Google question hub kya hai?
गूगल क्वेश्चन हब क्या है?
जब हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है गूगल एडसेंस अप्रूवल होने के बाद तो हम परेशान हो जाते है ट्रैफिक कैसे ब्लॉग पर लेकर आये जिससे कमाई हो सके|
क्यूंकि सही कीवर्ड अगर मिल जाता है जिसमे कीवर्ड वॉल्यूम ज़्यादा हो और डिफिकल्टी भी कम हो तो ट्रैफिक आने की उम्मीद बढ़ सकती है|ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने कई कई सारे तरीके हम लोग इस्तेमाल करते है जैसे क्वोरा वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना सोशल पेज बनाकर लेकिन इनसे भी इतना अच्छा रिस्पांस नहीं आता है|
आज हम आपकी इस समस्या हो हल करने की सोच रहे है जो आपको फ्रेश कीवर्ड भी देगा जिस पर कम लोगो ने काम किया होगा तो ऐसे ही एक प्लेटफार्म का नाम गूगल क्वेश्चन हब है जो गूगल का ही प्रोडक्ट है यहाँ से वे क्वेश्चन मिल जाते है जिनके सवाल गूगल के पास भी नहीं है जो लोग पूछते है|
इस प्लेटफार्म पर इन सारे प्रश्ननो को एक साथ स्टोर कर दिया जाता है क्या है कैसे काम करता है क्या इससे ट्रैफिक आता है इन सभी बातो को आज के आर्टिकल में जानने की कोशिश करेंगे आपको इससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में सहायता मिलेगी तो चलिए जानते है बिना किसी देरी के इसके बारे में|
1- गूगल क्वेश्चन हब क्या है?
ये गूगल का प्रोडक्ट है यहां है प्रश्न एक साथ स्टोर किये जाते है जिनके उत्तर गूगल के पास भी नहीं है क्यूंकि लाखो प्रश्न हर दिन लोग पूछते है उनके उत्तर नहीं मिल पाते है|
गूगल लोगो के द्वारा प्रश्नों को अपने बनाये गूगल क्वेश्चन हब में डाल देता है अगर कोई चाहे तो यहां से प्रश्न उठाकर उस पर एक सुन्दर ब्लॉग पोस्ट लिख सकता है या फिर ब्लॉग लिखी कोई ब्लॉग की पोस्ट का लिंक इस पर डाल सकता है|
इसी को क्वेश्चन हब काफ़ी जाता है जो काफ़ी पावरफुल है लोग इसका फायदा उठा रहे ब्लॉग के ट्रैफिक के लिए|
2- क्या मुझे इससे फायदा होगा?
हाँ आपको ब्लॉग के लिए ट्रैफिक लाने में फायदा होगा खासकर हिंदी बलिग के लिए रामबाण है जो काफ़ी अच्छा ट्रैफिक लाते है और वे ब्लॉग गूगल की नज़रो में अच्छा ब्लॉग भी मान लिया जाता है|
इन्हे भी पढ़े - फ्रिज आवाज क्यों करता है
3- क्वेश्चन हब में अकॉउंट बनाने का तरीका?
आपको सर्वप्रथम इस पर अपना एक अकाउंट ओपन करना है साइन अप करके आप अपनी मेल आईडी का प्रयोग kare जिसपर आपका ब्लॉग रन कर रहा है 1 मिनट में आपका अकाउंट खुल जायेगा|
4- क्वेश्चन हब का प्रयोग करने तरीका?
आपका जब अकाउंट बन जाता है तो आपको इस पर किसी भी बिषय पर प्रश्न यहां करने है जिस विषय पर आप ब्लॉग लिख रहे है|
आप प्रश्न को ओपन करके चेक करें कितने लोगो ने उत्तर दिया है साथ ही रिजल्ट कितने शो हो रहे है अगर कम लोगो ने उत्तर दिया है रिजल्ट कम आ रहे है तो आप उस पर ब्लॉग पोस्ट लिखिए|
इसके आलावा अगर आपके ब्लॉग पर कोई पोस्ट लिखी है जिसका प्रश्न क्वेश्चन हब में पूछा गया है आप ब्लॉग पोस्ट का लिंक इस पर भी दे सकते है जब कोई यूजर आएगा तो इससे आपको ट्रैफिक आएगा|इस तरह से गूगल आपके ब्लॉग को रैंक करेगा|
5- हाई क्वालिटी आर्टिकल लिखने में सहायता होती है?
इससे ब्लॉग पोस्ट हाई क्वालिटी की हो जाती है क्यूंकि इसमें जो प्रश्न होते है उन पर कम ब्लॉग पोस्ट होते है आप अगर लिखेंगे तो रैंक करेगा|
6)- क्वेश्चन हब इवेंट हुआ था गूगल ने कहा था?
क्वेश्चन हब इवेंट में काफ़ी सारे ब्लॉगर आये थे गूगल ये उस इवेंट को इसलिए रख था ताकि हिंदी के लिखने वाले बढ़े|और गूगल ने कहा कि अभी हिंदी कंटेंट कम मात्रा में उपलब्ध है आगे आने वाले समय में हिंदी कंटेंट और बढ़ेगा पढ़ने वाले भी इसलिए भविष्य अच्छा है|
7- क्या नये ब्लॉगर को इससे ट्रैफिक आएगा?
जी हाँ नये ब्लॉगर को इससे ट्रैफिक आएगा क्यूंकि यहां वही प्रश्न मिलते है जिस पर या तो कम ब्लॉग पोस्ट लिखें है या बिलकुल भी नहीं तो अगर नये ब्लॉगर इस पर पोस्ट लिखते है तो ट्रैफिक भी आएगा|
इसके आलावा गूगल उन ब्लॉगर पर भरोसा भी करेगा क्यूंकि उन्होंने यूनिक टॉपिक पर लेख लिख है जिन पर किसी ने काम नहीं किया है|
8- गूगल क्वेश्चन हब का मुख्य उद्देश्य क्या है?
ये क्वेश्चन हब उन प्रश्ननो को समायोजित करके एक जगह रखता है यूजर के द्वारा पूछे जाने जिनके उत्तर गूगल के पास भी नहीं है इससे गूगल को भी फायदा है और जिनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है उनके ब्लॉग पर क्वालिटी आर्टिकल लिखने को मिल जाता है|
> इससे हिंदी ब्लॉगर को भी फायदा होता है काफ़ी ऐसे प्रश्न होते है जिनका इंटेंट गूगल को समझ नहीं आता है यहां वे प्रश्न मिल जाते जैसे लुगाई को वाइफ कहा जाता है दोनों का एक ही मतलब होता है यूजर उस इंटेंट को समझकर अपना ब्लॉग पोस्ट लिखते है|
8- FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न - गूगल क्वेश्चन हब क्या है?
उत्तर - ये गूगल का प्रोडक्ट है जहा पर वे प्रश्न होते है जिनके उत्तर गूगल के पास भी नहीं है|
प्रश्न - गूगल क्वेश्चन हब से ट्रैफिक आता है?
उत्तर- हाँ आता है ट्रैफिक|
प्रश्न-क्वेश्चन हब कौन सी भाषा में आएगा?
उत्तर- ये हिंदी में है इंग्लिश व इंडोनेशिया में आएगा |
निष्कर्ष -CONCLUSION
इस लेख में हमने सीखा कि गूगल क्वेश्चन हब क्या है ये गूगल का एक नया टूल है यहां वे प्रश्न मिलते है जहा गूगल के पास उत्तर नहीं होते है इससे ट्रैफिक आता है अगर आप ब्लॉग पोस्ट का लिंक यहां डालते है तो अगर आपका प्रश्न हो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
आपका... मित्र
Post a Comment