वाशिंग मशीन का पानी कैसे निकाले|semi automatic washing machine water|

 वाशिंग मशीन का पानी कैसे निकाले|semi automatic washing machine water|क्या आपको पता है|washing machine water drain problem|


आज घरेलू उपकरणों में फ्रिज के बाद जो सबसे प्रमुख उपकरण है उसे वाशिंग मशीन कहते है साधारणतया मशीन का इस्तेमाल हर समय होता है|

खासकर बरसात में कपडे सुखाने की ज़रूरत होती है वही सर्दी में ठन्डे पानी से कपडे धोने की समस्या हल होती है इस तरह वाशिंग मशीन हमें आराम देती है साथ ही समय भी बचाती है|



वाशिंग मशीन का पानी कैसे निकाले?


वाशिंग मशीन में कपडे धोने के लिए वाश टब में पानी इकठठा होता है जिससे कपडे धुलते है कपडे धूल जाने के बाद हम पाउडर वाले गंदे पानी को ड्रेन कर देते है|

जिससे पानी निकल जाता है लेकिन कई बार इसमें पानी ना निकलने की समस्या भी आती है ऐसा क्यों होता है? वाशिंग मशीन का पानी कैसे निकाले क्या उपाय करने चाहिए आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे साथ ही वाशिंग मशीन में वाश टब में पानी डालने पर पानी धीरे धीरे टब को खाली कर देता है|

पानी निकलता है रहता है ये भी बतायेगे कुछ और ज़रूरी बातो को बतायेगे तो लेख को पूरा पढ़े ताकि सही व पूरी जानकारी मिले चलिए शुरू करते है|


                                  

1)-वाशिंग मशीन में पानी ड्रेन नहीं हो रहा है?


अक्सर वाशिंग मशीन में पानी ड्रेन होने की समस्या आती है जब हम कपडे धो रहे होते है जब हम कपडे धोने के बाद ड्रेन करते है तो मशीन का गन्दा पानी ड्रेन नहीं होता है|

इसके कारण की बात करें तो ड्रेन में कचरा ना अन्य कपड़ा फस जाता है जिसके कारण पानी नहीं निकलता है ज़्यादातर ये मशीन पुराने होने पर पाया जाता है|

क्या करना चाहिए --इसके समाधान के लिए आप मशीन के पीछे के कवर को खोले उससे पहले पावर प्लग निकाल ले ताकि करंट ना लगे आप ड्रेन असेंबली से ड्रेन रबर को निकालिये वहाँ कचरा होगा रबर के ऊपर संभव हो तो आप पुरानी रबर हो ना लगाए मार्किट से नई रबर लेकर आये|

इसके साथ आप ड्रेन रबर वाले स्थान को अच्छे से साफ करें जिससे नयी रबर पर कोई समस्या ना आये  इसके बाद आप पूरे सिस्टम को पैक करिये फिर से पानी डालकर ड्रेन को चेक करें पानी निकल रहस्य है यदि पानी अच्छी से वाश टब में रुक रहा है व ड्रेन करने पर निकल रहा है तो आपकी समस्या का समाधान हो चुका है|

वाशिंग मशीन में पानी धीरे धीरे रिस या निकल रहा है क्या करें?


अक्सर वाशिंग मशीन में ये समस्या है कि कपडे धोने पर धीरे धीरे वाश टब में मौजूद पानी निकलने लगता है जब हम कपडे धोते है|

कपडे धोते धोते सारा पानी निकल चुका होता है तो इस तरह हमारे कपडे भी धूल नहीं पाते है साथ ही पानी कि बर्बादी भी होती है तो ऐसे में हम परेशान हो जाते है क्या करें आपको कुछ उपाय बता रहे आप खुद ठीक कर सकते है|




क्या करें -- ये समस्या सेमी आटोमेटिक मशीन में आती है जब मशीन काफ़ी साल पुरानी हो जाती है तो ड्रेन रबर कटने लगती है जिसके कारण पानी वाश टब से धीरे धीरे निकलने लगता है आपको ड्रेन रबर को तुरंत बदल देना चाहिए आपकी समस्या हल हो जाएगी|

ये रबर आपको वाशिंग मशीन की स्पेयर की दुकान पर आसानी से कम कीमत में 50 रूपए में मिल जाएगी आपको इसको लगाने के लिए वाशिंग मशीन के पीछे के कवर को खोलकर इसको बदल देना है आपको|

ड्रेन पाइप में गंदगी जमने के कारण भी पानी ड्रेन नहीं

 होता है?

जब वाशिंग जब काफ़ी पुरानी हो जाती है तो भी काफ़ी गंदगी जमती है इसके लिए ड्रेन पाइप के ऊपर कैप लगाए इससे पानी ड्रेन की समस्या कम आएगी|एक बात और जब आप कपडे धोने के बाद पानी ड्रेन करते है तो उसके बाद साफ पानी भी ड्रेन में जाने दे इससे सारा गंदगी ड्रेन हो जाएगी|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन-वाशिंग मशीन में पानी क्यों नहीं रुकता है है?

उत्तर-ड्रेन में कचरा ना रबर कट जाती है इससे ये समस्या आ सकती है|


प्रशन-वाशिंगया मशीन की रबर मै खुद लगा सकता हू?

उत्तर-आपको थोड़ी बहुत तकनीकी जानकारी है तो आप लगा सकते है अपने आप कोई समस्या नहीं है|

.प्रशन-वाशिंग मशीन कौन सी अच्छी होती है?

उत्तर-सेमी आटोमेटिक मरम्मत मै सरल होती है कीमत मै भी तो आपके लिए मशीन अच्छी है वही पानी की बचत करनी है और ज़्यादा मेहनत कपडे धोने मै नहीं करना चाहठे है तो आप फुल्ली आटोमेटिक मशीन को ख़रीदे ये अच्छा चुनाव है लेकिन इसकी कीमत ज़्यादा होती है|

निष्कर्ष- CONCLUSION 


इस ल्लेख मै आपको बताया वाशिंग मशीन का पानी कैसे निकाले तो आपको कुछ नहीं करना है अगर एसी समस्या आ रही है तो आपको ड्रेन रबर को चेक करना है गंदी है कट गयी है तो इसके स्थान पर एक नई रबर लगाए आप खुद घर पर कर सकते है किसी मैकेनिक की आवश्यकता भी नहीं है|अगर आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|

                                               

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.