मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें|शिक्षा में मोबाइल का उपयोग?
मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें?
समय तेजी से बदल रहा है हर क्षेत्र डिजिटली में बदल रहा है चाहे ऑनलाइन शॉपिंग हो या मनोरंजन हो या सभी में दिन प्रीतिदिन बदलाव मिल रहे है|
करोना के बाद से पढ़ाई के क्षेत्र में भी क्रांति का दौर आया जब स्कूल जाना संभव नहीं था घर बैठना मज़बूरी बन गया इसी उपज का कारण हमें घर बैठकर पढ़ने का जरिया मिला|
टीचर आज बच्चो को पढ़ाई मोबाइल के द्वारा पढ़ाई करवा रहे जिससे समय तों बच रहा है साथ ही स्टूडेंट भी इसमें इंटरस्ट ले रहे है|
आखिर मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें कौन कौन से तरीके है क्या मोबाइल से पढ़ाई करके स्टूडेंट को सफलता के पथ पर ले जा रही है आदि सभी प्रश्ननो के उत्तर आपको आज के इस लेख में जानने को मिलेंगे तों चलिए देर ना कर्रे हुए सीखते है मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें|
Table of content
1- गूगल से सर्च करके विषय की तैयारी
2-यूट्यूब वीडियो देखकर पढ़ाई की समाग्री निकालना
3-कई सारी ऐप से पढ़ाई करना
4-विकिपीडिया के माध्यम से पढ़ाई करें
5-ऑडियो फॉर्मेट में पढ़ाई करें
6-ब्लॉगर पर ब्लॉगस्पॉट वेबसाइट बनाकर
7-पीडीऍफ़ फॉर्मेट से पढ़ाई करें
8-पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो क्या करें
9-FAQ
10-CONCLUSION
1)-गूगल से सर्च करके विषय की पढ़ाई?
आज शिक्षा किताबों तक सिमित नहीं रह गयी है वे भी मोबाइल के अंदर आ चुकी है आज के समय में बुक में कोई प्रश्न बुक में समझ नहीं आता है तों हम तुरंत गूगल से अपना प्रश्न पूछते है और उत्तर मिल जाता है|
इसलिए आप मोबाइल से पढ़ाई अच्छे से कर सकते है यदि आपके अंदर कुछ सिखने की चाह हो आपको लैपटॉप लेने की भी अवश्यकता नहीं पडती है|बस एक मोबाइल व इंटरनेट होना चाहिए|
2)-यूट्यूब वीडियो देखकर पढ़ाई की सामग्री निकालना?
अगर आप यूट्यूब केवल मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते है आज के बाद शिक्षा अर्जित करने के लिए भी करेंगे आज के समय में यूट्यूब पर पढ़ाई से सम्बंधित कई प्रकार की वीडियो आपको मिल जाएगी जो आपको कम समय में वैल्यूबल जानकारी देगी और बुक के चैप्टर को वीडियो फॉर्मेट में देखकर आसानी से समझ सकते है|
कई सारे टीचर ऐसे है जो आपको स्टोरी के माध्यम से पाठ को पढ़ाते है जिसमे से सबसे मशहूर सरताज सर भी है जो इंग्लिश के सब्जेक्ट पर काफ़ी अच्छा पढ़ाते है इसके आलावा डिग्री या कॉलेज से सम्बंधित भी स्टूडेंट को अच्छी इनफार्मेशन देते है जिससे वे कम समय में अच्छे नंबर से पास हो जाते है|
इसलिए आप मोबाइल में यूट्यूब से वीडियो देखकर पढ़ाई से जुडी जानकई को प्राप्त कर सकते है|
3)-कई सारी ऐप से पढ़ाई करने?
आज आपको प्ले स्टोर पर काफ़ी सारी ऐप मिल जाएगी शिक्षा सिखाने हेतु जिससे आपको काफ़ी जानकारी मिल जाएगी आप इनका इस्तेमाल कर सकते है|
4)-विकिपीडिया के माध्यम से पढ़ाई करें?
पहले जब इंटरनेट आया था तों काफ़ी ज़्यादा जानकारी नेट पर मौजूद नहीं थी विकीपीडिया ही एक मात्रा जानकारी को स्रोत था|आज भी आपको कोई प्रश्न जानना होता है तों इस वेबसाइट पर खोजते है|
स्टूडेंट मोबाइल की सहायता इस विकीपीडिया को अपनी स्टडी को बेहतर बनाने में कर सकते है|इसके आलावा ब्लॉग भी कई जानकारीया दे देता हे|
5)-ऑडियो फॉर्मेट में पढ़ाई करें?
आज के समय में इंटरनेट सभी के पास है सस्ता भी है तों कई सारे कॉलेज की मुख्य वेबसाइट पर स्टडी मटेरियल मिल जाता है कुछ लोग जानते होंगे आपको ऑडियो यानि सुनकर भी पढ़ाई कर सकते है कंटेंट मिल जाता है|
6)-व्हाट्सप्प ग्रुप बनाकर पढ़ाई करें?
आज व्हाट्सप्प कौन नहीं चला रहा है लोग ग्रुप बनाकर एक साथ जानकारी साझा कर रहे है आप कुछ मित्र स्कूल के मिलकर एक व्हाट्सप ग्रुप बना ले|
इसमें पढ़ाई से जुडी ज़रूरी नोट्स को शेयर करें जिससे सभी को पढ़ाई में हेल्प हो उन स्टूडेंट को ज़्यादा फायदा होगा जो बोलने से शरमाते है|
7)-ब्लोगर पर ब्लॉगस्पॉट वेबसाइट बनाकर?
आज इंटरनेट का युग है तों जानकारी को साझा करना सरल हो गया है आप ब्लॉगर प्लेटफार्म पर एक ब्लॉग बना ले जिसमे अपनी पढ़ाई से जुडी सारी जानकारी को शेयर करें और सभी स्टूडेंट को वेबसाइट का एड्रेस दे दे|ब्लॉगर प्लेटफार्म बिलकुल मुफ्त है कोई पैसा नहीं देना होता है|
8)-पीडीऍफ़ फॉर्मेट से पढ़ाई करें?
आज के तौर में आपको अपने साथ बुक साथ रखकर चलने की ज़रूरत बिलकुल भी नहीं है पीडीऍफ़ से आप किसी भी मोटी बुक को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है जब चाहे पढ़े चाहे यात्रा कर रहे हो या कही भी हो|
9)-पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो क्या करें?
अगर आप ऑफलाइन माध्यम से पढ़ाई करते है तो आप इसको ऑनलाइन माध्यम से मोबाइल से भी कर सकते है ये काफ़ी अच्छा और असरदार तरीका है|
कुछ लोगो को वीडियो देखकर काफ़ी कुछ स्टडी में मदद मिलती है वे अपने नोट्स भी बना लेते है कई सारे चैनल के वीडियो से उनके डाउट दूर हो जाते है मिनतो में इसलिए इस तरीके को अपनाये|
FAQ-अक्सर पूछे जमे वाले सवाल
प्रश्न-मोबाइल से पढ़ाई करने के फायदे?
उत्तर-इससे समय बचता है पैसा बचता है साथ ही पढ़ाई के कई सारे विकल्प मिल जाते है|
प्रश्न- घर में पढ़ाई कैसे करें?
उत्तर-आप ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से पढ़ाई कर सकते है लेकिन अभी के समय में डिजिटली पढ़ाई हो रही है स्टूडेंट को मज़ा भी आ रहा है वे सफल हो रहे हे|
प्रश्न- पढ़ाई में मन नहीं लग रहा हे तो क्या करें?
उत्तर-आप मोबाइल से पढ़ाई करें वीडियो कंटेंट, पीडीऍफ़, आप हाईलाइटर से मार्क करके पढ़ाई करें|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें इसमें पढ़ाई के कुछ तरीके बताये है जैसे पीडीऍफ़ डाउनलोड करके पढ़ाई से सम्बंधित जानकारी ले सकते है, यूट्यूब वीडियो देखकर पढ़ाई के नोट्स बना सकते है कह सकते है मोबाइल से पढ़ाई बेहतर होती है अगर आपका कोई प्रश्न हो तों कमेंट करें और पसंद आये तों शेयर करें|
Post a Comment