घर पर फ्रिज कैसे ठीक करें|ghar per fridge kaise tik kare?

घर पर फ्रिज कैसे ठीक करें?


फ्रिज आज के समय क़ी ज़रूरत बन गया है गर्मियों मे इसका इस्तेमाल काफ़ी बढ़ जाता है जिस कारण से इसमें कई तरह क़ी समस्याएं भी आने लगती है मुख्य रूप से कूलिंग कम होने क़ी आती है|

इसके आलावा भी कई तरह क़ी समस्याएं भी आती है तो सवाल उठता है तो हम घर पर फ्रिज कैसे ठीक करें क्या ये संभव है|वैसे तो फ्रिज को ठीक करने के लिए हमें एक अच्छे फ्रिज मैकेनिक को ही बुलाना चाहिए क्यूंकि फ्रिज पर कार्य करना केवल वही जान सकता है जिसकी उस पर एक्सपर्टिस हो|

क्या कुछ तरीके है जिसे अपनाकर हम फ्रिज को घर पर ठीक कर सकते है आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसे के बारे में बतायेगे हाँ आप फ्रिज में उन्ही कार्यों को करें जिसे आपको लगता है मै कर सकता हूँ बाकि कुछ मै टिप्स दूंगा आर्टिकल इंटरस्टिंग होने वाला है तो अंत तक लेख कोपढ़ना चलिए बिना देरी के शुरू करते है|


            Table of Content
          ------------------------------

1- फ्रिज ऑन ना हो तो क्या करना चाहिए?

2- फ्रिज में कूलिंग या बर्फ क़ी समस्या होना?

3- फ्रिज आवाज़ करता है?

4- फ्रीज़र में मोटी बर्फ जमना?

5- वोल्टेज स्टेबलाइज़र आउटपुट वोल्टेज ज़्यादा निकालना?

6- फ्रिज के आगे से पानी आ रहा है?

7- फ्रिज क़ी साइड काफ़ी गर्म हो रही है?

8- फ्रिज का बल्ब नहीं जल रहा है?

9- फ्रिज का दरवाजा ठीक से बंद नहीं हो रहा है?

10- फ्रिज का कंप्रेसर बार बार 10- फ्रिज का कट कर रहा है?

11- फ्रिज को सर्दियों में ना चलाना?

12-FAQ

13-CONCLUSION



1- फ्रिज ऑन ना हो तो क्या करना चाहिए?



अक्सर फ्रिज चलते चलते बंद हो तो जाता है जिससे फ्रिज में कूलिंग क़ी समस्या हो जाती है हम फ्रिज मैकेनिक को बुलाते है|परन्तु आप इन तरीको को अपनाकर अपने फ्रिज को घर पर ही ठीक कार सकते है जो निम्न है -

> फ्रिज का प्लग जिस बिजली बोर्ड में लगा है उस पावर पॉइंट में बिजली आ रही है आप मल्टीमीटर से या टैस्टर से मालूम कार सकते है सप्लाई है या नहीं|

> आप फ्रिज के पीछे देखे क़ी कंप्रेसर के चलने क़ी आवाज़ आ रही है या नहीं अगर नहीं आरही है तो कंप्रेसर तक पावर नहीं पहुंच रही है अगर आपको थोड़ी बहुत जानकारी है विद्युत् क़ी तो आप देख सकते है कही कोई वायर तो रिले से नहीं हट गया है|

सर्वप्रथम आप फ्रिज के प्लग को निकालिये फिर फ्रिज का पीछे आ हिस्सा सामने लाये कंप्रेसर के नजदीक रिले और ओवरलोड के पास जांच करें कही वायर तो नहीं जल ज्ञागर जल गया है तो ठीक करें|



2-फ्रिज में कूलिंग या बर्फ क़ी समस्या होना?



अगर फ्रिज में कूलिंग देर से हो रही है तो तापमान सेटिंग कम पर सेट हो सकती है इसको ठीक करने के लिए आप फ्रिज कम्पार्टमेंट में लगे थरमोस्टेट को कम से बढ़ाकर हाई पर कर दीजिये इससे फ्रिज में बर्फ जल्दी जमने लगेगी|


इसके आलावा यदि ऊपर फ्रीज़र में बर्फ सही से जम रही है परन्तु नीचे के कम्पार्टमेंट में कम ठंडक है तो फ्रीज़र में बर्फ काफ़ी जमीं हुई है|

इसका कारण आसान है आपने फ्रिज को काफ़ी समय से डिफ़्रॉस्ट नहीं किया है जिससे फ्रीज़र में बर्फ क़ी मोटी चादर जम रही है और  ठंडक नीचे हिस्सों में नहीं पहुंच रही है आप हर 15 डिन में डिफ़्रॉस्ट करें|डिफ़्रॉस्ट करना काफ़ी आसान है आप फ्रिज के थरमोस्टेट में एक डिफ़्रॉस्ट बटन होता है जब आप इसको अंदर पुश करते है तो कंप्रेसर बंद हो जाता है बर्फ पिघल जाती है तो ये बाहर आ जाता है|




ऐसा करने से आप कूलिंग भी बढ़ा पाएंगे साथ ही बिजली क़ी खपत को भी कम कर पाएंगे लेकिन डिफ़्रॉस्ट विधि केवल डायरेक्ट कूल फ्रिज में ही होता है फ्रॉस्ट में नहीं|


3)-फ्रिज आवाज़ करता है?


फ्रिज में आवाज़ आने के कई सारे कारण होते है मैं आपको वही बताऊंगा जो आप खुद ठीक कर पाए जिनमे से पहला है आप आपने घर क़ी वोल्टेज चेक करें अक्सर वोल्टेज अधिक आने से भी कंप्रेसर पर लोड बढ़ जाता है जिसके कारण वे आवाज़ करता है|

फ्रिज पुराना होने पर इसके कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स घिसने लगते है जिससे उसमे आवाज़ आने लगती है इस कंडीशन में आपका कंप्रेसर नया लगवाना पड़ता है मेरी सलाह है आपको कंप्रेसर जब तक चलने दे जब तक वे पूरी तरह से ख़राब ना हो जाए|आवाज़ आने से वैसे कोई समस्या नहीं है बस आपको शोर लगेगा|


4-फ्रीज़र में मोटी बर्फ जमना?


फ्रिज में मोटी बर्फ जमना अच्छा नहीं होता है इससे कूलिंग कम हो जाती नीचे ठंडक नहीं पहुंच पाती है|डायरेक्ट कूल फ्रिज में डिफ़्रॉस्टिंग विधि मैन्युअल होती है आपको बर्फ फ्रीज़र क़ी हटाने के लिए समय समय पर हर 15 दिन में डिफ़्रॉस्ट करना पड़ता है|

ये समस्या फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में नहीं आती है क्यूंकि इस फ्रिज में आटोमेटिक डिफ़्रॉस्ट विधि प्रयोग होती है जो एक टाइमर क़ी सहायता से हर 8 घंटे के अंतराल पर होती है|अगर बात करें तो बर्फ डायरेक्ट कूल फ्रिज में अगर आप नहीं हटाते है तो इन समस्याओं का सामना करना पढ़ सकता है जो बाद में समस्या उत्पन्न कर सकता है --

> इससे बिजली खपत में वृद्धि होती है

> बर्फ हटाने के चक्कर में फ्रीज़र क़ी ट्यूब लीक होने क़ी सम्भावना बढ़ जाती है|

> ठंडक केवल फ्रीज़र में रहती है नीचे के कम्पार्टमेंट में रखे खाने पीने के सामान ख़राब होने का खतरा बढ़ जाता है|

> बर्फ फ्रीज़र में ज़्यादा जमने पर बर्फ का कटोरा रखने का स्थान कम पड़ जाता है|


5-वोल्टेज स्टेबलाइज़र आउटपुट वोल्टेज ज़्यादा निकालना?



अगर आपका फ्रिज ऑन नहीं हो रहा है तो ये कारण भी मिलता है अक्सर स्टेबलाइज़र ख़राब हो सकता है पहला ये आउटआउट वोल्टेज अवश्यकता से अधिक निकालता है जिसके कारण कंप्रेसर गर्म हो जाता है बसर बार ट्रिप मारता है और दूसरा कारण स्टेबलाइज़र के आउटपुट वोल्टेज बिलकुल भी नहीं निकालता है जिससे फ्रिज के प्लग में पावर नहीं पहुंच पाती है वे ऑन नहीं होता है|

आप सर्वप्रथम एक मल्टीमीटर से स्टेबलाइज़र में लगे सॉकेट क़ी वोल्टेज को चेक करें अगर इसमें वोल्टेज आ रही है तो समस्या नहीं है अगर ना आये तो आप स्टेबलाइज़र को किसी मैकेनिक को दिखाए जो उसका काम जानता हो|


6- फ्रिज के आगे से पानी आ रहा है?



अगर आपके फ्रिज में आगे से पानी आ रहा है आप परेशान है तो आपको कुछ पॉइंट्स बताऊंगा आपकी समस्या हल हो जायेगगी जो निम्न है -

> फ्रिज में फ्रीज़र के नीचे एक चिलर क्ट्री लगाई जाती है जिसके द्वारा पानी पीछे ड्रेन में जाता है इस ट्रेमें खाने पीने क़ी वस्तुए रखने से इसका होल जाम हो जाता है आप चिलर ट्रे निकालकर होल को साफ करें साथ ही ड्रेन में गर्म पानी डालिये जिससे ड्रेन में जमा कचरा पीछे क़ी तरह निकल जायेगा|

पानी में पानी आगे आने से फ्रिज में जंग लगने क़ी समस्या बढ़ जाती है व फीसलन भी हो जाती है घर में तो आप चिलर ट्रे को निकालकर व ड्रेन को साफ करें समस्या हल हो जाएगी बिना पैसा खर्च किये|


7- फ्रिज क़ी साइड काफ़ी गर्म हो रही है?


आजकल के फ्रिज में कंडसर कॉइल फ्रिज क़ी अंदुरुनी बॉडी के अंदर आ रहा है वही पुराने फ्रिज में पीछे जली के रूप में आता था|अंदर कंडसर होने के कारण जब फ्रिज चलता है तो साइड काफ़ी गर्म होने लगती है कुछ लोग जानकारी के अभाव में इसको समस्या मानने लगते है|

आपको बताना चाहुँगा ये कोई समस्या नहीं है ये एक फ्रिज क़ी साधारण क्रिया है जो फ्रिज के चलने पर आती है आपक़ी साइड अगर गर्म नहीं हो रही है तो समझ लेना फ्रिज में कूलिंग नहीं हो रही है|

हा ज़रूरत से ज़्यादा साइड गर्म होने पर आपको चिंता करने क़ी अवश्यकता है इसका उपाय भी मैं आपको बता ही देता हूँ|फ्रिज कमरे के अंदर रखा है या फिर कीचन में रखा है जिसके कारण कंडसर कॉइल क़ी गर्मी बाहर वातावरण में नहीं निकल पाती है जिससे वे गर्म हो जाता है|

या हम फ्रिज को कई बार फ्रिज कवर से ढक देते है जिससे गर्मी निकल नहीं पाती है आप इस बात का ख्याल रखे कवर ना करें|


8- फ्रिज का बल्ब नहीं जल रहा है?


अक्सर फ्रिज का बल्ब फ्यूज हो जाता है जिसके कारण फ्रिज में रखे सामानो को हम देख नहीं पाते है ये समस्या रात में काफ़ी होती है जब अधेरा होता है|

बल्ब आप बदल सकते है अगर वे ख़राब है सबसे पहले फ्रिज का प्लग निकाल लीजिये जिससे करंट का खतरा ना रहे|इसके बाद आप रेफ्रीजिरेटर के नीचे वेक भाग में जाये यहां आपको बल्ब के कवर को निकालना है|


कवर के बाद बल्ब दिखाई दे जायेगा क्यूंकि बल्ब में चूड़ी है तो आप बल्ब को एंटीक्लॉक वाइज घुमाये धीरे धीरे बल्ब बाहर आ जायेगा आप उस बल्ब को फ्रिज को दुकान पर लेकर जाये उस जैसा बल्ब लाकर लगा दीजिये|

आजकल के बल्ब दो प्रकार के आ रहे है पतली चूड़ी वा मोटी चूड़ी के ये आपको 40 रूपए का मिल जायेगा हा कभी कभी बल्ब ठीक होता है होल्डर ख़राब होता है ऐसे में आजकल वायर वाले बल्ब आ रहे है जिसमे होल्डर नहीं होता है वे भी Led टाइप आप इसको लगाए|

9- फ्रिज का दरवाजा ठीक से बंद नहीं हो रहा है?


फ्रिज पुराना हो जाने पर दरवाजा बंद होने क़ी समस्या आने लगती है जिससे फ्रिज में कूलिंग प्रभावित होती है|अगर बात करें तो गैसकेट में कचरा जाम जाता है जिससे दरवाजा बंद होने में समस्या आती है आप गैसकेट को साफ करें आजकल क़ी गैसकेट तो रिमूवेबल टाइप क़ी आ रही है जो आसानी से निकल जाती है|

इसके आलावा फ्रिज में जंग लग जाता है जिससे दरवाजा बंद नहीं होता है इसको मरम्मत करवाने क़ी अवश्यकता होती है|


10- फ्रिज का कंप्रेसर बार बार कट कर रहा है?


अगर कंप्रेसर बार बार कट कर रहा है तो इसकी रिले या ओवरलोड में समस्या हो सकती है इसको आप किसी फ्रिज मैकेनिक से ही चेक करवाये क्यंकि बिना जानकारी के कार्य करना किसी दुर्घटना को बुलावा देना होता है इसलिए आप खुद प्रयास बात करें|

11- फ्रिज में सर्दियों में ना चलाना?


अक्सर लोग बिजली बचत के लोभ में फ्रिज को बंद करके रख देते है परन्तु ऐसा करना फ्रिज को ख़राब कर सकता है हाँ आप फ्रिज को सर्दियों में बंद ना करें उसको कम तापमासन पर चलाये जिससे फ्रिज में चलता रहे व बिजली खपत कम हो|

सर्दी में फ्रिज बंद करने के कारण गैस चॉक व कंप्रेसर में खराबी आ जाती है इससे बचने के लिए फ्रिज को चलने दे|


12- FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

-----------------------------------------------------

प्रश्न- क्या मै फ्रिज मै गैस चार्जिंग कार्य कर सकता हूँ?

उत्तर - अगर आपने फ्रिज का काम कुछ किया है तो कर सकते है परन्तु यूट्यूब कि वीडियो देखकर सोच रहे है मै गैस चार्जिंग करू तो बेहतर नहीं होगा|इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है|


प्रश्न- फ्रिज ऑन ना हो तो क्या करें?

उत्तर- आप वोल्टेज को नापे, स्टेबलाइज़र कि आउटपुट वोल्टेज को मल्टीमीटर से चेक करें,


प्रश्न- कंप्रेसर ख़राब होने की पहचान?

उत्तर- कूलिंग ना करना बिलकुल, फ्रिज के पीछे से आवाज़ ना आना|
https://www.techkhojak.com/sitemap.xml

निष्कर्ष - CONCLUSION


इस लेख में आपने सीखा कि घर पर फ्रिज कैसे ठीक करें इसको जानने में हमने कई बातो पर चर्चा करी वोल्टेज को चेक करें जिस बोर्ड में फ्रिज का प्लग लगा है, स्टेबलाइज़र की आउटपुट वोल्टेज को चेक करें, फ्रिज में अधिक बर्फ जमना, आदि बातो का अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके बताये|और आर्टिकल पसंद आया जो तो आप दोस्तों को शेयर करें ताकि उन तक जानकारी पहुचे जिससे वे खुद फ्रिज घर पर ही ठीक कर पाए|

                                               आपका... मित्र 






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.