रेफरल कोड क्या है|Refferal code kya hai?
रेफरल कोड क्या है?
आज ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जिसे हम बिना लागत के कर सकते है वो भी अपने स्मार्ट फ़ोन की सहायता से आप पैसे कमा सकते है|
हमारे फ़ोन में कुछ एप्लीकेशन होती है जिसे आप अपने मोबाइल से पैसे कमाने में कर सकते है क्या है ये ऐप? जिन्हे रेफरल कोड के नाम से जानते है|
रेफरल कोड क्या है? ये किस तरह कार्य करता है क्या दिन के हजारों रूपए कमाए जा सकते है ये सभी सवाल उठने लाजमी है|अगर बात करें तो पेमेंट एप्लीकेशन से लेकर, गेम से लेकर रेफरल कोड सभी में आ रहे है|
इसमें कंपनी अपनी एप्लीकेशन को प्रमोट करती ही है साथ ही यूजर को लाभ देती है साधारण या रेफरल कोड से आपका अच्छा कैशबैक प्राप्त होता है|
कुछ फाइनेंस एप्लीकेशन upstox, ग्रो जो काफ़ी ज़्यादा रेफरल का पैसा यूजर को प्रदान कर रही है एक रेफरल का 500 देती है वास्तव में रेफरल के पीछे कंपनी अपनी गुडविल साख बाजार में बनाती है इस रेफरल को करके यूजर का फायदा होता है|
रेफरल कोड क्या होता है?
साधारण भाषा में समझते है रेफरल होता क्या है आज कॉम्पिटिशन का दौर है जो पुरानी कम्पनिया है वे बाजार में जमीं ऐसे में नई कंपनी का जम पाना काफ़ी कठिन काम होता है|
ये रेफरल मार्केटिंग का एक अदभुत या जादूई तरीका है जिससे कंपनी अपने यूजर को कुछ लाभ देकर यूजर से अपनी ऐप कंपनी का प्रचार करवाता है|
यूजर को इसके बदले में कंपनी कमिशन या लाभ देती है इससे कंपनी को लाभ भी प्राप्त होता है और यूजर को भी यानि दोनों ही लाभान्वित होते है रेफरल तरीके से|
आपकी इच्छा भी इससे पैसे कमाने की होती होंगी जब आप देखते है लोग मूवी कैशबैक, से काफ़ी पैसे कमा रहे है तो क्या हम भी इससे पैसे कमा सकते है सवाल उठता है वास्तव में रेफरल कोड कंपनी के द्वारा प्रदान एक कोड साधारण होता है
जब कोई यूजर कंपनी की ऐप को अपने मोबाइल में साइन इन करता है ऐप का प्रयोग करता है इसके बाद वे इस ऐप को अन्य लोगो को शेयर करता है|
यदि वे लोग इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करते है तो कंपनी इसके पैसे उसे देती है|इससे कंपनी मालूम करती है की व्यक्ति जिसने साइन इन किया है कंपनी आसानी से पता कर लेती है ये रेफरल कहा से प्राप्त हुआ है|
यानि रेफरल कोड एक यूनिक कोड होता है जिससे ये पता चल जाता है कि किसी यूजर ने कंपनी को कितने यूजर दिलवाये है साधारण भाषा में मुख्य यूजर जिन लोगो को रेफरल कोड भेजा था किन किन लोगो ने वे वे एप्लीकेशन डाउनलोड कारी है|
इससे मुख्य यूजर को कंपनी पैसा देती है इसके फलस्वरुप कंपनी का भी फायदा और आपके पास रेफरल अमाउंट का पैसा सीधे खाते या ऐप में आ जाता है है ना बेहतरीन तरीका पैसे कमाने का|
रेफरल कोड कैसे कार्य करता है?
रेफरल कोड क्या होता है ये आपने जान लिया लिया लेकिन क्या आप जानना चाहते है रेफरल कोड कैसे कार्य करता है तो चलिए जानते है?
आपने कभी एप्लीकेशन को डाउनलोड तो कर लिया है अपने मोबाइल फ़ोन में आपको जानना है कि इस में रेफर एंड अर्न प्रोग्राम है कि नहीं तो इसका पता आप आसानी से पता लगा सकते है|
जिससे आप घर बैठे पैसे कमा लेगे इस प्रोग्राम में भाग लेने की प्रीक्रिया काफ़ी सरल है इस ऐप में रेफर एंड अर्न पर जाकर आपको एक कोड मिलेगा जिसे रेफरल कोड कहते है यहाँ से आप अपने दोस्तों को इस ऐप का लिंक भेज सकते है व्हाट्सप या अन्य सोशल प्लेटform पर यदि इस लिंक से कोई भी यूजर ऐप डाउनलोड करता है तो पैसा तुरंत आ जाता है ऐप में|
रेफरल कोड के फायदे?
ये काफ़ी सरल तरीका है लेकिन इसमें पैसा कमाना तभी संभव है जब आपका अच्छा खासा नेटवर्क होगा लोगो से जान पहचान होंगी व भरोसा भी करते होंगे क्यूंकि वे अनजान को नहीं जानते है इसलिए नेटवर्क ऐसा बनाये जिस पर आप पर विश्वास हो|तभी आप अच्छा पैसा बना सकते है|
चलिए जानते है रेफरल कोड के निम्न फायदे होते है ---
रेफरल कोड के ज़रिये कंपनी व यूजर दोनों का फायदा होता है क्या इससे कंपनी काफ़ी पैसा कमाती है क्या यूजर भी पैसा कमाता है कितना? क्यों कम्पनिया इतना पैसा देती है बात करते है कंपनी व यूजर को क्या फायदा होता है|
• इससे यूजर एक दिन में हजारों रूपए कमा सकता है यदि उदाहरण के तौर पर एक ऐप को रेफरल कोड का शेयर कंपनी 100 रूपए देती है तो 10 यूजर को भेजनें व डाउनलोड कर लेता है है तो 1000 रूपए वे कमा लेता है|
• कंपनी रेफरल बोनस देती है यदि कोई यूजर अन्य को लिंक से ऐप को डाउनलोड करवा देता है तो उसका पैसा मिलता है|
क्यों कम्पनिया पैसा लुटाती है क्या फायदा है बताये
कम्पनिया पैसा लुटाती है रेफरल कोड से आप ऐसा समझते है परन्तु परन्तु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कम्पनिया आपसे अपनी ऐप का प्रचार करवाती है है मुफ्त में आपको मालूम भी नहीं चलता है|
कंपनी की ऐप डाउनलोड का पैसा नहीं देती है जब तक कोई यूजर उस ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल नहीं करता है यदि कंपनी इस प्रचार का विज्ञापन अन्य माध्यम से करती तो उसके लाखो रूपए खर्च होते वे इन सबसे पैसे की बचत वो यूजर के माध्यम से ऐप का प्रचार करवाती है|
क्यूंकि ये बात सच जिन लोगो के पाश रेफरल कोड का लिंक आ रहा है वे सभी उस ऐप को चलाने के इच्छुक हो हाँ 1000 लोगो को भेजे लिंक में 100 तो होंगे उसका प्रयोग करने वाले यही कंपनी के लिए महत्वपूर्ण है आप समझ गए होगे क्या फायदा है|
हाँ अंत में यूजर का फायदा तभी गे जब वे डाउन लोड करके उसको इस्तेमाल करता है यदि बोनस का पैसा डाउनलोड करवाने तक है तो यूजर का पैसा अच्छा मिलता है
रेफरल कोड से दिन कितना पैसा कनाया जा सकता है?
इसका उत्तर का जवाब है जितने रेफरल से यूजर अन्य यूजर को ऐप डाउनलोड करवाता है वे कितने लोग उसको उपयोग कर रहे है है इस बात पर निर्भर करता है यानि आपने 9 को रेफरल को भेजा वे सभी ने डाउनलोड कर लिया आपको 9 लोगो को डाउनलोड करवाने का पैसा मिल जायेगा|इसकी कोई सीमा नहीं है कितना पैसा ये रेफरल की संख्या पर निर्भर करता है|
आपके नेटवर्क पर काफ़ी हद तक डिपेंड करता है|
रेफरल से पैसा कमाने के लिए क्या करें?
आप आपने नेटवर्क को विकसित करें व भरोसेमंद लोगो से जुड़ाव रखे ताकि जब आप जो सूचना दे तो वे आप पर विश्वास करें तभी रेफरल से पैसा कमाए जा सकता है वरना नहीं|
रेफरल कोड को जनरेट कैसे किया जाता है?
रेफरल कोड आपको जेनरेट करना काफ़ी सरल होता है आप जिस ऐप को प्रयोग कर रहे है उसके अंदर एप्लीकेशन में रेफर एंड अर्न का ऑप्शन आपको मिल जाता है साधारणतया कम्पनिया इसको रेफर एंड अर्न प्रोग्राम कहते है आप इसको शेयर कर सकते है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न-रेफरल कोड से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर-इससे आप प्रीति रेफरल से पैसे कमाते है|
प्रश्न-रेफरल कोड का इस्तेमाल फीचर फ़ोन में किया जा सकता है?
उत्तर- स्मार्ट फ़ोन में ही रेफरल कोड से पैसे कमाए जा सकते है|
प्रश्न-कंपनी को क्या फायदा होता है?
उत्तर- कंपनी यूजर के माध्यम ऐप का प्रचार करते है इसमें कंपनी ज़्यादा लोगो से ऐप के ज़रिये प्रचार करवाती है|
निष्कर्ष- CONCLUSION
इस लेख में रेफरल कोड क्या है आपने जाना ये काफ़ी अच्छा तरीका है पैसे कमाने का कंपनी अपनी ऐप का प्रचार करती है और यूजर जब ऐप को लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर लेते है तो उसका पैसा कंपनी देती है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पदंड हो तो शेयर करें|
आपका... मित्र
Post a Comment