क्या फ्रिज को बैडरूम में रख सकते है?
क्या फ्रिज को बैडरूम में रख सकते है?
फ्रिज आज के समय में हर घर में है क्यूंकि इसके बिना रहना संभव नहीं है वही कुछ लोग फ्रिज को अपने घर में तो रखते है परन्तु सही जगह नहीं रखते है इससे फ्रिज ख़राब होने की सम्भावना बढ़ जाती है|
फ्रिज को कई घरों में किचन में रखने का प्रचलन काफ़ी पुराना चला आ रहा है क्यूंकि किचन में काम करते हुए हम फ्रिज से खाने पीने की वस्तुए आसानी से निकाल लेते है परन्तु इससे फ्रिज की कूलिंग वा ख़राब होने का खतरा बढ़ जाता है क्यूंकि कंडसर कॉइल की गर्मी अच्छे से नहीं निकल पाती है|
इसके आलावा कुछ लोग फ्रिज को अपने बैडरूम तक में रखते इससे काफ़ी सारे नुक्सान होते है आज के आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर विस्तार से जानेगे तो देर ना करते हुए जानते है क्या फ्रिज को बैडरूम में रख सकते है बिना देरी किये जानते है|
Table of Content
------------------------------
1- होटल व हॉस्टल में फ्रिज क्यों रखते है?
2- इन कारणों से फ्रिज को रखने से मना करते है?
3- क्या मै अपना नया फ्रिज रख सकता हूँ बैडरूम में?
4- क्या बैडरूम में फ्रिज रखने से लीकेज हो सकता है?
5- क्या बैडरूम में रखने से बिजली खपत बढ़ जाती है?
6- स्टूडेंट की पढ़ाई में समस्या आ सकती है?
7-FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
8- CONCLUSION- निष्कर्ष
1- होटल व हॉस्टल में फ्रिज क्यों रखते है?
अगर बात करें तो फ्रिज आपको होटल या हॉस्टल के बैडरूम में मिल जायेगा रख हुआ यहां जो फ्रिज रखा होता है वे लीटर में छोटा होता है|
बात करें तो इससे कोई समस्या नहीं है बाकि स्पेस कम होने के कारण होटल या हॉस्टल के रूम में इन छोटे फ्रिज को रखने की अवश्यकता पडती है|
Check price- fridge movable trolly
इन मुख्य कारणों से फ्रिज को रखने से मना करते है -
1- फ्रिज का कंप्रेसर गर्मी को बाहर निकालने का मुख्य कार्य करता है जिससे ठंडक बनी रहे अगर हम फ्रिज को अपने बैडरूम में रखते है तो यहां का तापमान बढ़ेगा जिससे हमें सोने में आरामदायक अनुभव नहीं होगा|
2-फ्रिज का कंप्रेसर जब चलता है तो कुछ आवाज करता है जब आप रात में सोते है तो उस समय वातावरण में सुनसान माहौल होता है जिससे कंप्रेसर में आवाज़ आती है जिससे आपकी नींद प्रभावित होती है|
कंप्रेसर तापमान आने पर बंद होता है फिर चालू होता है इस तरह वे कुछ घंटो के बाद बंद चालू होता है इससे भी आपकी नींद में समस्या आ सकती है जहा तक हो आप फ्रिज को बैडरूम में ना रखे किचन के बाहर रख दे कोई अच्छा सा स्थान देखकर|
3-गैस में गैस गैस लीक होने पर भी समस्या हो सकती है क्यूंकि कुछ गैसे आग तुरंत पकड़ लेती है इसलिए आप यहां रखने से बचे ताकि कोई भी दुर्घटना ना हो|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज रखने का सही स्थान
4-कमरे में सफाई की समस्या?
फ्रिज को बैडरूम में रखने से इससे सफाई में समस्या आती है क्यूंकि यहां पर स्पेस की समस्या होती है जिसके कारण कंडसर कॉइल व फ्रिज के पीछे गंदगी जमना जाती है जिससे कूलिंग प्रभावित होती है|
5-किचन से बार बार बैडरूम में आना पड़ता है?
बैडरूम में अगर फ्रिज रखते है तो आपको बार बार किचन से आना पड़ता है सामान लेने के लिए ये भी समस्या है|
6-एसी वाले कमरे में समस्या होना?
अगर आपका फ्रिज उस बैडरूम में रखा है जिस कमरे में एसी लगा है तो एसी की कूलिंग कम होने लगती है साथ ही बिजली खपत भी बढ़ जाती है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज मे गैस खत्म होने के लक्षण
क्या मैं अपना नया फ्रिज रख सकता हूँ बैडरूम में?
आजकल के फ्रिज के कंडसर फ्रिज की बॉडी में आ रहे है अगर आप चाहे तो बैडरूम में रख सकते है मेरा विचार है की आप बैडरूम में फ्रिज रखने से बचे ताकि फ्रिज भी बेहतर कार्य करें व बिजली खपत भी कम से काम हो|
क्या बैडरूम में रखने से मेरा फ्रिज लीकेज हो सकता है?
फ्रिज को बैडरूम में रखने से कूलिंग तो कम होंती है साथ कंडसर कॉइल की गर्मी भी अच्छे से बाहर कमरे से नहीं निकल पाती है क्यूंकि बैडरूम से हीट निकलने का कोई रास्ता नहीं होता है|
कंडसर कॉइल का तापमान बढ़ने के कारण कंप्रेसर गर्म होता है जिसके कारण गैस लीकेज होने की सम्भावना बढ़ जाती है इसलिए गैस लीकेज को कम करने के लिए आप फ्रिज को बैडरूम से बाहर किसी हवादार स्थान पर रखिये जिससे कंडसर की हीट अच्छे से निकले वा कूलिंग फ्रिज में अच्छे से हो|
क्या बैडरूम में रखने से बिजली खपत बढ़ जाती है?
बैडरूम में फ्रिज रखने से कंडसर कॉइल की गर्मी कमरे से बाहर नहीं जा पाती है इससे कूलिंग कम होती है या बर्फ देर से जमती है इस कारण से कंप्रेसर काफ़ी देर तक चलता है बिना कटऑफ किये|
जिसके कारण बिजली खपत में भी वृद्धि होती है इसलिए आप बैडरूम में फ्रिज रखने से बचे|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज मे कट कट आवाज
स्टूडेंट की पढ़ाई में समस्या आ सकती है?
जब आप फ्रिज को बैडरूम में रखते है तो स्टूडेंट जब पढ़ाई रात में करते है तो कंप्रेसर बार बार बंद चालू होता है इससे उनकी पढ़ाई में डिस्टर्ब हो सकता है|
रात के समय में कम शोर भी काफ़ी ज़्यादा लगता है तो इसलिए फ्रिज को बैडरूम में रखने से बचना चाहिए ऐसा करना स्टूडेंट की पढ़ाई में बाधा पैदा कर सकता है|
फ्रिज को शिफ्ट निकालने में समस्या आती है?
फ्रिज को हमेशा एक ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहा पर आप फ्रिज से आसानी से सामान रख व निकाल सकते हो इसके बढ़ अगर आप फ्रिज को बैडरूम में रख देते है तो आपको वहां से निकालना काफ़ी मुश्किल हो जाता है तो बैडरूम में रखने से बचे आवशयक हो|
FAQ- अक्सर पूछे जाने सवाल
प्रश्न 1)- फ्रिज रखने की सही जगह कौन सी है?
उत्तर- फ्रिज रखने की सही जगह काफ़ी ज़रूरी है फ्रिज में कूलिंग के लिए इसलिए फ्रिज को निम्न स्थान पर ही रखना चाहिए|फ्रिज को किचन में ना रखे हवादार स्थान पर रखे और गर्म स्थान से फ्रिज को हमेशा दूर रखना चाहिए जिससे बिजली की बचत हो|
प्रश्न 2)-फ्रिज को कैसे रखना चाहिए?
उत्तर- फ्रिज को ट्राली पर रखना चाहिए और जहा पर सफाई फ्रिज की अच्छे से हो व हवादार स्थान अवशय हो जिससे कूलिंग प्रभावित ना हो|
प्रश्न3)- फ्रिज को बार बार बंद करने से?
उत्तर- फ्रिज को बार बार बंद करने से फ्रिज की रिले व ओवरलोड ख़राब हो सकते व कंप्रेसर में भी समस्या आने की सम्भावना बढ़ सकती है|बार बार बंद करने से फ्रिज में बर्फ देरी से जमेगी साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ेगी क्यूंकि फ्रिज कंप्रेसर बार बार बंद होने के कारण बिजली बढ़ा देता है इसलिए फ्रिज को आप बार बार बंद ना करें फ्रिज के तापमान को कम पर सेट करें ताकि कूलिंग व बिजली की बचत हो बिना किसी समस्या के|
प्रश्न 4)-सबसे कम बिजली खाने वाला फ्रिज?
उत्तर-सबसे कम बिजली खाने वाला फ्रिज 5 स्टार होता है इसके आलावा इन्वेर्टर फ्रिज भी बिजली कम खाते है|
निष्कर्ष- conclusion
इस लेख में हमने सीखा क्या फ्रिज को बैडरूम में रख सकते है अगर माने तो फ्रिज को बैडरूम में इन कारणों से नहीं रखना चाहिए|कूलिंग की समस्या आने लगती है गर्मियों में कंप्रेसर बार बार ट्रिप होने लगता है, बिजली खपत बढ़ जाती है, सोने की समस्या आती है, और सफाई में भी समस्या आती है |अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आया हो तो शेयर करें ताकि अन्य लोगो को भी जानकारी मिले|
Post a Comment