बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?

 बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?


आजकल मोबाइल काफ़ी मेहगे आ रहे है ऐसे में चोरिया भी बढ़ रही है इसके आलावा कभी हमारा मोबाइल गुम हो जाता है तो हम उसको ढूढ़ने का प्रयास करते है|


बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?

ताकि उसकी लोकेशन तक पहुंचकर प्राप्त कर सके क्यूंकि जब कोई चोरी करने वाले मोबाइल चुराता है तो वे तुरंत ऑफ कर लेता है ताकि उस मोबाइल तक मोबाइल वाला ना पहुंच पाए|

आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की मोबाइल गुम होने पर उसकी लोकेशन को कैसे जाने तो बिना देरी की शुरू करते है|


स्विच ऑफ़ मोबाइल कैसे लोकेशन कैसे पता करें?


अगर आप मोबाइल गुम हो गया है या चोरी हो गया है चोरी करने वाला बंद करता है तो क्या हम उस मोबाइल की लोकेशन को जान सकते आप इन बिन्दुओ को अपनाये|

मोबाइल के IMEI नंबर जो हर मोबाइल में होता है अगर मोबाइल चोरी हो जाता है तो उस नंबर से पुलिस आसानी से मोबाइल को लोकेशन तक पहुंच जाती है|

गूगल फाइंड माय डिवाइस ऐप से गुम मोबाइल की लोकेशन का पता करें?


अगर आपका मोबाइल गुम या चोरी हो गया है तो गूगल फाइंड माय डिवाइस ऐप की सहायता से आप आसानी से पहुंच सकते है|

आप इन स्टेप को फॉलो करके इस ऐप का प्रयोग कर सकते है ---

1-सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है ऐप पर जाकर क्लिक करना है ऐप ओपन हो जाएगी|

2)- ऐप को ओपन करके साइन इन करें

3)-लॉगिन के पश्चात आप लोकेशन को सर्च करें|

4)-इस ऐप की सहायता से फ़ोन को लॉक कर सकते है ताकि मोबाइल में ज़रूरी डेटा कोई चुरा ना पाए क्यूंकि मोबाइल में आवशयक डेटा ऐप होती है जैसे मोबाइल बैंकिंग| आप इनको तुरंत ब्लॉक करवा ले|

मोबाइल की शिकायत कहा करें?


सबसे पहले आप गुम मोबाइल की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाये उसके बाद आप इस नंबर पर भी चोरी मोबाइल की शिकायत कर सकते है 14422 पर|

गूगल पर सर्च करके मोबाइल लोकेशन की जानकारी प्राप्त करना -----


आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल के ब्राउज़र पर जाना है और वहा पर एंड्राइड डिवाइस मैनेजर पर लिखकर सर्च करना है|इसके पश्चात साइट ओपन हो जाएगी इसमें आपको गुम मोबाइल की जीमेल आईडी को लिखना है आपको गुम मोबाइल की लोकेशन का पता चल जायेगा|

FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न- कौन सी ऐप से गुम मोबाइल मिल जाता है?

उत्तर - फाइंड माय डिवाइस ऐप से गुम मोबाइल आसानी से मिल जाता है|


निष्कर्ष -CONCLUSION


इस लेख में हमने सीखा कि बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें जो तरीके आपको बताये है उनको आपको फॉलो करना है इसके आलावा आपको इस फ़ोन नंबर पर कॉल भी करें शिकायत 14422 पर ये तरीको से आपको गुम मोबाइल मिल सकता है|





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.