फ्रिज को किंतना वोल्टेज चाहिए|fridge ko kitna voltage chahiye?

 फ्रिज को कितना वोल्टेज चाहिए?


आज फ्रिज हमारी ज़रूरत बन गया है हर घर मे ये मौजूद है सामान्यतया फ्रिज बिजली से चलने वाला उपकरण है इसलिए ये आवशयक हो जाता है कि सही वोल्टेज फ्रिज को मिले|

अब सवाल उठता है फ्रिज को कितना वोल्टेज चाहिए तो साधारण शब्दों मे इसका उत्तर है एक फ्रिज को 220 वोल्टेज चाहिए होते है जिससे फ्रिज बेहतर ढंग से कार्य करें|



फ्रिज को कितना वोल्टेज चाहिए?


हम जानते है फ्रिज मे कंप्रेसर काफ़ी ज़रूरी भाग होता है इसके ख़राब होने से ठंडक नहीं होती है इसलिए इसका चलना ज़रूरी है ताकि मरम्मत लागत के बिना ये लम्बे समय तक ना हो|

आज के इस आर्टिकल मे बतायेगे कि फ्रिज को कम से कम व अधिक कितनी वोल्टेज चाहिए, क्या नये फ्रिज मे स्टेबलाइज़र कि ज़रूरत है और अन्य प्रशन के उत्तर देंगे तो इस लेख को अंत तक पढ़ना ताकि कोई जानकारी ना बचे|

1)-फ्रिज को सही से चलने मे कितनी वोल्टेज चाहिए?


वैसे आमतौर से फ्रिज को 220 वोल्टेज की आवश्यकता होती है साहिनसे वर्क करने के लिए तो प्रशन उठता है की अगर घर मे 200 वोल्टेज आ रही है तो क्या फ्रिज चलेगा तो इसका उत्तर है चलेगा यदि वोल्टेज तो 200 से कम आ रही है तो कंप्रेसर गर्म होगा कुछ देर चलने पर गर्म होकर ट्रिप करना शुरू हो सकता है|कंप्रेसर मे लगा सेफ्टी डिवाइस ओवरलोड बार बार ट्रिप करेगा ये कंप्रेसर की वाइंडिंग को ख़राब होने से भी बचाता है|कई बार इसमें समस्या होती है तब भी कंप्रेसर गर्म होकर बार बार ट्रिप करने लगता है|

वही 240 वोल्टेज ठीक है फ्रिज के बेहतर कार्य के लिए अगर ये सीमा इससे ऊपर जाती है तो भी कंप्रेसर गर्म होगा ट्रिप की समस्या आ सकती है|तो ऐसे मे क्या करें तो इस समस्या के लिए आपको एक वोल्टेज स्टेबलाइज़र की ज़रूरत होंगी जो फ्रिज को प्रॉपर वोल्टेज देगा|

2)-नये फ्रिज कितनी वोल्टेज तक कार्य कर सकते है?


वोल्टेज की समस्या गावों मे ज़्यादा है इस समस्या को हल करने के लिए फ्रिज के कंप्रेसर ऐसे बन रहे है जो कम वोल्टेज पर भी कार्य कर सके व अधिक पर भी|अगर वोल्टेज की बात करें तो ये कंप्रेसर को 130 वोल्टेज से 270 वोल्टेज के बीच मे बेहतर चलाती है|


3)-क्या नये फ्रिज मे वोल्टेज स्टेबलाइज़र ज़रूरी है लगाना?


आज कल के कंप्रेसर ऐसे बनाये जा रहे जो वोल्टेज कम ज़्यादा होने पर भी कार्य करें कुछ लोगो का प्रशन होता है कि क्या नये फ्रिज मे स्टेबलाइज़र का प्रयोग करें या नहीं तो उत्तर सीधा है|

अगर फ्रिज के ऊपर लिखा है स्टेबलाइज़र कि ज़रूरत नहीं है तो प्रयोग ना करें और आप यदि ऑनलाइन फ्रिज ले रहे है तो स्पेशफिकेशन मे आपको मालूम हो जायेगा की स्टेबलाइज़र ज़रूरी है अथवा नहीं|

इन्वर्टर फ्रिज मे कितनी वोल्टेज चाहिए?


इन्वर्टर फ्रिज बिजली की बचत काफ़ी ज़्यादा करते है ये सामान्य फ्रिज से लगभग 50% तक बिजली बचा करते है इसके अलावा इन फ्रिज मे भी वोल्टेज का उतार चढ़ाव वहन करने की भी क्षमता होती है|

इसके अलावा इन्वर्टर फ्रिज आपके घरेलू इन्वर्टर से भी जुड़ सकते है बिजली जाने पर साथ ही कुछ फ्रिज तो सोलर से भी ऑपरेट हो रहे है जो आपके फ्रिज को 90 वोल्ट पर भी चालू करने मे सक्षम होता है तो इस कारण से ये काफ़ी बेहतर है|


FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन- फ्रिज को चलने मे कितने वोल्टेज चाहिए?

उत्तर -आजकल के फ्रिज ज़्यादातर 130 v- 270 v के बीच अच्छे से कार्य करते है यदि आपके घर मे बिजली कम ज़्यादा होती है तो आपको चिंता करने की आवशयकता नहीं है आप इस तरह के फ्रिज को खरीद सकते है|

प्रशन-क्या पुराने फ्रिज मे स्टेबलाइज़र आवशयक है?

उत्तर-हाँ पुराने फ्रिज मे स्टेबलाइज़र की ज़रूरत होती है|

प्रशन-वोल्टेज कम ज़्यादा होने से क्या क्या समस्याएं आती है?

उत्तर-वोल्टेज कम ज़्यादा होने से कंप्रेसर ख़राब हो जाता है इसकी मोटर वाइंडिंग जल सकती है कंप्रेसर आवाज़ कार्य है लोड पड़ने पर|

निष्कर्ष-CONCLUSION

इस लेख मे आपको बताया की फ्रिज को कितना वोल्टेज चाहिए वैसे पुराने फ्रिज मे वोल्टेज स्टेबलाइज़र की ज़रूरत पडती है जबकि आजकल के आधुनिक फ्रिज कम व अधिक वोल्टेज पर भी कार्य कर सकते है स्टेबलाइज़र की ज़रूरत नहीं पडती है|आपका आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                   आपका.. मित्र 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.