एसी को ऐसे चलाये ख़राब जल्दी नहीं होगा?
एसी को कितने टेम्परेचर पर चलाना चाहिए?
आज एसी का इस्तेमाल हम लोग गर्मियों में अधिक करते है जब पारा 50 डिग्री से ऊपर पहुंच जाता है तो हम एसी के तापमान को फुल पर करके चलाते है जिससे रूम जल्दी ठंडा हो जाये|
गर्मियों में एसी का बिल कैसे कम करें?
क्या आप जानते है एसी का तापमान कम करके चलाने से ये शरीर को नुकसान पंहुचाता है साथ ही ये बिजली बिल में वृद्धि करता है फिर एसी को कितने टेम्परेचर पर चलाना चाहिए आज के आर्टिकल का विषय इसी से सम्बंधित है अगर बात करें तो सामान्यतया एसी को ऐसे तापमान पर सेट करना चाहिए जो शरीर को आराम से ये तापमान 22 से 25 डिग्री के बीच में होता है इस तापमान पर कंप्रेसर भी गर्म नहीं होता है और मरम्मत लागत भी घट जाती है तो चलिए जानते है एसी को कितने तापमान पर चलाये इससे जुडी बाते|
1- एसी की तापमान सेटिंग कितनी होती है?
सामान्यतया एसी की सेटिंग जो घरेलू रूप में प्रयोग होता है 16 डिग्री और 32 डिग्री के मध्य में रहता है किसी किसी में 16 डिग्री की बजाये 18 डिग्री होता है|
2-बिजली बचाने वाला टेम्परेचर कौन सा होता है?
एसी जब फुल लोड पर होता है तो उस समय कंप्रेसर भी काफ़ी गर्म होता है साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ने लगती है|अगर बात करें तो बिजली बचाने वाला तापमान 25 डिग्री होता है|ये तापमान शरीर के लिये भी उत्तम होता है|
3- शरीर के लिए सबसे अच्छा तापमान कौन सा है?
जब हम एसी को 16 डिग्री पर चलाते है तो शरीर को अधिक सर्दी लगने लगती है इस कारण से शरीर के लिए एसी में 22 डिग्री से 26 डिग्री का तापमान बेस्ट माना जाता है इसी को आदर्श तापमान कहा जाता है|
4- एसी में कौन सा तापमान बिजली बचाने वा शरीर के लिए बेस्ट माना जाता है?आप रिमोट से सेट कर सकते है?
रिमोट से आप ऑटो मोड सेट कर सकते है ये काफ़ी अच्छी सेटिंग होती है|
5-छोटे बच्चों के लिए टेम्परेचर कितना होना चाहिए?
छोटे बच्चो का तापमान कितना रखना चाहिए तो आप 26 से 28 डिग्री तापमान सेट कर सकते है|
6-एसी का तापमान बार बार क्यों नहीं बदलना चाहिए?
आपको एसी का तापमान बार बार नहीं बदलना इससे शरीर को नुकसान हो सकता है साथ ही कंप्रेसर बार बार तापमान बदलने के कारण गर्म होकर ट्रिप कर सकता है इसलिए आप हमेशा तापमान को एक निश्चित सेटिंग पर रखे|
7- क्या एसी को न्यूनतम तापमान 16 है?
ये एसी का सबसे कम तापमान होता है|
8-मैक्सिमम टेम्परेचर कितना होता है?
एसी का अधिकतम तापमान 32 डिग्री होता है|
9-ज़्यादा एसी रहने से क्या होता है?
एसी में ज़्यादा रहने से शरीर में मोटापा और अन्य समस्याएं होने लगती है इसलिए आवशयक होने पर एसी का इस्तेमाल करिये|
10-रात के समय एसी को किस तापमान पर चलाना चाहिए?
आप रात के समय एसी के रिमोट से सेटिंग स्लिप मोड में कर सकते है इससे रात के समय सोने में शरीर को अच्छे से नींद आती है और बिजली बचत भी होती है|
11- बरसात के समय एसी को किस तापमान पर चलाये?
बरसात के मौसम में नमी वातावरण में अधिक होती है इस कारण से इस मौसम एसी को अन्य तरीके से चलाया जाता है आप हुमिड मोड पर चला सकते है इस मोड में फैन की स्पीड कम हो जाती है|
12-अधिक गर्मी से आने पर कौन सा मोड प्रयोग करते है?
एसी में पावरफुल मोड होता है इसमें फैन की स्पीड अधिकतम हो जाती है जिससे एक दम कूलिंग हो जाती है|
12-एसी के कौन से मोड तापमान 16 से 32 डिग्री तक बदल सकते है?
आप कूल मोड में इस तरह की सेटिंग कर सकते है|
13-मेरे एसी में रिमोटगुम हो गया है तापमान कैसे सेट करें?
अगर आपके एसी का रिमोट कण्ट्रोल गुम हो गया है तो आप एसी की डिस्प्ले से तापमान कम ज़्यादा कर सकते है ये सेटिंग ज़्यादातर विंडो एसी में सेट करते है स्प्लिट एसी में नहीं कर सकते है|
FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एसी कितने नंबर पर चलाना चाहिए?
उत्तर -एसी आप 22 से 24 डिग्री पर चलाना चाहिए ये बिजली बचत भी करता है और शरीर के लिए भी अच्छा है|
प्रश्न 2)-एसी का टेम्परेचर कैसे चेक करें?
उत्तर -आप एसी डिस्प्ले जो सामने होती है उस पर तापमान चेक कर सकते है|
प्रश्न3)-ज़्यादा एसी में रहने से क्या होता है?
उत्तर -ज़्यादा एसी में रहने से मोटापा व शरीर की अन्य समस्याएं हो सकती है|
निष्कर्ष -CONCLUSION
इस लेख में हमने सीखा कि एसी को कितने टेम्परेचर पर चलाना चाहिए अगर बात करें तो 24 डिग्री तापमान सबसे अच्छा होता है ये शरीर को आराम देता है और बिजली बचत भी करता है कूल मोड में आप तापमान कम और ज़्यादा कर सकते है|रात में एसी को स्लीप मोड में चलाना चाहिए|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें जिससे और लोगो को भी सहायता मिले|
Post a Comment