फ्रिज को कैसे धोना चाहिए|fridge ko kaise dhona chahiye?

फ्रिज को कैसे धोना चाहिए?


फ्रिज लगातार चलने वाला घरेलू उपकरण है ये हमारे खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक ख़राब होने से बचाता है|इसलिए इसकी देखभाल भी काफ़ी महत्त्वपूर्ण है क्यूंकि ख़राब होने पर समस्या हो जाती है|


फ्रिज को कैसे धोना चाहिए?

तो ऐसे में क्या करें? फ्रिज की देखभाल व रखरखाव में काफ़ी चीज़े आती है जैसे सही वोल्टेज का होना जिसे फ्रिज कंप्रेसर ठीक चलता है कंडसर को साफ ब्रश से साफ करने से कूलिंग बढ़ती है|

इन सबके अलावा मेरे कुछ दोस्तों का प्रशन फ्रिज को कैसे धोना चाहिए? ये सुनने में अजीब ला रहा है कुछ लोग जानकारी कद अभाव में फ्रिज को धोने की बात करते है|

परन्तु हम आज के इस लेख में इसी शंका को दूर करने वाले है क्या फ्रिज को धोना चाहिए अथवा नहीं तो चलिए शुरू करते है देर ना करते हुए|

क्या फ्रिज को धोना चाहिए?


कुछ लोग फ्रिज को धोने की बात करते है वही कुछ लोग जानकारी के अभाव के फ्रिज धो देते है जिससे पानी इलेक्ट्रिकल पार्ट में रिले और ओवरलोड में चला जाता है ऐसे में जब आप फ्रिज को चलाएंगे तो फ्रिज में समस्या सॉर्ट की आती है|

व अर्थीग की समस्या भी बनी रहती है तो फ्रिज को पानी से ना धोये|

क्या करें :- आप फ्रिज को बंद कर के सॉफ्ट कपडे को गीला करके पूरा फ्रिज अंदुरुनी हिस्सों को साफ करें हाँ एक बात ध्यान रखे थरमोस्टेट व इलेक्ट्रिकल हिस्सों में गीले कपडे से ना साफ करें|

फ्रिज के कंडसर कॉइल को कैसे साफ करें?


अंदुरुनी हिस्सों को साफ करने के बाद आप कंडसर कॉइल को भी साफ करें क्यूंकि आजकल के फ्रिज में कंडसर फ्रिज की बॉडी में आ रही है|

तो आप गीले कपडे से साफ करें फ्रिज की साइडे जबकि पुराना फ्रिज है तो आप फ्रिज को पेंट ब्रश से साफ करें ऐसा आप हर 2 से 3 महीने के बाद करें एक बार|

फ्रिज की देखभाल व रखरखाव कैसे करें?


टॉपिक को शुरू करने से ये जानना आवशयक होगा कि देखभाल वा रखरखाव कैसे करें? क्यूंकि ये टॉपिक का ही हिस्सा है|

फ्रिज का कंप्रेसर -- फ्रिज का कंप्रेसर फ्रिज का दिल जैसा होता है ये गैस को पंप करके पूरे सिस्टम में ठंडक प्रदान करता है तो ठंडक नहीं होती है|

इसलिए फ्रिज कि देखभाल आप घर पर कर सकते है निम्न स्टेप अपनाकर|

>फ्रिज को उचित वोल्टेज पर चलाये-- फ्रिज को 220 वोल्टेज पर ही चलाना चाहिए क्यूंकि इससे कंप्रेसर का लोड नहीं पड़ता है व वे लम्बे समय तक मरम्मत बिना चलाता है|

हाँ आजकल के फ्रिज में वोल्टेज कि समस्या को हल जिया है जो 130-270 वोल्टेज के बीच चल जाते है|


>फ्रिज का कंडसर रेगुलर क्लीन करना-- फ्रिज का कंडसर सबसे बड़ा व मुख्य भाग होता है ये गैस को तरल में बदलने का कार्य करता है|

जब कंडसर में जब वैपर प्रवेश करते है तो तापमान में वृद्धि होती है हवा से ठंडा किया जाता है यदि कंडसर को धूल मिट्टी जमेगी तो हीट एक्सचेंज नहीं होगा इसलिए इसे 2 से 3 महीने के बाद पेंट ब्रश से साफ करें|

जिससे ठंडक भी अच्छी है वे कंप्रेसर पर अनावशयक लोड भी ना आये|

>फ्रिज को गर्म स्थान से दूर रखे-फ्रिज को गर्म स्थान जैसे कीचन में ना रखे व हवादार स्थान पर रखे जहा पर सीधी धूप ना आती हो क्यूकि ककंडसर पर सीधी धूप इसके कार्य ठंडक को कम कर सकता है इससे बचे|


सावधानिया बरतनी चाहिए सफाई के दौरान इस प्रकार है --

• फ्रिज को साफ करने हेतु आप हाथो में ग्लव्स पहने इससे आपके हाथो को नुक्सान नहीं होगा|

• फ्रिज को बंद करें व पावर प्लग निकालकर ही सफाई करें|

• जानकारी होने पर ही कार्य करें सफाई का|

• इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को गीले पानी व कपडे से ना साफ करें

• फ्रिज को उचित स्थान पर साफ करें चिकनी सतह ना हो इस बात का ध्यान रखे|

FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?


प्रशन- पुराने रेफ्रीजिरेटर को कैसे साफ करें?

उत्तर-फ्रिज को आप ध्यान से साफ करें पानी इलेक्ट्रिकल पार्ट्स से बचाना चाहिए इससे फ्रिज में अर्थिंग कि समस्या नहीं आती है


प्रशन-फ्रिज को क्या चीज से साफ करना चाहिए?

उत्तर-फ्रिज को आपको साफ करना चाहिए ध्यान से कंडसर कॉइल को सॉफ्ट ब्रश से साफ करना चाहिए यदि फ्रिज का कंडसर जाली वाला है नया है तो हल्के गीले कपडे से साफ कर सकते है कोई समस्या नहीं है|


प्रशन-फ्रिज को कितने दिन में साफ करना चाहिए?

उत्तर-फ्रिज को साफ काफ़ी दिन के बाद करना चाहिए हाँ कुछ पार्ट्स कि सफाई इस तरह से है कंडसर कॉइल 2 से 3 महीने के बाद करें और अंदुरूनी फ्रिज को 3 या 4 महीने के बाद कर सकते है ये आपके फ्रिज पर निर्भर करता है यदि आवशयक है तो जल्दी साफ करें|

निष्कर्ष ---


इस लेख में आपको बताया है फ्रिज को कैसे धोना चाहिए इसमें आपको इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को पानी से बचाना है हाँ आप गीले कपडे से साफ करें और फ्रिज को सफाई के बाद तुरंत ना चलाये सुखने के बाद या 1 घंटे के बाद चलाये इस तरह आप समय पर सफाई करें क्यूकि फ्रिज का रखरखाव देखभाल फ्रिज कि लाइफ को बढ़ाता है जिससे फ्रिज मरम्मत बिना समय तक चलता है|और वोल्टेज ठीक होने से भी फ्रिज लम्बे समय तक कार्य करता है अगर आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और लेख पसंद आये तो शेयर करना जिससे और लोगो तक जानकारी प्राप्त हो|

                                                

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.