वाशिंग मशीन ख़राब क्यों होती है?

वाशिंग मशीन ख़राब क्यों होती है?


वाशिंग मशीन एक मुख्य घरेलू उपकरण है इसे हर समय इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कई बार इसमें समस्या आ जाती है सबसे ज़्यादा मोटर ख़राब होने की समस्या आती है|




क्यूंकि यही मुख्य पार्ट होता है जिससे कपडे धुलते व सुखते है वाशिंग मशीन की मोटर ख़राब क्यों हो जाती है आपको जानना चाहिए इसलिए आपको वाशिंग की मोटर ख़राब होने के कुछ कारण की जानकारी दे रहे है जो निम्न है इसलिए आर्टिकल को अंत तक पड़े ताकि पूरी जानकारी मिले|

1)-वोल्टेज की समस्या

किसी भी उपकरण का ठीक से चलना वोल्टेज काफ़ी ज़रूरी होता है क्यूंकि वोल्टेज का कम ज़्यादा होना इसकी वाइंडिंग को ख़राब कर देता है|

तो आप वोल्टेज को ठीक करें संभव हो घर पर 5 केवीए का वोल्टेज स्टेबलाइज़र लगवाएं जिससे पूरे घर के उपकरण वोल्टेज से ख़राब होने बचे रहे और अधिक चले|




2)-कपड़ो का ज़्यादा धोना

वाशिंग मशीन में नियमित लोड के कपडे धोते यदि ज़रूरत से ज़्यादा कपडे मशीन मे धोते है तब भी मोटर ख़राब होने की सम्भावना बढ़ जाती है|


छोटा परिवार है तो आप 6 किलो की मशीन ले यदि परिवार की संख्या अधिक है तो आप 8 किलो से ऊपर की मशीन ही लीजिये जिससे मशीन की मोटर ख़राब ना हो|

क्यूंकि कम किलो क्षमता की मशीन ये ज़्यादा कपडे धोने पर इसकी मोटर पर लोड पड़ने पर ये ख़राब हो सकती है|

3)-वाशिंग मशीन का प्रयोग

वाशिंग मशीन लगातार ही चलना चाहिए ताकि इसकी कार्यप्रणाली अच्छी रहे क्यूंकि मशीन बंद होने से मोटर के जाम होने की सम्भावना बढ़ जाती है|


इसलिए मशीन को बंद या प्रयोग ना करने से इसकी मोटर जाम हो जाती है|


4)-वाशिंग मशीन की वायरिंग का कट जाना 


अक्सर मशीन की वायरिंग को चूहें काट देते है जिनके कारण वायरिंग के तार इधर उधर हो जाते है जिससे मोटर ख़राब हो सकती है|

5)-मोटर में पानी चले जाना

अक्सर मोटर में खराबी पानी अंदर जाने से भी हो जाती है कई बार गियर बॉक्स लीक हो जाता है जिससे पानी वाश मोटर में प्रवेश कर जाता है इसके आलावा स्पिन मोटर की सील कट जाने से भी स्पिन मोटर में पानी चला जाता है जिससे मोटर ख़राब हो जाती है|

6)-एल्युमीनियम मोटर का प्रयोग 


मोटर की लाइफ मोटर की वाइंडिंग पर निर्भर करती है कॉपर वाइंडिंग की लाइफ ज़्यादा होती है इसलिए एल्युमीनियम वाइंडिंग मोटर लगाने से बचे|

कॉपर मोटर वोल्टेज कम ज़्यादा होने व लोड पर कम ख़राब होती है जबकि एल्युमीनियममोटर जल्दी ख़राब होती है आप ध्यान रखे जब भी नई या पुरानी मशीन ख़रीदे तो वाशिंग मशीन की मोटर कौन सी है मालूम अवशय कर ले इससे आपकी मरम्मत लागत कम होंगी और असुविधा भी नहीं होंगी जो मोटर ख़राब होने पर होती है|

7)-वाशिंग मशीन का गलत इस्तेमाल?


वाशिंग मशीन का गलत इस्तेमाल भी मशीन को जल्दी ख़राब कर देता है जैसे वाशिंग मशीन के टाइमर को गलत रोटेशन में घुमाना जिससे इसके अंदर का मैकेनिज्म स्प्रिंग ढीला हो जाता है मशीन कपडे नहीं धोती है|

इसलिए टाइमर को केवल क्लॉकवाइज एक बार घुमाये जब भी आप टाइमर भरे एंटी क्लॉक वाइज घुमाने से टाइमर ख़राब हो सकते है मरम्मत ना हो आप सावधानी बरते|

8- वाशिंग मशीन को चूहों से कैसे बचाये?


वाशिंग मशीन में अक्सर समस्याएं ऐसे समय में आती है जिसका अनुमान भी नहीं होता है जब चूहें मशीन की वायरिंग को काट देते है टाइमर को ख़राब कर देते है इसके समाधान के लिए आपको वाशिंग मशीन के नीचे जाली लगा दे आपको मिल जाएगी इसके आलावा ड्रेन पाइप के रास्ते से भी चूहें मशीन के अंदर घुस जाते है और तार काट देते है आपको ड्रेन पाइप में ड्रेन केप को लगाना चाहिए|

8- स्पिन डेम्पऱ की सील ख़राब हो जाना?





सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन में स्पिन डेम्पऱ सील लगायी जाती है जिससे कपड़ो का पानी मोटर में ना जाये दुर्भायवश कभी कभी मशीन पुरानी होने पर इसकी सील कट जाती है या ख़राब हो जाती है जिससे पानी मोटर में चला जाता है|

9- गलत ब्रांड की मशीन खरीदना?


वाशिंग मशीन आज हर घर में है व ज़रूरी घरेलू उपकरण है इसलिए इसकी खरीदारी से पहले हमें अच्छे ब्रांड को देखना चाहिए जो मशीन में बेहतर बनाता हो क्यूंकि ब्रांड मशीन होने पर आपको सर्विस भी मिलती है और क्वालिटी भी|अच्छे ब्रांड की मशीन की सर्विस भी अच्छी नहीं होती है प्लास्टिक गुणवत्ता भी लों होती है इसके कारण मशीन जल्दी ख़राब हो जाती है|

11- गारंटी में मशीन ख़राब हो गयी है?

अगर आपकी वाशिंग मशीन गारंटी में ख़राब हो गयी है तो आपकी वे मुफ्त में ठीक हो सकती है आपको अपने पास मौजूदा बिल की कॉपी रखी है तो कंपनी में शिकायत टॉल फ्री नंबर पर कर सकते है कंपनी तकनीशियन को ठीक करने के लिए भेजेगी|आपको अपने साथ बिल की कॉपी या फोटो कॉपी दिखाए|

हाँ अगर आउटऑफ वारंटी में मशीन ख़राब हुई है तो आपके पास दो रास्ते है आप चाहे तो कंपनी से ठीक करवाये या लोकल मैकेनिक से हाँ एक बात अवश्य याद रखे गारंटी समय में लोकल मैकेनिक से कार्य ना करवाये भूलकर भी इससे गारंटी की शर्तो का उल्लंघन हो सकता है|कई बार कंपनी ठीक करने से इनकार कर देती है|

FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न -अभी ज़्यादा मशीनो में कौन सी मोटर आरही है कॉपर या एल्युमीनियम वाइंडिंग?

उत्तर -एल्युमीनियम वाइंडिंग

प्रश्न-वाशिंग मशीन मोटर किन कारणों से ख़राब होती है?

उत्तर-वोल्टेज कम ज़्यादा होने से, लोड या कपडे ज़्यादा धोने से,सील लीक होने से पानी मोटरे चला जाता है आदि|


प्रश्न-मोटर पुरानी ख़रीदे या नई?

उत्तर-नई मोटर कॉपर में ख़रीदे इसकी एक साल की गारंटी होती है पुरानी ना लगावाये|

प्रश्न- मेरी वाशिंग मशीन क्यों नहीं घूम रही है?

उत्तर- वाशिंग मशीन वोल्टेज के कारण ख़राब होती है, मशीन पुरानी होने पर मूविंग पार्ट्स बस ख़राब हो जाते है|

प्रश्न- सबसे बढ़िया वाशिंग मशीन कौन सा होता है?

उत्तर-सेमी आटोमेटिक सस्ती होती है जबकि फुल्ली मॅहगी होती है इसके आलावा फुल्ली आटोमेटिक मशीन पानी की बचत करती है वही सेमी अधिक पानी की खपत करती है|फुल्ली में मरम्मत लागत अधिक होती है जबकि सेमी में कम होती है|आप एल.जी.,वीडियोकॉन, बोश ब्रांड की मशीन खरीद सकते है|

प्रश्न- क्या मैं अपनी वाशिंग मशीन में बाल्टी से पानी डाल सकता हू?

उत्तर-हाँ डाल सकते है केवल सेमी आटोमेटिक मशीन में आटोमेटिक मशीन पानी आटोमेटिक लेती है आवश्यकतानुसार|

निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख आपको बताया कि वाशिंग मशीन कि मोटर ख़राब क्यों होती है वैसे तो कई सारे कारण होते है लेकिन मुख्य निम्न है वोल्टेज कि समस्या, सील लीक करना, गियर बॉक्स लीक करना, वायरिंग चूहों ने काट दी है आदि कारण होते है|इसके आलावा आप मशीन की मोटर कॉपर वाइंडिंग में ख़रीदे यदि कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                       आपका.... मित्र 

         

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.