फ्रिज ऐसे प्रयोग ना करें खर्चे बढ़ सकते है?

 फ्रिज को कैसे यूज करें?

फ्रिज आज हर घर में है क्यूंकि इसके बिना खाद्य पदार्थो को सुरक्षित रखना काफ़ी मुश्किल सा है फ्रिज जब हम खरीद कर लाते है तो उसको कैसे इस्तेमाल करें ये जानकारी पता नहीं होती है|


फ्रिज को कैसे यूज करें?


फ्रिज को कैसे यूज करें? ये जानना अहम है क्यूंकि फ्रिज लगातार चलने वाला मुख्य व घरेलू उपकरण है इसलिए इसकी सुरक्षा व रखरखाव ही इसकी लम्बी अवधि दे सकते है|

फ्रिज को यदि सही से इस्तेमाल नहीं करते है तो काफ़ी मरम्मत में धन खर्च करना पड़ जाता है कुछ ग्राहक परेशान होकर अपने फ्रिज को बेच देते है|

इसी समस्या के समाधान के लिए हम आर्टिकल को लिख रहे है ताकि आपको मालूम हो जाये कि फ्रिज को कैसे यूज करें चलिए देरी ना करते हुए शुरू करते है|


  Table of Content

1)- फ्रिज को सही तापमान पर सेट करें

2)-फ्रिज को सही वोल्टेज पर चलाये

3)-फ्रिज को दीवार से दूर रखे

4)-फ्रिज में खाने पीने के सामानो को कम रखे

5)-फ्रिज का दरवाजा बार बार ना खोले

6)-फ्रिज को नमी वाले स्थान से दूर रखे

7-फ्रिज के लिए एक अलग बिजली बोर्ड बनाये

8)-फ्रिज को सही ढाल (स्लोप) में रखे

9)-FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

10)-CONCLUSION 


1)-फ्रिज को सही स्थान पर रखे


फ्रिज को सही स्थान पर रखना अत्यंत आवशयक है जिससे किसकी कूलिंग व कार्याप्रणाली बेहतर ढंग से कार्य करें इसके लिए आप फ्रिज को गर्म स्थान से दूर रखे वही सभी कूलिंग के लिए हवादार स्थान पर रखे ताकि कंडसर कॉइल कि हीट निकल जाये|


फ्रिज को कैसे यूज करें?

फ्रिज को कमरे के अंदर ना रखे इससे कंडसर कॉइल कि हीट बाहर नहीं आती है कूलिंग बर्फ जमने में समस्या आती है|



2)-फ्रिज को सही तापमान पर सेट करें?


फ्रिज में कूलिंग को कण्ट्रोल करना ज़रूरी है जिससे फ्रिज में रखे सामान को उचित तापमान प्राप्त हो यदि बर्फ जल्दी जमाना है तो तापमान अधिक पर सेट करना होता है फ्रीज़र का तापमान (-) में होता है वही रेफ्रीजिरेटर का तापमान (+)में होता है|फिर भी आप सही तापमान इस सेटिंग से कर सकते है|

फ्रिज को कैसे यूज करें?


सर्दी --- 0-3 सेटिंग

बरसात -- 3-6 सेटिंग

गर्मी  --     6-9 सेटिंग

फ्रिज के रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट में तापमान कण्ट्रोल (थरमोस्टेट)लगा होता है आप यहाँ से तापमान को अपनी ज़रूरत के हिसाब से सेट कर सकते है जो काफ़ी सरल व उत्तम तरीका है|



3)-फ्रिज को सही वोल्टेज पर चलाये


फ्रिज को सही से वर्किंग के लिए उस उचित वोल्टेज कि अवश्यकता होती है ये साधारणतया 220 वोल्टेज होती है लेकिन फ्रिज में समस्या तब आती है जब ये वोल्टेज ज़रूरत से कम या काफ़ी अधिक हो जाती है इसका सीधा असर फ्रिज के कंप्रेसर पर पड़ता है इसकी वाइंडिंग में|या रिले ओवरलोड प्रोटेक्टर भी कम ज़्यादा वोल्टेजी के कारण भी ख़राब हो जाता है|

पुराने फ्रिज में वोल्टेज स्टेबलाइज़र लगाने की ज़रूरत होती है जबकि आजकल के नये फ्रिज में इंबील्ट कंप्रेसर आ रहे है तो कम वोल्टेज पर भी बिना रुके कार्य कर सकते है अधिक पर भी जो इस तरह है 130 वोल्टेज से 270 वोल्टेज इसलिए नये फ्रिज में वोल्टेज की समस्या ना के बराबर है फिर भी आप चाहे तो वोल्टेज स्टेबलाइज़र ले सकते है 0.5 केवीए का|



4)-फ्रिज को दीवार से दूर रखे


फ्रिज और दीवार के बिच 4 इंच से अधिक दुरी होनी चाहिए जिससे कंडसर कॉइल की गर्मी बाहर निकल सके ताकि कूलिंग अच्छी रहे है साथ ही फ्रिज दीवार से चिपकाने से फ्रिज से आवाज़ आ सकती है क्यूंकि कंडसर कॉइल दीवार के संपर्क में आने से वाइब्रेशन कर सकता है|

लेकिन नये फ्रिज में कंडसर कॉइल बॉडी के अंदर आ रही है वाइब्रेशन की समस्या नहीं आएगी|गर्मियों में कूलिंग की समस्या आ सकती है साथ ही दीवार से ज़्यादा चिपकाने से कंप्रेसर भी गर्म होकर ट्रिप मारने लगता है आपको फ्रिज को दीवार से दूर रखना है|



5)-फ्रिज में खाने पीने के सामानो को कम रखे


कुछ लोग फ्रिज में काफ़ी ज़्यादा सामान स्टोर करते है जिससे बाद में कूलिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है कम सामान फ्रिज में रखने से ठंडी हवा का सर्कुलेशन ठीक से बना रहता है|ज़्यादा सामान स्टोर करने से ठंडक सभी खाने पीने के सामानो तक नहीं पहुंच पाती है वे ख़राब होने लगते है|


6)-फ्रिज का दरवाजा बार बार ना खोले


फ्रिज का दरवाजा बार बार खोलने से फ्रिज की कूलिंग बाहर आने लगती है जिससे बर्फ देरी से जमने की समस्या के साथ कंप्रेसर भी हीट होने लगता है|वही बच्चे बार बार फ्रिज खोलकर खड़े हो जाते है आप फ्रिज को लॉक कर दे यदि फ्रिज में चाइल्ड लॉक की फीचर है तो उसका प्रयोग कर सकते है|जहा तक हों एक बार में फ्रिज में रखी चीज़ो को निकाले बार बार फ्रिज दरवाजा खोलने से बचे|




7)-फ्रिज को बार बार शिफ्ट ना करें


फ्रिज को एक ऐसे स्थान पर रखिये जिससे बार बार फ्रिज हटाना ना पड़े ऐसा करने से फ्रिज में गैस लीकेज की समस्या आने की सम्भावना बढ़ जाती है क्यूंकि हमें फ्रिज की जानकारी नहीं होती है उसे कैसे शिफ्ट करना है या उठाना है|


8)-फ्रिज को नमी वाले स्थान से दूर रखे


फ्रिज में नमी के कारण जंग लग जाता है जिससे फ्रिज का दरवाजा जंग के कारण ख़राब हो जाता है इसलिए आप फ्रिज को वहां रखे जहा नमी कम हो कुछ लोग फ्रिज को बैसमेन्ट में रख देते है जिससे वे ख़राब होने लगता है|


9)-फ्रिज के लिए एक अलग बिजली बोर्ड बनाये


फ्रिज का प्लग जिस बिजली बोर्ड में लगाए वे किसी अन्य घरेलू उपकरण के साथ ना जुडा हो क्यूंकि फ्रिज का प्लग हिलने से कंप्रेसर में समस्या आ सकती है|

10)-फ्रिज को सही ढाल (स्लोप) में रखे


फ्रिज को जब खड़ा करें तो पीछे की ओर झुकाकर रखे ताकि फ्रीज़र का पानी पीछे कंप्रेसर कैप में गिर सके यदि ऐसा नहीं करेंगे तो पानी आगे की तरफ आएगा ओर फ्रिज गलने लगेगा|आप फ्रिज के पेरो को लूज़ करके पीछे स्लोप दे सकते है जो काफ़ी सरल है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न-क्या फ्रिज हमेशा ऑन रखना चाहिए?

उत्तर-फ्रिज हमेजहा ऑन रखना चाहिए क्यूंकि बंद करने से फ्रिज के कंप्रेसर के पार्ट जाम हो सकते है साथ ही फ्रिज की गैस चॉक हो सकती है जिससे गर्मी में चलाने पर ठंडक कम होने लगती है|


प्रश्न-आप पहली बार फ्रिज का उपयोग कैसे करते है?

उत्तर-पहली बार फ्रिज लिया है तो आप कंपनी से फ्रिज की पूरी जानकारी ले कैसे यूज करें क्या क्या सावधानीया बरते जिससे वे लम्बे समय तक चलता रहे|


प्रश्न-फ्रिज को कितने घंटे चलाना चाहिए?

उत्तर-फ्रिज वैसे तो लगातार चलना चाहिए यदि आप फ्रिज को अपने अनुसार चलाना चाह रहे जिससे बिजली भी बचे कूलिंग भी हो तो आप दिन में कुछ घंटे चला सकते है कोई समस्या नहीं आएगी हा लगातार फ्रिज बंद रहने से गैस चॉक की समस्या आने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है|

निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख में आपने जाना फ्रिज को कैसे यूज करें जो काफ़ी महत्वपूर्ण प्रश्न था एक बात बोलूगा फ्रिज की सही जानकारी व रखरखाव ही फ्रिज को लम्बे समय तक चलाता है|नया फ्रिज ले तो आप कंपनी को कॉल करके बताये मैंने नया फ्रिज ख़रीदा है वे इंजीनियर आपके पास भेजेगे वे फ्रिज की पूरी जानकारी देंगे कैसे चलाना है अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और लेख अच्छा लगहों तो ज़्यादा शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.