बेस्ट तरीके स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए|student paise kaise kamaye

 स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए|जबरदस्त तरीके आपको मालूम है?


आज के समय में महगाई काफ़ी बढ़ गई घर के खर्चा बढ़ने से परिवार के मुखिया क़ो खर्चा चलना मुश्किल हो रहा है|वैसे तो परिवार में कई तरह के खर्च होते है बिजली बिल,रूम रेंट और बच्चे की शिक्षा पर|


स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?


आज के समय में शिक्षा क़ो पढ़ाने में समस्या आ रही है जैसे ऑनलाइन पढ़ाई में एक मोबाइल लैपटॉप की ज़रूरत पडती है|आज भी देश में कई सारे परिवार ग़रीब है उनके माता पिता महगे मोबाइल लैपटॉप किताबें दिलाने में सक्षम नहीं होते है तो ऐसे में कुछ बच्चे अपनी जिम्मेदारी क़ो निभाने के लिए एक इनकम पार्टटाइम का विचार मन में लाते है|

सवाल उठता है तो स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए? घर से पॉकेट मनी कम मिलने के अभाव में स्टूडेंट 3 से 4 घंटे काम करके अच्छा पैसा क़मा सकते है|

काफ़ी लोग ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके से पैसे क़मा भी रहे तो इस आर्टिकल में आपको हम यही जानकारी देने जा रहे है स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए तो पूरा लेख पढ़ना ताकि आप भी पैसा क़मा सके|

फ्रीलेंसर से स्टूडेंट पैसे कमाए?


1-आज ऑनलाइन इनकम में कई सारे तरीके आ गए है जिससे आप पैसे क़मा सकते है कुछ फुल टाइम काम है जो स्टूडेंट नहीं कर सकते है हम आपको स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए बता रहे है स्टूडेंट पढ़ाई करने के साथ अपने फ्री टाइम में 2 से 3 घंटे निकालकर कार्य करके अच्छा पैसा क़मा सकते है|

इससे बच्चे शिक्षा करने के साथ अपना खर्चा निकाल सकते फ्रीलेंसर एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपकी स्कील के अनुसार कई तरह के काम देता है आप इसको करके पैसे मिलते है जो आपकी पॉकेट मनी में लाभ देती है|फ्रीलेंसर में कई सारे प्लेटफार्म है जैसे अपवर्क, फाईवर, आदि जो स्टूडेंट क़ो घर बैठे पैसे कमाने की आजादी देते है बोस फ्री लाइफ भी है|


                             

2-इंस्टाग्राम से स्टूडेंट पैसे कमाए?


ऑनलाइन इनकम के कई सारे तरीके है इसमें से इंस्टाग्राम भी काफ़ी पॉपुलर है आज कई सारे क्रिएटर इससे लाखो रूपए महीने के क़मा रहे है यदि आप स्टूडेंट है तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है आप भी 2 से 3 घंटे खाली समय में इंस्टाग्राम रील्स बनाकर इंस्टाग्राम में शेयर करते है व्यूज लाइक आते है इससे पैसे क़मा सकते है|


स्टूडेंट क़ो पढ़ाई करने में समस्या नहीं आएगी क्यूंकि आप इंस्टाग्राम पर कार्य किसी भी समय कर सकते है तो स्टूडेंट के लिए इनकम का अच्छा सोर्स है अब मोनीटाइज सिस्टम हो गया है|

इन्हे भी पढ़े- पैसे रखने का तरीका 

3-ऑनलाइन पढ़ाकर स्टूडेंट पैसे कमाए?


कुछ लोग पढ़ाई में अच्छे होते है उनके अंदर इतना ज्ञान और जानकारी होती है व इस ज्ञान होने क़ो सही से इस्तेमाल कर सकते है|व अपने से छोटे क्लास के बच्चो क़ो पढ़ाई करवा सकते है इससे अच्छे खासे पैसे भी क़मा सकते है|

आप आसानी सड़ ऑनलाइन क्लास दे सकते है इससे आपको समय खर्च नहीं करना होगा इधर उधर जाकर पढ़ाने में इससे आपकी पढ़ाई में बाधा भी नहीं होंगी और बच्चो क़ो भी पढ़ा सकते है|

कई सारे आपको पढ़ाई के उदाहरण मिल जायेगे उत्कर्ष क्लासेस जो राजस्थान में है आज ऑनलाइन से लाखो रूपए क़मा रहे है यूट्यूब के माध्यम से|यदि आप पढ़ाई में अच्छे है और चाहते है कुछ पैसे मै पार्टटाइम क़मा सकूँ तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आप कर सकते है|कुछ स्टूडेंट पढ़ाई के साथ अनअकेडमी ऑनलाइन से अच्छे पैसे क़मा रहे है जो एक अच्छी इनकम स्रोत भी दे रही है|



4-सोशल मीडिया असिस्टेंट से कमाए?


आज इंटरनेट से काफ़ी सस्ता होने से इससे कई सारे फायदे भी हो रहे है इसमें सबसे बड़ी उपलब्धी सोशल मीडिया का विकास का होना है|

आपको कई सारे सोशल प्लेटफार्म मिल जायेगे जिसमे से फेसबुक, ट्विटर, पिंटरस्ट, इंस्टाग्राम आदि है इन सभी पर लोग अपने दोस्तों, के साथ जुड़े है व एक दूसरे क़ो सन्देश भी  हेज सकते है किसी भी स्थान पर बैठे एक मोबाइल होने पर|लोगो का काफ़ी समय इन्ही क़ो चलाने मै व्यस्त रहता है कई लोगो के कई सारे खाते है सोशल नेटवर्क पर जिस पर वे एक्टिव रहते है|


सोशल नेटवर्क में आपको सदैव एक्टिव रहना होता है ऐसा ना करने से आपके चैनल के व्यूज कम होने लगते है क्यूंकि हर व्यक्ति हर समय अपने सोशल प्लेटफार्म पर एक्टिव नहीं रह सकता है ऐसे में कई सारे सेलिब्रेटी अपने सोशल अकाउंट क़ो अन्य लोगो से ऑपरेट करवाते है जिसे सोशल मीडिया असिस्टेंट भी कहते है इनको काम अन लोगो के सोशल अकाउंट क़ो एक्टिवली ऑन रखना होता है इसके बदले में व पैसे क़मा सकते है|

आज सोशल मीडिया असिस्टेंट बनकर काफ़ी लोग अच्छा पैसा क़मा रहे है अगर आप पढ़ाई कर रहे है आप आप चाहते हो पढ़ाई करके कुछ पॉकेट मनी भी पैसे के रूप में आये तो आप पढ़ाई के बाद 2 से 3 घंटे काम कर सकती है|

अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप यूट्यूब वीडियोस से सीख सकते है 2 से 3 महीने के अंदर जो काफ़ी आसान है आप उसके बाद पैसे कमाने लग जाते है|


5-स्टूडेंट पेड रिव्यु करके पैसे कमाए?


आज कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान हो या अन्य चीज हम इनको खरीदने से पूर्व इनके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है यूट्यूब के माध्यम या ब्लॉग से प्रोडक्ट की जानकारी रिव्यु के रूप में दे सकते है|


हाँ आपको पढ़ाई के साथ आपको कुछ घंटे निकालने होंगे जिससे आपकी पढ़ाई भी हो और कुछ पैसे भी क़मा सके|आप अपने चैनल पर मोबाइल, लैपटॉप कैसा है लोगो क़ो जानकारी देते है आप एफिलिएट प्रोग्राम से भी काफ़ी पैसे क़मा सकते है|जब आपका चैनल बढ़ने लगता है तो कुछ ब्रांड आपको पेड रिव्यु के पैसे भी देते है तो स्टूडेंट के लिए ये इनकम काफ़ी अच्छी होती है|


6-यूट्यूब से स्टूडेंट पैसे कमाए?


आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति हो जो यूट्यूब ना चला रहा हो आपकी जानकारी के लिए बता दू लोग आज भी इसका टाइम व्यस्त का साधन मानते है लेकिन व गलत है|

स्टूडेंट अपना एक यूट्यूब चैनल खोल सकते है आपको अपनी रूचि के अनुसार किसी टॉपिक पर चैनल शुरू करना है आपको इस पर हर दिन एक पोस्ट पब्लिश करनी इससे आपके वीडियोस पर व्यूज आते है अच्छे तो आपको गूगल एडसेस आपको पैसे देता है|

इसमें आपको लगातार कार्य करने की भी ज़रूरत नहीं होती है आप पढ़ाई के साथ 2 घंटे निकालकर अच्छा पैसा क़मा सकते है|आपकी इसमें सफलता अर्जित करने लिए लगातार पोस्ट डेली पब्लिश करनी पडती है तब चैनल बढ़ता है|

इन्हे भी पढ़े- पैसे जोड़ने का तरीका

7-ब्लॉॉगिंग से पैसे कैसे कमाए स्टूडेंट?


आज के समय ने लोग एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम दोनों से पैसे क़मा रहे है लेकिन हर समय आप स्वस्थ रहे ये संभव नहीं क्यूंकि जब आप ठीक होते है तो आप एक्टिवली कार्य करके पैसे कमाते है जब बीमार होते है तो पैसिव इनकम आपके घर क़ो चलाती है ऐसे में पैसिव इनकम एक अच्छा उदाहरण है|

ब्लॉॉगिंग लेखन की कला है जिसको लिखने का शौक होता है नई नई जानकारियों क़ो शेयर करना पसंद व लोगो क़ो बताना तो आप ब्लॉगिंग से घर बैठे हजारों रूपए क़मा सकते है|

ब्लॉगिंग करने के दो तरह के प्लेटफॉर्म है एक वर्डप्रेस और दूसरा ब्लॉगर है इसमें से ब्लॉगर मुफ्त है अगर स्टूडेंट है तो ये प्लेटफार्म आपके लिए अच्छा है|

आपको किसी भी टॉपिक पर एक ब्लॉग बनाना है जिस विषय पर आपकी अच्छी जानकारी हो आपके ब्लॉग पर जितने ज़्यादा व्यूज आएंगे तो आप गूगल एडसेंस से अच्छा पैसा क़मा सकते है|

इन्हे भी पढ़े- व्लॉग क्या होता है 

आपको अपने ब्लॉग पर एफिलिएट का लिंक भी डालना है क्यूंकि इससे भी लोग काफ़ी क़मा रहे है अगर आप चाहते है कुछ समय निकालकर 2 से 3 घंटे तो आपके लिए ब्लॉॉगिंग एक अच्छा विकल्प है पैसे कमाने का स्टूडेंट के लिए तोहफा है व अपनी पढ़ाई से सम्बंधित ब्लॉग बना सकते है अपनी क्लास से नीचे क्लास के बच्चो क़ो नोट्स बनाकर ब्लॉग पर ड़ाल सकते है|


8-फेसबुक से स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?

स्टूडेंट के लिए भी सोशल प्लेटफॉर्म एक अच्छा इनकम सोर्स है वैसे तो कई सारे सोशल प्लेटफार्म आज के समय में है हम सब इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि क़ो यूज़ कर रहे है लेकिन क्या आपको पता फेसबुक आज भी लोगो की पसंद है स्टूडेंट का अपना ब्लॉग है तो वे फेसबुक पेज बनाकर उस पर ब्लॉग पोस्ट का लिंक पेज पर शेयर करके ट्रैफिक लाकर पैसे क़मा सकते केवल 2 से 3 घंटे काम करके जिससे उनकी पढ़ाई में भी बाधा नहीं होंगी|

इसके अलावा आप वीडियोस शेयर करके भी आप पैसे क़मा सकते है बस आपके फेसबुक पर ज़्यादा फॉलोवर होने चाहिए|आप अपने पेज के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग, ई बुक सेलिंग, ब्रांड प्रमोशन से भी पैसे क़मा सकते है|


ऑफलाइन तरीके से स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?


आज कई सारे ऑफलाइन तरीके है जिसे स्टूडेंट करके पैसे क़मा सकते है ऑनलाइन आने के बावजूद भी कुछ लोग इससे भी काफ़ी इनकम जेंनरेट कर रहे है यदि आप भी चाह रहते है तो आपको हम कुछ तरीके बता रहे है आप ध्यान से पढ़ना


1-स्टूडेंट कॉल सेंटर से पैसे कमाए

आज इंसान ऑनलाइन से निरंतर जुड़ता जा रहा है ऐसे में कॉल सेंटर स्टूडेंट क़ो पैसे कमाने में मदद कर सकता है आपको केवल 4 घंटे कार्य करना पड़ता है|कॉल सेंटर वे होते है जिसमे किसी भी कंपनी की जानकारी प्रोडक्ट के ख़राब होने की शिकायत हम कॉल सेंटर में करते है यहाँ कंपनी का रीप्रेजेंटिव आपकी शिकायत दर्ज करता है|

आपक़ो पढ़ाई के साथ किसी भी कॉल सेंटर में भी जॉब आसानी से मिल जाती है आप महीने के 10000 रूपए पार्टटाइम कॉल सेंटर से क़मा सकते है यदि आपकी स्कील बोलने में अच्छी है तो आपके लिए कॉल सेंटर बेस्ट है आप पढ़ाई के साथ काम कर सकते है|

2-इंग्लिश टूशन पढ़ाकर पैसे कमाए?

आज के समय में हर कोई इंग्लिश बोलना चाहता है क्यूंकि इंग्लिश बोलने वाले क़ो रेस्पेक्ट से लोग देखते है यदि आपकी इंग्लिश अच्छी है आप पढ़ाई कर रहे है तो आप इसका लाभ पैसा कमाने में भी कर सकते है|

आप कुछ समय ऐसा बनाना है जिसमें आप पढ़ाई भी कर ले और इंग्लिश टुयशन भी बच्चो क़ो पढ़ा सके लोग अपने बच्चो क़ो इंग्लिश सीखना चाहते है जिससे वे जल्दी से जॉब पकड़ ले|

3-स्टूडेंट टाइपिंग करके पैसे कमाए?

आज कई सारे काम ऑनलाइन होते है यदि आप ऑफलाइन ही काम करना जानते है तो आप टाइपिंग करके भी अच्छे पैसे क़मा सकते है|स्टूडेंट किसी कंप्यूटर शॉप पर डाटा लेटर, बायो डाटा कई सारे डॉक्यूमेंट बना सकते है|

दुकान वाला आपको 2 तीन घंटे कार्य करने के ठीक पैसे दे सकता है जिससे आपकी पॉकेट मनी निकल जाती है

4-इंन्शुरन्स एजेंट बनकर पैसे कमाए?

आज के समय में हर कोई भविष्य की चिंता में है इसलिए वे इंन्शुरन्स करवाते है ताकि भविष्य में बच्चो क़ो लाभ या खुद क़ो फायदा हो सके|

इंन्शुरन्स की काफ़ी डिमांड है यदि आप स्टूडेंट है तो आप इंन्शुरन्स एजेंट बनकर कुछ घंटो काम करके पैसे क़मा सकते है|



5-स्टूडेंट जोमैटो डिलीवरी बॉय बनकर कमाए

आज काफ़ी सारे कार्य ऑनलाइन हो रहे है हम घर बैठे शॉपिंग भी करते है, ग्रोसिरी का सामान घर पर आर्डर मगा लेते है तो खाने क़ो भी लोग होटल पर ना खाकर घर पर होम डिलीवरी करवा रहे है अपने पसंद का खाना|

यदि आपके पास बाइक है और ड्राइविंग लाइसेंस है आप फ़ूड डिलीवरी बॉय का काम करके पैसे क़मा सकते है आप स्टूडेंट है तब भी आपको केवल 2 से 3 घंटे काम करना इससे आपकी पढ़ाई भी डिस्टर्ब नहीं होंगी|आज कल लोग जो किसी जॉब में है या स्टूडेंट है वे फ़ूड डिलीवरी बॉय बनकर पैसा क़मा रहे है|


इन्हे भी पढ़े- पढ़ाई कैसे करें 

6-पान कार्ड बनाकर स्टूडेंट पैसे कमाए?

आज के समय में पान कार्ड होना सबके पास ज़रूरी है जब बात आती है बैंक में खाता खुलवाने की तो पान कार्ड के बिना संभव नहीं है|कुछ लोग पेन कार्ड बनवाने में काफ़ी समस्या का सामना करते है तो यदि आप पेन कार्ड बनाने का काम शुरू करते है तो काफ़ी पैसे क़मा सकते है|

एक पेंन कार्ड में सरकारी शुल्क फीस 90 रूपए लगती है आपको 150 रूपए लोगो से ले सकते है आसानी से मिल जायेगे इस तरह दिन में आपको 20 कार्ड ही मिल गए बनवाने के लिए तो आप 1000 रूपए दिन के बना सकते है यानि की महीने के 30000 रूपए जो एक स्टूडेंट के लिए किसी सैलरी से कम नहीं है|

स्टूडेंट क़ो ऐसे काम करने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा 2 से 3 घंटे में वे कर सकते है तो आप इससे पैसे क़मा सकते है|

2.7)-स्कूल के प्रोजेक्ट बनाना?

कुछ स्टूडेंरंट प्रोजेक्ट अच्छे बना लेते है ऐसे मे वे इनसे पैसे भी कमा सकते है आप कुछ अच्छे प्रोजेक्ट को बनाये स्टूडेंट को दिखाए अगर अच्छे होंगे तो वे जल्दी बिक जायेगे|स्टूडेंट काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकते है|

2.8)- व्हाट्सअप से पैसे कैसे कमाए?

व्हाट्सप्प से भी स्टूडेंट पैसे कमा सकते है आप व्हाट्सअप पर ग्रुप बनाकर भी स्टूडेंरंट अन्य ग्रुप मेंबर को विषय की जानकारी दे सकते है|जिससे आपको इनकम भी अधिक होंगी और आगे बढ़ेगे|

FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन1-छात्रों के लिए घर से पैसा कैसे कमाए?

उत्तर- आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा आप ब्लॉॉगिंग कर सकते है और यूट्यूब तो सबको पसंद है आज के समय मे काफ़ीऔर इनकम का भी स्रोत है|

प्रशन2 स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर- आज का समय इंटरनेट का है ज़्यादातर कार्य ऑनलाइन ही हो रहे है चाहे शिक्षा हो या कोई ख़रीदारी या फिर ऑनलाइन बुक पढ़ना हो सभी|अगर आप स्टूडेंट है आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप ब्लॉॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन पढ़ाई आदि से पैसे क़मा सकते है|

प्रशन3- 10वी पास स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?

उत्तर-आप पैनकार्ड बनाने का काम भी कर सकते है इसके अलावा किसी नई स्कील क़ो सीखकर 10 वी पास स्टूडेंट अधिक पैसे क़मा सकते है|

निष्कर्ष 

इस लेख में आपको बताया स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए इसमें कई सारे तरीके बताए गए है है यदि आप अच्छे से समझ जाते है तो अपने शौक के अनुसार कार्य चुन सकते है|अगर आपका प्रशन तो कमेंट करें शेयर करें|
                                                        

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.