ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये?

 ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये?


जब हम ब्लॉग बना लेते है और ब्लॉगिंग के करियर में आपको सौभाग्यवश एडसेंस का अप्रूवल भी मिल जाता है लेकिन ट्रैफिक ना आने पर हम ब्लॉग से एक पैसा भी नहीं कमा पाते है|

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये?


वही ब्लॉग में लम्बे समय तक कार्य करना और सफल होना है तो ट्रैफिक की अवश्यकता पड़ती है हम कई सारे ट्रैफिक लाने के तरीके ढूढ़ते है लेकिन निराशा ही हाथ लगती है|

लेकिन आप ट्रैफिक बढ़ाने के तरीके को तलाश कर रहे तो आप सही जगह पर है मै आपको अपने द्वारा प्रयोग ट्रैफिक लाने के कई सारे तरीके बताऊंगा आपको सहायता मिलेगी तो चलिए शुरू करते है|

1- ब्लॉग ट्रैफिक से क्या समझते है?


ब्लॉग ट्रैफिक का साधारण अर्थो मै आपको ब्लॉग पर यूजर के आने से है जितने ज़्यादा यूजर ब्लॉग पर आएंगे उतना ही ज़्यादा ट्रैफिक बढ़ेगा|जब आपका एडसेंस अप्रूवल हो जाता है तो आपके ब्लॉग पर 500 डेली विजिटर होने चाहिए जिससे आप पैसा कमा सके|


2-ब्लॉग ट्रैफिक कब आता है?


जब आप अपने ब्लॉग पर काफ़ी सारी पोस्ट पब्लिश करते है तो इससे आपके ट्रैफिक को बढ़ने मै कामयाबी मिलती है क्यूंकि यदि आपने 100 पोस्ट पब्लिश करी है तो उनमे से 40% ही पोस्ट गूगल में अच्छे से रैंक होंगी बाकि के कंटेंट में 1 से 2 व्यूज पर डे आते है|

इसलिए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना है तो ज़्यादा से ज़्यादा पोस्ट को पब्लिश करें इससे रैंक होने की सम्भावना भी बढ़ती है साथ ही ट्रैफिक भी अच्छा खासा बढ़ने लगता है|


3-ब्लॉग ट्रैफिक को कितने हिस्सों में बाटा जाता है?


ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के कई तरीके होते है हमें इन सभी तरीको का प्रयोग करना है अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए जो निम्न प्रकार से है ---

> सोशल मीडिया से ट्रैफिक


जब आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, लिंकदीन आदि पर पोस्ट के लीन को शेयर करते है और जब कोई लिंक को ओपन करता जे ब्लॉग को पड़ता है तो ऐसा ट्रैफिक सोशल मीडिया ट्रैफिक में आता है|


> डायरेक्ट  ट्रैफिक


जब कोई यूजर आपके ब्लॉग के नाम को सर्च करके ब्लॉग को ओपन करता है तो ऐसे ट्रैफिक को डायरेक्ट ट्रैफिक कहा जाता है|डायरेक्ट ट्रैफिक से ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी में वृद्धि होती है और इस ट्रैफिक से आपको अच्छा खासा पैसा भी मिलता है|


> आर्गेनिक ट्रैफिक

जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पर किसी क्वेरी से सर्च करके आता है तो ऐस ट्रैफिक को आर्गेनिक ट्रैफिक कहते है इससे भी आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ती है|


> रेफरल ट्रैफिक

जब आप किसी अन्य वेबसाइट पर अपने ब्लॉग पोस्ट के लीन को डालते है वहा से जब कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर आता है तो इस तरह के ट्रैफिक को रेफरल ट्रैफिक कहा जाता है|

उदाहरण जैसे आपने क्वोरा में अपना अकाउंट बना लिया है यहां पर आप ब्लॉग के किन को डालते है कोई यूजर यहां से आपके लिंक को ओपन करता है और सीधे ब्लॉग पर पहुंच जाता है ये रेफरल ट्रैफिक की केटेगरी में आता है|


ब्लॉग पर ट्रैफिक इन तरीको से ला सकते है ----


1)-कीवर्ड रिसर्च अच्छे से करें


ब्लॉगिंग में सफल होने व पैसे कमाने के आपको अच्छे से कीवर्ड रिसर्च आनी चाहिए बिना रिसर्च करें ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो वे अंधेरे में तीर चलाने समान है|

कीवर्ड रिसर्च करते समय आपको उन कीवर्ड को ढूढ़ना है जिन पर कम कीवर्ड डिफीकल्टी हो और सर्च मंथली सर्च वॉल्यूम अधिक हो आप अगर फ्री में कीवर्ड ढूढ़ना चाहते है तो आप Ahrefs फ्री कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते है|

इसलिए अगर ट्रैफिक लाना है ब्लॉग पर तो आप अच्छे ढंग से कीवर्ड रिसर्च करिये 3 महीने में आपको रिजल्ट दिखने लग जायेगे|

2- पुरानी पोस्ट को अपडेट करें?


ब्लॉग


आप समय समस्या पर अपनी पुरानी पोस्ट को अपडेट भी करते रहिये ताकि वे नई जैसी हो जाये|अपडेट में आप कोई नई जानकारी को ब्लॉग पोस्ट में डाल सकते है चाहे वे 50 वर्ड की हो या 500 वर्ड की ये निर्भर नहीं करता है|

3-गूगल क्वेश्चन हब का  इस्तेमाल करें?


आप गूगल एक प्लेटफार्म गूगल क्वेश्चन हब का इस्तेमाल कर सकते है यहां पर आपको अपना खाता बनाना है और आपने ब्लॉग पोस्ट के लिंक को डालना है|इस प्लेटफार्म में वे क्वेश्चन होते है जिनके उत्तर गुगल के पास भी नहीं इससे आपको ज़्यादा वैल्यू मिलेगी क्यूकि इस पर कम कंटेंट है और आपका यूनिक होगा|

4-सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें?




आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है ट्रैफिक बढ़ाने में फेसबुक पर आप पेज बना लीजिये अन्य मीडियम पर जिससे आप ब्लॉग के किन को शेयर कर पाए इससे भी काफ़ी ट्रैफिक आता है|

5- CTR बढ़ाये?


ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान आपका ctr होता है आपको अधिकतम क्लिक बढ़ाने पर ध्यान देना है इसके लिए आपको टाइटल को आकर्षक बनाना है जिस पर लोग अधिक क्लिक करके आपके ब्लॉग पर आये|

6- मीडियम शेयर पोस्ट शेयर करें?


आपको मीडियम पर पोस्ट को शेयर करना है यहां से भी आपको अच्छा ट्रैफिक आ सकता है और आपके बैकलिंक में भी वृद्धि होती है|


7- फ्री कोर्स बनाये ब्लॉग पर?

आपको यूजर को वैल्यू देने के लिए पेड कोर्स ले आलावा कुछ फ्री कोर्स को भी बनाना है जिससे लोग आपके ब्लॉग को पढ़ने आये और ट्रैफिक में वृद्धि हों इस तरह से भी आपके ब्लॉग को जकड़ी कम समय में बूस्ट मिलता है|


8- ब्लॉग पोस्ट को अपडेट कर्रे?

आपको ब्लॉग पोस्ट को लिखने के साथ उसको नियमित समय पर कुछ ऐड करके अपडेट भी करते रहना है अगर आप ब्लॉग पोस्ट को अपडेट नहीं करते है तो गूगल समझता है आपका ब्लॉग एक्टिव नहीं है वे आपकी रैंकिंग कम कर देता है और जिससे ट्रैफिक कम होने लगता है|

आपको कुछ दिन या समय अंतराल पर ब्लॉग पोस्ट में कुछ जानकारी को ऐड करना है ये काफ़ी प्रभावशाली तरीका है ट्रैफिक बढ़ाने में तो आप अपडेट करते रहे|अपडेट में आप ब्लॉग में एक लाइन भी जोड़ सकते है वे भी अपडेट में शामिल होता है|

9- यूट्यूब चैनल अवशय बनाये?


आपको ब्लॉगिंग के साथ अपना एक यूट्यूब चैनल भी खोलना है जिस पर आपको वीडियो के साथ ब्लॉग पोस्ट को भी पब्लिश करना है|ऐसा करने से जो यूजर आपके यूट्यूब चैनल पर आता है वे अधिक सम्भावना बढ़ती है कि वे यहां से सीधे क्लिक करके आपके ब्लॉग पर जा सकता है आर्टिकल को पढ़ने ये काफ़ी अच्छा तरीका है ट्रैफिक को बढ़ाने का|क्यूंकि अधिकतर लोग यूट्यूब पर अधिक एक्टिव रहते है अगर आप ऐसा करते है तो आपका ब्लॉग ट्रैफिक जनरेट करेगा और आप उससे पैसे भी कमा पाएंगे|


10- ब्लॉग की थीम को आकर्षक बनाये?

अगर आपको अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाना है तो ाओको थीम को आकर्षक बनाना होगा क्यूंकि थीम काफ़ी महत्त्वपूर्ण होती है जिससे यूजर को पढ़ने व आर्टिकल केटेगरी तक पहुंचने में आसानी होती है|साथ ही नेवीगेशन की समस्या ना होने पर यूजर को हर चीज अच्छे से दिखती है वे लम्बे समय तक रुकता है बाउंस रेट कम होता है और ट्रैफिक आता है|

इसलिए आप थीम को आकर्षक बनाये आप अगर वर्डप्रेस पर है तो जनरेट प्रेस की थीम इनस्टॉल कर सकते है और ब्लॉगर में काफ़ी फ्री थीम मिल जाएगी जो दिखने में आकर्षक लगे तो आप थीम को अच्छा लगाए जिससे ट्रैफिक बढ़े|

11- ट्रेंडिंग टॉइस पर आर्टिकल लिखें?

आपको पुराने कंटेंट जो गूगल में पहले से लिखें है उन पर ब्लॉग पोस्ट को नहीं लिखना है आपको नये ट्रेंडिंग टॉपिक को पकडे और उन पर आर्टिकल लिखें आप गूगल ट्रेंड्स की मदद ले सकते है नये टॉपिक को सर्च करने के लिए ये भी ट्रैफिक बढ़ाने का अच्छा तरीका है|

12- गूगल अलेर्ट्स की मदद लेनी है?


आपको गूगल अलेर्ट्स की मदद लेनी है यहां पर साइन अप करना है अपनी केटेगरी को जिस पर आप नोटिफिकेशन चाहते है आप मेल आईडी का जानकारी के लिए इस्तेमाल कर सकते है कोई भी नई जानकारी आएगी तो मेल से आपको पता चल जायेगा आप इन टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते है|

हाँ आपका वहा से केवल आईडिया लेकर अपने ब्लॉग पोस्ट को तैयार करना है और पोस्ट लिखनी है यहां वे टॉपिक मिलेंगे जो नये और ट्रेंड्स में हों तो ये काफ़ी अच्छा तरीका है ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाने में आप इससे अच्छा ट्रैफिक ला सकते है|

13- क्वेश्चन आंसर साइट (क्वोरा) से मदद?

आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक अगर लाना है तो आपको क्वोरा जैसे प्लेटफार्म पर आना होगा आप यहां से कुछ प्रश्न ले सकते है और इसके आलावा इस वेबसाइट पर उत्तर देकर अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक डाल सकते है|

अगर कोई यूजर कोरा पर आता है किसी क्वेरी को जानने के लिए अगर आपके लिंक को देखता है तो वे आपके ब्लॉग पर जा सकता है और ट्रैफिक आ सकता है|अगर बात करें तो क्वोरा पर महीने का काफ़ी मिलियन में ट्रैफिक आता है अगर आप इस प्लेटफार्म का सही से इस्तेमाल करते है तो आपके ब्लॉग per ट्रैफिक भी आएगा साथ ही इससे बैकलिंक भी बनेगा|

हाँ आप ज़्यादा लिंक ना लगाते बीच बीच में इस क्वोरा प्लेटफार्म पर प्रश्ननो के उत्तर देते रहे है|

FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)-ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये?

उत्तर -आप सोशल प्लेटफार्म पर ब्लॉग के लीन को शेयर करें, पोस्ट अपडेट करें,


प्रश्न 2)-ब्लॉग पोस्ट कितने वर्ड की लिखें?

उत्तर -ब्लॉग पोस्ट कम से कम 700 वर्ड की लिखिए या हो सके तो 1000 वर्ड से ऊपर ही लिखिए पूरी जानकारी देने की कोशिश करें|


निष्कर्ष -CONCLUSION


इस लेख में आपने सीखा कि ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये इसके लाने के कुछ तरीके होते है आप सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें, पोस्ट अपडेट करें समय समय पर, कॉपी पेस्ट ना करें|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                          आपका.... मित्र 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.