फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए?

 फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए?


हम जानते है फ्रिज हर घर में प्रयोग हो रहा है खासकर गर्मियों में इसका इस्तेमाल ज़्यादा हो जाता है लेकिन सालो साल ये चलता है|फ्रिज में कूलिंग सही हो ना अधिक न कम ऐसे में इसका तापमान कण्ट्रोल ज़रूरी हो जाता है|


फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए


अब सवाल उठता है फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए जिससे फ्रिज में ठंडक अच्छी हो व बिजली भी बचे सामान्यतया फ्रिज में तापमान के अनुसार तीन तापमान सेटिंग होती है लो सेटिंग,मीडियम सेटिंग और हाई सेटिंग जिससे फ्रिज में कूलिंग तापमान बेहतर रहे जिससे खाने पीने के सामान लम्बे समय तक सुरक्षित रहे|

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कि फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए तो चलिए जानते है बिना किसी देरी के शुरू करते है|

1)- गर्मियों में फ्रिज को कितने तापमान पर चलाना चाहिए?


गर्मियों के दिनों में अधिकतम तापमान 50 डिग्री तक पहुंच जाता है ऐसे में फ्रिज का कार्य भी बढ़ जाता है उसको ठंडा करने में समय लगता है तो ऐसे में हमको गर्मियों में फ्रिज का तापमान कितने नंबर पर चलाना चाहिए जानते है|

गर्मियों में आप 6-9 नंबर के बीच चलाना या सेट करना चाहिए तापमान जिससे फ्रिज में जल्दी से आइस जमे और बिजली की भी बचत हो आप ऐसा करें|



2)-सर्दियों में फ्रिज को कितने नंबर पर होना चाहिए?


सर्दियों में तापमान घट जाता है ऐसे में खाने पीने की चीज़े कुछ फ्रिज के बगैर भी ख़राब होने से बच जाती है कुछ लोग फ्रिज को बंद करके रख देते या फिर बीच बीच में चलाते है|

लेकिन आपकी जानकारी के लिए दू फ्रिज को हमेशा चालू रखना चाहिए क्यूंकि फ्रिज बंद करने से फ्रिज की गैस चॉक होने का खतरा बढ़ जाता है साथ कंप्रेसर का अंदुरुनी आयल पार्ट्स को जाम भी कर सकता है इससे बचने के लिए आप फ्रिज को बंद ना करिये  जिससे वे जल्दी ख़राब ना हो|

सर्दियों में आप फ्रिज को 0-3 नंबर पर चलाये जिससे फ्रिज भी चालू रहे और कूलिंग भी होती रहे बंद करना ठीक नहीं है|


3)-बरसात में फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए?


बरसात के मौसम में फ्रिज का तापमान 3-6 नंबर पर सेट करना चाहिए क्यूंकि गर्मियों के मुताबिक तापमान कम हो जाता है|

4)-सिंगल डोर फ्रिज का तापमान कैसे सेट करें?


सिंगल डोर फ्रिज का तापमान आप आसानी से सेट कर सकते है इसका थरमोस्टेट (तापमान डिवाइस) रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट में होता है दाहिने हाथ पर यहां पर आपको एक नॉब मिलेगी जिस पर नंबर लिखें होंगे आप बताये गए नंबर सेटिंग के अनुसार अपने फ्रिज का तापमान सेट कर सकते है बड़े ही आसानी से|

थरमोस्टेट की नॉब को एंटीक्लॉक वाईस घुमायेगे तो तापमान कम होगा जिससे फ्रिज कम समय के लिए कार्य करेंगे कूलिंग होंगी जबकि क्लॉक वाईस थरमोस्टेट नॉब को घुमाएंगे तो तापमान बढ़ जायेगा जिससे फ्रिज लम्बे समय तक चलेगा|

5)-डबल डोर फ्रिज का तापमान कैसे सेट करें?


डबल डोर फ्रिज में कूलिंग के एक फैन मोटर का प्रयोग होता है ये फैन पूरे फ्रिज में कूलिंग पहुँचाता है फैन के माध्यम से|अगर आपको फ्रीज़र में कूलिंग ज़्यादा चाहिए तो फ्रीज़र कम्पार्टमेंट में लगे एयर डेमपर को सेट करना है कूलिंग फ्रीज़र में आएगी केवल|

अगर आपको रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट में कूलिंग ज़्यादा चाहिए तो फ्रीज़र में डेमपर को पूरा ओपन कर दीजिये जिससे फैन कूलिंग को नीचे वाले कम्पार्टमेंट में पूरा भेजे यदि नीचे वाले हिस्से में कूलिंग की समस्या आ रही है तों फैन मोटर ख़राब हो सकती है या अन्य समस्या|

6)-फ्रिज में ज़्यादा बर्फ जमने पर क्या करें?


अगर फ्रीज़र में ज़्यादा मोटी परत की बर्फ जम रही है तों कूलिंग नीचे के कम्पार्टमेंट नहीं जाएगी ऐसे में कूलिंग की समस्या सामानो को खराब कर सकती है|

ज़्यादा बर्फ जमने पर इसका थरमोस्टेट ख़राब हो सकता है जिसके कारण ऐसी समस्या आती है इसके आलावा थरमोस्टेट का थर्मल बल्ब फ्रीज़र से हट जाता है जिसके कारण सेन्स नहीं हो पाता है बर्फ ज़्यादा जमती है|

ज़्यादा बर्फ में आपको थरमोस्टेट को बदलना पड़ता है सिंगल डोर का फ्रिज है तों आपको थरमोस्टेट 150/- रूपए का मिल जाता है जबकि डबल डोर का है तों ये आपको इससे कुछ कीमत ज़्यादा मिलता है|हाँ आपको खरीदारी से पहले दुकानदार को ये बताना होगा कौन से फ्रिज का थरमोस्टेट चाहिए सिंगल डोर फ्रिज का या डबल डोर फ्रिज का|

सिंगल डोर फ्रिज का थरमोस्टेट थोड़ा साइज में बड़ा होता है डबल डोर थरमोस्टेट की तुलना में आप पुराना थरमोस्टेट लेकर अवशय जाये जिससे आपको समान रूप का थरमोस्टेट मिल जाये|


7)-साइड बाई साइड फ्रिज का तापमान कैसे सेट कैसे करें?


सिंगल डोर, और डबल डोर फ्रिज की तुलना में साइड बाई साइड फ्रिज का तापमान सेटिंग काफ़ी काफ़ी सरल होता है क्यूंकि आपको तापमान सेटिंग इसके सामने दरवाजे के ऊपर फ्रंट में मिल जाती है|

आप यहां से तापमान आसानी से सेट कर सकते है इसके आलावा इन फ्रिजो में कन्वर्टेबल मोड भी दिया होता है जो आपके फ्रीज़र को रेफ्रीजिरेटर और रेफ्रीजिरेटर को फ्रिज बनाने में सक्षम है|

8)-अगर तापमान सेटिंग नॉब टूट जाये तों क्या करें?


कई बार थरमोस्टेट की नॉब टूट जाती है पुरानी होने पर ऐसे में तापमान सेट करने में समस्या आती है पुरानी नॉब को लेकर जाये फ्रिज की दुकान पर जहा फ्रिज का सामान मिल जाता हो|


9)-क्या मै अपने थरमोस्टेट डिवाइस को बदल सकता हू?


हाँ आप कर सकते है आपको थोड़ा तकनीकी ज्ञान अवश्य होना चाहिए नहीं तों आप किसी फ्रिज मैकेनिक से चेंज करवा ले बेहतर हो क्यूंकि थरमोस्टेट के थर्मल बल्ब को मोड़ना पड़ता है जिससे जाने अनजाने मैं इसका थर्मल बल्ब मैं भारी गैस लीक हो जाती है तों थरमोस्टेट को ख़राब कर देता है|इसलिए आप घर घर ना करें अच्छा रहेगा|

10)-क्या इन्वेर्टर फ्रिज में भी तापमान सेट करना पड़ता है?

जी हाँ इन्वेर्टर फ्रिज में भी तापमान सेट करना पड़ता है लेकिन इस फ्रिज की विशेषता है कि ये फ्रिज तापमान आने पर कंप्रेसर को बंद नहीं करते है जैसे नार्मल फ्रिज में होता है कंप्रेसर कि गति धीमी हो जाती जिससे इन्वेर्टर कंप्रेसर साधारण कंप्रेसर की तुलना में ज्यादा समय तक चलते है अंदुरुनी पार्ट्स की टूट फूट भी कम हो जाती है|


FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न-फ्रिज को कितने नंबर पर सेट करना चाहिए?

उत्तर-फ्रिज को तापमान के अनुसार सेट करना चाहिए जैसे गर्मियों मैं अधिक तापमान पर सेट करें और सर्दी मैं लो पर करें और बरसात मैं मीडियम मैं तापमान सेट करें|ऐसा करने से फ्रिज मैं कूलिंग एक समान रहती है साथ ही विद्युत की भी बचत होती है|

प्रश्न-फ्रिज पर 1 या 5 ठंडा है?

उत्तर-फ्रिज मैं तापमान 1 कम ठंडा मना जाता है यानि कंप्रेसर कम समय के लिए चलता है जिससे कूलिंग कम समय के लिए ही होती है जबकि 5 नंबर ज़्यादा कूलिंग करता है कंप्रेसर लम्बे समय तक चलता है|

अगर बात करें तों एसी मैं कम तापमान (नंबर) ये बताता है एसी लम्बे समय तक कार्य करेगा और अधिक नंबर जल्दी कम समय तक एसी चलेगा यानि फ्रिज और एसी मैं ये नंबर का सिद्धांत बिलकुल विपरीत होता है|

प्रश्न-फ्रिज ठंडा 1 या 7 कौन सा है?

उत्तर-फ्रिज में 7 नंबर ज़्यादा ठंडा है क्यूंकि ये कंप्रेसर को ज़्यादा समय तक कार्य करवाता है|


निष्कर्ष-CONCLUSION 


इस लेख में आपने जाना फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए क्यूंकि मौसम के हिसाब से तापमान कम ज़्यादा होता है यानि सर्दीयों में आप 0-3 नंबर सेटिंग रखे और बरसात में 3-6 रखे और 6-9 सेटिंग गर्मियों में रखे|मेरा सुझाव है आप मीडियम तापमान पर फ्रिज सेटिंग करें 5 नंबर पर जिसे बिजली की बचत भी हो और फ्रिज के अंदर तापमान भी बेहतर रहे अगर आपका कोई प्रश्न हो तों कमेंट करें और सुझाव हो तों बताये अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तों ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि लोगो को जानकारी मिल सके|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.