ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये|blog kis topic per banaye
ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये?
ब्लॉगिंग का क्षेत्र जब हम चुन लेते है तो सबसे बड़ी समस्या जो सामने आती है कि ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये हम परेशान हो जाते है कि लेख किस टॉपिक पर लिखें|
जब आप हिंदी ब्लॉग शुरू करने की सोचते है आपको टॉपिक में काफ़ी मुश्किल आती है यदि आप ब्लॉगिंग में सफल होना चाहते है और इससे पैसे भी कमाना चाहते है क्यूंकि कॉम्पिटिशन पहले से ज़्यादा हो गया है हजारों ब्लॉग रन कर रहे है आपको भी सफल होना है आपको आज के इस आर्टिकल में बयायेगे कि ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये जो आपको सफलता कि सीढ़ि पर ले जाये चलिए जानते बिना किसी देरी के|
Table of Content
----------------------------
1-ब्लॉग टॉपिक क्या हे
2-ब्लॉग क्या होता हे और ब्लॉगर कौन हे
3-ब्लॉग किन टॉपिक पर बनाना सही है
4-ब्लॉग टॉपिक के बारे जानकारी दी जा रही है निम्न है
5-गेमिंग का ब्लॉग
6-पेट्स ब्लॉग
7-पैसा कैसे कमाए
8-टेक्निकल ब्लॉग
9-बिज़नेस आइडियाज का ब्लॉग
10-हेल्थ का ब्लॉग
11-जॉब ब्लॉग
12-सरकारी योजना का ब्लॉग
13-इंटरनेट ब्लॉग
14-शेयर मार्किट ब्लॉग
15-फ़ूड ब्लॉग
16-फोटोग्राफी ब्लॉग
17-FAQ
CONCLUSION
ब्लॉग टॉपिक क्या है?
ब्लॉग टॉपिक का साधारण शब्दों में अर्थ होता है आप ब्लॉग लेख किस विषय पर लिख रहे है मान लीजिये आपका हेल्थ पर लिखते है ये टॉपिक होता है|इसे ब्लॉगिंग कि भाषा में niche भी कहा जाता है|
ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉगर कौन है?
ब्लॉग एक लेख होता है जिसे आप वेबसाइट पर लिखते अपनी जानकारी हो शेयर करते है ताकि लोगो को मदद मिले और आप उससे पैसे कमा सके|साधारण शब्दों में ब्लॉग एक लेख होता है किसी विषय पर आप इसको वेबसाइट पर पब्लिश करते है और जो ब्लॉग को लिखते है उनको ब्लॉगर कहा जाता है|
ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाना सही है?
ब्लॉग टॉपिक कई सारे है आपको केवल अपनी जानकारी के अनुसार ही टॉपिक को चुनना है ताकि आप जानकारी अच्छे से लोगो को दे सके|क्यूंकि यदि आपकी जानकारी उस टॉपिक पर कम है तो आप कॉपी पेस्ट करेंगे और लम्बे समय तक उस पर कार्य नबी कर पाएंगे|
ब्लॉग टॉपिक के बारे में जानकारी दी जा रही है निम्न है
1)-ट्रेंडिंग टॉपिक का चुनाव करें -- अभी टेक्नोलॉजी का युग काफ़ी बढ़ गया है समय की मांग भी है इसका जीता जगता उदाहरण है इलेक्ट्रिक कार जब से पेट्रोल व डीज़ल की कीमतें बड़ी है जब से इसके विकल्प के रूप में ऐसा खोजा जा रहा था इसी का परिणाम इलेक्ट्रिक कार है|
a)-इलेक्ट्रिक कार्स
b)- कॉडिंग सीख सकते है|
c)-टिप्स एंड ट्रिक्स फॉर इलेक्ट्रॉनिक गैजट
> गेमिंग का ब्लॉग
आज बच्चो से लेकर बड़े लोग भी ऑनलाइन गेम खूब पसंद कर रहे है वनये लोग आये दिन गेम की जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करते है कौन सा गेम अच्छा हे अन्य तरह की जानकारी इस तरह की इनफार्मेशन को आप आपने ब्लॉग में बता सकते हे|
शायद आज हर उम्र का इंसान इसको पसंद कर रहा हे|
> पेट्स ब्लॉग
जानवर शुरू से ही इंसान का वफादार जानकर रहा हे इसका फायदा आप उठा सकते हे अपना एक पेट्स ब्लॉग खोलकर|इस ब्लॉग में आप उनके खाने की डाइट आदि की जानकारी उनके खेलने के सामान की जानकारी दे सकते हे अगर आपका ब्लॉग इंग्लिश में तो आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते हे क्यूंकि बाहर के देशो में इस ब्लॉग की खूब सर्च हे|
आप इंडिया में भी जानकारों को पाला जारहा हे उनका क्या खिलाना, केयर आदि की जानकारी दे सकते हे साथ ही आप इसमें ट्रेवल को भी जोड़ सकते हे क्यूंकि अक्सर लोग प्रश्न पूछते हे क्या डॉग को बस या ट्रैन में ले जा सकते हे इसलिए अगर आपकी रूचि जानवरो में हे टॉप pets ब्लॉग से लाखो रूपए कस्मा सकते हे इसके आलावा ब्लॉग पर एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हे|
> पैसा कैसे कमाए
आज हर कोई इंटरनेट पर पैसा कमाने के तरीके को ढूढ़ रहा हे इसका फायदा आप भरपूर उठा सकते हे आप एक ब्लॉग बनाकर|आप ब्लॉग में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के तरीको की जानकारी दे सकते इस प्रकार ---
> महिलाये घर बैठे पैसे कैसे कमाए
> घर बैठे पैसे कैसे कमाए
> गांव में पैसे कमाने के तरीके
> अनपढ़ पैसा कैसे कमाए
> डेली पैसा कैसे कमाए
>ब्लॉग से पैसा कैसे कमाये
> मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
> टेक्निकल ब्लॉग
आप टेक्निकल ब्लॉग भी बना सकते हे जिसमे आप किसी प्रोडक्ट की समस्या का समाधान व उसके बारे में आपने ब्लॉग पर जानकारी दे सकते है|
अगर बात करें तो सबसे ज़्यादा पैसा टेक्निकल और फाइनेंस टॉपिक पर हे परन्तु ये सुनकर आप टॉपिक का चुनाव ना करना अपनी रूचि को देखना किस्मे ज़्यादा उस पर ब्लॉग टॉपिक का चुनाव करना|
.
टेक ब्लॉग में आप मोबाइल के टिप एंड ट्रिक्स, इलेक्ट्रिक कार, नई टेक्नोलॉजी की जानकारी दे सकते हे जिससे यूजर को वैल्यू मिले|
> बिज़नेस आइडियाज का ब्लॉग
आज हर व्यक्ति अपना बिज़नेस करना चाहता हे इसके पीछे एक कारण हे जब से करोना आया है काफ़ी सारी जॉब लोगो की चली गयी इस कारण से मन हट गया वे बिज़नेस करना ज़्यादा पसंद कर रहे हे|
बिज़नेस करके आप दिन के हज़ारो रूपए कमा सकते है वे भी किसी के प्रेशर के यानि जीब फ्री लाइफ में ज़्यादा पैसा कमा सकते है जब आपका दिमाग़ खाली होता है तब ज़्यादा नये विचार आते है|
आपको कुछ बिज़नेस आइडियाज की जानकारी दे रहे है निम्न है ---
> मोमबत्ती का बिज़नेस कर सकते है
> led बल्ब का बिज़नेस कर सकते है
> महिलाये कैसे घर में बिज़नेस करें
> बिना लागत के कार्य करें
> हेल्थ का ब्लॉग
आज प्रदूषण और दौड़ती भागती जिंदगी में हर की हेल्थ को लेकर चिंतित है आप इसका फायदा अपना ब्लॉग बनाकर कर सकते है ये काफ़ी अच्छा टॉपिक है|
हाँ हेल्थ काफ़ी सेंसिटिव टॉपिक है वे लोग ही जानकारी दे जो इस क्षेत्र में जानकारी रखते हो क्यूंकि गलत जानकारी किसी को नुक्सान पंहुचा सकती है |हेल्थ में आप डाइट कौन सी लिए, मोटापा कैसे कम करें व बढ़ाये आदि|
जिम करने पर कौन कौन सी डाइट को ले व बिना प्रोटीन पाउडर के वजन कैसे बढ़ाये आदि सवालों के जवाब को आपने ब्लॉग शामिल कर सकते है ये काफ़ी अच्छा niche है जो आपको लाखो रूपए महीने के दे सकता है|
>जॉब ब्लॉग
हर युवा हर व्यक्ति जॉब की तलाश में इधर भटक रहा है आप जॉब ब्लॉग बना सकते है इसमें तरह तरह की जॉब कहज़ कहा निकल रही है जानकारी ब्लॉग पर दे सकते है|अगर बात करें तो इसके सर्च सबसे ज़्यादा है ये कभी कम भी नहीं होंगी|
कुछ ब्लॉग है जो जॉब से सम्बंधित ब्लॉग पर देते है आप जानकर हैरान हो जायेगे उनके ब्लॉग पर महीने का ट्रैफिक 7 मिलियन से ऊपर है चौक गए ना इसलिए आपकी रूचि इससे सम्बंधित हेतो आप जीब ब्लॉग से लाखो रूपए कमा सकते है|
> सरकारी योजना पर ब्लॉग
सरकारी योजनाए हर दिन नयी नयी आती है नीतियाँ बदलती है इसलिए आप इस टॉपिक पर ब्लॉग शुरू कर सकते he अगर बात करें तो कुछ ब्लॉग केवल योजना niche से काफ़ी ट्रैफिक ला रहे है और महीने के कमा भी रहे है|
>इंटरटेनमेन्ट ब्लॉग
आज के समय व्यक्ति काफ़ी बिजी है ऐसे में वे चाहता है वे कुछ समय दिमाग़ को शांत रखे इसमें इंटरटेंनमेन्ट काफ़ी ज़रूरी भूमिका निभाता है|आप ब्लॉग बना सकते है आप वेब सीरीज कौन कौन सी आने वाली है सारी जानकारी दे सकते है|..
>शेयर मार्किट ब्लॉग
लोग पैसा जल्दी कमाना चाहते है ऐसे में काफ़ी अच्छा तरीका शेयर मार्किट है यदि आपकी रूचि है और जानकारी रखते है इस टॉपिक पर तो आपको एक शेयर मार्किट से जुडा ब्लॉग खोल सकते है|
आपको शेयर कैसे ख़रीदे, इसके बेसिक जानकारी दे सकते है जो नये लोगो को फायदा देगी|
> फ़ूड ब्लॉग
फ़ूड काफ़ी पॉपुलर है जो लोग खाने के शौकीन है वे फ़ूड से सम्बंधित जानकारी सर्च करते है कौन सा नॉन वेग रेस्टॉरेंट बेस्ट है सिटी के बेस्ट फ़ूड इसके आलावा आप फ़ूड रेसिपी को भी अपने ब्लॉग में शामिल कर सकते है जो काफ़ी अच्छा रहेगा|
अगर बात करें तो बाहर के देशो में फ़ूड ब्लॉग काफ़ी चर्चित रहते है अगर इंग्लिश आपकी अच्छी है तो आप इंग्लिश में फ़ूड ब्लॉग बना सकते है ट्रैफिक भी ज़्यादा और इनकम तो होंगी ही|यादि आपकी हिंदी कमजोर हे तो आप हिंदी भाषा में भी इस ब्लॉग को शुरू कर सकते है आने वाले समय में हिंदी के यूजर गुगल पर और बढ़ेगे|
>फोटोग्राफी ब्लॉग
कुछ लोगो को फोटोग्राफी की अच्छी जानकारी है वे ब्लॉग पर जानकारी शेयर कर सकते है वे ब्लॉग के साथ कई ऐसी वेबसाइट है जिन पर फोटो शेयर करने के अच्छे पैसे मिलते है|
2022 में कौन से टॉपिक पर ब्लॉग बनाना ठीक होगा?
2022 का अंत होने को है कुछ दिनों के बाद 2023 का आगमन हो जायेगा ऐसे में पको ऐसा ब्लॉग बनाना चाहिए जो लोगो को वैल्यू दे साथ ही उससे अच्छा पैसा भी कमा सके|वैसे तो कई सारे टॉपिक है जो अपनी रूचि से बनाने से आपको फिर भी जो मुख्य है उसको बता रहा हूँ निम्न है --
1-इलेक्ट्रिक कार
2-शिक्षा
3-टेक्नोलॉजी
4-हेल्थ
ब्लॉग किस टॉपिक पर ज़्यादा चलता है?
ब्लॉग ज़्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक पर चलता है जो करंट में न्यूज़ हो तो आप इन टॉपिक को कवर करिये|इलेक्ट्रिक कार आज सब जगह आ रही है अभी इसकी शुरुआत है अगर इस पर ब्लॉग बनाते है तो आने वाले समय में पॉपुलर होगा|
इसलिए नयी चीज़ो पर ब्लॉग पोस्ट लिखें ब्लॉग टॉपिक सर्च करने के लिए आप गूगल अलर्ट की मदद भी ले सकते है जो काफ़ी अच्छा है आप यहां से अपने ब्लॉग का कंटेंट आईडिया ले सकते है|
इसके आलावा आप गूगल क्वेश्चन हब का भी प्रयोग टॉपिक ढूढ़ने में कर सकते यहां पर वे क्वेश्चन आपको मिल जाते है जिस पर गूगल के पास भी उत्तर नहीं आपको ब्लॉग पर ट्रैफिक भी मिलेगा और पैसे कमा पाएंगे|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न-ब्लॉग कितने शब्दों का होना चाहिए?
उत्तर-ब्लॉग कितने शब्दों का होना चाहिए ये लोग अक्सर ये पूछते है आपकी जानकारी यूजर तक पूरी पहुंच जाये चाहे वे 200 शब्द में हो या 1000 वर्ड में|गूगल भी कहता है हेल्प फूल कंटेंट लिखें जिससे यूजर को वैल्यू मिले ये नहीं ज़्यादा वर्ड्स का ब्लॉग लिख दे यूजर को वैल्यू ना मिले|इसलिए शब्दों की कोई सीमा नहीं है केवल जानकारी पूरी पहुचे जो प्रश्न पूछा है उसका उत्तर मिल जाये|
प्रश्न-शुरूआती लोगो के लिए ब्लॉग कैसे शुरू करें?
उत्तर-ब्लॉग उसी टॉपिक पर चुने जिसमे आपको रूचि हो और ब्लॉग पोस्ट लम्बे समय तक लिख पाए अगर आप नया ब्लॉग शुरू कर रहे है और 100 ब्लोग पोस्ट खुद लिख सकते है तो आप ब्लॉगिंग में सफल हो सकते है|
प्रश्न-ब्लॉगिंग में कितने पैसे मिलते है?
उत्तर-ब्लॉगिंग में समय लगता है लेकिन एक बार ब्ललॉग सफल हो गया तो आप दिन के हजारों रूपए कमा सकते है पुराने ब्लॉगर जिन्होंने समय दिया ब्लॉगिंग को आज महीने के लाखो रूपए कमा रहे है वे भी घर बैठे बॉसफ्री लाइफ इसलिए ब्लॉॉगिंग में आप जितना चाहे पैसे कमा सकते है आप कांसिस्टेंट रहकर काम करना है पैसा बहुत है ब्लॉॉगिंग में|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि ब्लॉग किस टॉपिक पर लिखें जो काफ़ी पसंद आया है ब्लॉॉगिंग शुरू करने से पहले आपको लिखना आना चाहिए तभी आप ब्लॉगिंग में सफल हो सकते है इसके साथ उसी टॉपिक को चुने जिसमे आपकी रूचि हो जो लम्बे समय तक कर सके क्यूंकि बिना रूचि के आप बोर होकर बिच में ब्लॉगिंग छोड़ देंगेऔर इसके आलावा ट्रेंडिंग टॉपिक को चुने जिसका भविष्य हो एजुकेशन टॉपिक कभी समाप्त नहीं होगा अगर आपका प्रश्न हो तो कमेंट करें और लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment