फ्रिज में डिफ़्रॉस्ट का मतलब क्या होता है?
फ्रिज में डिफ़्रॉस्ट का मतलब क्या होता है?
फ्रिज आज हर घर में मौजूद है शायद यही कारण है ये हमारे घर के खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक बचाकर रखता है|
फ्रिज को बने आज काफ़ी समय हो गया है आज कई प्रकार के फ्रिज बाजार में आ रहे है सिगल डोर, डबल डोर मुख्य है जो ज़्यादातर प्रयोग किये जाते है|
फ्रिज की कार्यप्रणाली मैकेनिकल ओर इलेक्ट्रिकल पर कार्य करती है जब फ्रिज लगातार चलता है तो फ्रीज़र में बर्फ जमने लगती है ये बर्फ यदि आवश्यकता से ज़्यादा जम जाती है तो ये परत जैसी हो जाती है|
इससे कूलिंग में समस्या आती है साथ ही बिजली खपत भी बढ़ जाती है तो ऐसे में क्या करें यही सवाल उठता है फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट का मतलब क्या होता है क्या होता है ये जब फ्रिज में बर्फ जमती है तो इस बर्फ को निश्चित सीमा तक ज़माने के लिए तापमान नियंत्रण यानि थरमोस्टेट डिवाइस का प्रयोग होता है|
ये बर्फ को कण्ट्रोल करता है आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे कि फ्रिज डिफ़्रॉस्ट क्या होता है? इसे कब इस्तेमाल करेंव इससे जुडी बाते तो ध्यान से पढ़ना पूरा लेख आपको बहुमूल्य जानकारी मिलेगी तो चलिए शुरू करते है|
फ्रिज में डिफ़्रॉस्ट क्या होता है?
जब फ्रिज में ज़रूरत से ज़्यादा फ्रीज़र के ऊपर बर्फ की मोटी परत जमने लगती है ये धीरे धीरे एक पहाड़ की तरह प्रतीत होती है तो इस बर्फ को हटाने के लिए जिस विधि क्रिया होती है वे डिफ़्रॉस्ट कहलाता है|
साधारण शब्दों में फ्रीज़र की बर्फ हटाने में तकनीक इस्तेमाल होती है उसी को डिफ़्रॉस्ट कहते है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज को कवर करना चाहिए कि नहीं?
फ्रिज में डिफ़्रॉस्ट कैसे करें?
जब फ्रिज में बर्फ ज़्यादा जमती है तो इस बर्फ को हटाने के लिए एक तापमान नियंत्रण उपकरण जिसे थरमोस्टेट कहते है लगा होता है|
इस उपकरण को फ्रिज में रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट में लगाया जाता है इस डिवाइस में एक लाल कलर का बटन होता है जब बर्फ ज़्यादा जम जाती है तो इसे पुश अंदर की तरफ दबाते है जिससे वे अंदर की तरफ चला जाता है ओर कंप्रेसर तुरंत बंद हो जाता है|
जब बर्फ हट जाती है पिघल जाती है तो ये बटन बाहर की ओर आ जाता है पुन फिर से कंप्रेसर चालू हो जाता है|
कौन से फ्रिज में डिफ़्रॉस्ट करना पड़ता है?
सिंगल डोर जो कि मैन्युअली डिफ़्रॉस्टिंग विधि के अंतर्गत कार्य करता है इसमें डिफ़्रॉस्ट विधि प्रयोग होती है|कुछ समय के बाद वही डबल डोर यानि फ्रॉस्ट फ्री में डिफ़्रॉस्टिंग मेथड आटोमेटिक विधि का प्रयोग होता है ये एक टाइमर के द्वारा होता है निश्चित समय के बाद 8 घंटे के बाद|
यानि सिंगल डोर फ्रिज को आपको मैन्युअली डिफ़्रॉस्टिंग करना पड़ता है जबकि फ्रॉस्ट फ्रिज में आटोमेटिक होता है|
सिंगल डोर फ्रिज में डिफ़्रॉस्टिंग कितने समय के बाद करें?
आप फ्रिज को हर 15 दिन के बाद डिफ़्रॉस्ट करें जिससे फ्रीज़र के ऊपर बर्फ की मोटी परत ना जमने पाए इससे कूलिंग तो कम होती है साथ ही ज़्यादा बर्फ जमने से फ्रीज़र में सामान रखने का स्थान भी कम पड़ जाता है इसलिए डिफ़्रॉस्ट निश्चित समय पर ही करे ताकि फ्रिज बिना समस्या के कार्य करे|
डिफ़्रॉस्ट ना करने से क्या समस्याएं आ सकती है?
यदि आपका फ्रिज सिंगल डोर का है तो आप हर 15 दिन में डिफ़्रॉस्ट करना ही चाहिए जिससे किसी भी समस्या की उत्पत्ति ना हो|हाँ कुछ समस्या आ सकती है जो इस प्रकार है ---
>बिजली बिल में बढ़ोतरी -जब फ्रीज़र में बर्फ आवशयकता से अधिक जमती है तो कूलिंग नीचे के कम्पार्टमेंट में नहीं जाती है इससे फ्रिज लगातार कार्य करता है बिना तापमान प्राप्ति के ऐसे में बिजली बिल बढ़ता है क्यूंकि कंप्रेसर लगातार चल रहा है तो इससे बचने व बिल को कम करने में डिफ़्रॉस्ट अवशय करें|
>फ्रीज़र में ज़्यादा बर्फ जम जाती है तो हम बर्फ का कटोरा या बर्तन निकालने के लिए जानकारी के अभाव में किसी नुकिली चीज का इस्तेमाल करते है बर्फ को हटाने में ऐसे में बर्फ हटाने के दौरान ये फ्रीज़र की पाइपलाइन में लग जाता है जिससे गैस लीक लीक हो जाती है|
इससे कई बार कंप्रेसर का प्रेशर वा खराबी आ जाती तो आप डिफ़्रॉस्ट करें समय पर मरम्मत कम हो|
फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे डिफ़्रॉस्ट क्रिया को समझाये?
सिंगल डोर फ्रिज मे डिफ़्रॉस्टिंग मैन्युअली होती है वही फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे आटोमेटिक डिफ़्रॉस्टिंग होती है|आपको ऑटो डिफ़्रॉस्ट मे कौन कौन से उपकरण लगते है कार्य कैसे होता है बता रहे है|
जब हमारा फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज चलता है तो फ्रीज़र मे बर्फ जमती है इसके फ्रीज़र चैम्बर मे लगा फैन यहाँ से ठंडी हवा लेकर फ्रिज मे सभी भागो मे पंहुचाता है|
जब फ्रिज 8 घंटे चल जाता है है तो फ्रीज़र मे बर्फ जमने लगती है इस बर्फ को हटाना आवशयक हो जाता है ताकि कूलिंग फ्रिज मे अच्छी बनी रहे है इसलिए फ्रिज मे एक टाइमर का प्रयोग होता है जिसे डिफ़्रॉस्ट टाइमर कहा जाता है ये 8 घंटे चलने के बाद कंप्रेसर को बंद कर देता है आटोमेटिक इसके बाद फ्रीज़र मे लगा डिफ़्रॉस्ट हीटर फ्रीज़र मे जमीं बर्फ को 15 मिनट ऑन रहकर पिघलाता है जिससे बर्फ फ्रीज़र से पिघल जाती है|इन को कण्ट्रोल डिफ़्रॉस्ट टाइमर ही करता है|
15 मिनट के पश्चात टाइमर कंप्रेसर को चालू कर देता है ऐसे 8 घंटे तो कंप्रेसर चलता है इस तरह ये क्रिया चलती रहती है|इस फ्रिज मे एक बाईमेटल थरमोस्टेट का प्रयोग किया जाता है ये काफ़ी मुख्य डिवाइस होता है जो हीटर को चालू करता है कभी फ्रीज़र मे ज़्यादा बर्फ आने लगती है तो ये ख़राब मना जाता है इस पर नमी आ जाती है|
फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे डिफ़्रॉस्ट टाइमर दो मोड होते है पहला ये कूलिंग साइकिल कंप्रेसर को चालू करता है वही हीटिंग साइकिल मे डिफ़्रॉस्ट हीटर को भी निश्चित समय पर ऑन करता है|
FAQ -- अक्सर पूछे जाने वाले
प्रशन- फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट कितने दिन में करना चाहिए?
उत्तर-फ्रिज को आप 15 दिन में एक बार अवश्य डिफ़्रॉस्ट करें जिससे बर्फ की मोटी परत ना जमे|
प्रशन-क्या फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में डिफ़्रॉस्टिंग करनी पडती है?
उत्तर-नहीं फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में डिफ़्रॉस्टिंग आटोमेटिक होती है हर 8 घंटे के बाद आपको मैन्युअली डिफ़्रॉस्टिंग नहीं करनी पडती है|
प्रशन-डिफ़्रॉस्टिंग करने के फायदे कौन कौन से होते है?
उत्तर- डिफ़्रॉस्टिंग बर्फ को हटने की विधि होती है इससे कुछ फायदे भी होते है जो निम्न है ---
• इससे बिजली खपत कम हो जाती है|
• इससे कंप्रेसर की लाइफ बढ़ती है वे कुछ समय के लिए बंद हो जाता है|
निष्कर्ष-
इस लेख में हमने आपको बताया की फ्रिज में डिफ़्रॉस्ट का मतलब क्या होता है ये सभी फ्रिज में होती है साधारणतया सिंगल डोर में आपको मैन्युअली डिफ़्रॉस्ट करना होता है जबकि डबल डोर फ्रिज में आटोमेटिक होती है निश्चित समय के बाद|डिफ़्रॉस्ट करने से फ्रिज की कूलिंग भी अच्छी होती है साथ ही इससे बिजली बक़्त भी होती है अतः आप अपने फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट करें ताकि फ्रिज बिना समस्या के अच्छा चले|यदि आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करें व आप इस जानकारी को शेयर करें जिससे सबको सहायता मिले|
Post a Comment