ब्लॉगिंग मे करियर कैसे बनाये?

 ब्लॉॉगिंग मे करियर कैसे बनाये?


आज का ज़माना ऑनलाइन का है जब से करोना आया उसके बाद से ही लोग ऑफलाइन प्लेटफार्म से हटकर ऑनलाइन से जुड़ गए है शायद आवश्यकता या फिर समय की मांग|

वैसे हम गूगल पर कई सारे प्लेटफार्म को सर्च करते है जिससे हम पैसे कमा सके घर बैठे लेकिन उसको करने मे स्किल की आवश्यकता होती है|


ब्लॉगिंग में कैरियर कैसे कमाए?


इसके लिए आपको यूट्यूब या अन्य तरीको से इनको सीखमा होता है परन्तु आप लेखन प्रणाली अच्छी लिखना जानते है तो आप ब्लॉगिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है? क्या होती है ब्लॉगिंग क्या ब्लॉॉगिंग मे करियर है तो इन्ही सारे सवालों के जवाब आपको आज के इस आर्टिकल मे मिलने वाले है तो अंत तक लेख को पढ़ना चलिए देर ना करते हुए शुरू करते है|

  Table of content 

1-ब्लॉगिंग क्या होती है

2-ब्लॉगिंग हिंदी या इंग्लिश में शुरू करू?

3-स्टूडेंट ब्लॉॉगिंग में करियर कैसे बनाये?

4-आप फुल टाइम ब्लोगर कैसे बन सकते है?

5-क्या ब्लॉॉगिंग में करियर है तो कैसे?

6-ब्लॉगिंग में पैसा कितने दिनों में शुरू होता है आना?

7-FAQ

8-CONCLUSION 



ब्लॉॉगिंग क्या होती है?


ब्लॉॉगिंग को आसान भाषा मे समझने के लिए आपको एक उदाहरण से समझाना चाहुँगा मन लीजिये आपका कोई मित्र है आपके पास मोबाइल की जानकारी लेने आया वे कौन सी कंपनी का मोबाइल ख़रीदे?

कौन बेहतर है सारी तकनीकी बातो की जानकारी आपसे लेने आपने उसको एक मोबाइल बता दिया जो बजट व बेहतर है क्यूंकि आपको मोबाइल की जानकारी थी आपने मित्र की मदद तो कर दी इससे उसका फायदा अच्छा मोबाइल लेकर हो गया परन्तु आपको क्या मिला? ये सवाल ही ब्लॉॉगिंग की तरफ ले जाता है|

इस तरह आप दिन मे कई सारे दोस्तों परिजनों को मुफ्त की सलाह देते ताकि उनका फायदा हो? लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दू यदि आपके पास किसी भी चीज की जानकारी है चाहे वे मोबाइल से सम्बंधित हो,या कंप्यूटर, या फिर ट्रेवल अन्य तरह की आपको अपनी जानकारी को एक ब्लॉग बनाकर कर सकते है इसी को ब्लॉॉगिंग कहते है|

जिसमे आप आपने क्षेत्र की जानकारी लेखन के माध्यम से गूगल मे पब्लिश कर सकते है हजारों लोग कीवर्ड के तौर से आपने प्रशन पूछ रहे है वे आपके ब्लॉग पर आकर आपकी दी गयी जानकारी को पढ़ते है|

जब आपके लेख को ज़्यादा लोग पसंद करके पढ़ते है तो इससे आपके ब्लॉग पर लोग ज़्यादा आने लगते है इसके बढ़ आप आपने बलिग पर एड्स को लगाकर भी पैसे कमा सकते है|

गूगल का एक मशहूर प्लेटफार्म है जिसे गूगल एडसेंस कहते है जिससे काफ़ी सारे ब्लॉगर पैसे का रहे है तो इस तरह से आपको ब्लॉॉगिंग के बारे मे समझ आ गया होगा|



ब्लॉॉगिंग के दो प्लेटफार्म है जो इस प्रकार से है ---

1-ब्लोगर -ये गूगल का एक मुफ्त प्लेटफार्म है जो काफ़ी मशहूर है जिसे काफ़ी लोग इस्तेमाल कर रहे है इसमें आपको पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है इसमें अपना ब्लॉग बनाना पड़ता है जिन लोग को पैसे खर्च करने मे समस्या है तो वे गूगल के ब्लॉगर से आपने ब्लॉग से कार्य शुरू कर सकते है पैसव कमा सकते है|

2-वर्डप्रेस-ये पेड प्लेटफार्म है आपसे कुछ चार्ज लेता है ये ब्लॉगर से ज़्यादा फीचर प्रदान करता है ज़्यादातर सीरियस ब्लॉॉगिंग जो करना चाहते है वे इसको इस्तेमाल करते है इसमें आपको वेबसाइट चलाने के लिए एक डोमेन व होस्टिंग की आवश्यकता पडती है)|

आपको एक बात बताना चाहुँगा आप शुरू मे ब्लॉगिंग की शुरुआत ब्लॉगर प्लेटफार्म से करें फिर बाद मे अप्रूवल के कुछ दिन बाद वर्ड्प्रेस प्लेटफार्म पर जा सकते है आपको इस पर ज़्यादा पैसा खर्च नहीं करना होगा आज के समय मे एक डोमेन व होस्टिंग महीने की 150/- रूपए की मिल जाती है जो काफ़ी छोटा अमाउंट है आप ले सकते है|


ब्लॉगिंग हिंदी या इंग्लिश मे शुरू करू?


यदि आप सोच रहे है कि मै ब्लॉॉगिंग किस भाषा मै करू तो आपको चिंता करने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं यदि आपकी इंग्लिश अच्छी नहीं है तो आप हिंदी मै ब्लॉगिंग कर सकते है क्युकी गूगल भी मान रहा है आने वाले समय में हिंदी के पढ़ने वाले गूगल पर बढ़ेगे इसका क्षेत्र स्कोप बढ़ रहा है|

यदि आपकी इंग्लिश अच्छी है तो आप ब्लॉगिंग इंटरनेशनली टारगेट कर सकते है इसमें काफ़ी अच्छा पैसा है|वैसे हिंदी में ही ब्लॉगिंग करें इसका भविष्य आने वाले समय में ज़्यादा होगा क्यूंकि इंडिया से बाहर भी हिंदी बोलने व लिखने वाले है|


ब्लॉॉगिंग में कैरियर कैसे बनाये?


ब्लॉॉगिंग में सफल होने के लिए क्या गुण होने चाहिए --

>आपके अंदर धैर्य होना चाहिए क्यूकि ब्लॉगिंग क्विक रिच स्कीम नहीं है क्यूंकि 6 महीने या 1 साल आपको ब्लॉगिंग को अच्छे से सीखना होग तभी आपकी स्कील इम्प्रूव होंगी|

आप सोच रहे है आज ब्लॉग शुरू किये कल से पैसे आने लगे तो आपके लिए लिए ब्लॉगिंग नहीं है हाँ कुछ बाते व गुण की चर्चा हम नीचे कर रहे है आपके काम आएगी ---


1-आपके अंदर लेखन का शौक होना चाहिए|

2-आपके अंदर सीखने की लालसा होनी चाहिए तभी आप ब्लॉगिंग में सफलता पा सकते है क्यूंकि हर दिन नया सीखेंगे तभी लोगो को सीखा पाएंगे|

3-आपको ब्लॉग पोस्ट को प्रतिदिन पब्लिश करना होगा क्यूकि निरंतर कार्य करना ब्लॉगिंग में अत्यंत अवश्यक है नहीं तो सफलता आपसे दूर हो सकती है क्यूंकि गूगल का विश्वास आप पर तभी होगा जब आप रेगुलर पोस्ट करें|

4-आपको अपने से बड़े ब्लॉगर से सीखना होगा चाहे उनके लेख से या फिर यूट्यूब वीडियो के माध्यम से|

5-आपकी टाइपिंग अच्छी होनी चाहिए क्यूकि इससे आप ब्लॉग पर पोस्ट जल्दी पब्लिश कर पाएंगे हाँ समय के साथ हर चीज में वृद्धि होती है इसलिए टाइपिंग स्पीड कम भी है तो भी चिंता नहीं करियेगा बढ़ जाएगी लगातार कम करने से|

6-ब्लॉॉगिंग में आपको SEO की जानकारी का ज्ञान ही आती आवशयक है क्यूकि इसके बिना आपकी पोस्ट गूगल में रैंक करना काफ़ी कठिन है|

7-ब्लॉगिंग में आपको सही से कीवर्ड रिसर्च करनी आनी चाहिए क्यूकि इसके बिना आप ब्लॉॉगिंग में ऐसे है जैसे अँधेरे में तीर चलाना होता है|इसलिए अन कीवर्ड को ढूढ़ना आवशयक है जिन को लोग सर्च कर रहे है में तभी आपका बलिग रैंक होगा होगा आप पैसा कमा सकेंगे|


स्टूडेंट ब्लॉगिंग में करियर कैसे बनाये?


आज के समय में ऑनलाइन तरीके से काफ़ी सारे स्टूडेंट अपनी पॉकेट मनी बना रहे है कुछ तो इससे महीने के लाखो रूपए कमा रहे है घर बैठे पढ़ाई के साथ यदि आपके अंदर लिखने की कला है पढ़ाई के बाद कुछ समय ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते है|

कुछ स्टूडेंट ऐसे मिल जायेगे जो पढ़ाई भी कर रहे है और जॉब करने वाले से भी ज़्यादा पैसे कमा रहे है और शायद कही ना कही उनका भविष्य बन चुका है तो ये कहना ठीक होगा स्टूडेंट ब्लॉगिंग में करियर बना सकते है|


आप फुल टाइम ब्लॉगर कैसे बन सकते है?


आज के समय में लोग घर बैठे ऑनलाइन से काफ़ी अच्छे पैसे कमा रहे है यदि आप लेख में अच्छे है और पार्ट टाइम ब्लॉगिंग कर रहे है जॉब करने के साथ|क्या हम फुल टाइम ब्लॉगर बन सकते है कुछ बाते आपको फॉलो करनी होंगी जिससे आप एक फुल टाइम ब्लॉगर बन सकते है---


1-आपको एक अच्छे niche का चुनाव करना है जो आने वाले समय में पॉपुलर हो इलेक्ट्रिक कार या ट्रेंडिंग टॉपिक पर कार्य करें इससे आप फुल टाइम ब्लॉगर बन सकते है|

2-आपको अपनी कमाई में से कुछ निवेश अपनी ब्लॉगिंग जर्नी को बढ़ाने के लिए करना चाहिए आप ब्लॉगर पर कार्य कर रहे है तो आपको जल्द ही वर्डप्रेस पर स्विच कर जाना चाहिए क्यूकी ज़्यादातर ब्लॉगर वर्डप्रेस पर आकर सफल हुए है|

इसलिए आपको वर्डप्रेस  पर डोमेन होस्टिंग लेने पर कुछ ख़र्च करना होगा आप यहाँ से एफिलिएट मार्केटिंग भी करके अच्छा पैसा कमा सकते है जब आप ब्लॉग से अच्छा पैसा कमाने लगे जॉब से ज़्यादा तो आप जॉब को छोड़ने का विचार मान में ला सकते है उससे पहले ना|


3-आपको कॉपी और स्लिन कंटेंट से दूर रहना है आप कुछ समय तक तो इससे पैसे कमा सकते है परन्तु लबे समय तक कार्य करने लिए आपको निरंतर सीखना पड़ेगा जो आप कॉपी पेस्ट काम से नहीं कर सकते है|.

इसलिए सफल ब्लॉगर बनना है तो आप अपना खुद का अदभुत पोस्ट लिखें जिससे लोगो को जानकारी के साथ वैल्यू मिले तभी आप एक सफल ब्लॉगर बन पाएंगे|


इसके अलावा हाई क्वालिटी कंटेंट लिखने पर ध्यान दे यानि ऐसा कंटेंट लिखें जो गुगल पर कम मात्रा में हो जिसे ज़्यादा लोग सर्च कर रहे हो तभी आप एक अच्छे सफल ब्लॉगर बन सकते है|

4-ब्लॉॉगिंग में धैर्य आवश्यक है-वैसे धैर्य से बड़ी बड़ी सफलता पायी जा सकती है ब्लॉॉगिंग में भी यही धैर्य क नियम लागू होता है जब आप एक ब्लॉग शुरू करते है तो गूगल में रैंक करने में 3 से 6 महीने का समय लगता है क्युकी नये ब्लॉग को गूगल ज़्यादा मान्यता नहीं देता है|धीरे धीरे आप डेली पोस्ट पब्लिश करते है तो गूगल आप पर भरोसा करने लागता है|इसलिए धैर्य रखे कार्य लगातार करें सफलता अवशय मिलेगी|


5-आप ब्लॉगर से जुड़े टेलीग्राम आदि प्लेटफार्म से -ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए आपको लगातार हर दिन कुछ सीखना पड़ता है इसलिए आपको अन लोगो के साथ रहना है जो आपके क्षेत्र में कार्य कर रहे है इसलिए आप अपने साथ पसंद के ब्लॉगर से जुड़े रहे है|

आप टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो जाये जहा काफ़ी ब्लॉगर हू आप कुछ अपनी जानकारी दे लोगो के कमेंट के उत्तर दे एक्टिक रहे और कुछ मिटअप में भी जाने की कोशिश करें जहा आपको सीखने को मिले ये भी आपको सफल ब्लॉगर बना सकता है वे कहते है ना अगर आप मिलिनियर के जैसा सोच रहे है कर रहे है आप भी उनके जैसे हो जाते है तो ब्लोगर कम्युनिटी के साथ जुड़े रहे है|


क्या ब्लॉॉगिंग में करियर है तो कैसे?


हाँ ब्लॉॉगिंग में करियर है आज ब्लॉॉगिंग एक बिज़नेस बनता जा रहा है आपको एक ब्लॉग आपको कई सारे इनकम सोरच को जनरेट करके देता है|

अप एक ब्लॉग से काफ़ी सारे तरीको से पैसे कमा सकते है सबसे मुख्य जो आजकल काफ़ी ब्लॉगर इससे महीने के लाखो रूपए कमा रहे है वे एफिलिएट मार्केटिंग है इसके साथ स्पोंसर पोस्ट, आदि से भी काफ़ी सारे पैसे कमा रहे है|

आपकी जानकारी के लिए बता दू जोमैटो फूड़ डिलीवरी ऐप में जो पहले एक ब्लॉग हुआ करता था आज एक कंपनी बन गया है तो इससे अप समझ गए होंगे कि एक बलिग में कितनी पॉटशियल है तो यदि आप भी आज से पहले ब्लॉगिg को दधारण मान रहे तो आज से आपका विचार बदल जायेगा|

चाहे वे स्टूडेंट हो या जॉब करने वाला या फिर हाउसवाइफ सभी लोग ब्लॉॉगिंग से अपने करियर को नई ऊंचाई तक ले जा सकते है आपके पास जो अंदर स्कील है उसको निकालना है तभी आप ब्लॉगिंग में सफल करियर देख सकते है पैसो कि तो सीमा ही नहीं है ब्लॉॉगिंग में|


ब्लॉगिंग में पैसा कितने दिनों में शुरू होता है आना?


ब्लॉगिंग में पैसा आने में लगभग 6 महीने या साल भर का समय लग सकता है यदि आप अच्छे से उसमें कार्य करते है दिन में एक या अधिक पोस्ट ब्लॉग पर डालते है|

हाँ ये ज़रूर है पैसा आता है इसमें कोई शक नहीं है जितने भी बड़े ब्लॉगर आज दिन के लाखो रूपए कमा रहे है उनको भी समय लगा था आपको भी लगेगा आपको लगातार कांसिस्टेंट कार्य करना है साथ ही शुरू में एडसेंस अप्रूवल के पीछे ना भागे क्यूंकि ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा तभी आप अच्छा पैसा कमा सकते है|

इसलिए ब्लॉगिंग में समय लगता है आपको समय देना होगा शुरू में किसी कारण से इनकम ना हो तो निराश ना हो दिक्कते आएंगे लौ वैल्यू कंटेंट एरर अन्य एरर अंत में सफलता आपके कदम चूमेगी|


FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?


प्रश्न-फ्री में ब्लॉगिंग कैसे सीखे?

उत्तर-फ्री में ब्लॉॉगिंग सीखना संभव है आप गूगल के ब्लॉगर प्लेटफार्म से ब्लॉगिंग सीख सकते है यहां आपको डोमेन व होस्टिंग लेने की भी अवश्यकता नहीं पडती है केवल आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए|

जब ब्लोगर में सफलता मिल जाये एडसेंस अप्रूवल हो जाये तो आप वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर शिफ्ट हो सकते है इसमें आपको ब्लॉगर से ज़्यादा फीचर व प्लगिंन मिल जाती है इस तरह आपके पास पैसा नहीं है आप ब्लॉॉगिंग ब्लॉगर में फ्री में शुरू कर सकते है|आप यूट्यूब पर ब्लॉगर की वीडियो देखकर ब्लॉगिंग अच्छे से सीखा सकते है जहा आपको काफ़ी अच्छी वीडियो मिल जाएगी|


प्रश्न-रूपए 1000 रोज़ कैसे कमाए?

उत्तर-आप यूट्यूब के आलावा ब्लॉॉगिंग से भी दिन के 1000 रूपए आसानी से कमा सकते है हाँ ऐसा करने में समय लगेगा ब्लॉग पर ट्रैफिक आना अनिवार्य है तभी आप सरलता से 1000 रु दिन के कमा सकते है|

प्रश्न-क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है?

उत्तर-मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए आप ब्लॉगर से फ्री में ब्लॉग शुरू कर सकते है बिना ऐसा खर्च किये कर सकते है|


निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया की ब्लॉगिंग में करियर कैसे बनाये ये काफ़ी लोग पूछे है जिसका उत्तर आपको मिल गया होगा इस आर्टिकल में एक बात बता दू यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तब भी भी ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है चाहे स्टूडेंट हो या हाउस वाइफ या जॉब क्स्डने वाला आप अपने समय के 2 घंटे भी ब्लॉगिंग के लिए दे सकते है लगातार करेंगे तो ये इतना पैसा देगी जो कोई जॉब नहीं दे पायेगी आपको समय के साथ लगतार पोस्ट लिखनी है जिससे यूजर को वैल्यू मिल मिले तभी आप ब्लॉगिंग में करियर बना सकते है|अगर आपका कली प्रश्न हो तो कमेंट करना और पसंद आये तो शेयर करना जिससे और लोगो को वैल्यू मिल जिससे वे भी करियर में सफलता प्राप्त करें सके|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.