फ्रिज का कंप्रेसर कैसे ठीक करें|fridge ka compressor kaise tik kare?

 फ्रिज का कंप्रेसर कैसे ठीक करें?


फ्रिज का कंप्रेसर कैसे ठीक करें अगर देखे तो फ्रिज हर घर में मौजूद है इसके बिना आज रह पाना नामुमकिन सा है फ्रिज का कंप्रेसर फ्रिज में गैस के माध्यम से ठंडक उत्पन्न करता है|


फ्रिज का कंप्रेसर कैसे ठीक करें?

अगर इसकी कार्याप्रणाली समझें तो मैकेनिकल पर होती हये समान्य प्रेशर के द्वारा गैस को पंप करता है इसमें दो तरह के प्रेशर होते है लो साइड फ्रीज़र कहलाता है जबकि हाई साइड कंडसर कॉइल वाला भाग होता है|

फ्रिज जब पुराना हो जाता है तो कंप्रेसर में समस्या आना शुरू हो जाती है जैसे मोटर का ख़राब होना, प्रेशर का कम होने, कंप्रेसर का कुछ समय चलकर बंद होना आदि कई तरह की|

ऐसे में फ्रिज का कंप्रेसर कैसे ठीक करें? यदि वे ख़राब हो जाता है क्या इसको स्वयम ठीक कर सकते है हम घर पर तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी पर बात करेंगे तो चलिए देर ना करते हुए जानते है|


फ्रिज का कंप्रेसर ठीक है या भी कैसे पता चलता है सर्वप्रथम फ्रिज में सही से ठंडक हो रही है तो कंप्रेसर ठीक होता है कूलिंग कम होना या बिल्कुल ना होने का कारण गैस समाप्ति होती है इसके अलावा कंप्रेसर भी मुख्य समस्या पैदा करता है|

कुछ कारण है जिसके कारण कंप्रेसर ख़राब माना जाता है---

1-कंप्रेसर का प्रेशर कम हो जाना

2-कंप्रेसर की मोटर का जल जाना

3-कंप्रेसर का रोटर जाम हो जाना

4-कंप्रेसर ज़ोर से आवाज़ करना

क्यों होता है कंप्रेसर ख़राब?


1-कंप्रेसर अधिक पुराने होने पर ख़राब होता है|

2-कंप्रेसर वोल्टेज से ख़राब होता है|

3-कंप्रेसर फ्रीज़र में लीकेज से ख़राब होता है|

4-कंप्रेसर शिफ्ट के कारण ख़राब होता है|

5-पुराना फ्रिज लेने पर कंप्रेसर ख़राब होता है|

6-गलत रखरखाव से भी ख़राब होता है|


फ्रिज का कंप्रेसर कैसे ठीक करें?


ये प्रश्न काफ़ी दोस्तों का पता का कंप्रेसर कैसे ठीक करें तो इसका उत्तर साधारण शब्दों में देना उचित नहीं होगा यदि आपको मालूम हो गया है कि कंप्रेसर में समस्या है तो आप घर पर स्वयम ठीक नहीं कर सकते है क्यूंकि इसको हर koi ठीक नहीं कर सकता है अनुभवी व्यक्ति ही करें बेहतर है|

आपको इसके स्थान पर नया कंप्रेसर लगावाना पड़ता है चाहे रिपेयर लगावाये या नया कंप्रेसर लगावाये आपको एक फ्रिज मैकेनिक को बुलाकर उसको ठीक करवाना पड़ता है संभव हो नया नया कंप्रेसर लगवाए क्यूकि ये बेहतर है|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.