फ्रिज कैसे ख़राब होते है|fridge kaise kharab hote hai?
फ्रिज कैसे ख़राब होते है?
फ्रिज आज हर घर में है हो भी क्यों ना ये हमारे घर क़ी सभी खाने पीने को बचाता है ख़राब होने से चुकि ये मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल दोनों को मिला जुला रूप है से कार्य करता है इस कारण से इसमें समस्याएं आना स्वाभाविक है|
जब फ्रिज नया होता है तो मरम्मत मुक्त होता है वारंटी भी होती है जैसे जैसे फ्रिज पुराना होता जाता है इसके कंप्रेसर में पुर्जे पुराने हो जाते है जिसके कारण समस्याएं आने लगती है|
अगर बात करें तो फ्रिज कैसे ख़राब होते है इसके होने के पीछे कई सारे कारण होते है जैसे गैस लीकेज होना, कंप्रेसर ख़राब होना, वोल्टेज क़ी समस्या आदि कारण होते है|
वैसे ठंडक ना होना भी फ्रिज ख़राब में मुख्यरूप से शामिल होता है क्या आप इसके अन्य कारण के बारे में जानने के इच्छुक है व समाधान के लिए तो आज का आर्टिकल आपको इससे जुडी सभी जानकारी देगा|
तो देरी ना करते हुए जानते है फ्रिज ख़राब कैसे होते है इसलिए अंत तक लेख पढ़ना ताकि पूरी जानकारी आपको मिले|
Table of Content
-----------------------------
1- वोल्टेज के कम ज़्यादा होने के कारण
2- फ्रिज क़ी गैस लीकेज होने के कारण
3- कंप्रेसर मोटर ख़राब होने के कारण
4- वोल्टेज स्टेबलाइज़र क़ी खराबी के कारण
5- कंप्रेसर क़ी रिले व ओवरलोड के कारण
6- फ्रीज़र में अधिक बर्फ हटाने पर फ्रीज़र पर चाकू लगने से गैस लीकज
7- फ्रिज का प्लग जल जाने के कारण
8- फ्रिज को दीवार से चिपकाकर रखने के कारण
9- फ्रिज को गर्म स्थान (कीचन) में रखने से बचे
10- फ्रिज को कवर से ढकने के कारण
11- फ्रिज में गैस अधिक चार्ज होने के कारण
12- कंप्रेसर में ओवरलोड प्रोटेक्टर का प्रयोग ना करना
13- फ्रिज का थरमोस्टेट स्विच के ख़राब होने के कारण
14- फ्रिज को सीधे शिफ्ट ना करने के कारण
15-फ्रिज में रिपेयर कंप्रेसर का प्रयोग के कारण
16- फ्रिज में कंप्रेसर प्रेशर कम होने के कारण
17- कंडसर कॉइल का साइज कम लगाने के कारण
18- फ्रिज क़ी मरम्मत सही जगह से ना करवाने पर
19- फ्रिज कंप्रेसर बार बार ट्रिप होने के कारण
20- फ्रिज में गलत कंप्रेसर का प्रयोग करने के कारण
21- FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
22- CONCLUSION- निष्कर्ष
1)- वोल्टेज के कम ज़्यादा होने के कारण?
फ्रिज को सही से कार्य के लिए 220 वोल्टेज की ज़रूरत होती है अगर वोल्टेज आवशकता से कम या अधिक हो जाती है तो इससे कंप्रेसर चालू होने में समस्या आती है|
कभी कभी इससे कंप्रेसर की मोटर अंदर जल जाती है जिससे मरम्मत लागत बढ़ जाती है इसको दूर करने लिए आप फ्रिज के साथ वोल्टेज स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल करें ये फ्रिज को नियमित वर्किंग गवोल्टेज प्रदान करता है जिससे कंप्रेसर लम्बे समय तक अच्छा चलता है|
लेकिन नये फ्रिज कम ज़्यादा वोल्टेज को भी सहन कर सकता है क्यूंकि ये इस तरह डिज़ाइन किये जाते है जो 130- 280 वोल्टेज बीच वोल्टेज पर भी बिना समस्या के बेहतर कार्य करते है|
अगर आपका पुराना फ्रिज है तो आपको स्टेबलाइज़र लेने की अवश्यकता होती है 0.5 kw का स्टेबलाइज़र अच्छा रहता है घरेलू फ्रिज में| यदि फ्रिज बार बार वोल्टेज के कारण बंद चालू हो रहा है तो आप फ्रिज को बंद कर दे जब तक की वोल्टेज एल लेवल पर ना हो जाये|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज आवाज क्यों करता है
2)- फ्रिज की गैस लीकेज होने के कारण?
फ्रिज में गैस ठंडक देने का कार्य करती है कभी गैस लीक हो जाती है तो कूलिंग की समस्या आने लगती है|फ्रिज की गैस लीक होने के कई सारे कारण हो सकते है जो इस प्रकार है --
> फ्रिज पुराना होने पर इसके ब्रेजिंग जॉइंट कमजोर हो जाते है जिससे उस कमजोर जॉइंट से गैस लीक हो जाती है|
> ब्रेजिंग जॉइंट ठीक से ना लग पाना मरम्मत के दौरान कुछ मैकेनिक ब्रेजिंग ठीक से नहीं कर पाते है बढ़ में लीकेज हो जाती है|
> फ्रीज़र से गैस लीकेज भी हो जाती है जब फ्रीज़र पर रस्टिंग आ जाती है या ये काफ़ी पुराना हो जाता है|
> कंडसर कॉइल से गैस लीकेज होना अक्सर कॉइल में जून लग जाता है जिसके कारण गैस का रिसाव धीरे धीरे होने लगता है अंत में ठंडक पूरी तरह फ्रिज में समाप्त हो जाती है|
> फ्रिज को गर्म स्थान पर रखने से भी गैस लीकेज का खतरा बढ़ है क्यूंकि कंडसर कॉइल की हवा अच्छे से ट्रांसफर नहीं हो पाती है जिससे तापमान में वृद्धि होती है बढ़ में लीकेज होती है|या कंडसर कॉइल की सफाई ना करने से भी गैस लीक हो सकती है|
3)- कंप्रेसर मोटर ख़राब होने के कारण?
फ्रिज के कंप्रेसर में मोटर का प्रयोग किया जाता है अक्सर वोल्टेज के कारण या रिले व ओवरलोड की समस्या होने पर कंप्रेसर की मोटर ख़राब हो जाती है|
मेरे अनुभव से मैंने पाया है कि आपको ओवरलोड प्रोटेक्टर ज़रूर लगाना है फ्रिज में ये कंप्रेसर कि मोटर को जलने से बचाता है मैंने एक बार गलती से ओवरलोड कंप्रेसर में नहीं लगाया था रात पर फ्रिज चला सुबह कंप्रेसर मोटर जल चुकि थी|
इसलिए वोल्टेज ठीक होनी चाहिए और रिले व ओवरलोड भी इसको खराबी होने के लिए जिम्मेदार होता है जिसके कारण वे ख़राब होता है|
4)- वोल्टेज स्टेबलाइज़र की खराबी के कारण?
वोल्टेज स्टेबलाइज़र हमारे फ्रिज को सही वोल्टेज प्रदान करता है जिससे वे बिना समस्या के लम्बे समय तक कार्य करता है लेकिन इलेक्ट्रिकल उपकरण होने के कारण स्टेबलाइज़र सही वोल्टेज नहीं निकाल पाता है जिससे फ्रिज को समस्या होती है वे ख़राब हो जाता है|
5- कंप्रेसर की रिले व ओवरलोड के कारण?
वैसे रिले व ओवरलोड कंप्रेसर की सुरक्षा के लिए लगाए जाते है लेकिन कई कई रिले व ओवरलोड के अंदर खराबी हो जाती है जिससे वे कंप्रेसर को सही से चलाने में समस्या उत्पन्न करते है|
जब भी रिले व ओवरलोड ख़रीदे तो ओरिजनल पार्ट्स को ही लगाए जिससे कंप्रेसर में कोई समस्या ना आये रिले के अंदर एक सेरेमिक कॉइन लगाया जाता है कांटेक्ट बनाने हेतु लोकल रिले में इसकी क्वालिटी कमजोर होती है इस बात का ख्याल रखे|
6- फ्रीज़र में अधिक बर्फ हटाने पर फ्रीज़र पर चाकू लगने से गैस लीकेज?
डायरेक्ट कूल फ्रिज में बर्फ हटाने की विधि मैन्युअल होती है कभी कभी फ्रीज़र में अधिक मात्रा में बर्फ की परत जम जाती है ये बर्फ इतनी ज़्यादा होती है कि बर्फ का कटोरा निकालने में समस्या होने लगती है|
लेकिन जानकारी के अभाव में हम बर्फ को किसी नुकिली वस्तु से हटाते है दुर्भाग्यवश ये फ्रीज़र में लग जाती है जिससे फ्रीज़र में होल हो जाता है गैस लीकेज हो जाती है|इस समस्या से बचने के लिए आप फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट करें समय पर हर 15 दिन में|ऐसा करने से बर्फ भी कम जमेगी और बिजली की भी बचत होंगी|
7)- फ्रीज़र का प्लग जल जाने के कारण?
वोल्टेज या कंप्रेसर की खराबी के कारण फ्रिज का प्लग जल जाता है जिसके कारण कंप्रेसर रुक जाता है व ठंडक नहीं होती है|
अगर देखे तो ऐसा इसलिए होता है इसका प्लग कम पावर का होता है या क्वालिटी अच्छी नहीं होती है आप कंपनी का प्लग लगाए|
8)- फ्रिज को दीवार से चिपकाकर रखने के कारण?
कुछ लोग फ्रिज को दीवार से काफ़ी चिपकाकर रख देते है परन्तु ऐसा करना फ्रिज को खराबी की ओर ले जाता है हमेशा फ्रिज को दीवार से 4 इंच दुरी पर रखे जिससे कंडसर कॉइल की गर्मी दीवार से बाहर आ सके|
9)- फ्रिज को गर्म स्थान (कीचन) में रखने से बचे?
फ्रिज की कूलिंग कंडसर कॉइल कॉइल की गर्मी निकलने पर निर्भर करता है यदि आप कीचन में फ्रिज रखते है तो यहां का तापमान वैसे ही अधिक होता है जब कंडसर कॉइल गर्म होती है तो इसकी गर्मी नहीं निकलती है इसलिए आपको फ्रिज गर्म स्थान से दूर रखना चाहिए जिससे कूलिंग अच्छी बनी रहे है बिजली की खपत भी बढ़ी रहे|
10)- फ्रिज को कवर से ढकने के के कारण?
आजकल के फ्रिज में कंडसर कॉइल फ्रिज की साइड बॉडी में आ रही है यदि आप फ्रिज कवर से साइड ढक देते है तो इससे कंडसर कॉइल के तापमान में वृद्धि होंगी कंप्रेसर हीट होकर बार बार ट्रिप मरेगा कई बार कवर करने से ये इसको ख़राब भी कर देता है|
हाँ अगर आपके पास पुराना फ्रिज है तो आप कवर से ढक सकते है क्यूंकि उन फ्रिज में जली (कंडसर कॉइल) पीछे की ओर होती है|इसलिए अगर आप कवर करते है तो कंप्रेसर ख़राब होने की सम्भावना तो बढ़ती है साथ ही कूलिंग भी कम होती है इसके कारण बिजली की खपत भी बढ़ जाती है|
11)- फ्रिज में गैस अधिक चार्ज होने के कारण?
फ्रिज में गैस ना तो कम होनी चाहिए या अधिक एक निश्चित मात्रा में होना आवशयक है लेकिन कई बार गैस चार्जिंग के दौरान जल्दबाज़ी में गैस ज़्यादा चार्ज हो जाती है तो इससे बर्फ कम जमती है साथ ही इसके कारण बिजली की खपत में भी वृद्धि हो जाती है|
फ्रिज में ज़्यादा गैस होने के कारण कंप्रेसर पर लोड पड़ता है जिससे वे गर्म होकर बार बार ट्रिप होने लगता है इस समस्या के लिए आप फ्रिज की गैस को दोबारा से चेक करवाये यदि ज़्यादा हो तो कुछ मात्रा में निकलवा लीजिये|
सभी गैसो का प्रेशर अलग अलग होता है जैसे R-134a गैस का प्रेशर 12-15 psi बैक प्रेशर होता है गैस सही मात्रा में यदि चार्ज है तो वही R-600a गैस का बैक प्रेशर 0 होता है आपकी गैस चार्ज होने पर भी प्रेशर 0 रहता गैस ना होने पर 0 ही होता है|
इसलिए फ्रिज में गैस चार्जिंग धीरे धीरे करनी चाहिए गेज की रीडिंग को देखकर ताकि सही मात्रा में गैस फ्रिज में चार्ज हो|
12)- कंप्रेसर में ओवरलोड प्रोटेक्टर का प्रयोग ना करना?
ये ओवरलोड कंप्रेसर की वाइंडिंग को जलने से बचाता जब ओवरकरंट होता है तो ओवरलोड ट्रिप हो जाता है कुछ लोग इसको नहीं लगाते है लेकिन इसको लगाना अनिवार्य होता है अगर आप फ्रिज को लम्बे समय तक चलाना चाहते है|
मैंने एक बार रात में बिना ओवरलोड प्रोटेक्टर के फ्रिज चालू किया सुबहै चेक किया फ्रिज तो वे कंप्रेसर जल चुका है इसलिए हमेशा कंप्रेसर के साथ दोनों सेफ्टी डिवाइस लगाए रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर ये काफ़ी आवशयक है|
13)- फ्रिज का थरमोस्टेट स्विच के ख़राब होने के कारण?
फ्रिज के थरमोस्टेट स्विच के अंदुरुनी कांटेक्ट में जंग लग जाता है थरमोस्टेट का एक सिरा कॉमन पॉइंट से जुडा होता है जिसके कारण कंप्रेसर के कॉमन पॉइंट में सप्लाई नहीं पहुंच पाती है कंप्रेसर स्टार्ट नहीं होता है|
इसके आलावा थरमोस्टेट का स्विच ऑफ अवस्था में होता है जिसके कारण भी फ्रिज चालू नहीं होता है आप थरमोस्टेट को चैक करें कही ये ऑफ़ तो नहीं है|
14)- फ्रिज को सीधे शिफ्ट ना करने के कारण?
फ्रिज को हमेशा सीधा ही शिफ्ट करना चाहिए जिससे उसमे कोई समस्या ना हो यदि फ्रिज को टेढ़ा मैड़ा करते है तो फ्रिज का आयल इसकी पाइपलाइन में चला जाता है जिसके कारण गैस चोकिंग की समस्या होने लगती है|
इसलिए फ्रिज को सीधा ही शिफ्ट करना चाहिए जाहे जहा भी ले जाये|
15)- फ्रिज में रिपेयर कंप्रेसर प्रयोग के कारण?
फ्रिज में रिपेयर कंप्रेसर की लाइफ नये कंप्रेसर से काफ़ी कम होती है जब आप रिपेयर कंप्रेसर लगाते है तो कुछ समय के बाद इसके अंदर समस्या आने लगती है|
इस समस्या के समाधान के लिए आप फ्रिज में नया कंप्रेसर ही लगावाये क्यूंकि इसमें गारंटी भी मिलती है और लम्बे समय के लिए चलते है|
16)- फ्रिज में कंप्रेसर प्रेशर कम होने के कारण?
फ्रिज के कंप्रेसर में 500 psi प्रेशर होना चाहिए यदि इससे कम होता है तो बर्फ जमने की समस्या आने लगती है अगर बात करें तो प्रेशर कम होने से गैस अच्छे से फ्रिज के सिस्टम में नहीं घूम पाती है कुछ कारण निम्न है ---
> फ्रिज पुराने होने पर कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स में भी घिसावट आ जाती है या वाल्व प्लेट ख़राब होने के कारण भी प्रेशर कम हो जाती है|
> फ्रीज़र लीक होने पर फ्रीज़र का पानी पाइप के रास्ते कंप्रेसर में चला जाता है जिससे प्रेशर कम हो जाता है|
17)- कंडसर कॉइल का साइज कम लगाने के कारण?
फ्रिज में कंडसर कॉइल सही साइज का लगाना काफ़ी ज़रूरी है यदि बड़े फ्रिज में छोटे साइज का कंडसर लगाते है तो कूलिंग की समस्या आती है क्यूंकि इससे गैस अच्छे से तरल अवस्था में नहीं बदल पायेगी|
वही छोटे साइज में आप बड़े साइज का कंडसर ना लगाए इस समस्या के समाधान के लिए आप पुराना कंडसर का सेमपल साथ लेकर दुकान पर जाये|सही साइज का कंडसर लगाना अति आवशयक है|
18)- फ्रिज की मरम्मत सही जगह से ना करवाने पर?
जब फ्रिज ख़राब हो जाता है कि तो हम जल्दबाज़ी में किसी लोकल से फ्रिज को ठीक करवा लेते है जिनको फ्रिज कि कम जानकारी होती है|
इसका खामीयाजा हमें बाद में उठाना पड़ता है जब फ्रिज ख़राब होता है|इसलिए फ्रिज को आप हमेशा कंपनी सर्विस अथॉरिज्ड सेंटर से ही ठीक करवाये या किसी लोकल में जो जानकारी अच्छी रखते हो उनसे से कार्य करवाये|
19)- फ्रिज कंप्रेसर बार बार ट्रिप होने के कारण?
फ्रिज कंप्रेसर बार बार ट्रिप होने पर कंप्रेसर की वाइंडिंग में खराबी हो जाती है अगर बात करें तो ट्रिप होने के कई सारे कारण होते है जैसे वोल्टेज का सही से ना होना, रिले और ओवरलोड की समस्या, कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स में खराबी आने के कारण|
20)-फ्रिज में गलत कंप्रेसर का प्रयोग करने का कारण?
फ्रिज में कंप्रेसर सही साइज व क्षमता का लगाना चाहिए अगर हम छोटी साइज का कंप्रेसर बड़ी क्षमता के फ्रिज में लगा देते है तो भी फ्रिज में कूलिंग की समस्या होती है|
कुछ कंप्रेसर का डेटा दिया जा रहा है जो आपकी सहायता करेगा जब आप कंप्रेसर फ्रिज में लगाएंगे|
> टेकमशाह 1340 मॉडल - 100 से 200 लीटर क्षमता के लिए
> टेकमशाह 1365 model- 200 से 310 लीटर क्षमता में
21)- FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
-----------------------------------------------------
प्रश्न 1)- क्या फ्रिज बंद रखने से ख़राब हो जाता है?
उत्तर- फ्रिज बंद रखने से कई सारी समस्याएं आने लगती है जैसे गैस चोकिंग होना, कंप्रेसर मोटर जाम की समस्या,
प्रश्न 2)- फ्रिज की लाइफ कितनी होती है?
उत्तर- फ्रिज की लाइफ 15 साल होती है अगर इसकी सही से देखभाल होती है|वही फ्रिज की लाइफ कंप्रेसर पर भी निर्भर करता है और गैस पर भी अगर कंप्रेसर लम्बे समय तक चलता है तो ये 50 साल तक भी चलता है| वही गैस भी 50 साल तक भी लीकेज नहीं होती है अगर किसी जॉइंट से लीक ना हो तो|
प्रश्न 3)- आपको कैसे पता चलेगा कि आप का फ्रिज मर रहा है?
उत्तर- फ्रिज में बर्फ जमने में समय लगेगा या ठंडक होंगी थोड़ी बहुत इसके आलावा कंप्रेसर का प्रेशर भी कम हो जाता है जिससे कंप्रेसर मर जाता है|
निष्कर्ष- CONCLUSION
इस लेख में हमने जाना कि फ्रिज कैसे ख़राब होते है इसके कारणों में वोल्टेज कि समस्या मुख्य है, गैस लीकेज,रिले समस्या, फ्रिज कवर करने के कारण आदि से भी वे ख़राब हो जाता है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आया हो तो शेयर करें ताकि और लोगो तक भी ये जानकारी पहुचे|
Post a Comment