12 महीने चलने वाला बिज़नेस||barah mahine chalne vala business?

12 महीने चलने वाला बिज़नेस|


आज के समय में हर कोई अपना काम करने की सोच रहा हैं क्यूंकि करोना काल के बाद से काफ़ी ज़्यादा जॉब लोगो की चली गयी हैं|

 आये दिन लोग ऑनलाइन सर्च में यही सवाल पूछते हैं कि क्या कोई ऐसा बिज़नेस मौजूद हैं जो बारह महीने चलता हो जिससे हमें ये सोचना ना पड़े कि ये सामान सीजनल के कारण बच जायेगा|

12 महीने चलने वाला बिज़नेस?


वैसे 12 महीने चलने वाला बिज़नेस हमें कई तरह से फायदा देता हैं क्यूंकि इससे इनकम सामान होती हैं और माल भी बिक जाता हैं अगर आप लोग ऐसे ही 12 महीने चलने वाला बिज़नेस को इंटरनेट पर तलाश कर रहे हैं तो आपको आज का आर्टिकल पूरी जानकारी देगा तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं अंत तक पढ़ना जिससे जानकारी शेष ना रहे|


1- 12 महीने के बिज़नेस से आप क्या समझते है
2- बिज़नेस की शुरुआत में कितने रूपए लगते है
3- लाभ बिज़नेस में कितना हो सकता है
4- मोबाइल शॉप का बिज़नेस
5- कपडे का बिज़नेस
6- किराने की दुकान का बिज़नेस
7- ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस
8- बाइक रिपेयरिंग का बिज़नेस
9- जिम व फिटनेस सेंटर का बिज़नेस
10- रेडीमेड नमकीन का बिज़नेस
11- सब्जी और फल का बिज़नेस
12- दूध और ब्रेड का बिज़नेस
13- वेल्डिंग व गेट बनाने का बिज़नेस
14- गाड़ी चलाने का बिज़नेस
15- बैग रिपेयरिंग का बिज़नेस
16- कार व बाइक धुलाई का बिज़नेस
17- ब्लॉॉगिंग का बिज़नेस
18- वीडियो एडिटिंग का बिज़नेस
19- फोटोग्राफी का बिज़नेस
20- बाइक पंचर का बिज़नेस
21- रूम रेंट पर देने का बिज़नेस
22- पेड पौधों नर्सरी का बिज़नेस
23- साप्ताहिक बाजार का बिज़नेस
24- चौमिन व फ़ास्ट फ़ूड की शॉप
25- टिफ़िन सप्लाई का बिज़नेस
26- कंटेंट राइटिंग का बिज़नेस 
27- कंप्यूटर और लैपटॉप रिपेयरिंग का बिज़नेस
28- जानकारों के सजाने का सामान बिज़नेस
29- मेंस सलून का बिज़नेस
30- कार पार्किंग का बिज़नेस 

1- 12 महीने के बिज़नेस से आप क्या समझते हैं?


एक ऐसा बिज़नेस जो गर्मी के मौसम में भी चले बरसात के मौसम में भी और सर्दियों में तो ये पूरे सीजन यानि 12 महीने को कवर कर लेता हैं हो 12 महीने का बिज़नेस कहलाता हैं|

इस तरह के बिज़नेस में लाभ अधिक होता हैं और आप लम्बे समय तक इसको करते हैं इन बिज़नेस में आप कम पूंजी से शुरू करते हैं और धीरे धीरे इसका विस्तार होना शुरू हो जाता हैं जबकि अन्य सीजनल बिज़नेस में ऐसा नहीं होता हैं|

2-बिज़नेस की शुरुआत में कितने रुपये लगते हैं?


बिज़नेस में कितना रूपए खर्च होंगे या लगेंगे तो इससे पहले आपको काफ़ी सारे कार्य कर लेना चाहिए आपको पैसा उसी जगह लगाना हैं जिस क्षेत्र में आप बिज़नेस प्लान बना रहे हैं आपको उस क्षेत्र का अच्छा अनुभव भी होना चाहिए|

क्यूंकि बिना अनुभव के पैसा लगाना बिज़नेस में ये अंधेरे में तीर चलाने के सामान होता हैं|

इसके आलावा आप किसी भी बिज़नेस में पैसा एक साथ ना लगाए उदाहरण के तौर पर आपके बिज़नेस में 5 लाख रूपए लगेंगे तो आपको शुरू में माल को सोच समझकर भरना हैं शॉप में|

हाँ थोड़ा सा ग्राहकों का फीडबैक के बाद आप माल भर सकते हैं इसके आलावा उन प्रोडक्ट को अधिक रखे जिनकी मार्किट में अधिक मांग हो|फिर भी एक छोटे से छोटा बिज़नेस शुरू करने में 50000 से 500000 रूपए लग सकते हैं अगर आप कोई शॉप किराये की लेकर प्रारम्भ कर रहे हैं|

3-लाभ बिज़नेस में कितना हो सकता हैं?


आपका लाभ आपकी बिक्री पर निर्भर करता हैं अगर आपके पास माल कम हैं और बिक्री मांग अधिक हैं तो आप समझ सकते हैं वैसे आमतौर से लाभ आपको शुरू में कुछ कम होगा धीरे धीरे अधिक होगा|

आप उन प्रोडक्ट को अधिक रखे जिसकी डिमांड लोग कर रहे हैं अनावशयक सामान आपके पैसे को होल्ड करता हैं आप लाभ के बजाये हानि में जा सकते हैं|अगर आपकी शॉप मार्किट में हैं तो बिक्री काफ़ी अधिक हो सकती हैं और लोग पहचानने लगेंगे|

आप बिज़नेस में ऐसे प्रोडक्ट सामान को रखिये जो आपके पास हो किसी के पास ना हो ये तरीका आपको बाजार में मशहूर कर सकता हैं और लाभ भी अधिक देगा|

4- मोबाइल शॉप का बिज़नेस?


आज के समय में मोबाइल हर घर में हैं एक नहीं दो या तीन होंगे मोबाइल में रिचार्ज से लेकर इसमें कई तरह की समस्याएं भी आती हैं और उनको ठीक करने के दौरान पार्ट्स की भी आवशयकता होती हैं तो मोबाइल शॉप एक अच्छा बिज़नेस आईडिया हो सकता हैं|

12 महीने चलने वाला बिज़नेस?


मोबाइल का कोई सीजन नहीं होता हैं वे हर पल इस्तेमाल होने वाला उपकरण हैं तो ऐसे में आप अगर गांव में हैं तो भी मोबाइल शॉप का बिज़नेस कर सकते हैं या शहर में हैं वहा पर भी कर सकते हैं|

आप मोबाइल बिज़नेस को छोटे लेवल से शुरू रिपेयर करें और धीरे धीरे मोबाइल के स्पेयर, एक्सेसरीज भी रखनी शुरू कर दे लोग आपसे छोटे व्यापारी सामान लेगे और ये मोबाइल का काम कभी भी फेल नहीं होगा|

आपको शुरू में 30000 रूपए से शॉप का काम करना हैं और धीरे धीरे विकास होने पर आप इसका विस्तार करें|



5-कपडे का बिज़नेस


कपडे का काम हर मौसम में रहता हैं वे कहते हैं ना रोटी,कपड़ाआ और मकान ये जीवन की मूलभूत आवशयक्ताओ में से एक हैं जिसमे कपड़ा भी आता हैं|आज का दौर फैशन का हैं नये नये डिज़ाइन के कपडे आ रहे हैं|


12 महीने चलने वाला बिज़नेस?

 अगर आपको इस बिज़नेस को करने का कुछ अनुभव हैं तो आप ई कार्य शुरू कर सकते हैं इसमें आपको अधिक पैसा नहीं लगाना शुरू में धीरे धीरे आप इसको बढ़ाते चलिए|
इससे बजी काफ़ी लोग पैसे वाले हो गए हैं बचत की बात करें तो ये लाभदायक हैं और आपको पैसा ही पैसा देगा|

6- किराने की दुकान का बिज़नेस?


दैनिक आवशक्ताओ की वस्तुओ को लेना हो तो किराना दुकान जाना होता हैं अगर आप मार्किट में रूचि रखते हैं तो आप किराना की दुकान काफ़ी अच्छा हैं ये 12 महीने काम करता हैं अगर बात करें करोना काल में सब कुछ बंद हो गया था लेकिन केवल किराना शॉप ही खुली थी|

आपको शुरू में छोटे लेवल पर काम शुरू करना हैं धीरे धीरे वृद्धि होने पर आप बिज़नेस को थोक रूप भी दे सकते हैं और इसका कोई सीजन नहीं होता हैं|

7-ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस?


आज हर कोई सुन्दर दिखना चाहता हैं इसी की देंन ब्यूटी पार्लर हैं महिलाये शादी के आलावा कही भी जाना होता हैं घूमने तो वे इनका इस्तेमाल करती हैं अगर आपको इस बिज़नेस का शौक हैं तो आप इसको कम लागत में स्टार्ट कर सकते हैं|

ये आप शॉप घर या मार्किट में कही भी चल सकती हैं शादी के सीजन में तो इनकी डिमांड बढ़ जाती हैं लाखो रूपए महीने का ये बिज़नेस पैसा देता हैं|

8-बाइक रिपेरिंग बिज़नेस?


आज के समय में टू व्हीलर सभी के पास मौजूद हैं तो ऐसे में इसको ठीक करने वाले भी होने चाहिए|आपको अगर इसका कार्य शुरू करना हैं तो पैसा अधिक नहीं लगता हैं कुछ पैसो में शुरू कर सकते हैं बाद में विस्तार होने पर आप बाइक का स्पेयर पार्ट्स भी रख सकते हैं|

9- जिम व फिटनेस सेंटर का बिज़नेस?

आज के समय में लोग जिम व फिटनेस के माध्यम से अपने शरीर को फिट रखना चाहते है क्यूंकि आज के समय में लोगो के पास समय नहीं इस समस्या के समाधान के लिए आप जिम व बिज़नेस सेंटर को खोल सकते है|

आज तो ये सेंटर गावों में भी होने लगे है शहर में तो पहले से ही थे ये एक बार का निवेश होता है इसके सामान को खरीदने के लिए फिर तो आमदनी ही होंगी|आप महिलाओं व पुरषो को भी शिफ्ट के माध्यम से सेंटर पर बुला सकते है महीने के लाखो रूपए कमा सकते है शुरू में अधिक मेहनत होती है|

10- रेडीमेड नमकीन का बिज़नेस?

आज के समय में नमकीन हर फंक्शन में इस्तेमाल होती है इसके आलावा चाय के साथ या मेहमान घर आने पर भी नमकीन को खूब इस्तेमाल किया जाता है|अगर आपके पास अनुभव है तो आप इसके बिज़नेस का शुरू कर सकते है इसमें कम पढ़े लोग भी कर सकते है महीने के| शुरू में कम पैसे मिलेंगे फिर तो बिज़नेस बढ़ने लगेगा|

FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- घर में रहकर कौन सा बिज़नेस करें?

उत्तर-घर में आप आप ब्यूटी पार्लर का काम कर सकती हैं या पैकिंग मोमबत्ती का बिज़नेस भी कर सकते हैं|


प्रश्न 2)- 5000 में कौन सा बिज़नेस शुरू करें?

उत्तर-आप फेरी काम भी कर सकते हैं इसमें आपको डेली बेसिस पर पैसा आता हैं और धीरे धीरे लाभ दिखने पर आप इसको बड़ा कर सकते हैं|

निष्कर्ष -CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया की 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौन कौन से हैं इनमे से मोबाइल का बिज़नेस, ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस कर सकते हैं अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                       





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.