ब्लॉगिंग का सबसे अच्छा टॉपिक कौन सा है?
ब्लॉगिंग का सबसे अच्छा टॉपिक कौन सा है?
आज के समय में ऑनलाइन से पैसे कमाने का तरीका नया और बेहतर भी है यूट्यूब के बाद सबसे अच्छा पैसा जो मिलता है वे ब्लॉगिंग से मिलता है|
ब्लॉगिंग की बात करें तो गूगल एडसेंस से पैसा कमाने का मुख्य जरिया है जब कोई यूजर गूगल में अपने प्रश्न (कीवर्ड) को डालकर सर्च करता है तो उसके सामने कई सारे रिजल्ट वेबसाइट ओपन हो जाती है जो इन वेबसाइट पर लिखते है उन्हें ब्लॉगर कहा जाता है|
जब एक नया व्यक्ति ब्लॉगिंग की शुरुआत करने की सोचता है तो उसके सामने यही चिंता रहती है कि ब्लॉगिंग किस विषय पर की जाये| ब्लॉगिंग का सबसे अच्छा टॉपिक कौन सा है अगर बात करें वे टॉपिक ही ब्लॉग के लिए चुने जो जिसपर आप अच्छा लिख सकते है कुछ अपनी जानकारी अनुभव दे पाए और साथ ही वे ट्रेएंड में हो|
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी की टॉपिक देंगे की अच्छा टॉपिक कौन सा है तो चलिए जानते है बिना किसी देरी के|
1- इलेक्ट्रिक कार?
प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव से पेट्रोल व डीज़ल के स्थान पर एक नया विकल्प आ गया है अभी ये कांसेप्ट नया है लेकिन आने वाले समय में इसका क्षेत्र का विस्तार और होगा|
जी हाँ हम इलेक्ट्रिक कार की बात कर है ये बैटरी से चलती है इसको चार्ज करने पर ये 300 किमी तक चल सकती है| कार के आलावा अन्य वाहन जैसे ईवी स्कूटर, बस, रिक्शा भी इस लाइन में है|इसलिए आप इलेक्ट्रिक वाहन के ऊपर ब्लॉग टॉपिक को लिखें अभी कम सर्च है लेकिन उम्मीद है 2 साल में काफ़ी तेजी से इसकी सर्च होने की उम्मीद है उस समय केवल ईवी वाहन ही होंगी|
2- लिव इन रिलेशनशिप?
ये टॉपिक भी काफ़ी पॉपुलर है आप इस टॉपिक पर लिख सकते है संभव हो तो आप माइक्रो निच कीवर्ड पर सर्च करें|
अगर आप एक नये ब्लॉग पर कर रहे है तो इस तरह की nich में ब्लॉग टॉपिक को लिखें रैंक करेगा|
3- SEO टॉपिक पर लिखें?
आज यूट्यूब और ब्लॉगिंग में सफल होना है तो आपको सर्च इंजन ऑप्टिमिजेशन की समझ होनी चाहिए इसके बिना आप इसमें सफल नहीं हो सकते है|एक ब्लॉग में कई सारी चीज़े होती है अगर माने तो गूगल में रैंक करवाने के लिए पोस्ट को 200 पैरामीटर को फ़ॉलो करना होता है|
परमालिंक, मेटा डिस्क्रिप्शन, आदि बातो की काफ़ी इम्पोर्टेंस है आप SEO से सम्बंधित टॉपिक पर लिखें क्यूंकि लोग इनकी जानकारी को ढूढ़ रहे है|
4- फाइनेंस टॉपिक पर लिखें?
ये टॉपिक काफ़ी अच्छी cpc देता है अगर बात करे तो इसमें आप इन टॉपिक को कवर कर सकते है जैसे लोन, अकाउंट ओपनिंग, म्यूच्यूअल फण्ड, क्रिप्टो, शेयर मार्किट आदि वित्त से सम्बंधित पर आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है|
आप फाइनेंस पर तभी लिखें जब आपको जानकारी को क्यूंकि कॉपी पेस्ट लम्बे समय तक नहीं कर पाएंगे असफल हो जायेगे|इस टॉपिक पर हाई वेबसाइट रैंक करती है जिनका da काफ़ी ज़्यादा होता है अगर आप इन पर लिखते है तो ब्लॉग लॉस्ट रैंक नहीं होंगी आप इसके उपाय के रूप में माइक्रो nich पर ब्लॉग पोस्ट को लिखें इसमें ज़्यादा सम्भावना है ब्लॉग के रैंक होने के|
5- मोबाइल गैजट पर लिखें?
आज के समय में मोबाइल हर किसी के पास है नयी नयी कम्पनिया बाजार में आये दिन नये नये फ़ोन लॉन्च कर रही है आप इसका फायदा उठा सकते है अपनी ब्लॉग पोस्ट मोबाइल टॉपिक पर लिखे व मोबाइल रिव्यु लिखें|
आप गूगल अलर्ट की सहायता ले सकते है यहां से आपको हर दिन नये नये मोबाइल आ रहे है आप जानकारी लेकर आर्टिकल लिखने आइडियाज ले सकते है|
FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1-) ब्लॉग का सबसे पॉपुलर टॉपिक?
उत्तर - इलेक्ट्रिक कार
प्रश्न 2)- ब्लॉॉगिंग का सबसे अच्छा टॉपिक क्या है?
उत्तर - SEO, ब्लॉग पोस्ट की कीवर्ड रिसर्च कैसे करें बिना पेड टूल के ये पॉपुलर टॉपिक है|
प्रश्न -3)-ब्लॉग टॉपिक को यूनिक कैसे बनाये?
उत्तर- गूगल क्वेश्चन हब एक टूल है जो गूगल का एक टूल है यहाँ वे क्वेश्चन आपको मिल जाते है जिसके उत्तर गूगल के पास भी नहीं आप वहा से कुछ ऐसे कीवर्ड लेकर लिख सकते है जिन पर किसी ने ब्लॉग पोस्ट नहीं लिखा है|
निष्कर्ष -CONCLUSION
इस लेख में हमने सीखा ब्लॉॉगिंग का सबसे अच्छा टॉपिक कौन सा है देखे तो उन टॉपिक पर ब्लॉग ज़्यादा रैंक करता है जो नया हो जैसे इलेक्ट्रिक कार नया टॉपिक है इन पर लिखें, ब्लॉॉगिंग के टिप्स लिखिए, आदि अगर ककी प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
आपका..... मित्र
Post a Comment