बाइक में इंजन आयल कम होने के कारण?
बाइक में इंजन आयल कम होने के कारण?
किसी भी प्रकार की मैकेनिकल मशीनरी होने पर हमें उसको समय समय पर लुब्रिकेशन करना पड़ता है जब बात आती है बाइक की तो ये भी मैकेनिकल रूप का होता है|
इसमें इंजन मुख्य भाग होता है जिसमे पिस्टन व अन्य पार्ट्स क्रैक शाफ़्ट होती है जब ये चलते है तो घर्षण होता है इससे बचाने के लिए बाइक मे इंजन आयल का प्रयोग किया जाता है|
इंजन आयल इंजन को घर्षण से तो बचाती है साथ ही ये इंजन के कार्य करने पर तापमान को भी कम करती है यदि बाइक की लाइफ को बढ़ाना है तो सही समय पर इंजन 2000 किमी पर सर्विस कार्य करवाये|लेकिन दुर्भाग्यवश कभी कभी किसी कारण से इंजन आयल कम होने लगता है सब कुछ ठीक है|
इस कारण से बाइक की परफॉरमेंस घट जाती है तो क्या कारण हों सकते है तो आज हम बाइक में इंजन आयल कम होने के करना के बारे में जानेगे इंजन आयल लीक होने से भी, पिस्टन सील के कारण से भी कम हों सकता है आदि बातो को जानने के लिए लेख को पढ़ते है|
1- इंजन आयल लीकेज हों रहा है?
अगर आपकी बाइक पुरानी हों गयी है तो ये समस्या मुख्य कारण हों सकती है जब आप पुराना इंजन आयल ड्रेन करते है तो कभी कभी इसका डेड नट की चूड़ी ख़राब हों जाती जिस कारण से इंजन आयल धीरे धीरे रिसने लगता है और कम हों जाता है|
अगर आयल कम होने की समस्या आ रही है तो आपको इसके ड्रेन नट को चेक करना है कही लीकेज तो नहीं है आस पास आयल आना भी यही संकेत देता है कि आयल लीकेज कर रहा है|
2-पिस्टन सील ख़राब हों गयी है?
कभी कभी पिस्टन की सील लीक हों जाती ये समय के साथ ख़राब हों सकती है इस कंडीशन में पिस्टन सील ख़राब हों सकती है आपको बाइक वाले को चेक करवाना है|
3-ज़्यादा क्लच का इस्तेमाल करने से?
जब बाइक नई नई होती है तो हम बाइक को उलटी सीधी तेज गति है चलाते है इस कारण से कम ज़्यादा गति करने के लिए गियर को चेंज करना पड़ता है इस कार्य में क्लच प्रभावित होता है और इंजन आयल कम होने की समस्या आना शुरू हों जाती है|
सबसे पहले इंजन सामान्य से अधिक गर्म होने लगता है इस बात पता लगाना की समस्या कहा है इंजन में है या किसी अन्य में काफ़ी मुश्किल हों जाता है|अगर आपकी बाइक नई है वारंटी समय सीमा के अंदर में है तो आपको सर्विस सेंटर पर दिखाना चाहिए|
4- तेज गति से बाइक चलाने पर?
बाइक की तेज गति से भी इंजन आयल कम होने लगता है ऐसा देखा गया है कि जब बाइक की सामान्य से अधिक गति होती है तो इंजन काफ़ी हीट हों जाता है हाथ भी नहीं लगाया जाता है|
अगर आप तेज गति से चला रहे है तो आपको इस बात की जांच करनी है गति अधिक तो नहीं चला रहे है|
5- बाइक के पहिये जाम होने से?
बाइक के पहिये कभी कभी जाम होने से भी इस प्रकार की समस्या आने लगती है ब्रेक शू के ख़राब होने के कारण से भी पहिये जाम होने लगते है जब आप बाइक को चलाते है तो बाइक लोड लेकर चलती है जिससे इंजन को ताकत लगानी पडती है जिससे इंजन आयल कम होने लगता है क्यूंकि इंजन के पार्ट्स तेज गति से होने पर लुब्रिकेशन नहीं कर पाते है|
6- इंजन की कैसिंग लीक हों गयी है?
अक्सर इंजन की कैसिंग लीक होने से इंजन आयल सिलिंडर के अंदर जाने लगता है जिस कारण से वे वापस नहीं आता हेअउर कम हों जाता है तो ऐसे में इंजन का कार्य होता है|
7-बाइक धुआ दे रही है?
अगर आपकी बाइक धुँआ दे रही है तो ऐसे में भी आयल कम होने की सभावना बढ़ने लगती है अधिकतर ऐसा देखा गया है हाफ इंजन का काम कराना पड़ता है जब इस समस्या का समाधान होता है आमतौर पर इसमें खर्च 2000 तक आ सकता है ये आपकी बाइक पर निर्भर करता है कौन सी है कौन से मॉडल की है|
8- क्या बिना इंजन आयल के बाइक चला सकते है?
जैसे शरीर में खून का अहम रोल होता है वैसे ही इंजन की कार्यप्रणाली को ठीक ढंग से कार्य करवाने में इंजन आयल मुख्य भूमिका निभाता है ते इंजन को ठंडा रखता है, अंदुरुनी पार्ट्स में घिसावट कम होने लगती है आदि|
कुछ लोग मेरे भाई ये सवाल पूछते है कि बिना इंजन के बाइक चला सकते है क्या तो सीधा उत्तर है जी नहीं |ऐसे में इंजन में मरम्मत खर्च बढ़ सकता है इंजन पूरी तरह से जाम हों सकता है कुछ पैसे le लालच में आप इंजन को बिना तेल के ना चलाये साधारण रूप से इंजन आयल 300 रूपए में आ जाता है जल्दी बदल दे|
9- सबसे अच्छा इंजन आयल कौन सा होता है?
अगर बात करें तो इंजन आयल कई प्रकार के बाजार में मौजूद है सस्ते और मेहगे अच्छी क्वालिटी के कम क्वालिटी के तो हम कौन सा ख़रीदे जिससे बाइक लम्बे समय तक चले और उससे इंजन कि लाइफ व मरम्मत लागत कम हों|
आपको मिनरल्स आयल को बाइक में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ये इंजन कि लाइफ को कम करते है आप सिथेटिक आयल का इस्तेमाल बाइक में कर सकते है ये बाइक के इंजन को ठंडा रखता है और लम्बे समय तक बाइक कि सर्विस ना करवाओ तब भी कोई समस्या नहीं आती है|हाँ निश्चित समय 2000 पर सर्विस कार्य को संपन्न करवा ले|
10- बाइक को सर्विस कितनी किलोमीटर पर होनी चाहिए?
बाइक की सर्विस 2000 किमी से 2500 किमी के बीच में करवा लेनी चाहिए इससे अधिक समय होने पर पेट्रोल बाइक ज़्यादा पी सकती है साथ ही इंजन आयल गन्दा होने के कारण पार्ट्स में जम सकता है|
11- बार बार स्पार्क प्लग ख़राब हों रहा है?
अगर आपकी बाइक का स्पार्क प्लग बार बार ख़राब हों रहा है तो ऐसे में इंजन आयल की मात्रा कम हों गयी है ये वे ख़राब होने की अवस्था में है तो आपको आयल चेक करवाना है|
इसके आलावा आपको अपने साथ एक अन्य एक्स्ट्रा स्पार्क प्लग को भी रखना है ताकि अगर दुर्भाग्यवश आप कही सुनसान जगह फस भी जाये तो तो दूसरा प्लग लगाकर घर आ सकते है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न1)- सबसे अच्छा इंजन आयल कौन सा है?
उत्तर- सबसे अच्छा इंजन आयल सिंथेटिक टाइप का होता है ये इंजन की लाइफ को बढ़ाता है|
प्रश्न2)- बाइक में इंजन आयल कितनी बार बदलना चाहिए?
उत्तर- बाइक में इंजन आयल आपको हर 2000 बाइक के चलने के बाद बदलना चाहिए|
प्रश्न3)- बाइक में इंजन आयल कम होने पर क्या होता है?
उत्तर- इंजन हीट होता है, बाइक बंद होने लगती है, स्पार्क प्लग ख़राब होते है बार बार आदि अगर आपका कोई प्रशन हों तो कमेंट करें और पसंद आया हों तो शेयर करें|
आपका..... मित्र
Post a Comment