एसी क़ो कितने साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है?
एसी क़ो कितने साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है?
आज एसी हर घर की ज़रूरत बन गया है इसके बिना खासकर गर्मी में रह पाना नामुमकिन सा हो गया है आज एसी क़ो बने हुए एक सदी हो गयी है|
एसी में कई सारे बदलाव आ गए है पहले साधारण विंडो एसी ही बाजार में आते थे परिवर्तन हुआ स्प्लिट एसी आये|इन्वर्टर एसी, कन्वर्टेबल एसी आये जो चलने में शांत होने के साथ बिजली की बचत भी करते है|
एसी मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल पर कार्य करता है वैसे तो एसी में काफ़ी सारी समस्या आती है एसी का ना चलना, कंप्रेसर ख़राब होना, स्टार्ट ना होना, लेकिन कॉमन समस्या गैस की होती है|
इसके अलावा कुछ लोगो का प्रशन होता है एसी की लाइफ कितनी होती है? क्या आपको जानना है तो आप सही जगह पर है आपकी इस शंका क़ो दूर करते है|जानते है इसलिए आप आर्टिकल क़ो पूरा पढ़ना|
Table of Content
------------------------------
1- एसी की वारंटी कितनी होती है?
2-एसी की सर्विस क्यों कराई जाती है?
3-एसी का कंप्रेसर कितने साल गारंटी में होता है?
4-एसी को कहा से ले जिससे वारंटी बढ़े?
5-एसी की लाइफ कितनी होती है?
6-एसी की लाइफ हम कैसे बढ़ा सकते है?
7-एसी ख़राब क्यों होता है?
8-क्या एसी को ज़्यादा चलाने से लाइफ कम हो जाती है?
9-एसी को लेने से पहले सही एसी का चुनाव करें?
10-FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
11-CONCLUSION-निष्कर्ष
1-एसी की वारंटी कितनी होती है?
एसी एक महगा प्रोडक्ट होता है इसलिए इसकी वारंटी भी काफ़ी मायने रखती है अगर आप जब एक नया खरीदते है तो कंपनी आपको वारंटी कुछ सीमित समय तक देती है एक साल की एसी की वारंटी फुल होती है जिसमे गैस लीकेज, पीसीबी खराबी अन्य इलेक्ट्रिकल पार्ट्स की होती है|
वारंटी के दौरान आपको खराबी होने पर बिल आवशयक होता है आपको कंपनी क़ो दिखाना पड़ता है बिना बिल के वारंटी नहीं होती है गैस लीकेज होने पर एसी आपके घर में ही ठीक किया जाता है|
कंपनी बिल ना होने पर वारंटी क़ो नहीं मानती है इसलिए बिल क़ो हो सके तो अपनी ईमेल पर सेव करें|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज आवाज़ क्यों करता है
2-एसी की सर्विस क्यों करवाई जाती है?
एसी की कूलिंग अच्छी हो इसलिए सर्विस काफ़ी महत्वपूर्ण होती है हम गर्मी में एसी चालू करने से पहले एसी की सर्विस करवाते है ताकि पूरी गर्मी एसी में समस्या ना आये|
अगर बात करें तो नये एसी में सर्विस कंपनी मुफ्त देती है एक साल तक जिसमे कुछ कंपनी दो सर्विस ड्राई देती है जिसमे केवल फ़िल्टर क्लीनिंग और कॉइल की सफाई शामिल होती है इसमें विंडो एसी क़ो बाहर नहीं निकाला जाता है|
अगर आप एसी की सर्विस ठीक समय पर नहीं करवाते है तो एसी में कूलिंग की समस्या आएगी और कई बार गैस लीकेज की समस्या भी देखने क़ो मिलती है|
यदि आपके एसी में सर्विस ठीक समय पर होती है तो लीकेज होने की सम्भावना घट जाती है|एसी में कही कही साल में दो बार सर्विस करवानी पडती है क्यूकि उस स्थान पर ज़्यादा प्रदूषण रहता है|
एसी जहा पर इंस्टाल करवाये वहाँ पर पानी होना चाहिए जिससे सर्विस के समय पानी के लिए इधर उधर भागना ना पड़े इसलिए अगर आपको एसी क़ो लम्बे समय तक चलाना है बिना समस्या के बिना तो आप एसी कि सर्विस करवाये मार्च में एसी चालू करने से पहले|सर्दी में एसी बंद करें तो एसी कवर से एसी क़ो ठीक से ढक दे जिससे धूल मिट्टी ना घुस सके व ख़राब ना हो|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज कैसे कार्य करता है
3-एसी का कंप्रेसर कितने साल गारंटी में होता है?
अगर आपके पास नया एसी है तो कंप्रेसर की गारंटी कंपनी 10 साल भी देती है और 5 साल भी देती है ऐसा अंतर क्यों है? ये अंतर इसलिए है क्यूकि कंपनी कि पॉलिसी के अंतर्गत आता है परन्तु इन्वर्टर कंप्रेसर में गारंटी 10 साल अधिकतर मिलती ही है|
कंप्रेसर कि गारंटी ज़्यादा होने का कारण होता है क्यूक़ी ये ज़्यादा महगा होता यदि समस्या आती है तो इसमें काफ़ी ज़्यादा खर्चा होता है इसलिए कंपनी ग्राहक क़ो 10 साल या 5 साल गारंटी देते है ताकि वे शिकायत से दूर रहे|
4-एसी क़ो कहा से ले जिससे लाइफ बढ़े?
कुछ लोग चिंता में रहते है एसी कहा से ले जिससे एसी क़ी लाइफ बढ़े तो आपको ये सवाल नहीं पूछना चाहिए|अगर आप एक नया एसी जब खरीद कर लाते है तो वैसे ठीक होता है ये हमारे रखरखाव के ऊपर निर्भर करता है एसी क़ी लाइफ कैसे बढ़े|
जब एसी नया होता है तो हम एसी क़ी सर्विस क़ो ध्यान नहीं देते है कूलिंग भी ठीक आती है एसी जब कुछ साल चल जाता है उसकी कॉइल में धूल मिट्टी जमने लगती है इससे एसी कूलिंग में समस्या होने लगती है|
इसलिए ये आवशयक नहीं है एसी कहा से लिया है ये रखरखाव सर्विस पर काफ़ी हद तक निर्भर करता है|हाँ इतना ज़रूर है एसी पुराना ले रहे है तो आप उसकी कंडीशन चेक करवा ले कंडसर कॉइल,एवार्पोरेटर कॉइल क़ी, कंप्रेसर रिपेयर तो नहीं है क्यूंकि अगर इसमें समस्या है तो एसी क़ी लाइफ कम होती है संभव हो आप एसी का कंप्रेसर चेक करवा ले ओरिजनल है या रिपेयर किसी अपने जानकर एसी मैकेनिक से ताकि बाद में कोई दिक्कत ना हो|
आप एसी ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते है कोई समस्या नहीं है क्यूंकि कंपनी क़ी वारंटी दोनों में एक जैसी होती है|
5-एसी क़ी लाइफ कितनी होती है?
अक्सर लोग जब एसी खरीदते है तो उनका सीधा प्रशन होता है एसी क़ी लाइफ कितनी होती है? वे कितनी साल तक हमारे पास चलेगा तो इस प्रशन का उत्तर आपको कुछ पॉइंट्स क़ो जानने के बाद मिल जायेगा तो चलिए जानते है --
• एसी क़ी लाइफ क़ो बढ़ाने में सबसे महत्त्वपूर्ण पहलू एसी क़ी सर्विस का ठीक समय पर होना होता है|यदि आप सर्विस में एक या दो बार अच्छे से नहीं करवाते है तब भी एसी जल्दी ख़राब हो जाता है|कूलिंग कॉइल में लीकेज क़ी सम्भावना बढ़ जाती है|
• एसी क़ी लाइफ बढ़ाने में सही वोल्टेज का होना काफ़ी ज़रूरी है इससे पीसीबी, कंप्रेसर ख़राब हो सकते है|
• एसी क़ी लाइफ कंपनी काफ़ी फैक्टर पर बताती है लेकिन ऊपर बताए मुख्य है हाँ एक एसी क़ी लाइफ 15 साल होती है यदि सर्विस, रखरखाव,इंस्टालेशन ठीक ढंग से हो|
6-एसी क़ी लाइफ हम कैसे बढ़ा सकते है?
वैसे तो आपको इस लेख में काफ़ी जानकारी मिल गयी होंगी एसी क़ी लाइफ के बारे में हम फिर भी कुछ पॉइंट्स बता रहे है अगर आप अच्छे से अपना लेते है तो आप एसी क़ो अपने पास ज़्यादा समय तक रख सकते है|
• एसी क़ी इंस्टालेशन ऐसे स्थान पर होनी चाहिए जहा पर एसी में धूप ना आये और धूल मिट्टी का प्रभाव उसकी कूलिंग कॉइल पर कम से कम हो|
• एसी क़ी सर्विस हमेशा सही समय पर सीजन के शुरू में करवा ले मार्च में कुछ लोग एसी क़ी सर्विस जुलाई में करवाते है या एसी में कूलिंग क़ी शिकायत आने लगतीहे इस तरह से भी एसी क़ी लाइफ कम होती है|
•एसी क़ो एक निश्चित सही वोल्टेज पर चलाना चाहिए 220 वोल्टेज पर हाँ संभव हो तो स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल करें हालांकि आजकल इन्वर्टर एसी में वोल्टेज स्टेबलाइजर में ज़रूरत नहीं होती है ये किसी इसके कार्य कर सकता है|
• एसी क़ी सर्विस में किसी भी तरह के केमिकल का प्रयोग ना करें इससे कॉइल ख़राब हो सकती इससे वे कमजोर हो जाती है लीकेज होने लागती है गैस|
• एसी क़ो केवल कंपनी पर्सन या फिर अनुभवी मैकेनिक से कार्य करवाये क्यूकी जानकारी होने पर वे एसी अच्छे से ठीक करेगा वही ना होने पर ख़राब की कर सकता है इसलिए इस बात का ख्याल रखे|
• एसी की सर्विस करते समय बाल्टी से एसी क़ो ना धोये संभव हो तो एसी सर्विस प्रेशर जो बाजार में मिल जाता है आप इस्तेमाल करें इससे पानी भी कम खर्च होता है|
• एसी क़ो सही तापमान पर चलाये कम तापमान पर चलाने से एसी के कंप्रेसर में खराबी आ सकती है आप 24 डिग्री या फिर ऑटो मोड में ही रखे इससे बिजली बचत भी होती है कूलिंग ठीक होंगी शरीर का भी नुक्सान नहीं होगा|
इन्हे भी पढ़े- सोने के लिए सबसे अच्छा तापमान क्या है
7- एसी ख़राब क्यों होता है?
एसी कई सारे सिस्टम का मिला जुला रूप होता है इसलिए एसी में काफ़ी सारी समस्याएं आती है ज़्यादातर एसी में गर्मीके दिनों में ख़राब होता है तो कुछ कारण होते है जिससे वे ख़राब मना जाता है|
• एसी की सर्विस ठीक समय पर ना होना या फिर फ़िल्टर अपने सही समय पर 15 दिन में साफ नहीं किये है|
• कंप्रेसर ख़राब होने पर भी ख़राब मना जाता है क्यूकि ये एसी का दिल होता है|
• पीसीबी की समस्या होना ये एसी के ऑपरेटिंग सिस्टम क़ो चलाने में मुख्य भूमिका निभाती है जैसे तापमान प्राप्ति में कंप्रेसर क़ो बंद चालू करना, वोल्टेज कम ज़्यादा होने पर कंप्रेसर की सुरक्षा करना|
•एसी में वोल्टेज स्टेबललाइजर आउटपुट ठीक ना देने से इस कारण से कंप्रेसर मोटर जल जाती है|
8-क्या एसी क़ो ज़्यादा चलाने से लाइफ कम हो जाती है?
एसी क़ो ज़्यादा चलाने से क्या एसी की लाइफ कम हो जाती है अक्सर लोग प्रशन पूछते है तो क्या ये सही है|आपकी जानकारी के लिए बता दू एसी मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सिस्टम पर आधारित होता है इसलिए मैकेनिकल पर होने से उसके पार्ट्स में घिसावट आने लगती है यदि एसी आप काफ़ी 18 घंटे चलाते है|फिर भी हो सके तो एसी आवशयाक्तानुसार ही चलाये इससे बिजली की बचत भी होती है और आपकी सेहत भी रिक्शा रहती है|
हाँ आप वोल्टेज का ध्यान रखे जिससे एसी ठीक चले|
9-एसी लेने से पहले सही एसी का चुनाव करें?
कुछ लोग जल्दबाज़ी में एसी क़ो खरीदकर ले आते है बाद में वे सोचते है क्या हुआ तो कुछ पॉइंट्स बताने जा रहे है ताकि आप ये गलती ना करें---
• आप सही टन के एसी का चुनाव करें क्यूकि एक स्थान पर ठीक क्षमता का एसी इंस्टाल होना चाहिए जो इस प्रकार है -
• 1 टन - 100 स्क्वेयर/फ़ीट
• 1.5 टन - 150 " / "
• 2.0 टन - 200 " / "
FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन -एसी कंप्रेसर ख़राब क्यों होता है?
उत्तर- वोल्टेज कि समस्या से, गैस अधिक चार्ज होने से, गैस कम होने से, सर्विस नहीं होने पर, एसी का कैपेसिटर ख़राब होने पर ख़राब होता है|
प्रशन- एसी की गैस कितनी दिन चलती है?
उत्तर - एसी की गैस लीकेज होने पर ही समाप्त होती है वैसे कितने दिन चलती है ऐसी कोई सीमा नहीं है एक साल भी गैस चलती है अगवर लीक हो जाये|कई सारी बाते है जिस पर निर्भर करता है सर्विस सही समय पर होना भी|
प्रशन-एसी की इंस्टालेशन कहा से करवाये?
उत्तर-एसी की इंस्टालेशन एसी फिट करवाने से होता है एसी ख़रीदारी के बाद हम एसी क़ो इंस्टाल करने की सोचती है कहा से करवाये लोकल मैकेनिक से या कंपनी मैकेनिक से तो आपको बताते|आप अगर चाहते है एसी काफ़ी समय तक चले तो आप संभव हो कंपनी मैकेनिक से इंस्टालेशन करवाये हाँ अगर लोकल में आपकी जानकारी में अच्छा मैकेनिक है तो आपउनसे ठीक करवा सकते है|
निष्कर्ष-
इस लेख में आपको बताया कि एसी कि लाइफ कितनी होती है इसमें आपको बताया कि अगर आप कुछ तरीके अपना लेते है तो एसी कि लाइफ क़ो भी बढ़ा सकते है|एसी कि सर्विस सही समय पर करवाने से एसी की लाइफ बढ़ जाती है,वोल्टेज ठीक होना चाहिए और सही इंस्टालेशन बजी एसी की लाइफ क़ो बढ़ाने में सहायता करती है|यदि आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर अवशय करें|
Post a Comment