बैंक अकाउंट कैसे खोलते है|bank account kaise kholte hai?
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
आज के समय में हर किसी के पास बैंक खाता मौजूद है क्यूंकि ये हमारे धन को जमा करना है साथ ही ब्याज भी देता है अगर बात करें तो आपका खाता होने से आप ऑनलाइन लेन देन, मोबाइल रिचार्ज, बैंक ट्रांसफर, ऑनलाइन बिल, रेल टिकट बुकिंग आदि कार्य कर सकते है|
इसके आलावा जब आप कोई नौकरी में ज्वाइन करते है चाहे वे सरकारी हो या प्राइवेट उसमे भी सबसे पहले आपका खाता खोला जाता है ताकि महीने की इनकम भेज सके|
क्यूंकि कंपनी कैश सुविधा नहीं देती है सीधे आपके बचत खाते में ट्रांसफर करती है हर महीने में|आपको एक डेबिट कार्ड भी मिलता है जिससे आप कही भी किसी स्थान से पैसे निकाल व जमा कर सकते है
खाता कैसे खोल सकते है ऑनलाइन या ऑफलाइन
आप किसी भी बैंक में खाता ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमो से भी खोल सकते है अगर आप ऑनलाइन खाते को खोलना चाहते है तो बैंक की मुख्य वेबसाइट पर जाये सब्जी डॉक्यूमेंट सबमिट करवाये|वही ऑफलाइन में आपको बैंक शाखा पर जाना होता है ज़रूरी दस्तावेजों को लेकर आपका खाता खुल जाता है|
खाता खुलने के बाद आपको पासबुक मिल जाती है और डेबिट कार आपको कुछ दिनों बाद कोरियर से घर पर आ जाता है|इन दोनों तरीको में डॉक्यूमेंट समान लगाए जाते है लेकिन ऑनलाइन में समय तो बचता है और सुविधाजनक भी है|
कुछ खातों की जानकारी आपको दी जा रही है जो निम्न है -
1- बचत खाता
ये सामान्यतया हर वर्ग का व्यक्ति प्रयोग करता है जिसमे वे अपनी कमाई का कुछ धन बचाकर इस बचत खाते में डालता है यानि ये व्यक्ति कार्यों में अधिक इस्तेमाल किया जाता है|ताकि आकस्मिक कंडीशन में धन को प्रयोग किया जा सके|
इस बचत खाते में धारक को 6% से 8% तक की ब्याज राशि हर साल मिलती है जिससे वे धन को अधिक जमा करता है|
2- करंट खाता
ये करंट खाता नाम से ही मालूम चल रहा है ये चलता ही है हर समय अगर बात करें तो ये खाता बिज़नेस मेन व व्यापारियों वर्गों के लिए लाभदायक होता है|लाखो रूपए का लेन देन इसी खाते में ही संभव होता है क्यूंकि इसकी लिमिटेशन बचत खाते से बिल्कुल अलग होती है|
इस खाते में ब्याज देर नहीं मिलती है क्यूंकि धन एक फिक्स अवधि में नहीं निकाला जाता रोज़ाना लेन देन कार्य होते है|चालू खाते में हमेशा कुछ धन राशि खाते में रखनी ही पडती है जबकि बचत खाते में ऐसा नहीं होता है| ये बैंको की अलग सीमाएं होती है कितना धन खाते में रखना है कितना नहीं अगर आप धन निश्चित मात्रा में नहीं रखते है तो आप पर जुर्माना कुछ धन राशि कट जाती है|
ये मुख्य रूप से व्यापारिक कार्यों में खाते खोले जाते है एक नार्मल व्यक्ति बचत खाते तक ही सीमित होता है|
3- ऋण खाता|credit account
ये क्रेडिट खाता होता है जिस पर ब्याज ग्राहक से लिया जाता है इसके आलावा सिक्योरिटी व अन्य दस्तावेजों को बैंक आपने पास सुरक्षित रखता है जब तक ऋण नहीं पूरा हो जाता है|इस खाते की लिमिट होती है आप जब चाहे लोन प्राप्त कर सकते है आसानी से ये कोई भी आसानी से जैसे किसान, व्यापारी खुलवा सकते है|
4- फिक्स्ड डिपॉज़िट|fixed deposit
ये खाता एक निश्चित राशि को सीमित अवधि पर जमा की जाती है जिस पर ब्याज राशि मिलती है इसकी अवधि 5 साल से अधिक होती है इस खाते की ब्याज दर 4% से 11% के बीच रहती है|
बैंक खाते को खोलने हेतु ज़रूरी डाक्यूमेंट्स
1- पेन कार्ड
2- ड्राइविंग लाइसेंस
3- आधार कार्ड
4- आवेदन फार्म कॉपी
5- पासपोर्ट साइज फोटो 3
6- पता के लिए आवश्यक बिजली बिल, राशन कार्ड
7- वोटर आईडी कार्ड
जीरो अकाउंट ओपनिंग कैसे करें?
Sbi बैंक ने जीरो खाते की शुरुआत अपने खाता धारको को प्रदान की गयी है पेंशन सेवा आने पर इस जीरो बैंक खाते का प्रयोग किया जाता है|
इस खाते में कोई भी न्यूनतम धन राशि की भी अवश्यकता नहीं होती है|
जीरो बैलेंस खाते के फायदे.
1- इसमें कोई शुल्क की ज़रूरत नहीं होती है
2- जीरो खाते पर एटीएम सेवा भी मिल जाती है
3- जीरो खाते पर पासबुक भी दी जाती है
4- सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाता है
FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- बचत खाता क्या होता है?
उत्तर- इस खाते में एक साल में ब्याज मिलता है ये व्यक्तिगत होता है व्यापारिक उद्देश्य से कार्य नहीं करता है आपको इसमें किसी भी राशि रखने की ज़रूरत नहीं पडती है|
प्रश्न 2)- बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?
उत्तर- आज अधिकतर बैंक ऑनलाइन वेबसाइट पर आप बैंक खाते का आवेदन कर सकते है फार्म व ज़रूरी दस्तावेजों की कॉपी लगती है|
निष्कर्ष-CONCLUSION
इस लेख में आपको बैंक अकाउंट कैसे खोले बताया अगर बात करें तो बैंक खाते को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमो से खुलवा सकते है|बचत खाते में ब्याज दर सालाना मिलती है वही करंट खाता व्यापारिक कार्यों में खुलता है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
आपका...... मित्र
Post a Comment