एयरकंडीशंनर की समस्याओं और समाधान?

 एयरकंडीशनर की समस्याओ और समाधान?


एयरकंडीशनर का गर्मियों में अधिक प्रयोग होता हैं इस कारण से कई सारी समस्याएं आती हैं जैसे तापमान बढ़ने पर एसी का ठंडा कम करने लगता हैं, कंप्रेसर ट्रिप की समस्या आती हैं इसके आलावा गैस लीकेज की समस्या मुख्य रूप से आती हैं|


एयरकंडीशनर की समस्याओं और समाधान?


हम जानते हैं एसी की कार्यप्रणाली मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सिस्टम पर आधारित होती हैं यानि की एसी इनसे मिलकर बना होता हैं इस कारण से अगर एक में भी समस्या या खराबी आ जाती हैं तो एसी काम करना बंद कर देता हैं|

अगर बात करें तो एसी में समस्याएं कई सारी आती हैं तो आज का लेख इसी से सम्बंधित हैं तो इसी के बारे बताने जा रहे हैं एयरकांडीशनर की समस्याओ और समाधान कैसे तो बिना किसी देरी के लेख को शुरू करते हैं|


1- एसी में कूलिंग ना होने के कारण?


एसी का मुख्य कार्य ही ठंडक पैदा करना होता हैं अगर किसी कारण से इसके अंदर से ठंडक नहीं आती हैं तो रूम ठंडा नहीं हो पाता हैं गर्मी रूम में हो जाती हैं|

एसी में कूलिंग ना होने का मुख्य कारण तो गैस लीकेज होता हैं वैसे आपको बता दू गैस लीकेज एसी पुराने होने पर अधिक होती हैं क्यूंकि इसकी पाइपलाइन समय के साथ कमजोर होने लगती हैं ब्रेजिंग जॉइंट ढीले हो जाते हैं उस स्थान से गैस का रिसाव धीरे धीरे होने लगता हैं एक समय के बाद एसी में शून्य गैस ही रह जाती हैं|इस तरह की समस्या मैकेनिकल फाल्ट के अंतर्गत आती हैं|


2- एसी चालू नहीं हो रहा हैं?


ये समस्या मुख्य रूप से इलेक्ट्रिकल से सम्बंधित होती हैं जॉब एसी चालू नहीं हो रहा हैं तो इसके ना होने के कई सारे कारण हो सकते हैं जो निम्न हो सकते हैं ---

> वोल्टेज की समस्या

> वोल्टेज स्टेबलाइज़र की समस्या

> पीसीबी की समस्या


> सेंसर या थरमोस्टेट की समस्या


3- एसी कंडसर फैन बंद हो गया हैं?


एसी में कंडसर फैन एसी सिस्टम के पिछले हिस्से में लगाया जाता हैं इसका मुख्य कार्य गैस की गर्मी को कम करके गैस को तरल अवस्था में बदलना होता हैं|

जब इसमें किसी कारण से समस्या आ जाती हैं या बंद हो जाता हैं तो गैस की गर्मी बाहर वातावरण में नहीं जा पाती हैं और गैस तरल में ना बदलने के कारण ठंडक नहीं हो पाती हैं इस समस्या हो हॉल करने के आप किसी एसी मैकेनिक को बुलाकर चेक करवाये कंपनी को कॉल कर सकते हैं|


4- एसी इंडोर यूनिट नहीं चल रहा हैं?


स्प्लिट एसी में दो हिस्से होते हैं एक इंडोर यूनिट और आउटडोर यूनिट जब किसी कारण से इंडोर बंद हो जाता हैं तो ठंडक नहीं हो पाती हैं|

इस समस्या के कुछ संभावित कारण होते हैं जैसे वोल्टेज का सही ना आना, पीसीबी ख़राब होना, वोल्टेज स्टेबलाइज़र आउटपुट वोल्टेज ठीक से ना देना आदि कई कारण हो सकते हैं आप कंपनी या लोकल मैकेनिक को चेक करवाये|

5-एसी कुछ देर चलता हैं बंद हो जाता हैं?



एसी में ये समस्या अक्सर गर्मियों में अधिक आती हैं जब तापमान बढ़ने के कारण एसी कुछ देरी चलता हैं बंद हो जाता हैं इस समस्या के कारण की बात करें तो कई कारण संभावित हो सकते हैं जो निम्न हो सकते हैं ---

> कंप्रेसर अधिकतम तापमान सहन नहीं कर पाता हैं आजकल कुछ एसी ऐसे आ रहे हैं जो 50 डिग्री से ऊपर तक कार्य कर सकते हैं अगर आपका एसी में ये गुण नहीं हैं तो आपके एसी में ये कारण भी हो सकता हैं|

इसके आलावा अगर आपके एसी में कोई रिपेयर कंप्रेसर लगा हुआ हैं तब भी एसी ट्रिप की समस्या आ सकती हैं|और इसके आलावा कोई वायर वायरिंग एसी की जल गयी हैं या वोल्टेज का कम ज़्यादा हो रही हैं इस कारण से भी एसी कुछ देरी चलता हैं फिर बंद हो जाता हैं|



6- एसी का तापमान नहीं बदल रहा हैं?


एसी में तापमान रिमोट से बदला जाता हैं अगर किसी कारण से रिमोट का सेंसर ख़राब या सेल कमजोर हो गए हैं तो भी एसी का तापमान चेंज नहीं होगा|

एसी तापमान का बटन ख़राब हो गया हैं जो रिमोट में लगा हुआ हैं अगर आपके एसी में मैन्युअल सेटिंग हैं तो आप वहा से तापमान बदल सकते हैं और रिमोट को एसी मैकेनिक को दिखाए|


7- एसी कंप्रेसर ख़राब हो गया हैं?

एसी में कंप्रेसर मुख्य पार्ट होता हैं ये प्रेशर पैदा करता है जिससे सारी गैस एसी सिस्टम में घूमती हैं और ठंडक प्राप्त होती हैं वैसे कंप्रेसर जल्दी ख़राब नहीं होते हैं लेकिन हाँ इन कारणों को जानने के बाद आपको समझ आ जायेगा ----

> वोल्टेज का कम ज़्यादा होना

> वोल्टेज स्टेबलाइज़र का आउटपुट वोल्टेज आवशयकता से अधिक या कम देने से भी कंप्रेसर की मोटर वाइंडिंग जल सकती हैं|


> एसी जैसे जैसे पुराना होता हैं उसके कंप्रेसर के अंदुरनी पार्ट भी घिसने लगते हैं पिस्टन, क्रैकशाफ़्ट आदि|तो ये आवाज़ या जाम हो जाते हैं जिससे कार्य करना बंद कर देते हैं|


8- एसी में आवाज आ रही हैं?


एसी में आवाज कई कारणों से आती हैं लेकिन एसी में कुछ आवाज चलने पर आती हैं क्यूंकि ये मैकेनिकल पार्ट पर कार्य करता हैं तो ये समस्या नहीं है हाँ अगर ज़रूरत से ज़्यादा आवाज़ आ रही है जिसे सुनने में कड़ी तेज लग रही है तो आवाज आने के कुछ संभावित करना हो सकते है जो निम्न है ----


> एसी की सर्विस के समय कुछ स्क्रू लग नहीं पाते है या भूल जाते है तो इससे भी आवाज़ आ सकती है|

> एसी में गैस निश्चित मात्रा में चार्ज होती है लेकिन कई बार रिपेयर के समय गैस गलती से कुछ ज़्यादा हो जाती है तो लोड के कारण आवाज आ सकती है तो इसमें आपको गैस थोड़ी सी निकलवा लेनी है जिससे गैस चार्जिंग कार्य करवाया है|

> कंप्रेसर की माउंटिंग रबर घिस गयी है जिससे कंप्रेसर और एसी बॉडी टच हो रही है आपको चेक करवाना है|

> एसी सर्विस नहीं हुई है अक्सर सर्विस ना होने पर एसी पर लोड आता है तो आवाज आ सकती है 1 साल में कम से कम सर्विस अवश्य करवाये|

> वोल्टेज अधिक आ रही है या वोल्टेज स्टेबलाइज़र एसी को अधिक मात्रा में वोल्टेज दे रहा है जिसके कारण एसी पर लोड पड़ रहा है तो आपको एसी स्टेबलाइज़र की आउटपुट वोल्टेज को मल्टीमीटर से नापना है अगर ज़्यादा है तो स्टेबलाइज़र को ठीक करवाये या बदले|


9- रूम में एसी कूलिंग कैसे बढ़ाये?


अगर आपके रूम में एसी की कूलिंग कम आ रही है तो आपको निम्न बातो को अपनाना चाहिए --

> एसी में गैस की मात्रा सही होनी चाहिए अगर गैस कम है तो गैस चार्जिंग करवाये|


> एसी की तापमान सेटिंग अधिकतम तापमान पर सेट है या फिर एसी गलती से फैन मोड पर ही कार्य कर रहा है आप तापमान सेटिंग करें|


> एसी की सर्विस यही समय पर (1 साल) करवाये क्यूंकि एसी कॉइल गन्दी होने के कारण भी रूम में कूलिंग कम होती है क्यूंकि इससे हवा का प्रवाह रुक जाता है|


> एसी के एयर फ़िल्टर को समय पर साफ करिये क्यूंकि अगर फ़िल्टर गंदे होंगे तो भी हवा का प्रवाह रुक जायेगा और ठंडक कम आएगी रूम में 15 दिन में एक बार एसी के फ़िल्टर को साफ करें|


FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न1)- एसी ठंडक से ठंडा नहीं हो रहा है?

उत्तर-एसी में ठंडा नहीं हो रहा है तो गैस लीकेज, कंप्रेसर की पंपिंग कम हो गयी है, वोल्टेज की समस्या हो सकती है या गैस कम मात्रा में हो सकती है|

प्रश्न2)- एसी गैस लीकेज बार बार क्यों होती है?

उत्तर-एसी में गैस लीकेज बार बार होने में कही पर कॉइल में बारीक़ सी लीकेज हो सकती है या पिन चार्जिंग वाल्व ख़राब हो गया है|

प्रश्न3)-एसी कंप्रेसर ख़राब क्यों होता है?

उत्तर-एसी कंप्रेसर वोल्टेज के कारण ख़राब हो जाते है, या एसी पुराने होने पर भी कंप्रेसर पार्ट घिसने लगते है|


निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख में हमने सीखा कि एसी में कौन कौन सी समस्याएं आती है व समाधान कई सारे कारणों कि जानकारी दी गयी मै आपको एक बात बोलना चाहता हूँ अगर आप एसी को अच्छे से सर्विस करवाते है रखरखाव करते है तो एसी में समस्याएं कम हो सकते है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और लेख पसंद आये तो शेयर करें|

                                                      



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.