर्टिकल में हम मोबाइल क्या है, कौन सा मोबाइल ले, मोबाइल फ़ोन के फायदे आदि के बारे में जानोगे तो चलिए जानते है|

मोबाइल फ़ोन हमारे तमाम कामों को सरलता से करता है जैसे जॉब करने वाला व्यक्ति अपनी मीटिंग की रूप रेखा बना लेता है, स्टूडेंट को टीचर के नोट्स या क्लास मोबाइल में शामिल होना, वीडियो कालिंग व्हाट्सप, आदि अनगिनत कार्य को हम मोबाइल से कर पाते है|

इसके अलावा मोबाइल कई सारी फीचर देता है हम कीपैड और स्मार्ट फ़ोन दोनों की बात करेंगे जैसे इससे व्लॉग वीडियो बनाना, वीडियो एडिटिंग करना, ग्रुप मीटिंग जीयो मिट, कनेक्टिविटी, जैसे ब्लटूथ, जीपीएस, वायरलेस कनेक्टिविटी आदि कई सारे इसने मिल जाते है इस इसलिए इसके बारे में कहना कम नहीं होगा क्यूंकि डिवाइस ऐसा ही है|


Table of Content
---------------------------

1-मोबाइल फ़ोन के प्रकार

2-मोबाइल फ़ोन के फायदे

3-मोबाइल के इस्तेमाल के फायदे इस प्रकार है -

3.1-शिक्षा के क्षेत्र में योगदान

3.2-जीपीएस सर्विस मोबाइल के द्वारा

3.3-कैलकुलेटर का उपयोग मोबाइल से

3.4-डाटा स्टोर कर सकते है

3.4-मोबाइल के माध्यम से नौकरी

3.5-लोगो की सुरक्षा में योगदान

4-मोबाइल फ़ोन के नुक्सान

5-FAQ

6-CONCLUSION 



मोबाइल फोन प्रकार ---


1- कीपैड


2- स्मार्टफोन


मोबाइल फ़ोन के फायदे?


1- इससे हम आसानी से किसी से बात कर सकते है चाहे वे कही बैठा हो|

2- इससे हम वीडियो बना सकते है|

3- वीडियो एडिट कर सकते है|

4- इसका ले जाना काफ़ी आसान होता है|

5- इससे वीडियो, ऑडियो कर सकते है|

6- सोशल मीडिया प्लेटफार्म,यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक,ट्विटर आदि से जुड़ सकते है|

7- मोबाइल से ब्लॉॉगिंग कर सकते है|
.
8- ऑनलाइन एग्जाम दे सकते he(कोरोना के समय) में मोबाइल फ़ोन ही केवल स्टडी का माध्यम बन गया था|


> चलिए मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करने के फायदे विस्तार से जानते है इसके बारे में -


1-कम्युकेशन में योगदान?


आज हर जगह कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है हमें जॉब के तरह तरह के प्रयास करने पड़ते है जिससे वे हमें मिल सके|आपकी जानकारी के लिए बता दू आप एक गलती करते है अगर वे अच्छे से सीख जाते है आपको कोई नहीं हरा नहीं पायेगा आपको एक जॉब के साथ आप सफल होंगे जीवन में|


मोबाइल फ़ोन के फायदे?


इन सभी को प्राप्त करने मोबाइल का काफ़ी बढ़ा योगदान होता है मोबाइल के साथ साथ आज इंटरनेट भी काफ़ी सस्ता हो गया है आप अपनी स्कील को इम्प्रूव कर सकते है बड़ी आसानी से इसमें आपका मोबाइल फ़ोन काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है|

आप अगर चाहते है मैं घर बैठे कम्युनिकेशन स्कील को अच्छा कर सकूँ बातचीत कैसे अच्छी हो जिससे लोग आपसे इम्प्रेस हो ये सभी कम्युनिकेशन में आता है आज यूट्यूब ना जानता हो ऐसा कोई इंसान ही होगा सभी चलाते है आपको कई चैनल मिल जायेगे आप सब्सक्राइब करें उनके चेंनेल को वे आपको कम्युनिकेशन सीखा देंगे आप चाहे तो पेड सर्विस भी ले सकते इसमें आपको कोर्स भी मिल जायेगे तो कह सकते मोबाइल से हम कितनी आसानी से कम्युनिकेशन स्कील सीख सकते है|



2- शिक्षा के क्षेत्र में योगदान?


जब से इंटरनेट सस्ता हुआ हुआ हम कम्प्यूटर से लगातार जुड़ते चले गए क्यूंकि इससे हमें कोई भी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती है लेकिन कंप्यूटर का कही ले जाना बस, ट्रेन, फ्लाइट आदि में काफ़ी कठिन होता है काफ़ी केयर करनी पडती है|.


वही इसके हल के रूप में मोबाइल आ जाता है मोबाइल को कही भी आसानी से ले जा सकते इसका चोरी का डर नहीं रहता जबकि लैपटॉप की चिंता रहती है|



मोबाइल फ़ोन के फायदे?


जब से लॉकडाउन लगा तब से हर काम मोबाइल के द्वारा होने हाँ पहले भी होते थे लेकिन कम कुछ ही जगहों पर लेखों शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आ गयी आज मोबाइल से टीचर बच्चो को घर से ही पढ़ाते है उनको होम वर्क देना, स्कूल की गतिविधियों की जानकारी व्हाट्सप के ज़रिये बच्चों को घर बैठे मिल जाती है|

वही टीचर अपने द्वारा बनाये गए को बच्चों को सॉल्व करने में भी मोबाइल का प्रयोग करते है|ये मोबाइल हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है चाहे वे स्कूल, कॉलेज कोई की शिक्षा से जुडा प्लेटफार्म ऑनलाइन अतः मोबाइल के फायदे अनेक है|

3- जीपीएस सर्विस मोबाइल के द्वारा?

आज जीपीएस से हम लोकेशन को आसानी से जान पाते है आप अपने मोबाइल से जीपीएस के माध्यम से किसी भी स्थान पर आसानी से पहुंच सकते है चाहे आप उस जगह गए ना हो ये सिस्टम आपके मोबाइल में होता है आपको ऑन करना होता है|


मोबाइल फ़ोन के फायदे?



आप मोबाइल को किसी भी कैब में लगा सकते है अक्सर कैब ड्राइवर अपने मोबाइल फ़ोन को हैंग कर देता है शीशा पर सामने आपको रास्ता दिखता जाता है ये आपको ऐरो या बोलकर भी मोबाइल में आवाज़ आती है आपको राइट जाना या लेफ्ट सभी चीज़े आपका मोबाइल बताता है|

ये जीपीएस सिस्टम आज हमारे लिए उपयोगी है हम ज़्यादातर इसका प्रयोग केवल मोबाइल में करते है तो मोबाइल फ़ोन का कितना बड़ा फायदा है आप जान gye होंगे|



4- कैलकुलेटर का उपयोग मोबाइल में?


हम दिन में किसी भी लेन देन का बुयरा कैलकुलेटर की सहायता से करते है लेकिन यही काम आपका मोबाइल बड़ी आसानी से कर देता है|

वास्तव में कैलकुलेटर पुराना प्रचलन होता जा रहा है जब से मोबाइल आया है सभी काम मोबाइल से ही कर लेते है 90% लोग कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना छोड़ रहे है मोबाइल bhi होता है लेकिन कैलकुलेटर को ढूढ़ना और समय पर मिल जाना काफ़ी कठिन कार्य है|

चीज वजी उत्तम होती है जो समय पर हमारी मदद कर सके मोबाइल लेन देन में हमारे साथ होता है|

5-अपने बिज़नेस को बढ़ाने में योगदान मोबाइल का?

जैसे जैसे टेक्नोलॉजी में दिन प्रतिदिन डिजिटल क्षेत्र में क्रांति देखने को मिल रही है हर काम आज ऑफलाइन से हट रहे है क्यूंकि जब से कोरोना आया लोगो ने व्यापार को अपने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ले आया है|

इसमें मोबाइल का बहुत बड़ा योगदान है अगर बात करें तो लॉकडाउन की तो सारे कार्य वर्क फ्रॉम होम ही हुए इससे लोग घर बैठे कार्य करने लगे कुछ जगह लोगो ने अपने छोटे ऑफिस बंद कर दिए क्यूंकि सारे काम मोबाइल से हो जाते है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इसमें कई लोग 100 तक आपस में किसी भी विषय पर बातचीत कर सकते है|

मोबाइल के द्वारा कोई मैनेजर किसी भी जानकारी को व्हाटअप करके अपने एम्प्लोयी से प्राप्त कर सकते गे किसी भी समय इसमें मोबाइल काफ़ी योगदान देता है|

मोबाइल के द्वारा कोई भी बिज़नेसमेन अपने कॉम्पीटिटर को काफ़ी आसानी से हरा सकता है वे भी मोबाइल से वे उसके कार्यों को देखकर (वेबसाइट) बदलाव करके वे अपने कार्यों को बेहतर ढंग से कर सकता है|

अगर आप छोटे व्यापारी है आप कुछ चीज बनाते है जैसे बेग फैंसी लेडीज और अन्य प्रकार के आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते है तो आप ऑनलाइन ई -कॉमर्स वेबसाइट से जुड़ना होगा आप मोबाइल की सहायता से वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है जो आप सफल हो जाते है तो आर्डर आपके मोबाइल पर आएंगे और आप आर्डर की सारी डिटेल फील करके कोरियर कर देंगे इसमें आपका मोबाइल सारे कार्य कर सकता है आज लोग इससे जुड़कर कंपनी से अच्छा कमीशन प्राप्त कर रहे है|





6- पैसा कमाना मोबाइल से?

आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से कुछ तरीको से घर बैठे पैसे कमा सकते है जो काफ़ी आसान है इसके अलावा आपको उसके बदले में कोई ही एक रूपया खर्च भी नहीं करना है|

मोबाइल से पैसा कमाने के अनेक तरीके है हम ज़्यादा नहीं हल्की जानकारी देंगे ताकि आप सीख सीख सके|

> ब्लॉगिंग - मोबाइल से सबसे अच्छा और एक रुपये खर्च किये बिना आप कर सकते है ये ब्लॉगिंग एक लेखन का प्लेटफार्म होता है जो आपको ब्लॉगर और वर्डप्रेस पर मिल जाता है मोबाइल में आपको अपने विचारों को लिखना है, लोग पसंद करेंगे व्यूज आएंगे और आपको एडसेंस के लिए अप्लाई करना है आपकी इनकम शुरू हो जाएगी वे भी मोबाइल से तो मोबाइल कितना फायदेमंद है आप समझ होंगे|


>यूट्यूब के द्वारा पैसा कमाना --ये काफ़ी चर्चा में है इसमें आपको यूट्यूब अकाउंट खोलना है वीडियो बनानी है मोबाइल से और इसको यहाँ पब्लिश करनी है इस तरह लोगो के व्यूज आने पर आप एडसेंस अप्लाई करेंगे आपके पैसे शुरू हो जाएगे ये भी मोबाइल से कर सकते है|

> इंस्टाग्राम - आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल वीडियोस डालने में कर सकते है लोग आपके कंटेंट को पसंद करेंगे आपका ब्रांड हो जायेगा ये भी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है|


इन्हे भी पढ़े - ब्लॉगिंग के फायदे

7- डाटा स्टोर कर सकते है?

हम चाहते है है हमारे फोटो और वीडियोस एक ऐसी जगह पर सेव हो जाए जिससे वे लम्बे समय तक सुरक्षित रहे क्यूंकि ज़्यादा फोटो को अपने साथ पास रखना नामुमकिन है आप मोबाइल की सहायता से एक पेंड्राइव में इनको स्टोर कर सकते है जिससे आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं पडती है डिलीट ना हो जाए|

इसके अलावा आप अपने डॉक्यू,फोटो, वीडियोस को मोबाइल में भी रख सकते है सेव करके|

8-मोबाइल के माध्यम से नौकरी?

आज मोबाइल हर काम को आसान बना रहा है वे चाहे घूमने जाना हो या फिर शॉपिंग करना इसका अलावा आप अपने मोबाइल से नौकरी की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है कई वेबसाइट है जैसे jobalert, com, workindia, naukri. Com इसके अलावा कई है आपके इंटर्नरंनेट पर मिल जाएगी  इन वेबसाइट पर जाकर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है या ईमेल एड्रेस इनके द्वारा आपके पास मैसेज आया अगर जॉब होंगी तो इस तरह मोबाइल हमारे को जॉब भी आसानी से घर बैठे दिलवा रहा है|

9-लोगो की सुरक्षा में योगदान?


ये मोबाइल कई तरीके से हमारे साथ होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड से भी हमें बचाती है इस मोबाइल में मोबाइल ट्रैकिंग की सुविधा भी होती है जिससे गुम हुए मोबाइल से हम लोकेशन को ट्रेस कर सकते है|

नुक्सान?


1- इसको ज़्यादा चलाने से हमारी आंखे कमजोर हो सकती है|

2- मोबाइल से निकली रेडिएशन सेहत पर प्रभाव ड़ाल सकती है|

3- नींद कम होने लगती है|

.4- सुबह दे उठना

5- परिवार के साथ कम बातचीत केवल मोबाइल में बिजी     रहना|

6- हड्डिया कमजोर होने लगती है|

7- समय का भारी नुक्सान

8- बच्चो की पढ़ाई में बाधा



निष्कर्ष -Conclusion


इस लेख में हमने सीखा मोबाइल फ़ोन के फायदे क्या है अगर देखे तो मोबाइल के फायदे आज हर क्षेत्र में हो रहे अगर आपको इसका इस्तेमाल कैसे करना है सफलता पाने के लिए तो मोबाइल को एक निश्चित समय चलाये|जब से सोशल मीडिया आया है लोग मोबाइल देखने से थकते नहीं है फेसबुक हो य यूट्यूब आदि|बच्चो को काम इस्तेमाल करना चाहिए आपको मोबाइल पॉकेट में नहीं रखना चाहिए आदि बातो को सीखा अगर आपका प्रशन हो तो पूछे और पसंद आये तो इसको शेयर करें सभी तक जानकारी पहुचे|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?


Q- मोबाइल फ़ोन के फायदे?

Ans- मोबाइल फ़ोन के फायदे काफ़ी ज़्यादा है चाहे वे कोई भी क्षेत्र कोई ना हो जैसे जैसे टेक्नोलॉजी में धीरे धीरे निरन्तर विकास हो रहा है|जीओ के बाद से ही इंटरनेट दर में कमी आई और डाटा स्पीड भी खूब मिली 4G नेटवर्क की अभी हाल ही में 5G नेटवर्क आ गया है जो इंटरनेट 10 गुना स्पीड या इससे अधिक होंगी|, शिक्षा, मेडिकल, शोध, जॉब आदि अनेको जगह मोबाइल का इस्तेमाल हो रहा है कह सकते है इसके बिना जीवन अधूरा है|लेकिन टेक्नोलॉजी को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए|

Q- शिक्षा में मोबाइल का उपयोग?

Ans-शिक्षा में काफ़ी भूमिका निभा रहा है जब से लॉकडाउन लगा है शिक्षा का प्लेटफार्म ऑफलाइन से सिमटकर ऑनलाइन की तरफ आता जा रहा है टीचर बच्चो को काम घर बैठे दे रहे है जिससे समय बचेगा|


Q- स्मार्ट फ़ोन के नुक्सान?

स्मार्ट फ़ोन से काफ़ी नुक्सान होता है हमें अगर सावधानी से इस्तेमाल फ़ोन का इस्तेमाल किया जाए  खासकर रात में सोते समय आप मोबाइल को लगभग 1 मीटर की दूरी पर रखे जिससे वाइब्रेशन या रेडियशन के कारण आपके स्वस्थया पर असर ना हो|

Q- स्कूल में छात्रों के लिए मोबाइल फ़ोन के नुक्सान?

Ans-स्कूल में छात्रों का मन नहीं लगेगा पढ़ाई में इसलिए आप मोबाइल को बच्चो से दूर रखे इसके अलावा मोबाइल का इस्तेमाल बच्चे ज़्यादा करते है तो उनको आँखों की रौशनी में समस्या आ सकती है और दिमाग़ पर भी प्रभाव पड़ता है|


                                                    आपका... मित्र 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.