Refurbished meaning in hindi

 Refurbished meaning in hindi


आज ऑनलाइन का जमाना है अब ज़्यादातर लोग वस्तुए इन्ही प्लेटफार्म से ही खरीदते है इसका सबसे बड़ा लाभ है कि ये हमें घर बैठे मिल जाता है समय बचता है|

साथ ही ऑनलाइन पर काफ़ी छूट भी मिल जाती है जब हम क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते है लेकिन ऑफलाइन में ऐसा नहीं होता है|हम आये दिन अपने घर परिवार दोस्तों के लिए मोबाइल या अन्य गैजट खरीदते है कुछ के मूल्य काफ़ी ज़्यादा होते है व कुछ के काफ़ी कम होते है|


तों ऐसे में हमारे सामने रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट दिखते है जो नये से काफ़ी कम कीमत में होते है लगभग 40 % छूट में ऐसा क्यों हम जानने को इच्छुक हो जाते है आखिर इतना सस्ता कैसे|

इनमे आपको मोबाइल, लैपटॉप काफ़ी प्रोडक्ट दिख जाते है तों सवाल उठता है आखिर Refurbished meaning in hindi क्या होता है क्या in प्रोडक्ट को लेना चाहिए इससे लाभ है तों इसी प्रश्ननो के उत्तर आपको आज के इस आर्टिकल में मिलने वाले है तों अंत तक लेख पढ़े ताकि पूरी जानकारी मिले चलिए बिना देरी के जानते है|


      Table of Content
   -------------------------------

1-Refurbished meaning in hindi

2-रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट लेने से हमें क्या फायदा होगा

3-क्या रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट खरीदना अच्छा रहेगा

4-मै रिफंर्बीश्ड को खरीदने के लिए कहा जाऊ

5-रिफंर्बीश्ड मोबाइल लेने से पूर्व इन सावधानियों को बरते

6-रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट के फायदे कौन कौन से है

7-रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट के नुक्सान कौन कौन से है

8-क्या रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट बदले जाते है वारंटी मै या रिपेयर होते है

9-अगर रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट आने पर ही ख़राब हो तों क्या होगा

10- क्या ये मोबाइल जाचे हुए आते है जैसा नहीं आता है?

10.1-क्या ये नये फ़ोन की तरह डब्बे में आता है?

10-FAQ-

11-CONCLUSION 



Refurbished meaning in hindi?


आईये जानते है refurbished मीनिंग इन हिंदी ये शब्द आपने ज़रूर , ई -कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन, स्नेपडील, केशिफाई पर ज़रूर देखा होगा लेकिन सोचते होंगे क्या होते है ये प्रोडक्ट refurbished प्रोडक्ट को जानने से पहले कुछ बाते जानना ज़रूरी है|

मतलब जानते है जब कोई व्यक्ति कोई मोबाइल खरीदता है उसको कुछ महीने चलाता है दुर्भाग्यवश उसमे कुछ छोटी सी कमी अ जाती है तों वे उस मोबाइल को एक्सचेंज कर देता है|

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर और वे उसके स्थान पर एक नया मोबाइल ले लेता है जो पुराना मोबाइल ग्राहक ने कंपनी को दे दिया जिसमे छोटी सी कमी थी|

क्यूंकि वे ठीक हो सकती थी इसका फायदा कंपनी उठाती है वे उसे ठीक करके नया बनाकर पैकिंग करके वो ऑनलाइन वेबसाइट पर सेल कर देती है|इसको काफ़ी अच्छी छूट पर तों ऐसे प्रोडक्ट को refurbished प्रोडक्ट कहलाते है|

यही refurbished meaning का अर्थ है आप समझ गए होंगे यानि ग्राहक द्वारा बेचा गया मोबाइल किसी कमी के कारण जब कंपनी उसको ठीक करके फिर से नया लुक बनाकर दोबारा से सेल करती है|

काफ़ी भारी डिस्काउंट में तब ये प्रोडक्ट रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट की केटेगरी मे ही आते है|




रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट में कौन कौन से प्रोडक्ट आते है?

रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट में मुख्य रूप से गैजट शामिल होते है क्यूंकि कुछ कमी के कारण ये ग्राहक के हाथ से चले जाते है जिनको कंपनी ठीक करके फिर से बेचती है|वे भी भारी छूट पर इसमें कई प्रोडक्ट आते है जो इस प्रकार है --


> मोबाइल - फीचर फ़ोन और स्मार्ट फ़ोन

> लैपटॉप -


रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट लेना से हमें क्या फायदा होगा?


रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट लेने से हमें क्या फायदा होगा ये प्रश्न काफ़ी महत्वपूर्ण है रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट चुकि भारी छूट में मिलते है यदि एक उदाहरण से समझें तों मान लीजिये एक फ़ोन 35000/- कीमत में नया आ रहा है नया इस फ़ोन को हम लेना चाहते है क्यूंकि फीचर अच्छी है|

परन्तु बजट कम होने के कारण हम इसको खरीद नहीं सकते है ऐसे में आप रिफंर्बीश्ड मोबाइल खरीद सकते है जो कीमत में काफ़ी कम होंगी 8 से 10000/- में आपको मिल जायेगा|

और वो भी कुछ वारंटी सीमा के अंदर इस तरह ग्राहक को सीधा फायदा मिल जाता है जब वे रिफंर्बीश्ड मोबाइल खरीदता है|


क्या रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट को खरीदना अच्छा रहेगा?



इसमें कई बाते शामिल है जो निम्न प्रकार से है --

1)-क्यूंकि ये कम कीमत के साथ वारंटी देता है तों आपके लिए लाभ का सौदा है|

2)-कुछ लोग रिफंर्बीश्ड मोबाइल को पुराना फ़ोन मानते है ये बात सही है लेकिन ये वे फ़ोन होते है जो छोटी सी समस्या के कारण बेच गए होते है| फिर इनको नया लुक देकर सेल किया जाता है क्यूंकि एक नया फ़ोन 50000/- का मिलेगा वही रिफंर्बीश्ड मोबाइल आपको 15000/- से कम कीमत में मिल जाती है|

अगर वारंटी मिल रही है तों कोई समस्या नहीं है इनको खरीदने में आप ले सकते है|



मै रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहा जाऊ?


कुछ लोग इस शब्द को ऑफलाइन अख़बार या किसी मेगेज़ीन में देखते व सुनते है है उन लोगो के लिए बताना चाहुँगा कि आप इन प्रोडक्ट को केवल ऑनलाइन पर ही खरीद सकते है|

ये रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट आपको किसी दुकान पर नहीं मिलेंगे ये केवल कुछ ऑनलाइन वेबसाइट पर ही उपलब्ध होते है यदि आपको अपनी पसंद का मोबाइल चाहिए तों आपको ढूढ़ना पड़ेगा उपलब्ध होगा तों मिल जायेगा|


>फ्लिपकार्ट

>अमेज़ॉन

> कैशीफाई


रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट लेने से पूर्व इन सावधानियों को बरते -


क्यूंकि ये प्रोडक्ट पुराने होते है वारंटी के साथ आते है फिर भी कुछ सावधनियों बरतनी चाहिए लेने से पहले जो इस प्रकार है -

1)- रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट किसी भरोसेमंद वेबसाइट से ही ख़रीदे ताकि आपको प्रोडक्ट अच्छा मिले व पेमेंट की धोखाधड़ी ना हो फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन से ही ले इनकी मुख्य वेबसाइट से ख़रीदे|

2)-वारंटी की सीमा अधिक होनी चाहिए जैसे नये मोबाइल की वारंटी 1 साल की होती है तों 1 साल हो तों बेहतर रहेगा संभव हो 6 महीने तों वारंटी हो होनी ही चाहिए इसको अवश्य चेक करें|

3)-रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट वही ले जो ब्रांडेड नामी कंपनी का होना चाहिए जैसे सैमसंग, नोकिया, रेडमी अन्य लोकल ब्रांड ना ले क्यूंकि इसके स्पेयर पार्ट्स ख़राब होने पर कई बार नहीं मिलते है|

4)-रिफंर्बीश्ड को लेने से आप उस प्रोडक्ट की स्पेशफिकेशन की जानकारी प्राप्त कर जैसे मोबाइल की रेम कितनी है बैटरी mah कितनी है आदि बाते|

5)-रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट की रिटर्न्स पॉलिसी का भी ध्यान रखे सारी शर्तो को पहले ही पढ़ ले खरीदने से पहले ताकि खरीदारी व समस्या होने पर कोई प्रॉब्लम ना हो|

6)-मोबाइल को चेक करें वे कब वे वेबसाइट पर अपलोड किया गया है क्यूंकि ज़्यादा दिन होने पर प्रोडक्ट की वैल्यू भी कम होती है साथ ही वे पुराना भी हो जाता है इसलिए आप इन बातो को चेक करें|

7)-आप उन प्रोडक्ट को ही ख़रीदे जिनके स्पेयर पार्ट्स मार्किट में उपलब्ध हो कुछ कंपनी के पार्ट्स होते ही नहीं है बाद में उसको ठीक करवाने में समस्या आती है|


रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट के फायदे कौन कौन से होते है?


हर चीज के नुक्सान व फायदे होते है लेकिन फायदे हम पहले देखते है क्यूंकि उसकी फीचर देखकर लालच में आ जाते है तों फायदे जान लेते है क्या होते है जो निम्न है-

1)-बजट कम होने पर भी कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद का रिफंर्बीश्ड मोबाइल खरीद सकता है वे भी कम कीमत पर|

2)-आपको कम कीमत में एक बड़े ब्रांड का प्रोडक्ट मिल जाता है|

3)-इन प्रोडक्ट में आपको वारंटी तों मिलती ही है साथ ही नये जैसा फ़ोन भी मिल जाता है|

4)-आपको ये प्रोडक्ट हूबहू नयी पैकिंग के साथ जैसा नया आता है|

5)-हमें अपनी पसंद का प्रोडक्ट मिल जाता है जो हम कई सालो पहले सोचते थे लेने की आज खरीद सकते है क्यूंकि उस समय वे मेहगा था और हमारा बजट भी कम था|



रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट के नुकसान कौन कौन से है?


फायदे के बाद अब नुकसान को जान लेते है जो निम्न है -

1)-ये फ़ोन रिपेयर होते है|

2)-इन प्रोडक्ट की लाइफ काफ़ी कम होती है अगर नये से तुलना की जाये तों|

3)-आपको अपनी पसंद का मोबाइल कभी कभी नहीं मिलता है जबकि नया आसानी से मिल जाता है ऑफलाइन हो या ऑनलाइन पर|

4)-इन प्रोडक्ट में जो पार्ट्स बदले जाते है इससे उस प्रोडक्ट की लाइफ घट जाती है|

5)-कुछ प्रोडक्ट काफ़ी इस्तेमाल किये होते है जैसे फीचर फ़ोन मिलते थे वे आज से 10 साल पहले आते थे आज उनके पार्ट्स उपलब्ध नहीं है तों इन मोबाइल को लेना पैसा बर्बाद है|


क्या रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट बदले जाते है वारंटी में या रिपेयर होते है?



वारंटी का मतलब ही रिपेयर करना होता है इसमें समस्या आने पर वे कंपनी ठीक करके देती है बदलकर नहीं देती है|


अगर रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट आने पर ही ख़राब हो तों क्या होगा?


यदि प्रोडक्ट आने पर पहले से ही समस्या थी उसमे तों कंपनी ग्राहक को दूसरा प्रोडक्ट देती है उस जैसा इसलिए आप तुरंत कंपनी से संपर्क करें यदि किसी भी तरह की समस्या लगे पहले ही दिन|


क्या ये मोबाइल जाचे हुए आते है जैसा नहीं आते है?


ये रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट अवश्य होते है परन्तु ये भी कई जाचो के बाद ही हमें प्राप्त होते है जिससे वे नये जैसा दिखे व चले|सामान्यतया 7 लेवल टेस्ट होते है तो मोबाइल एक्सपर्ट के द्वारा किये जाते है जिससे ये मोबाइल ग्राहक की उम्मीद पर खरा उतरता है|


क्या ये नये फ़ोन की तरह डब्बे में आता है?


डब्बा इस प्रोडक्ट का नये प्रोडक्ट जैसा ना हो परन्तु प्रोडक्ट हूबहू नये जैसा ही दिखता है इसमें कोई शक नहीं है|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- क्या रिफंर्बीश्ड फ़ोन खरीदना सही है?

उत्तर-हा खरीदना सही है अगर वारंटी में मिल रहा है व कम कीमत में तों बेहतर यदि आपका बजट ठीक है तों आप एक नया फ़ोन ले आपने बजट में बेहतर होगा|

प्रश्न 2)-क्या रिफंर्बीश्ड फ़ोन नये से बेहतर होते है?

उत्तर-जैसा आपने जाना रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट किसी छोटी समस्या के कारण बेचे जाते है लेकिन वे रिपेयर किये होते है हम जानते है इसलिए इसकी लाइफ नये की तुलना में कम होती है|हाँ अगर आपका बजट कम है और एक बड़े ब्रांड का लेने की सोच रहे है तों ऐसे में आपको लाभ होगा|


प्रश्न 3)-ओरिजनल और रिफंर्बीश्ड फ़ोन में क्या अंतर है?

उत्तर-इनमे काफ़ी अंतर होता है जो इस प्रकार है -

>रिफंर्बीश्ड रिपेयर किये होते है जबकि ओरिजनल का कोई पार्ट्स बदला नहीं होता है|

> ओरिजनल फ़ोन की कीमत अधिक होती है जबकि इसकी 30 से 40% तक कम होती है एक ओरिजनल फ़ोन से|

> ओरिजनल फ़ोन की लाइफ इससे काफ़ी अधिक होती है|


प्रश्न 4)-मोबाइल खरीदते समय क्या ध्यान देना चाहिए?

उत्तर-निम्न बातो का ख्याल रखना चाहिए जब भी ख़रीदे -

> अपना बजट देखे

> अपना प्रयोग देखे

> स्टोरेज क्षमता को देखे

> बैटरी पावर को देखे

> स्क्रीन को भी देखे

> ब्रांडेड कंपनी का ख़रीदे

> कंपनी का सर्विस सेंटर सभी जगह होना चाहिए

> मार्किट में नाम होना चाहिए

> आपने दोस्तों से पूछ सकते है

> ऑनलाइन रिव्यु चेक करके ख़रीदे


निष्कर्ष- CONCLUSION 


इस लेख में हमने सीखा Refurbished meaning in hindi आपको बताया कि इन प्रोडक्ट को लेना ठीक है क्या होते है ये इसके फायदे व नुक्सान के बारे में बताया है|रिफंर्बीश्ड प्रोडक्ट आप ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन, स्नेपडील आदि से खरीद सकते है ये काफ़ी सस्ते होते है 30% या 40% छूट के साथ अगर आपका बजट कम है तों आप इनको खरीद सकते है|इसकी वारंटी भी होती है आपको उसी ब्रांड का चुनना है जो बाजार में पॉपुलर हो व उसके स्पेयर पार्ट्स भी मिल जाते है तों ठीक है|वही अगर आपका बजट ठीक है तों आपको एक नया फ़ोन लेना चाहिए|अगर आपका कोई प्रश्न हो तों कमेंट करें और पसंद आया हो तों शेयर करिये और लोगो तक भी ये जानकारी पहुचे|

                                                  आपका.... मित्र 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.