नया फ्रिज को कैसे चालू करें|naye fridge ko chalu kaise kare?
नये फ्रिज को चालू कैसे करें?
गर्मी आते आते हमें एक फ्रिज की आवशयकता होती है अपने घर के लिए लोग आवश्यकता के अनुसार स्टोरेज देखकर घर पर एक नया फ्रिज खरीद लाते है|
किसी भी नये अनजान व्यक्ति के लिए फ्रिज की वर्किंग नई होती है ऐसे में नये फ्रिज को लाने के बाद उसको फ्रिज से सम्बंधित जानकारी अवश्य पता होनी चाहिए कि फ्रिज को कैसे इस्तेमाल करें|
कुछ लोग जब नया फ्रिज ले लेते है कई बार गलत इस्तेमाल से उनके फ्रिज लम्बे समय तक कार्य नहीं करते है इसके पीछे उसके गलत रखरखाव जानकारी का अभाव होता है|
फ्रिज सामान्यतया बिजली से चलता है तो हमे इसको सही उचित वोल्टेज 220 वोल्टेज पर रखना चाहिए|
क्युकी इसकी वर्किंग के लिए ज़रूरी है नया फ्रिज कैसे चालू करें अगर आप ये जानकारी तलाश रहे ये तो आप सही जगह पर है|आज के इस आर्टिकल में हम आपको नये फ्रिज लाने पर किन किन बातो का ख्याल रखना चाहिए|
यदि आप इन बातो का अनुसरण करेंगे तो आपका फ्रिज अच्छी कूलिंग के साथ लम्बे समय तक बेहतर कार्य करेगा तो देर ना करते हुए|लेख को शुरू करते है आप पूरा पढ़ना जानकारी पूरी मिले|
Table of Contents
-------------------------------
1- कंपनी को कॉल करें
2-थरमोस्टेट की सैटिंग करें
3-फ्रिज को हीटिंग वाली जगह से दूर रखे
4-फ्रिज के प्लग को अलग पावर पॉइंट से जोड़े
5-फ्रिज को ट्राली पर रखे
6-फ्रिज को दीवार से ना चिपकाये
7-नये फ्रिज को बंद करके रख सकते है
8-नये फ्रिज को कैसे उठाना चाहिए
9-नया फ्रिज कहा से ख़रीदे
10-सर्दी मे क्या नया फ्रिज बंद कर सकते है
11-FAQ
12-CONCLUSION
1)- कंपनी को कॉल करें
जब आप एक नया फ्रिज खरीद लेते है तो आपको सर्वप्रथम एक मुख्य कार्य ज़रूरी करना चाहिए जो अक्सर लोग नहीं करते है आप कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने फ्रिज कि जानकारी को दर्ज कराये|
इससे होगा ये कि कंपनी को सूचना मिल जाएगी की आपने नया फ्रिज ख़रीदा|मोबाइल नंबर रिकॉर्ड में आने से आप फ्रिज के अन्य ऑफर की जानकारी मैसेज के द्वारा भी मिलती है|
इसके अलावा नया फ्रिज लेने के बाद कंपनी फ्रिज डेमो(फ्रिज की जानकारी देने) के लिए मैकेनिक आपके घर पर भेजती है वे बिना किसी पैसो के मुफ्त में फ्रिज से सम्बंधित बाते आपको बताता है कैसे चलाना वे सभी जिससे फ्रिज बिना किसी समस्या के लम्बे समय तक कार्य करें|
इन्हे भी पढ़े- फ्रीज़र लीक हो गया है
2)-थरमोस्टेट की सैटिंग करें?
जानकारी होने पर अब सर्वप्रथम आपने नये फ्रिज का तापमान सेट करें ये तापमान तीन स्टेप में होता है जिससे फ्रिज के अंदर का तापमान अच्छा रहता है|
सर्दी ---- 0-3 नंबर
बरसात------ 3-6 नंबर
गर्मी -------- 6-9 नंबर
इससे आपके फ्रिज में बेहतर कूलिंग आएगी साथ ही विद्युत् की बचत भी होंगी क्यूंकि लोग अक्सर सर्दी में फ्रिज को बिजली खपत के कारण बंद कर देते है ऐसा करना फ्रिज की खराबी को बढ़ाता है|
हाँ आप कम तापमान पर फ्रिज को चलाये जिससे फ्रिज में चलता रहे क्यकि बंद रहने से मशीन कंप्रेसर के पुर्जे जाम हो जाते है गैस चॉक हो जाती है इसलिए तापमान फ्रिज का सेट करना अत्यंत आवशयक है|
3)-फ्रिज को हीटिंग वाली जगह से दूर रखे?
जब आप फ्रिज लाते है तो फ्रिज को ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहा गर्मी कम हो व हवादार स्थान हो कुछ लोग फ्रिज को कीचन में रखते है यहाँ पर रखने से फ्रिज की कूलिंग प्रभावित होती है साथ ही अन्य समस्याए भी आने लगती है इसलिए फ्रिज को इससे बचाकर रखे|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज की गैस कितने दिन चलती है
4)-फ्रिज के प्लग को अलग पावर पॉइंट में जोड़े?
फ्रिज का प्लग जिसमे लगाए उस बोर्ड में कोई अन्य प्लग ना लगे हो इससे फ्रिज का प्लग हिल सकता है इस तरह कंप्रेसर बार बार बंद चालू होगा वे ख़राब हो सकता है|इसलिए फ्रिज के प्लग को अन्य अलग से बोर्ड का प्रयोग करें|
5)-फ्रिज को ट्रॉली पर रखे?
आप फ्रिज को ट्राली पर रख सकते है आज तो बाजार में कई सारी ट्राली आ रही है जिसमे पहिये लगे होते है आप आवश्यकतानुसार एक स्थान से दूसरे स्थान पर फ्रिज को आसानी से ले जा सकते है इससे आपकी मेहनत कम होंगी वही बार बार शिफ्ट करने उठाने से फ्रिज में गैस लीक में भी कमी आएगी|
फ्रिज ट्रॉली के फायदे -
>फ्रिज के नीचे गंदगी धूल मिट्टी आसानी से साफ हो जाती है|
> फ्रिज की ऊंचाई बढ़ जाती है जिससे आपको सहायता मिल जाती फ्रिज से खाने पीने के सामान निकालने में|
इन्हे भी पढ़े- एसी बार बार ट्रिप क्यों होता है
6)-फ्रिज को दीवार से ना चिपकाये?
फ्रिज को दीवार से पूरी तरह ना चिपकाये क्यूकी पीछे कंडसर कॉइल लगी होती है इसलिए 4 इंच का गेप रखे जिसको आपको निम्न फायदा है --
> कंडसर कॉइल चिपकाने से वाइब्रेशन आ सकती है|
> कंडसर कॉइल में 4 इंच दीवार से गेप होने से कंडसर कॉइल की गर्मी बाहर निकल जाती है|
> इससे लीकेज की सम्भावना कम होने लगती है|
नये फ्रिज को बंद करके रख सकते है?
नये फ्रिज को आप लम्बे समय के मिए बंद करके ना रखे इससे फ्रिज में गैस चॉक की समस्या आ सकती है संभव हो तो फ्रिज को बीच बीच में कुछ समय के लिए चलाये जिससे गैस का सर्कुलेशन बना रहे|
नये फ्रिज को कैसे उठाना चाहिए?
जब आप एक नया फ्रिज लाते है घर में तो आपको फ्रिज उठाने में सावधानिया रखनी चाहिए जिससे वे ख़राब ना हो --
>फ्रिज हो हमेशा सीधा उठाये इससे फ्रिज में समस्या क खतरा टल जाता है|
> फ्रिज को हमेशा डिस्चार्ज लाइन की तरफ से झुकाना चाहिए इससे कंप्रेसर का आयल पाइपलाइन में नहीं जाता है जिससे गैस चोकिंग की समस्या कम हो जाती है|
नया फ्रिज कहा से ख़रीदे?
नया फ्रिज खरीदने के आपके पास दो चुनाव होते है पहले ऑफलाइन जो काफ़ी पुरानी पद्धति है और दूसरी ऑनलाइन का तरीका|
अगर बात करें तो ऑनलाइन फ्रिज खरीदने की तो आपको काफ़ी सारे फायदे मिलते है जो इस प्रकार है ---
> आपको फ्रिज काफ़ी अच्छी बचत के साथ मिल जाता है|
>आप घर बैठे फ्रिज को आपने मोबाइल से बुक कर सकते है|
>फ्रिज की कीमत आप काफ़ी कम्पनिया की चेक कर सकते है रिव्यु जिससे आपको पता चल जाता है कौन सा फ्रिज अच्छा रहेगा|
यदि आप ऑनलाइन से नहीं लेना चाहते है तो आप ऑफलाइन से ही फ्रिज ले ये अन लोगो के लिए है जो दुकान पर जाकर ही फ्रिज लेना पसंद करते है कहने का मतलब है ये दोनों तरीके अच्छा है परन्तु ऑनलाइन तरीका अभी ज़्यादा प्रचलन में है|
क्या सर्दी मे नया फ्रिज बंद कर सकते है?
गर्मियों मे फ्रिज की ज़्यादा मांग रहती है यही कारण है की ये पूरे गर्मी चालू रहता है लेकिन सर्दी आने पर इसकी आवश्यकता मे कमी आ जाती है क्यूंकि तापमान कम हो जाता है कुछ log फ्रिज को सर्दी मे बंद करके रख देते? अब प्रशन उठता है कि क्या फ्रिज बंद करना ठीक है? तो इसका उत्तर है नहीं? आपका फ्रिज चाहे नया हो अथवा पुराना आपको बंद ंगी करना चाहिए इसमें समस्या आ सकती है कुछ समस्याएं फ्रिज बंद करने पर आती है जो इस प्रकार से है --
>फ्रिज की गैस चोकिंग मुख्य समस्या है|
>कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स ख़राब हो सकते है ज़्यादा दिन फ्रिज बंद रहने पर|
>फ्रिज बंद रहने पर बदबू आने लगती है|
इसलिए चाहे आपका फ्रिज नया हो या फिर पुराना सर्दी मे बंद ना करेंइसके लिए आप कम तापमान थरमोस्टेट से सेट कर सकते है जिससे फ्रिज भी चलता रहता है और बिजली खपतभी कम होती है|
FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन- फ्रिज कौन सा लेना चाहिए?
उत्तर-फ्रिज लेने से पूर्व आप अपनी ज़रूरत का चुनाव करे आपके घर में कितने लोग है यदि 4 लोग है तो आपको 190 लीटर का फ्रिज लेना चाहिए जबकि बड़ी फैमिली है तो आप फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज ले 250 लीटर क्षमता का ये 8 लोगो के लिए उत्तम रहेगा|
प्रशन-नया फ्रिज चालू कैसे करें?
उत्तर-नया फ्रिज चालू करने से पहले कंपनी को कॉल करें अगर जानकारी नहीं है अगर है तो आप चालू कर सकते है साथ ही फ्रिज के मैन्युअल में दी गयी जानकारी पढ़कर भी फ्रिज की अन्य तकनीकी जानकारी हासिल कर सकते है|
प्रशन-नये फ्रिज में क्या क्या समस्याएं आ सकती है?
उत्तर-नये फ्रिज में समस्याएं ना के बराबर आती है ha कूलिंग की हो सकती है आप गर्म स्थान से दूर रखे व तापमान कण्ट्रोल उपकरण से सही तापमान सेट करें जिससे कूलिंग अच्छी बनी रहे|
निष्कर्ष CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि नया फ्रिज चालू कैसे करें जब भी हम नया फ्रिज लाते है तो सबसे पहले सही स्थान पर रखना चाहिए जहा गर्मी ना हो|कंपनी में फ्रिज कि जानकारी को दर्ज करवाये कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके मोबाइल नंबर आदि|अगर आपको कली प्रशन हो तो कमेंट करें अगर लेख अच्छा लगा हो तो शेयर करें|
Post a Comment