एसी का रिमोट कैसे चलाते है?

 एसी का रिमोट कैसे चलाते है?


आज एसी में रिमोट कण्ट्रोल का इस्तेमाल होने लगा है पहले एसी जो आते थे उनमे मैन्युअल ही एसी को चलाना पढ़ता था|रिमोट से एसी चलाने से हम रूम में एक कोने में बैठकर एसी को किसी भी मोड में चला सकते है|


एसी का रिमोट कैसे चलाते है?


जैसे फैन मोड, कूल मोड, ड्राई मोड, आदि अगर बात करे तो कई लोगो के लिए आज भी रिमोट के पूरे फंक्शन पता नहीं होता है जिससे वे एसी को सही तरीके से प्रयोग नहीं कर पाते है|

वही कुछ लोग एसी ऑपरेशन को ना जानने के कारण संकोच करते है जिससे वे एसी खरीदने से पीछे हट जाते है लेकिन आज के इस आर्टिकल में एसी का रिमोट कैसे चलाते है हम पूरी जानकारी देंगे इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़ना ताकि जानकारी अच्छे से समझ में आये|

1- एसी के रिमोट का कार्य क्या होता है?


एसी का रिमोट एक छोटा सा डिवाइस होता है जिसकी मदद से आप एसी के किसी भी मोड को रूम के कोने में बैठकर चला सकते है ये काफ़ी अच्छा तरीका है|


2-एसी का रिमोट कितनी दूरी तक एसी को चला सकते है?


एसी का रिमोट एसी को सामान्यतया 8 मीटर तक अच्छे से एसी को बंद चालू कर सकते है हाँ एसी और रिमोट के बीच कोई चीज ना हो इससे एसी रिमोट ठीक से कार्य नहीं करता है|

3-एसी जा रिमोट काम ना करें तो कैसे चेक करें?


एसी का रिमोट काम ना करें तो सबसे पहले एसी में सेल डालिये और उसके बाद मोबाइल को कैमरे मोड में रखे|इसके बाद रिमोट को कैमरे के सामने लाकर रिमोट के बटन को दबाये अगर लाइट कैमरे में बलिंक दिखती है तो रिमोट ठीक है|

4-एसी में रिमोट के प्रकार कौन कौन से होते है?



एसी में रिमोट सामान्यरूप से कई तरह के होते है जो इस प्रकार से है ---


> स्टैण्डर्ड रिमोट कण्ट्रोल - ये एसी के साथ आता है|

> यूनिवर्सल रिमोट कण्ट्रोल - ये रिमोट अलग से ख़रीदा जाता है जो सभी तरह के एसी में कार्य करता है|

> स्मार्ट रिमोट कण्ट्रोल -ये वाई फाई से लेस होते है जो मोबाइल से जुड़ जाते है|

5- एसी रिमोट कण्ट्रोल के मोड कौन कौन से होते है?



एसी रिमोट कण्ट्रोल में कसी सारे मोड होते है जो हमारे एसी को बेहतर तरीके से चलाते है साथ ही ये बिजली की भी बचत करते है|


1- ऑटो मोड -ये मोड 25 डिग्री तापमान पर एसी को चलाता है ये मोड रूम के तापमान को आरामदायक रखता है साथ ही ये मोड बिजली बिल भी बचाता है|

2-कूल मोड -ये मोड तापमान 16 डिग्री से 32 डिग्री के बीच में रखता है आप 24 डिग्री तापमान पर एसी को चलाये जिससे बिजली बचत हो|

3-फैन मोड -ये मोड में केवल फैन ही चलता है कंप्रेसर ऑफ ही रहता है ये हवा के सर्कुलेशन के लिए ही बनाया गया है|

4-ड्राई मोड -इसमें फैन स्पीड कम हो जाती है इस मोड का इस्तेमाल बरसात के मौसम में किया जाता है|

> पावरफुल मोड -इस मोड का इस्तेमाल अधिक गर्मी से अमे पर किया जाता है इस मोड में फैन अधिकतम गति में चलता है जिससे हमारे शरीर को आराम मिल जाता है ये मोड बिजली खपत करता है और शोर भी क्यूकि इसमें फैन तेज स्पीड में चलता है|

> स्लीप मोड-इस मोड का इस्तेमाल रात के समय में किया जाता है जिससे नींद अच्छे से आ जाये ये बिजली बचत बजी करता है और शरीर को भी नुक्सान नहीं पंहुचाता है|

>स्विंग मोड -इसमें रूम में हवा आप अपने अनुसार कही पर भी सेट कर सकते है ये एयर सर्कुलेशन के लिए होता है|

6-एसी रिमोट कब ख़राब होते है?


रिमोट अधिकतर फर्श पर गिरने से ख़राब होते है और या एसी पुराने होने पर इसमें भी समस्या आने लगती है|

7-क्या मैं बिना रिमोट के एसी को चला सकता हूँ?


हाँ आप बिना रिमोट के एसी को चला सकते है तापमान कम ज़्यादा मैन्युअल सेट कर सकते है लेकिन बिना रिमोट के आपको बार बार एसी के पास जाना होगा एसी बंद करने और तापमान को कम ज़्यादा करने के लिए|

8-क्या आजकल के एसी मोबाइल से चल सकते है?


आजकल टेक्नोलॉजी काफ़ी तेजी से बढ़ रही है इसलिए एसी मे रिमोट के बजाय मोबाइल से एसी को चलाने की फीचर आ गयी है इसी को वाई फाई एसी कहा जाता है|इन एसी को चलाने के लिए आपको अपने मोबाइल मे ऐप डाउनलोड करनी होती है जिससे वे एसी के साथ जुड़ जाता है|

9एसी रिमोट चलने के मुख्य कारणों को बताये?


> एसी रिमोट की टाइमिंग सेटिंग नहीं करी है|

>रिमोट के सेल ठीक से नहीं लगे है|

>एसी के रिमोट के सेल पुराने या कमजोर हो गए है|

> एसी की डिस्प्ले पीसीबी रिमोट को सेंस नहीं कर रही है इसमें अंदर समस्या है|

FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)-रात मे एसी का उपयोग कैसे करें?

उत्तर -रात के समय मे तापमान मे गिरावट आ जाती है इसलिए एसी को अधिक तापमान पर चलाना चाहिए जिससे नींद अच्छे से आये आप स्लीप मोड का प्रयोग करें रात मे सोते समय ऐसा करने से बिजली बचत होती है और आराम से नींद आती है|

प्रश्न 2)-एसी रिमोट खो जाये तो क्या करें?

उत्तर -आप रिमोट के बिना मैन्युअली एसी को चला सकते है|


प्रश्न 3)-एसी के रिमोट कितना का आता है?

उत्तर -150 से 400 रूपए के बीच मे मिलता है|

निष्कर्ष -CONCLUSION


इस लेख मे हमने सीखा की एसी का रिमोट कैसे चलाते है ये हमें बैठे हुए एसी को चलाने मे सहायता करता है साथ इसमें कूल मोड, ड्राई मोड, फैन मोड होते है आदि|एसी को प्रयोग ना करने पर सेल को निकाल लीजिये इससे सेल लीक नहीं होते है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करें ताकि अन्य लोगो को भी जानकारी मिल जाये तो जानना चाहते है|

                                                          आपका... मित्र 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.