50000 में कौन सा बिज़नेस करें?
50000 में कौन सा बिज़नेस करें?
आज के समय में लोग नौकरी से ज़्यादा अपना बिज़नेस करने की सोच रहे हैं क्यूंकि नौकरी में आजादी नहीं हैं वहा समय पर जाना और आना पड़ता हैं और इनकम स्रोत भी सिमित हैं|
वही अपना बिज़नेस आपको पैसा भी देता हैं समय की पाबन्दी के बिना अगर ये सोच बिज़नेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं कि आपके पास केवल 50000 रूपए या अधिक रूपए हैं मन में प्रश्न आ रहे हैं 50000में कौन सा बिज़नेस ज़्यादा लाभ de सकता हैं|
जिससे मुझे लाभ हो तो 50000 में कौन सा बिज़नेस करें अगर आप इसी को ढूढ़ रहे हैं तो आप सही जगह पर वैसे बिज़नेस तो कई सारे हैं लेकिन कम पूंजी में शुरू भी हो जाये|
और वे लाभ दे 50000 रूपए में आज हम आपको बेस्ट बिज़नेस तरीके बताने जा रहे हैं अगर आप इनको समझ लेते हैं धीरे धीरे ये आप बड़े लेवल पर ले जा सकते हैं धीरे धीरे ये आप बड़े लेवल पर ले जा सकते हैं तो बिना देरी के शुरू करते हैं|
50000 रूपए में कौन सा बिज़नेस करें नीचे बताये गए हैं -
बड़ा सलून पार्लर बनाना?
आज के समय में महिलाये एवं पुरुष फैशन को काफ़ी महत्त्व दे रहे हैं अपनी जगह सलून पार्लर ओपन देखे होंगे अगर बात करें तो ये 12 महीने चलने वाला बिज़नेस हैं|
व कम पूंजी में शुरू में कुछ लागत लगती हैं बल्कि धीरे धीरे कार्य कर सकते हैं कई तरह की बालो की स्टाइल विराट कोहली या धोनी अन्य एक्टर की लुक वाले बालो की कटिंग साधारण बारबर शॉप में संभव नहीं होते हैं|
परन्तु अगर आप बड़े लेवल का पूंजी लगाकर करते हैं तो आपको काफ़ी अच्छी इनकम हो सकती हैं आपको शॉप को डेकोरेट करना हैं और उसमे प्रयुक्त मशीनो को लाना हैं ये सभी 50000 के अंदर आराम से हो जाती हैं|
अगर आपके पास शॉप हैं तो अच्छी बात हैं नहीं तो परेशान होने की अवश्यकता नहीं हैं आप अच्छी लोकेशन (जगह) को तलाश कर किराये पर ले सकते हैं|वहा पर आपको एक बोर्ड लगाना हैं जिससे शॉप पर कार्य करने वाले अच्छे स्कील मेंबर मिल जायेगे|
आपको धीरे धीरे पब्लिसिटी मिलने लगती हैं आप चाहे तो किसी मशहूर इंसान को ला सकते हैं प्रचार करवाने के लिए लोग आकर्षित होंगे आपके सलून पर आएंगे काम पसंद आएंगे तो तो यार दोस्तों को बतायेगे इस तरह से आपका सलून फेमस हो जायेगा धीरे धीरे आप आप अपनी फ्रेंचईजी का मॉडल भी बना सकते हैं|
इसके आलावा आप ऑनलाइन जैसे जस्ट डायल पर सलून को रजिस्टर कर सकते हैं यहां से भी लोग सर्च करके कॉल करेंगे और आएंगे लोगो ई रिव्यु नेट पर डालने से आपको अच्छी रेटिंग मिलेगी और आप कम समय में अपने क्षेत्र में अच्छे सलून में मशहूर हो जायेगे|
फिटनेस सेंटर का बिज़नेस?
आज की भागती धोड़ती जिंदगी में लोगो के पास नहीं होता हैं फिटनेस को ध्यान रखने का वे चाहते हैं उनकी सेहत अच्छी रहे तो आप उनकी प्रॉब्लम ले हल के लिए फिटनेस सेंटर का बिज़नेस कर सकते हैं|
बॉडी कम करना वजन आदि सभी फिटनेस सेंटर में होते हैं अगर आपके पास इसका अनुभव व शौक हैं तो आप 4
50000 की पूंजी में ये कुवह मशीनो के साथ सेंटर की शुरआत कर सकते हैं इसमें एक बार लागत केवल मशीनो की होती हैं लाभ देने वाला हैं बिज़नेस|
ट्रेवल एजेंसी माँ बिज़नेस?
आज के समय में घूमने फिरने का शौक हर किसी को होता हैं इस भागती धोड़ती लाइफ में समय बचने पर हर कोई अपनी फॅमिली को छुट्टी पर ले जाना चाहता हैं ताकि दिमाग़ को सुकून मिले|
आप ट्रेवल एजेंसी खोल सकते हैं जिसमे टिकट, होटल बुकिंग, बस बुकिंग सभी सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं इसके आलावा कुछ पैसा बचने पर ऑफिस कार्य के बाद आप एजेंसी का विज्ञापन भी दे सकते हैं जिससे आप मशहूर हो जायेगे और आपके पास लोग आएंगे|
Dj साउंड का बिज़नेस बिज़नेस?
आज के समय में लोग छोटे छोटे फंक्शन होने पर साउंड बजाते हैं अगर आप इस पूंजी में कार्य का विचार कर रहे हैं तो आपको ये लाभ ही लाभ देगा क्यूंकि एक बार की लागत होती हैं|
एक शादी में dj साउंड का किराया 2500 रूपए होता हैं अगर आपको एक बुकिंग भी मिल जाती हैं तो आपके अच्छे पैस बन जाते हैं तो इस तरह ये हर मौसम में चलता हैं और लाभ अधिक देने वाला बिज़नेस हैं|
> मोबाइल का बिज़नेस करना?
आज के समय में मोबाइल काफ़ी महत्त्वपूर्ण हो गया है आये दिन लोग अपने पुराने मोबाइल को बदलकर नया मोबाइल खरीदते है अपने शौक पूरे करते है इसके आलावा मोबाइल में तरह तरह की समस्याएं भी आती है तो ऐसे में आपके पास अच्छा आईडिया है एक मोबाइल शॉप बिज़नेस का|
जो काफ़ी लाभ वाला बिज़नेस है आप इसमें मोबाइल से जुड़े एक्सेसरिज़ को रख सकते है और ये बिज़नेस कम लागत में अच्छा रिटर्न्स देता है|
> जनरल स्टोर का बिज़नेस?
आज जनरल स्टोर का बिज़नेस हर जगह हर समय चलने वाला है दैनिक आवशयक्ताओ की वस्तुओ को आप रखते है इसके आलावा आप इस बिज़नेस को चाहे तो किराये की दुकान से शुरू कर सकते है या अपना स्थान है तो वहा स्टोर रख अच्छा लाभ कमा सकते है|
मेरी जानकारी में कई लोग ऐसे है जो इस जनरल स्टोर के बिज़नेस से काफ़ी इनकम कर रहे है व उनके पास हर वो चीज मौजूद है जो सफल इंसान के पास होनी चाहिए|
> टिफ़िन का बिज़नेस
आज के समय में टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस काफ़ी लाभ देने वाला बिज़नेस है मुंबई के डब्बे वालो से शुरू होकर आज इसका रूप विस्तार हो रहा है घर बैठे टिफ़िन मांगा सकते है|
ये उन लोगो स्टूडेंट को लाभ देता है जो पढ़ाई के लिए शहर में जाते पढ़ाई के लिए खाने की बनाने की समस्या को समाप्त करने में ये डब्बे वाले दूर कर देते है|इसमें कम लागत लगती और लाभ तो काफ़ी अच्छा है आप ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरू करके उसको उच्चे लेवल तक ले जा सकते है|
ऑनलाइन पर ले जाने से इस बिज़नेस का लाभ 5 से 6 गुना सामान्य से ऊपर जा सकता है|
FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न1)- सबसे ज़्यादा पैसे देने वाला बिज़नेस?
उत्तर-सलून काफ़ी अच्छा पैसे देने वाला बिज़नेस हैं जो एक बार लागत में शुरू होता हैं आप इसको लम्बे स्केल पर ले जा सकते हैं अपनी ब्रांचे खोल सकते हैं अगर एक सलून सफल हो जाता हैं|
प्रश्न2)- गांव में सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा हैं?
उत्तर-dj साउंड ये अच्छा हैं लोग काफ़ी पसंद करते हैं शादी इसके अभाव में होती हैं तो लोग शादी को शादी नहीं मानते हैं|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि 50000 में कौन सा बिज़नेस करें तो आपको कई सारे तरीके हमने आपको बताये हैं जिसमे से सलून पार्लर, dj साउंड, ट्रेवल काफ़ी अच्छे हैं जिसमे पूंजी एक बार ही लगती हैं अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आया हो तो शेयर करें|
आपका...... मित्र
Post a Comment