ब्लॉग को वायरल कैसे करें?

 ब्लॉग को वायरल कैसे करें?


आज के समय में हर क्षेत्र में कॉम्पीटिशन बढ़ गया है खासकर ऑनलाइन में तो काफ़ी ज़्यादा करोना के बाद से ही सभी कार्य इसे से हो रहे है|इनकम के कई सारे तरीके आ गए यूट्यूब, इंस्ट्राग्राम आदि लेकिन ब्लॉगिंग भी इनमे से एक है|


ब्लॉग को वायरल कैसे करें?


जब हम अपना ब्लॉग बना लेते है और ट्रैफिक नहीं आता है तो हम सोचते है इसको कैसे वायरल करें जिससे रातो रात इनकम होने लगे लेकिन ऐसा नहीं होता है तो सवाल उठता है कि ब्लॉग को वायरल कैसे करें तो आज के आर्टिकल में हम बताने जा रहे है अगर वायरल ब्लॉग हो जाता है तो आपके पास ट्रैफिक में वृद्धि होने लगती है|

जिससे आपको एडसेंस रुका हुआ भी अप्रूवल हो जाता है तो चलिए बिना किसी देरी के चलते है लेख की तरफ जानते है ब्लॉग को वायरल कैसे करें बिना देरी के|


1- ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें?


ऑनलाइन का जमाना है हम सब आज सोशल मीडिया पर चिपके रहते है दिन रात अगर आप केवल इनका इस्तेमाल टाइम पास करने के लिए कर रहे है तो आप गलत दिशा की ओर है|

अगर आपको अपने ब्लॉग को वायरल करना है तो सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर लॉगिन करना है अकॉउंट बना लेना है ओर इस जगह पर अपने ब्लॉग को शेयर करना है क्यूंकि गूगल के बॉट्स भी अधिक संख्या में यहां आते है ब्लॉग की अपेक्षा ओर साथ सोशल मीडिया पर लोग अधिक समय बिताते है इसलिए अगर आप यहां शेयर करेंगे तो लोग पढ़ने आएंगे शेयर भी करेंगे और लोग ब्लॉग को सर्च करके आएंगे अगर उनको ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा तो तो इस तरीके से भी आपका ब्लॉग वायरल हों सकता है|


2- लॉन्ग टेल कीवर्ड का प्रयोग करें?

हम ब्लॉगिंग में जानते है कीवर्ड कितना महत्त्वपूर्ण होता है सही कीवर्ड आपके ब्लॉग पोस्ट को वायरल कर सकता है परन्तु सही कीवर्ड हो तब बात बने|कीवर्ड हमेशा लॉन्ग टेल होने चाहिए आपके ब्लॉग पोस्ट के क्यूंकि छोटे कीवर्ड कम रैंक होते है कारण उसपर कॉम्पिटिशन अधिक होता है या अधिक da वाली साइट आ रही होती है|

अगर बात करें तो लॉन्ग टेल कीवर्ड 3 शब्दों से ऊपर के होते है जिनका इस्तेमाल आपको अधिक से अधिक करना चाहिए इससे भी आपका ब्लॉग जल्दी वायरल हो सकता है|


3-हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर ब्लॉग लिखें?


हमेशा से हम सुनते है आ रहे है ब्लॉगिंग में ब्लॉग पोस्ट हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही लिखें अगर बात करें तो ट्रेंडिंग टॉपिक वे होते है जो करंट में चल रहे हो वे न्यूज़ भी हो सकती है, या टेक न्यूज़ मोबाइल जो आने वाला है आदि|

गूगल भी ट्रेंडिंग टॉपिक को पसंद करता है क्यूंकि जब लोग ज़्यादा क्वेरी करते है तो गूगल को ज़्यादा रिजल्ट दिखने होते है अगर आप  इन टॉपिक पर अधिक लिखेंगे तो आपके ब्लॉग पोस्ट की वायरल होने की सम्भावना बढ़ जाती है|


4- हमेशा हाई क्वालिटी पोस्ट को लिखें?


इसका मतलब हुआ की अगर आप ब्लॉग पोस्ट में यूजर को वो सारी जानकारी दे रहे है जिनके बारे में उसने पूछा है और और उसके मन में सवाल आते होंगे तो आप अपनी पोस्ट में उन सभी बातो को लिखें साथ ही अगर वे आपके ब्लॉग के बाद आ अन्य पर जा रहा है जानकारी लेने तो भी आपका ब्लॉग हाई क्वालिटी का नहीं है|

आप यूट्यूब वीडियो को देखकर भी हाई क्वालिटी कंटेंट को लिख सकते है जिससे यूजर को वैल्यू मिले क्यूंकि इससे भी आपका ब्लॉग वायरल होगा|

5- गूगल क्वेश्चन हब का इस्तेमाल करें?


ये गूगल का एक टूल है जिसमे वे सभी प्रश्न एक साथ होते है जिनके उत्तर होंगे जिसके उत्तर गूगल के पास भी नहीं है आप यहां पर खाता बना ले और यहां पर अपनी केटेगरी को सेलेक्ट करके प्रश्न को देखे|

ये भी काफ़ी अच्छा है आप यहां अपने ब्लॉग पोस्ट के लिंक को भी डाल सकते है जिसका प्रश्न इसमें पूछा है ये भी ब्लॉग को वायरल करने का काफ़ी अच्छा तरीका है|

FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- ब्लॉग को वायरल कैसे करें?

उत्तर-आप ब्लॉग पोस्ट को सोशल प्लेटफार्म पर शेयर करें, ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिखें|

प्रश्न 2)-ब्लॉग पोस्ट में वैल्यू दे?

उत्तर -आप ब्लॉग पोस्ट में यूजर को वैल्यू दे उसकी query का सही उत्तर दे|


निष्कर्ष -CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया की ब्लॉग को वायरल कैसे करें to सबसे पहला काम आप ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें, हाई क्वालिटी आर्टिकल को भी लिखें और लॉन्ग टेल कीवर्ड का प्रयोग करें ये भी आपके ब्लॉग को वायरल करने में कारगर तरीका है|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|

                                                          आपका.... मित्र 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.