Cryptocurrency kya hai?

 Cryptocurrency kya hai?


आज से काफ़ी समय पूर्व पैसे का कोई वजूद नहीं था लोग धन के अभाव के कारण लेन देंन वस्तुओ के बदले वस्तुओ को देने का इस्तेमाल करते थे|

जैसे उदाहरण किसी के पास गेहूं है और दूसरे के पास चीनी है दो आपस में एक्सचेंज कर देते है इससे उनका काम हों जाता है आज समय का बदलाव हों गया है|




हमें इन सब चीज़ो को करने की ज़रूरत नहीं पडती है हम नोट व सिक्कों के आधार पर वस्तुओ को खरीद लेते है आज बात करें तो ये ही नोट और सिक्के हमारी करेंसी कहलाती है लेकिन आपको जानकर हैरानी होंगी कि एक और करेंसी आ गयीं है|

जिसे आज डिजिटल करेंसी का नाम दे रहे है साधारण या इसको ही क्रिप्टोकरेंसी कहा जा रहा है अब मुख्य सवाल उठता है कि क्या होती है ये क्रिप्टोकरेंसी, इसका कार्य क्या होता है ये कैसे क्रिप्टोकरेंसी के रूप में कार्य करती है|

साथ ही इसका कौन कौन लाभ व हानियाँ होती है तो अगर आप इसका विस्तार से जानना चाहते है तो कैख को बिना छोड़ पूरा पढ़े जिससे crytotocurrency kya hai की जानकारी प्राप्त हों जाये बिना देरी के लेख शुरू करते है|

Cryptocurrency?


साधारणतया अगर देखे तो दुनिया में जितने भी देश मौजूद है सबकी अपनी अलग अलग करेंसी है ये मुद्रा ही है अगर बात करें तो अमेरिका की करेंसी डॉलर में आती है सऊदी अरब की करेंसी को रियाल में जानते है साथ ही भारत में रुपया करेंसी के रूप में शामिल होती है|

अगर आप ककी चीज खरीदना चाहते है 100 रूपए की तो आप बड़ी ही आसानी से खरीद सकते है करेंसी की मदद से यदि आपके पास करेंसी ऐसी है जो पुरानी हों चुकी है तो उसकी वैल्यू ज़ीरो होंगी जिससे ककी भी वस्तु का लेन देंन खरीदना असंभव है|

करेंसी को एक कागज पर प्रिंट करा जाता है और वही की सरकार इसको मान्यता प्रदान करती है इसके बाद इसका गुण मुख्य रूप से होता है|ये आप छू सकते है रख सकते है अपने पास घर में वही दूसरी तरफ क्रिप्टोकरेंसी का स्वभाव अलग ही होता हैब

क्रिप्टोकरेंसी क्या है|cryptocurrency kya hai


ये एक डिजिटल करेंसी होती है आमतौर से इसको मैनेज करने के लिए decentralised सिस्टम का उपयोग किया जाता है जैसे किसी डॉक्यूमेंट पर डिजिटली साइन किये जाते है उसी तरह से इसके हर एक लेन देंन में डिजिटल सिग्नेचर के द्वारा वेरीफाई किया जाता है|

बड़ी आसानी से वही इसके रिकॉर्ड को रखने में crytocurrency का उपयोग होता है तकनीकी cryto currency की मुख्य रूप से Bitcoin तकनीक पर आधारित होकर कार्य करती है ये crytotocurrency काफ़ी सुरक्षित मानी जाती है क्यूंकि इसको चुराना नामुमकिन है|

आप निश्चित होकर इस currency पर भरोसा कर सकते है क्यूंकि ये digiltally है तो काफ़ी सुरक्षित पूर्व तरीके सेइसको बनाया गया है|इस करेंसी का गुण सबसे बड़ा यह है कि इस पर किसी सरकार का अधिकार व कण्ट्रोल नहीं है कुछ बातो की माने तो ये करेंसी शुरुआत के दिनों में अवैध करेंसी के रूप में चर्चा में आई बाद में जानकारी बढ़ने पर ये साफ हों गया ये ठीक है|

आज बिटकॉइन कार्यप्रणाली के साथ कई देशो में इस पर छूट है वही कुछ देशो में आज भी मनाही है|

Crytocurrency ka karya|क्रिप्टोकरेंसी का कार्य


ये crytocurrency का सिद्धांत मुख्य रूप से ब्लॉकचैन पद्धति पर कार्य करती है कुछ स्पेशल पावरफुल कंप्यूटर जो इसमें इस करेंसी के लेन देन का रिकॉर्ड आसानी से रखते है|यानि की कोई भी डेटा का रिकॉर्ड आप जब चाहे जान सकते है|

किसी भी कमी की सम्भावना ना के बराबर जीरो है किसी भी लेन देन का बुयरा साधारण तौर पर ब्लॉकचैन में रिकॉर्ड किया जाता है यानि की एक ब्लॉक रूप में सफलता पूर्वक रख दिया जाता है miners जो की इस ब्लॉक की सुरक्षा और इंक्रिप्शन का मुख्य रूप से करती है|



CRYTOCURRENCY KI VALUE


इसको नोट व सिक्कों में बदला नहीं जा सकता है फिर भी ये अपनी काफ़ी वैल्यू रखती है आप हर तरह के लेन देन जैसे सामान खरीदना हों, निवेश करने के कार्य में, व्यापारिक रूप से कार्य करना हो आदि में प्रयोग कर सकते है|

लेकिन दुर्भाग्यवश इस करेंसी को नोट के सामान लॉकर में रखना असंभव है इन कारणों से ये डिजिटली करेंसी कहलाती है कई नामों से इसको जाना जाता है जो निम्न है ---


> वर्चुअल मनी के रूप में

> डिजिटल मनी के रूप में

> इलेक्ट्रॉनिक के रूप में


वैल्यू --- VALUE


CRYTOCURRENCY की कही ज़्यादा मान्य है साधारण करेंसी से अगर जानकारी को देखे तो कई crytotocurrency की वैल्यू तो डॉलर से भी ऊपर है आप सुनकर चौक गए होंगे इस करेंसी में असामानताये पाई जाती है उतार चढ़ाव काफ़ी तेजी से होता है|


इंडिया में cryto मार्किट की दशा?

अगर भारत की बात करें तो ये लीगल है जिसमे से कुछ एक्सचेंज के रूप में कार्य करते है आप लेन देन आदि कार्य कर सकते है जो निम्न है --

> COINSWITCH

> UNOCOIN

> WAZIRX

> COINDCX आदि कुछ एक्सचेंज आते है|

आप कुछ बिटकॉइन जिसमे शामिल है जो इस प्रकार से है TRON, DOGE, YFI , XRP आदि सेकड़ो क्रिप्टो कॉयन्स खरीद सकते है साथ ही सबसे अच्छा है आप इंडियन रूपए में इसकी पेमेंट कर सकते है|भारत की माने तो तो WAZIRX सबसे मशहूर जाना माना क्रिप्टोकरेंसी का एक्सचेंज है इसका इसका लोग कर रहे है|

विश्व में क्रिप्टोकरेंसी जो काफ़ी मशहूर है?


बिटकॉइन के आलावा भी दुनिया भर में इसके कई रूप मौजूद है जो निम्न है --

> लिटकॉइन

> रिप्पल

> कोस्मोस

> BTC

क्रिप्टोकरेंसी का मालिक कौन है?


ये करेंसी जापान के इंजीनियर सातोशी नाकामोटो के द्वारा किया जाता है आमतौर से ये करेंसी किसी भी देश की मुद्रा नहीं है|

क्या क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज 24 घंटे खुले रहते है?

अगर बात करें तो 24 घंटे ही एक्सचेंज खुले रहते है तो यहां से निवेश व लेन देन कर सकते है|

क्रिप्टोकरेंसी के फायदे कौन से है?


आज भी कुछ लोग ये सोचते है कि ये क्रिप्टो करेंसी वैध नहीं है इसका नुक्सान ही होता है परन्तु ऐसा सोचना गलत है इसके फायदे भी होते है|

> सुरक्षित तरीका है

> बैंक की अवश्यकता ही नहीं पडती है

> निवेश करना आसान होता है

> इसमें लेन देन काफ़ी सरल होता है

> फ्रॉड की सम्भावना नहीं होती है

क्या ये वैध करेंसी है?

आज भी कई सारे देशो में ये वैध भी है और नहीं भी है भारत देश में ये अभी वैध करेंसी में आता है|

नुक्सान?


> इसमें हैक की सम्भावना होती है
> अवैध कार्यों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है
> सरकार व राज्य का अधिकार समाप्त हो जाता है

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


-प्रश्न 1)-क्या है क्रिप्टोकरेंसी करेंसी?

उत्तर-ये डिजिटल करेंसी होती है जिसको छू या रख नहीं सकते है लॉकर में|


प्रश्न2)- डिजिटल करेंसी का माध्यम ऑनलाइन है या ऑफलाइन है?

उत्तर-ऑनलाइन माध्यम से लेन देन होते है|

निष्कर्ष -CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया क्रिप्टोकरेंसी क्या है ये डिजिटल करेंसी है ये कई देशो में वैध है कई में नहीं भारत में ये अभी वैध है अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                        आपका....... मित्र 






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.