नया बिज़नेस कौन सा करें|naya business kaun sa kare?

 नया बिज़नेस कौन सा करें?


जॉब मे काफ़ी पाबंदिया होती है आपको 9 से 5 बजे तक रहना पड़ता है बॉस के अकॉर्डिंग कार्य को करना पड़ता है व इनकम स्रोत भी महीने का मिलता है|कहने का मतलब है जॉब मे सब कुछ सीमित होता है|

नया बिज़नेस कौन सा करें?


इसके आलावा आप स्वतंत्र रूप से अपना बिज़नेस शुरू कार सकते है आज के समय मे लोग अपना कार्य करना चाहते है जिसे बिज़नेस कहा जाता है आप अपना मालिक खुद होते है|

आपको किसी प्रकार किसी के निर्देश की अवश्यकता नहीं पडती है तो अगर आप बिज़नेस शुरू करने के बारे मे ढूढ़ रहे है तो आपको बतायेगे नया बिज़नेस कौन सा करें तो बिना किसी किसी देरी के शुरू करते है|

नया बिज़नेस शुरू करने से पहले ये कार्य करें?


1- आपको बिज़नेस की प्लानिंग करनी है -- आपको किसी भी कार्य करने से पहले कुछ प्लानिंग करनी पडती है पढ़ाई मे आपको टाइम टेबल करना पड़ता है इसी तरह आपको बिज़नेस की प्लानिंग करनी पडती है कितना पैसा लगेगा, कौन सी जगह पर बिज़नेस होगा कौन कौन से तरीके अपनाने होंगे|

2- आपको सही मार्किट रिसर्च करनी है -आपको मार्किट की डिमांड को देखना उसी बिज़नेस को अधिक प्राथमिक्ता देनी है जिसकी मार्किट मे डिमांड हो और वे अधिक लाभ देना वाला हो कम निवेश मे इससे पहले मार्किट रिसर्च काफ़ी अहम होती है ये आपको सफलता दिला सकती है बिज़नेस मे|

3- आपको बिज़नेस की स्किल को सीखना है - बिज़नेस मे सफलता पाने मे मुख्य भूमिका आपकी स्कील होती है आपको बिज़नेस के तरीको और अन्य बातो की जानकारी होनी चाहिए|

4- आपको बिज़नेस को रजिस्टर करना है - आपको बिज़नेस को रजिस्टर करना पड़ता है क्यूंकि ये मार्किट मे सफलता का मूलमंत्र होता है|


कौन सा नया बिज़नेस शुरू करें जो ये है -


किसी भी बिज़नेस को चुनने से पहले आपको मार्किट डिमांड को चुनना होता है आपको उन प्रोडक्ट को चुनना है कार्य करना है जिसकी मांग अधिक हो और लाभ हो तो आपको नीचे कुछ बिज़नेस की जानकारी दी जा रही है जो कम निवेश मे अधिक लाभ प्रदान दे सकते है|


> ट्रेवल एजेंसी का बिज़नेस - आज के समय मे हर कोई अपने खाली समय मे परिवार या यार दोस्त के साथ घूमना चाहता है वे हिल स्टेशन आदि जगह पर घूमने के लिए ट्रेवल एजेंसी से टिकट बुक करता है होटल बुक करता है वे एजेंसी सारे कार्य अपने आप करके देती है जाने आने से लेकर सारे अगर आपको थोड़ा बहुत भी अनुभव है तो आप ट्रेवल एजेंसी का बिज़नेस शुरू कार सकते है|


ये बिज़नेस अधिक लागत के बिना भी शुरू हो सकते है और लाभ भी अधिक देते है आप इस बिज़नेस को कमिशन से काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकते है|


> ब्लॉगिंग - आज के समय मे ऑनलाइन प्लेटफार्म अच्छा इनकम सोर्स है यूट्यूब के बाद ब्लॉगिंग काफ़ी पैसा देना वाला कार्य है ब्लॉगिंग मे आपको अपनी वेबसाइट बनानी है यहां पर आपको अपनी niche को चुनना है और ब्लॉग क्रिएट कार लेना है और आर्टिकल को पब्लिश कार लेना है|

ब्लॉगिंग मे समय लगता है ये लॉन्ग टर्म बिज़नेस है आप इससे काफ़ी तरीको से पैसे कमा सकते है अगर आप इसको समय देंगे तो ये काफ़ी अच्छा लाभ भविष्य मे देगा|


> कैटरिंग का बिज़नेस- आज के समय मे शादी पार्टी और अन्य प्रकार के इवेंट आये दिन घर पर होते रहते है तो इसको देखते हुए हमें कैटरिंग कि अवश्यकता पडती है इसमें खाने पीने से लेकर टेंट आदि का सामान व प्रबंध इन्ही कैटर्स के द्वारा कि किया जाता है इसमें कम पूंजी मे अच्छी बचत होती है |

ये बिज़नेस एक बार कि पूंजी लागत मे हमेशा लाभ प्रदान करने वाला बिज़नेस है|


> एफिलिएट मार्केटिंग- आज के समय मे एफिलिएट मार्केटिंग काफ़ी अच्छा बिज़नेस आइडियाज है इसमें आपको किसी वेबसाइट के प्रोडक्ट को बेचने पर कुछ कमिशन मिलता है इसकी खास बात ये है कि ये अच्छा पैसा देता है|


> बाइक स्पेयर पार्ट्स का बिज़नेस

> योगा क्लासेज का बिज़नेस

> चाय कॉफी का बिज़नेस

> प्रॉपर्टी रेंट काबिज़नेस

> टेंट एंड डेकोरेशन बिज़नेस 


• FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है?

उत्तर - ट्रेवल एजेंसी का बिज़नेस


• निष्कर्ष -CONCLUSION


इस लेख मे आपको बताया कि नया बिज़नेस कौन सा करें आपके सामने काफ़ी सारे तरीके है जैसे ट्रेवल एजेंसी, ब्लॉॉगिंग का काम आदि|आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये हो तो शेयर करें|

                                                       

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.