कम पढ़े लोग पैसे कैसे कमाए|अनपढ़ पैसे कैसे कमाए?
अनपढ़ पैसे कैसे कमाए?
आज काफ़ी लोग अशिक्षित है तो ये सवाल उठता है कि व लोग पैसे कैसे कमाए आज शहर में भी काफ़ी लोग अनपढ़ है और गाँव में भी लेकिन व सब भी कुछ ना कुछ पैसा कमाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है|
बच्चो को शिक्षा भी दे रहे है अच्छी पढ़े लिखें लोग पैसा अधिक अधिक क़मा लेते है लेकिन अगर आप अनपढ़ है और आप सोच रहे है अनपढ़ पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल में आपको इसी का उत्तर मिलने वाला है तो ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़ना ताकि पूरी जानकारी मिल सके|
Table of Content
-----------------------------
1-फ़ूड स्टॉल से पैसे कमाए
2-सब्ज़ी बेचकर पैसे कमाए
3-चाय बेचकर पैसे कमाए
4-सिक्योरिटी गार्ड से पैसे कमाए
5-प्लान्ट नर्सरी से पैसे कमाए
6-पानी की सप्लाई का काम करके कमाए
7-गाड़ी धुलाई का काम करके कमाए
8-फलो क़ो काम करके कमाए
9-पंचर या हवा भरने का काम
10-पानी पूरी का काम
11-ई रिक्शा चलाकर पैसे कमाए
12-हेयर स्टाइल का काम
13-मसाले बेचने का काम
14-खिलोने बेचने का काम
15-अचार बेचने का काम
16-फैन, बिस्किट बेचने का काम
17-पान की दुकान
18-बेल जूस का काम करके
19-साप्ताहिक बाजार लगाकर कमाए
20-FAQ
21-CONCLUSION
1-फ़ूड स्टॉल से पैसे कमाए
आज के समय में हर कोई सक्षम नहीं है कि एक दुकान लेकर कार्य कर सके मेहगाई भी हो रही है काफ़ी ज़्यादा तो ऐसे में कम पढ़े लोग खाने का स्टॉल रख सकते है|
इस फ़ूड में कम पढ़े लिखें लोग सुबह के नाश्ते में काफ़ी चीज़े पूरी आलू सब्ज़ी पराठा भी लोग को दे सकते है आपकी जानकारी के लिए बता दू आपको फ़ूड स्टॉल को ऐसी जगह पर लगाना होगा जहा पर लोग ज़्यादा आते जाते हो|
हॉस्पिटल के पास स्टॉल काफ़ी चलती है मरीज के साथ जो लोग इधर उधर नाश्ते के लिए जाते तो ऐसे में स्टॉल काफ़ी अच्छा रहेगा|स्कूल के पास कंपनीयों के पास भी अलग स्टॉल से अच्छा पैसा क़मा सकते है और इसमें लागत भी कम आती है इसलिए अनपढ़ का भी इसको आसानी से करके अच्छे पैसे क़मा सकते है|डिनर पैकिंग की सुविधा भी लोगो को पंहुचा सकते है|
इन्हे भी पढ़े- घर बैठे पैसे कैसे कमाए
2-सब्जी बेचकर पैसे कमाए?
सब्जी बेचकर भी कम पढ़े लिखें लोग भी अच्छा पैसा क़मा रहे है घर में हर दिन कई तरह की सब्जियों की ज़रूरत होती है इसके अलावा होटल वा ढाबो में सब्ज़ी की आवश्यकता पडती है|यू कह सकते है सब्ज़ी आज हर स्थान पर यूज़ होती है|
आप अगर ज़्यादा पढ़े लिखें नहीं है तो आपके लिए सब्ज़ी का बिज़नेस काफ़ी लाभदायक है ये सब्ज़ी का कोई सीजन नहीं होता है इसलिए यदि आप सब्ज़ी बेचकर पैसे कमाने की सोच है तो अच्छा है|
सब्ज़ी बेचने मे आपको किसी दुकान किराये पर लेने की भी ज़रूरत नहीं होती है आप सब्ज़ी घर घर जाकर भी बेच सकते मेरे घर पर सब्ज़ी वाला आता है जिससे व महीने के काफ़ी अच्छे पैसे क़मा रहे है|
सब्ज़ी बेचने वाले को सुबह थोक सब्ज़ी मंडी जाकर सब्ज़ी खरीदना होता है सुबह 4 घंटे कार्य करने के बाद अच्छा पैसा क़मा सकते है आप दोपहर के बाद अन्य कार्य भी कर सकते है|ये कार्य काफ़ी अच्छा है क्यूंकि ये हर समय चलता है करोना के समय सब्ज़ी बिक्री में कमी नहीं हुई थी|
इन्हे भी पढ़े- इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
3-चाय बेचकर पैसे कमाए
चाहे आप देश के किसी भी कोने में क्यों ना चाय हर स्थान पर आपको मिल जाएगी कई सारे लोग चाय के छोटे स्टॉल से शुरू करके काफ़ी बढ़े लेवल तक पहुंच गए है|
आप चाय बेचकर भी पैसा क़मा सकते है आप अनपढ़ है या थोड़े पढ़े लिखें क्यों ना हो सर्दियों के मौसम में लोगो क़ो केवल चाय मिलनी चाहिए|चाय बेचने के लिए आपको ज़्यादा लागत की आवश्यकता ही नहीं पडती है आप छोटे से स्टॉल से चाय बेचकर उसको बढ़े लेवल तक ले जा सकते है|
चाय के साथ आप समोसे कुरकुरे भी बेच सकते है आप चाय क़ो ऐसी बनाये जिसे लोग अगर एक बार भी पी ले तो व केवल आपकी दुकान पर ही वापस लौटे|इसके अलावा चाय क़ो ग्राहक क़ो देने से पहले पूछ ले उनका कितनी मीठी चाय चाहिए अथवा कितनी फिकी तो इससे ग्राहक आपके काम क़ो पसंद करेंगे और आप उस क्षेत्र में मशहूर हो जायेगे|
इन्हे भी पढ़े- 47+ तरीके गांव में पैसे कमाने के
4-सिक्योरिटी गार्ड से पैसे कमाए?
आज हर कोई अपने घर की सुरक्षा करना चाहता है इसके अलावा अन्य जगह भी इसकी ज़रूरत पडती है चाहे व कोई कंपनी हो स्कूल हो या कॉलेज हो सभी जगह गेट पर आपको एक सिक्योरिटी गार्ड मिल ही जायेगा|
अगर आप कम पढ़े लिखें है या फिर थोड़े ज़्यादा है फिर भी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी से आप काफ़ी इनकम कर सकते है|इस तरह की नौकरी में आपको शिफ्ट की ड्यूटी के अनुसार कार्य करना पड़ता है इसमें आपको मॉर्निंग में भी जाना पड़ सकता है और नाईट शिफ्ट में भी|
कुछ लोग शिफ्ट ड्यूटी करने के साथ साथ अन्य तरह के कार्य भी करते है इससे व काफ़ी इनकम पैदा कर लेते है यदि आप भी इसमें रूचि रखते है और चाहते है तो आपको सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी कर सकती है|
अगर आप सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की तलाश में है तो आप कई सारे रोजगार कार्यालयों में आवेदन नौकरी के लिए कर सकते है कुछ जगह कमीशन के बेसिस पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिल सकती है|इसमें आप 10000 रूपए से 18000 रूपए महीने के पैसे क़मा सकते है|
इन्हे भी पढ़े- डेली पैसे कमाए
5-प्लान्ट नर्सरी से पैसे कमाए?
आज हर कोई अपने घर पर गार्डन में पेड़ पौधे लगाना चाहते है इससे वातावरण में हवा अच्छी रहती है और सेहत ही बेहतर रहती है आजकल कुछ लोग तो महीने में एक या पौधे लगाते है|ल
अगर आपकोपौधे लगाने का शौक है और उनसे प्रेम करते है तो आपक़ो चिंता करने की आवशयकता नहीं की पैसे कैसे कमाए तो आप एक नर्सरी का काम शुरू कर सकते इसको करने के लिए आपको ज़्यादा पढ़े लिखें होने की भी आवश्यकता ही नहीं पडती है|
. नर्सरी में कई तरह के पौधे होते कई किस्म के इच्छुक लोग यहाँ जाकर खरीदते है लोग कारो से लेने आते है एक छोटे से पौधे की कीमत 500 रूपए तक होती है अगर आप इसमें रूचि रखते है तो काफ़ी ज़्यादा पैसा क़मा सकते है|
कई नर्सरी से सरकारी कॉन्ट्रैक्ट पौधे के होते है जहा व जाते आप भी नर्सरी का काम अच्छे से सीखकर इस लेवल पर जाकर भी अच्छा पैसा क़मा सकते है अगर आपके चार भाई है तो आपको ये नर्सरी आपको काफ़ी पैसा दे सकता है|
आप नर्सरी से छोटे फेरी वालों क़ो भी पेड़ पौधे बेच सकते है जिससे आप पैसा क़मा सकते है|
6-पानी की सप्लाई का काम करके कमाए?
आज शहरो में पानी की समस्या है कई लोग तो अपने घरों में ro लगाते है जिससे उनको शुद्ध पानी मिल सके वही लोग आज भी बिसलेरी की बोतल या अन्य फ़िल्टर की बोतल लेते है|
खासकर फ्लैट वाले घरों में लोग रहते है व 6 मंज़िल या उससे अधिक होती है ऐसे में पानी ऊपर तक ले जाने में समस्या आती है तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं होंगी|आप इस समस्या क़ो पानी सप्लाई का काम करके पैसे क़मा सकते है आपको घर तक पानी की 20 लीटर की बोतल डिलीवरी करनी पडती है आप एक लड़का सप्लाई के लिए रख सकते है|
इन्हे भी पढ़े- बैंक से पैसे कैसे कमाए
7-गाड़ी धुलाई का काम करके कमाए?
आज शहरो में हर किसी के पास गाड़ी है शहरो में प्रदूषण काफ़ी ज़्यादा होता है इस कारण से गाड़ी जल्दी गंदी हो जाती है इस समस्या के समाधान के रूप में आप गाड़ी धुलाई का काम शुरू कर सकते है|
अगर आप कम पढ़े लिखें है तो आपके लिए ये अच्छा खासा पैसा कमाकर दे सकता है|आप बाइक और कार धुलाई करते है एक बाइक की धुलाई 50 रूपए मिलते है और कार के 150 रूपए में धुलाई होती है इससे आप अंदाजा लगा सकते है आप दिन के इस धुलाई के कार्य से कितना पैसा क़मा सकते है|
8-फल बेचने का काम करके कमाए?
आज के समय में फल हर कोई खाता है फल हर व्यक्ति की सेहत के लिए ज़रूरी होता है शहरो में फलो में काफ़ी लोग अच्छा पैसा क़मा रहे है यदि आप अनपढ़ है आप शहर में तो आप फल बेचकर भी पैसा क़मा सकते है|
फल बेचने के लिए आपको किसी भी दुकान की ज़रूरत नहीं पडती है आप घर घर जाकर भी फल बेचकर भी क़मा सकते है फल में आप सेब काफ़ी ज़्यादा बिकता है और काफ़ी सीजन के फल भी आप बेच सकते है और फल आप कम कीमत में बेचे जिससे आपको ज़्यादा सेल हो|आजकल में भी लोग फलो क़ो बेचकर भी अच्छी इनकम कर रहे है परिवार का पूरा खर्चा उठा रहे है अगर आप सोच रहे है क्या फल से में पैसे खाना सकता हूँ तो अच्छे पैसे|
इन्हे भी पढ़े- 50000 में कौन सा बिज़नेस करें
9-पंचर या हवा भरने का काम?
आज बाइक कार हर स्थान पर लोग ले रहे है इसमें सबसे ज़्यादा टायर पंचर की शिकायत आती है यदि आप कम पढ़े लिखें है तो आप एक पंचर या हवा भरने का कार्य भी कर सकते है|
ये कार्य आप शहर और गाँव में भी कर सकते है ज़्यादातर आपको शहर में पेट्रोल पंप के पास मिल जायेगे|एक बाइक के पंचर के 50 रूपए मिल जाते है तो इस प्रकार दिन में कई सारे पंचर ठीक करके आप हजारों रूपए क़मा सकते है|
10-पानी पूरी का काम?
आज के समय में लोग बाजार ज़्यादा जाते है शॉपिंग करने के लिए उससे पहले व पानी पूरी खाते है ये भी अनपढ़ लोगो के लिए अच्छा है जिससे व काफ़ी इनकम कर सकते है|
आप बाजार में इसको कही भी लगा सकते है कुछ लोग दुकानों पर बाज़ारो में पानी पूरी के साथ बर्गर टिक्की बेचकर अच्छा पैसा क़मा रहे है|अगर आप कम योग्यता रखते है तो आप पानी पूरी बेचकर पैसे क़मा सकते है बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर भी लोग काफ़ी खाते है ये कम लागत पर अच्छा मूल्य पैसा देता है|
इन्हे भी पढ़े- सदाबहार बिज़नेस कौन सा है
11-ई रिक्शा चलाकर पैसे कमाए?
जब से प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा है लोग ई रिक्शा का प्रयोग इधर उधर जाने में कर रहे है ये बैटरी से चलता है एक बार चार्ज करने पर आप पूरे पैसे क़मा सकते है|
अगर आप कोई काम नहीं कर रहे है या फिर पढ़े नहीं है तब भी आप इससे दिन के 500 रूपए आसानी से क़मा सकते है सरकार भी ई रिक्शा ख़रीदारी पर अच्छी छूट देती है जिससे प्रदूषण कम हो अन्य रिक्शा अब धीरे धीरे समाप्त होता जा रहा है जब से ई रिक्शा आये है ये पैसे कमाने का अच्छा विकल्प है|
12-हेयर स्टाइल के काम से कमाए?
आज हर कोई सुन्दर दिखना पसंद करता है बालो के कई सारे स्टाइल क़ो हम बना रहे है लेकिन अगर आप इसको प्रोफेशनल रूप में परिवर्तित करके पैसे क़मा सकते है|आज आप इससे महीने के लाखो रूपए क़मा सकते है अपने बिज़नेस का ऑफलाइन से हटाकर ऑनलाइन लाकर|
इन्हे भी पढ़े- पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया
13-मसाले बेचने का काम?
आज कीचन मै जब हम सब्ज़ी बनाते है रेस्टोरेंट हो या होटल या ढाबे सभी जगह एक आवशयक चीज चाहिए होती है सब्ज़ी क़ो स्वादिष्ट बनाने पनीर का लज्जतदार तो हम मसाले की बात करते है|
आप मसालो का काम करके अच्छे पैसे क़मा सकते है अगर आपके पास पैसे नहीं और पढ़े तो आपको किसी दुकान क़ो किराये पर लेने की भी ज़रूरत आप मसालो क़ो रेहड़ी या साइकिल से घर घर जाकर आवाज़ देकर बेच सकते है इससे आप ज़्यादा लोगो के संपर्क मै आएंगे|
इसके अलावा मसालो मै कई सारी वैरायटी आती है जैसे हल्दी, जीरा, मेथी दाना इन सभी क़ो आप 10 रूपए वाले पैकेट मै पैक करिये|इसे लोग ज़्यादा पसंद करेंगे ज़्यादा खरीदेंगे|
आप सप्ताहिक बाजार में मसालो में भी बेच सकते है कुल मिलाकर आप इन मसालो क़ो बेचकर कम लागत में अच्छे पैसे क़मा सकते है आप इस शहर में गाँव दोनों स्थानों पर कर सकते है|
14-खिलोने बेचने का काम?
बच्चों क़ो खिलोने अच्छे लगते है जब कोई खिलोने वाला घर के बाहर आवाज़ लगता है तो हमारे घर kके बच्चे दरवाजे पर खिलोने लेने भागते है|खिलोने का काम भी काफ़ी पैसा कमाने वाला है वो भी कम लागत में आप इस काम क़ो कर सकते है|
इसमें आपको किसी दुकान लेने की ज़रूरत नहीं होंगी आप साइकिल या रेहड़ी पर घर घर जाकर बेच सकते है आप खिलोने गाँव गाँव के हिसाब से कम कीमत में रखे|
जिससे बिक्री अधिक हो आप गुब्बारे उड़ने वाले भी रखे और 10 रूपए वाले सामान अधिक रखे आप कम पढ़े है तो भी कर सकते है यदि किसी कारण से पढ़े है तो भी इस विकल्प क़ो कर सकते है ये मुनाफे का काम है|
इन्हे भी पढ़े- एयरकंडीशनर का शोर कैसे कम करें
15-अचार बेचने का काम?
हम सबको अचार पसंद होता है खाना खाने के साथ स्वाद क़ो बढ़ा देता है कई तरह के अचार हमें पसंद होते है|आम,गाजर, मूली आदि यदि आपको मसाले अच्छे बनाना आता है या घर की महिलाये बनाती है तो आपको इस शौक क़ो अपना बिज़नेस रूप दे सकते है|
आप अचार बेच सकते है कम पढ़े लिखें है व भी कम लागत लगाकर अचार बेचने में आपको किसी शॉप की ज़रूरत नहीं होंगी|आप साइकिल पर फलो की क्रैट में अचार क़ो रखकर आवाज़ लगाकर (माइक) बेच सकते है आप ऐसे समय में बेच सकते है जिस समय लोग खाना खाते हो ये बिक्री बढ़ा सकते है|
16-फैन बिस्किट नमकीन का काम?
आज हम सब सुबह का नाश्ता फैन, बिस्किट नमकीन के साथ शुरू करते है क्यूंकि सुबह सुबह इतनी जल्दी रोटी सब्ज़ी बनाना काफ़ी मुश्किल कार्य होता है|आप इससे अच्छा पैसा क़मा सकते है|
17-पान की दुकान?
ये काम सभी चलता है चाहे हाईवे हो या गाँव या शहर क्यूंकि ज़्यादातर लोग पान की दुकान में बैठे मिल जाते है आप कई प्रकार के पान बेच सकते इससे भी पैसे अधिक क़मा सकते है|
लोगो क़ो आकर्षित करने के खाने के कई तरह के चिप्स भी बेच सकते|
18-बेल जूस का काम करके?
बेल जूस काफ़ी फायदेमंद होता है पेट सम्बंधी समस्याओं को हल करने के लिए इसका जूस स्वाद मे अच्छा है साथ ही सेहत भी देता है आप बेल जूस का काम करके पैसे कमा सकते है ये गाँव और शहर दोनों जगह चलता है कम पढ़े लिखें लोग भी अपनी आय का साधन इसको बना सकते है|
परन्तु ये गर्मियों मे चलता है इसलिए इसको सीजन का काम कह सकते है गर्मियों मे ही चलता है खुब तो आप इसको कर सकते है कम लागत पर ना के बराबर|
19-साप्ताहिक बाजार लगाकर कमाए?
जब से करोना समाप्त हुआ है लोगो के के पास रोज़गार नहीं है नौकरिया चली गयी है ऐसे मे अपने परिवार को एक अच्छा जीवन देने के लिए घर के मुखिया को कुछ ऐसा कार्य करना चाहिए जो अच्छे पैसे रोज़ दे सके तो साप्ताहिक बाज़ार आमदनी का अच्छा स्रोत हो सकता है|
ये बाजार गांव हो या शहर हर स्थान पर लगते है हफ्ते के साथो दिन आप कपडे, बर्तन की दुकान, घर को सजाने के सामान की दुकान इन बाज़ारो मे लगा सकते है इनको आप उचित दाम मे ग्राहक को बेच सकते है|
रोज़ 400 या 500 रु की आमदनी आम बात है धीरे धीरे अनुभव होने पर आपकी आमदनी मे बढ़ोतरी होंगी इसलिए ये बाजार काफ़ी अच्छे है|इन्हे कोई भी कर सकता है चाहे पढ़ा हो या नहीं|
20- अनपढ़ लोगो के लिए बिज़नेस
आज के समय में हर कोई बिज़नेस कर रहा है जब बात बिज़नेस की आती है तो मान में प्रश्न आते है पूंजी से ही बिज़नेस होता है और पढ़े लिख लोग ही कर सकते है लेकिन आप गलत है अगर आपके पूंजी कम है और अनपढ़ है तो आप भी बिज़नेस कर सकते है गांव में तम्बाकू का बिज़नेस भी लोग कर रहे है आप व्यापारी ना बने कमिशन एजेंट बने धीरे धीरे सीखने पर बिज़नेस करें|
FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन -अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए?
उत्तर-अगर आप पढ़े लिखें नहीं है तो आप पंचर की शॉप या टेलर का काम करके पैसे क़मा सकते है अन्य कई तरीके है|
प्रशन--क्या कम पढ़े लिखें लोग शहर में पैसे क़मा सकते है?
उत्तर-हाँ आप फलो का काम करके पैसे क़मा सकते है|
प्रशन-मै दिन मै 500 रूपए कैसे क़मा सकता हूँ?
उत्तर-आप 500 रूपए आसानी से ई रिक्शा चलाकर पैसे क़मा सकते है|
निष्कर्ष - conclusion
इस लेख मै आपको बताया अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए आपक़ो कई सारे तरीके बताए है आप बिना लागत के आसानी से दिन के अच्छे पैसे क़मा सकते है|अगर आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करें आप पसंद आये तो ज़्यादा शेयर करें|
Post a Comment