फेसबुक से पैसा कैसे कमाए|facebook se paisa kaise kamaye?
फेसबुक से पैसा कैसे कमाए?
जब से इंटरनेट सस्ता हुआ है इंटरनेट काफ़ी तेजी से विकसित हो रहा है हम मोबाइल का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन ज़्यादा करते जा रहे है|अगर मोबाइल क़ी बात करें तो लोगो को ज़्यादातर वक़्त इसी में व्यस्त रहता है|
कई सारे सोशल प्लेटफार्म का हम इस्तेमाल करते है वीडियो देखने या अन्य जा जानकारी के लिए लेकिन कुछ ही फेमस है सोशल प्लेटफार्म जिसमे से फेसबुक भी एक है|
अगर इसके यूजर की बात करें तो 32.5 करोड़ है व संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है आज सभी लोग इसका इस्तेमाल मनोरंजन या टाइम को कंस्यूम करने लिए करते है लेकिन क्या आपको मालूम है आप फेसबुक क़ी सहायता से आप काफ़ी पैसा भी क़मा सकते है|
व भी थोड़ा नहीं काफ़ी ज़्यादा लाखो में क्या आप जानना चाहते है फेसबुक से पैसा कैसे कमाए आज के इस इस आर्टिकल में हम आपको कई सारे तरीके बताने जा रहे है जिसे जानकर आपकी फेसबुक से अच्छा पैसा क़मा सकते है|
तो चलिए देर ना करते हुए जानते है फेसबुक से पैसा कैसे कमाए आपको बताने जा रहे है|
Table of Content
------------------------------
1-फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए
2-एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
3-फ्रीलांस से पैसे कैसे कमाए
4-फेसबुक अकाउंट को मैनेज करके कमाए
5-फेसबुक वीडियो से कमाए
6-फेसबुक पेज से पैसे कमाए
7-फेसबुक मार्किटप्लेस से पैसे कमाए
8-फेसबुक गेम से पैसे कमाए
9-फेसबुक पर ई बुक बेचकर कमाए
10-स्पोंसरशिप से पैसे कमाए
11-FAQ
12-CONCLUSION
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है कुछ तरीके है निम्न -
इन्हे भी पढ़े- इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए
1-फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए
आज कई जगह ग्रुप को शामिल करके लोग पैसे क़मा रहे है चाहे व्हाट्सप हो? ग्रुप में एक से दो लोग उससे ज़्यादा होते है इनमे किसी जानकारी को ग्रुप के सदस्यो को पहुंचाया जाता है|
जिससे व समझ सके ठीक उसी तरह फेसबुक ग्रुप बनाकर भी आप अच्छी पैसा क़मा सकते है सामान्यतया हमने देखा है कि फेसबुक को लोग आज भी अपने मनोरंजन, इनफार्मेशन को शेयर करने के लिए करते है|
फेसबुक से आप किसी भी स्थान पर क्यों ना बैठे हो आप अपने पुराने मित्र के साथ जुड़ सकते है कुछ लोग इस फेसबुक माध्यम को पैसे कमाने के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे है क्या आप जानते है|
अगर आप फेसबुक चलाते है और काफ़ी लम्बे समय से तो आपके फेसबुक ग्रुप में अच्छे खासे मेम्बर होंगे यदि इनकी संख्या एक्टिवली 10000k से ऊपर है तो आपको कमाई करने में आसानी होंगी|
लेकिन जो ग्रुप में लोग शामिल है व सभी परमानेंट एक्टिव होने चाहे एक्टिव का मतलब व कमेंट का उत्तर देते हो पोस्ट शेयर करते हो ग्रुप में आदि|आपके ग्रुप के सदस्यो के कमेंट हमेशा ही आने चाहिए|
आपकी जानकारी के लिए बता दू लोग महीने के लाखो रूपए फेसबुक से क़मा रहे है लेकिन ये रभी संभव है जब आप फेसबुक ग्रुप में एक्टिवली काम करते है हर दिन एक कांसिस्टेंसी से लगातार रिप्लाई कमेंट करते है|
कुछ विकल्प है जिससे आप फेसबुक के माध्यम से अच्छे पैसे क़मा भी सकते है यदि आपकी कोई वेबसाइट है या फिर ब्लॉग है या यूट्यूब चैनल तो इस ग्रुप पर पोस्ट पब्लिश करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक को बढ़ा सकते है क्यूंकि जितना ज़्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आएगा उतना ही ट्रैफिक की मदद (गूगल एडसेंस) से पैसा क़मा सकते है|
ये एक अच्छा माध्यम है पैसे कमाने का आपके पास केवल एक ब्लॉग होना चाहिए लैपटॉप की भी आवश्यकता नहीं है|
• यदि आप ग्रुप को लम्बे समय से चला रहे है और चाहते है कि मकान कि तरह किराये पर देना तो आप इसको भी रेंट को दे सकते है ग्रुप को भी|इस तरह से ये भी काफ़ी अच्छा इनकम सोर्स है|
• ग्रुप के माध्यम से आप अपने छोटे बड़े बिज़नेस को भी प्रमोट करके इस बिज़नेस प्रोडक्ट कि जानकारी लोगो तक दे सकते है इससे बाजार में आपके प्रोडक्ट आने लगेंगे आप भी इससे पैसे क़मा सकते है|
• इसके अलावा आप अपने ग्रुप के माध्यम से आप फेसबुक पर पर पेड पोस्ट को भी आसानी से पब्लिश शेयर) कर सकते है|
इन्हे भी पढ़े- व्लॉग क्या होता है
2-एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे क़मा सकते है
आज एफिलिएट मार्केटिंग का स्कोप बढ़ता जा रहा है ये एक पैसिव इनकम का अच्छा स्रोत है लोग लाखो रूपए महीने के क़मा रहे है घर बैठे पैसे|एफिलिएट मार्किट करने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है|
आप बड़े आराम से एफिलिएट रेफरल लिंक को शेयर करके पैसे क़मा सकते है आपको फेसबुक पर अपने लिंक को शेयर करना अगर कोई व्यक्ति इस लिंक को ओपन कारकड़ ख़रीदारी करता है और उसका कमिशन मिलता है|
लोग इसके माध्यम से 0.1 % से लेकर 50% तक अच्छा खास कमीशन से पैसे क़मा रहे है यदि आपका कोई ब्लॉग है तो आप भी इस पर लिंक शेयर करके अच्छा ट्रैफिक ला सकते है ब्लॉग पर पैसा क़मा सकते है|
3-फ्रीलांस से पैसे कमाए?
कुछ क्रिएटर होते है लेकिन पैसे कमाने से दूर है तो आपके लिए फ्रीलांस बिना कही जाये घर बैठे पैसे कमाने कि आजादी देती है फ्रीलांस में कई सारे प्लेटफार्म है जैसे फ्रीलेंसर, अपवर्क, फाईवर आदि होते है|
यदि आप चाहते है आपको फेसबुक पैसे ग्रुप को ज्वाइन करके अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते तो आसानी से क़मा सकते है आप अपने अंदर टैलेंट को पहचानकर आप फ्रीलेंस की सर्विस देकर आसानी से पैसा क़मा सकते है|
आपको फेसबुक ग्रुप में जाकर अपने बारे में बताना होगा मै ये कार्य करता हूँ अगर आपको कुछ जानकारी या सर्विस चाहिए या फ्रीलेंस कार्य करवाना तो संपर्क करें आप बता सकते है|
यदि आप चिंतित है आपके पास कोई स्कील नहीं है तो मै पैसे कैसे कमाऊ तो आपको चिंता करने कि ज़रूरत नहीं है आप थोड़े ही समय मै यूट्यूब के माध्यम से 3 महीने के भीतर एक अच्छी पसंद की स्कील को सीख सकते है इसके बाद आप पैसे कमाने मै सक्षम हो जाते है|
4-फेसबुक के अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमाना?
आज कई सारे लोग ऐसे है जो समय के अभाव में फेसबुक पर ठीक से समय भी नहीं दे पाते है|ऐस में व अपने फेसबुक खाते को किसी अन्य व्यक्ति से मैनेज करवाते है इसके बदले में उनको पैसा मिलता है|
आजकल कुछ सेलिब्रिटी अपने फेसबुक को अन्य को मैनेज करने का कार्य सौप देते है यदि आपके पास फेसबुक चलाने का अच्छे अनुभव है तो आप ये कार्य करके अच्छे पैसे घर बैठे क़मा सकते है|
5-आप फेसबुक वीडियो से पैसे क़मा सकते है?
आज के समय में हर कोई वीडियो को देखना ज़्यादा पसंद करता है चाहे व किसी भी प्लेटफार्म में हो जब से टिकटोक बैन हुआ है|हम इसके विकल्प को तलाश रहे थे इसकी कमी फेसबुक ने पूरी कर दी है|
अभी फेसबुक ने शॉर्ट वीडियोस फीचर को अपने यूजर के लिए पेश किया है जिसे लोग काफ़ी अच्छे से कर रहे है और पैसे भी क़मा रहे है|यदि आप वीडियोस बनाने में शौक रखते है आपको केवल 15 से 1 मिनट में अंतराल की शॉर्ट वीडियोस को फेसबुक पर अपलोड करना होता है|
आज के समय में काफ़ी सारे यूट्यूबर या अन्य लोग भी फेसबुक रील्स से अच्छे खासे पैसे क़मा रहे है आपki जानकारी के लिए बता दू आप एक बेहतर वीडियोस को बनाये जिसकी वैल्यू लोगो को मिले व पसंद करें|
वीडियोस को रोचक बनाने व क्वालिटी के लिए अच्छे से वीडियो एडिटिंग कार्य को पूरा करें जिससे लोग वीडियोस पर ज़्यादा समय रहे इससे आपके इनकम का चांस बढ़ जाता है|
6-फेसबुक पेज से पैसे कमाए?
आज के समय में लोग फेसबुक पेज बनाकर भी अच्छी खासी अर्निंग कर रहे है लेकिन इसके लिए आपके पेज पर ज़्यादा विजिटर होने की ज़रूरत पडती है|कमेंट भी इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभातें है आपको किसी भी टॉपिक पर अपना एक फेसबुक पेज क्रिएट करना है जिसमे आपकी रूचि हो क्यूंकि आप इसे ज़्यादा समय तक कर सकते है बोर नहीं होंगे साथ ही आपके पास जो जानकारी है लेकिन कुछ लोग उस जानकारी को खोज रहे है आप इसका लाभ दे सकते है|
आपके कंटेंट में वैल्यू होंगी तो लोग खुद आपसे जुड़ते चले जायेगे जिसके फेसबुक पर ज़्यादा संख्या में रिच होता है बड़ी बड़ी कंपनी अपने ब्रांड की प्रमोशन के उस लगे को ज़्यादा पसंद करते है|
इससे काफ़ी ब्रांड अच्छे पैसा देते है तो आपको पेज पर लगातार कार्य करना है जिससे लोगो की रिच संख्या में बढ़ोतरी हो इससे आप पैसे खाना सके|
7-फेसबुक मार्किटप्लेस पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए?
आज लोग अपनी कंपनी के नये प्रोडक्ट को बेचने के लिए फेसबुक की मदद ले रहे है कुछ लोगो के प्रोडक्ट काफ़ी अच्छे होते है लेकिन कहा बेचे तो आपको फेसबुक मार्किट प्लेस से अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा|
आपको अपने बनाये प्रोडक्ट को फेसबुक मार्किटप्लेस में जाकर अच्छे से लिस्ट करवाना है यदि आप चाहते है प्रोडक्ट सेल बढ़े तो आप फेसबुक पर पैड सर्विस ले सकते आप एड्स को शो करके भी पैसा क़मा सकते है|
8- फेसबुक गेम से पैसे कमाए?
यदि आप गेम खेलने का शौक रखतें है तो आपको फेसबुक से भी पैसा क़मा सकते है इसके लिए आपको फेसबुक पर अपना गेमिंग का एक पेज बनाना है इसमे आप गेमिंग से सम्बंधित वीडियो व कंटेंट शेयर कर सकते है|
लोगो को जुड़ने के साथ आपके पैसे कमाने की सम्भावना बढ़ने लगती है ज़्यादा फॉलोवर होने पर आपके पास कई सारे ब्रांड आ जाये है प्रमोशन हेतु तो आप इससे भी पैसा क़मा सकते है|
9-फेसबुक पर ई बुक बेचकर कमाए?
बुक्स हमेशा से ही हमारे साथ रही है चाहे व स्कूल की लाइब्रेरी में पढ़ना हो कॉलेज में हो या कही पर भी इसके अलावा जॉब के साथ हम कॉम्पिटिशन एग्जाम को पास करने के लिए भी इन बुक्स को पढ़ना पड़ता है|
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूँ उन्हें पढ़कर हमारी सेल्फ स्किल भी इम्प्रूव होती है आपके ज्ञान में निरंतर वृद्धि होती है|काफ़ी सारी संख्या में लोग आज भी बुक्स को पढ़ना पसंद करते है अपने खाली समय बस में हो टैक्सी में हो ट्रेन या फिर प्लेन में क्यों ना हो ये हर समय हमारे साथ रहती है ज्ञान बढ़ाती है|
यदि आप एक अच्छे लेखक है आप चाहते है आपकी बुक्स भी बिके तो बुक बेचने का अच्छा माध्यम है फेसबुक यहाँ आप बुक को प्रमोट करके इससे पैसे क़मा सकते है|
आज का समय डिजिटल वाला है ई बुक को आप मोबाइल पर पड़ सकते है आपको फिजिकल बुक्स की आवश्यकता ही नहीं पडती है कहने का मतलब है यदि आपकी बुक लोगो को अच्छी वैल्यू देने में कामयाब हो जाती है तो आप इनसे महीने के लाखो रूपए भी क़मा सकते है आप इसके आलावा अगर आपको फेसबुक की कम समझ है तो आप इसका पेड प्लान से भी बुक को प्रमोट करके पैसा क़मा सकते है|
10-स्पोंसरशिप से पैसे कमाए?
आज स्पोंसरशिप से लोग अच्छा पैसा क़मा रहे है ब्रांड अपने प्रोडक्ट को स्पोंसर के लिए पैसा देता है यदि आपका फेसबुक पेज है और इसमें अच्छे खासे फॉलोवर्स है तो ये आपके लिए एक वरदान है पैसा कमाने के लिए|
कुछ ब्रांड आपको अपने प्रोडक्ट करने को कहेगी जिसले बदले में व अच्छा पैसा देगी|शुरू में आपको अपने फेसबुक पेज पर ज़्यादा मेहनत करनी होती है जब फॉलोवर बढ़ जातें है तो ब्रांड कुछ ब्रांड आपसे संपर्क करते है आपको काम देते है ये अच्छा विकल्प है काफ़ी सारे क्रिएटर इससे महीने के लाखो रूपए क़मा रहे है घर बैठे पैसा तो आप भी ब्रांड स्पोंसर से पैसा का सकते है|
FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन-फेसबुक किस किस देशो में बैन है?
उत्तर- ये ईरान, चाइना और नार्थ कोरिया में बैन है|
. प्रशन- फेसबुक का सीईओ कौन है?
उत्तर- मार्क जुकरबर्ग है फेसबुक के
प्रशन-फेसबुक कितनी भाषाओ में है?
उत्तर-ये वैसे 40 देशो की 111 भाषाओ में कार्य करता है|
निष्कर्ष-conclusion
इस लेख में आपको बताया फेसबुक से पैसा कैसे कमाए आपको जानकारी पसंद आई होंगी इसमें कई सारे तरीके बताए है यदि आप सही से समझकर इस पर कार्य करते है तो आप फेसबुक से काफ़ी सारे पैसे क़मा सकते है|यदि आपके पास कोई भी स्किल नहीं है तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है आप यूट्यूब की सहायता से अपने पसंद की कोई भी स्कील को आसानी से 3 या 4 महीने में सीखकर पैसे क़मा सकते है|अगर आपका कोई कमेंट को तो करना और अच्छा लगा हो तो शेयर करना|
Post a Comment